शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

पूरा परिवार मौत के मुंह में समाया, पत्नी और दो बेटों के बाद मुखिया की भी मौत


मुजफ्फरनगर। शहर के पुरुषार्थी कॉलोनी निवासी चारों परिजनों की पंजाब के संगरूर में हुए सड़क हादसे में मौत से पूरा परिवार एक साथ मौत के मुंह में समा गया। हादसे में घायल परिवार के मुखिया की भी मौत हो गई। 

 पुरुषार्थी कॉलोनी निवासी डॉ. निरमोहन सिंह नागपाल अपनी पत्नी जसविंदर कौर और दोनों बेटों मनदीप सिंह (29) और नवदीप सिंह (24) के साथ कार से संगरूर जा रहे थे। संगरूर से पहले उनकी कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में मां और दोनों बेटों की मौके पर मौत हो गई। जबकि घायल होने के बाद डॉ. निरमोहन सिंह नागपाल की भी पटियाला के अस्पताल में मौत हो गई। जसविंद्र कौर शहर के एमजी पब्लिक स्कूल में शिक्षिका था,जबकि बडा बेटा मनदीप नोएडा के प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करता था। रात्रि में ही वह नोएडा से मुजफ्फरनगर आया था। डा. निरमोहन नागपाल गांव सुजड में अपना क्लीनिक चलाते थे। हादसे की जानकारी मिलने पर उनके रिश्तेदार पुरुषार्थी कालोनी स्थित आवास पर पहुंचे है। बताया जा रहा है कि मृतकों का अंतिम संस्कार पंजाब में किया जाएगा।

गणपति खाटू श्याम मंदिर में शिव परिवार की स्थापना के लिए पूजा अर्चना


 मुजफ्फरनगर । गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर में भगवान शिव और पूरे शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह विधि विधान से चल रहा है। मंदिर में इस बार श्रावण मास पर भगवान शिव के विशेष पूजन का कार्यक्रम रखा गया है। इसके लिए पूरे शिव परिवार की स्थापना मंदिर में कराई जा रही है। इस दौरान सुबह शाम विशेष पूजन व हवन आचार्य मिथलेश जी और विद्धान पंडितों के द्वारा कराया जा रहा है। मंदिर के संस्थापक भीमसैन कंसल, प्रधान अशोक गर्ग, मंत्री अनिल गोयल, अंबरीष सिंघल, कैलाश चंद ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल, विनोद राठी, कुलदीप शर्मा, अतुल गर्ग टीटू शिव परिवार स्थापना पूजा के मुख्य यजमान अरविंद, यजमान पूर्व बैंक प्रबंधक अनिल गोपाल गर्ग आदि के द्वारा पूजा अर्चना और भगवान की आरती व प्राण प्रतिष्ठा समारोह की व्यवस्था की जा रही है।

फर्जी नाम से अस्पताल चला रहा डॉक्टर गिरफ्तार


मेरठ। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मेरठ से एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। यह डॉक्टर मेरठ में एक निजी अस्पताल चला रहा था। हालांकि ये अस्पताल बंद है। डॉक्टर के खिलाफ दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र में भी कई मुकदमें दर्ज है। क्राइम ब्रांच की टीम उसे अपने साथ ले गई है। डॉक्टर के पास से दिल्ली क्राइम ब्रांच को दो पिस्टल, कैश, लैपटॉप और अन्य सामान बरामद हुआ है। खास बात यह है कि इस कार्रवाई का मेरठ पुलिस पता तक नहीं चला। आज शुक्रवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने हापुड रोड स्थित शुभकामना हॉस्पिटल निकट आरटीओ रोड से फ़र्ज़ी डॉक्टर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए डाक्टर का नाम विक्रांत है।

इस पर 25 से अधिक मुक़दमे दर्ज हैं। डॉक्टर विक्रांत का असली नाम मनीष कोल है। यह मेरठ में भी बड़े कारनामे कर चुका है। मेरठ के ही युवक वाहिद के साथ मिलकर लाइफ़ लाइन आनंद हॉस्पिटल चला रहा था। गिरफ्तार किए गए डॉक्टर ने अपने कई नाम बदले हुए थे। डाक्टर मनीष कौला उर्फ वरूण कौल उर्फ आशुतोष मारवाह उर्फ विशाल धीमान उर्फ संजीव चडढा के नाम से अपने कारनामों को अंजाम दे रहा था। दिल्ली क्राइम ब्रांच के इस छापे की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं लग पाई। इस बारे में जब स्थानीय थाना नौचंदी के एसओ जानकारी की तो उन्होंने इस पर अनभिज्ञता प्रकट की।

नई मंडी में व्यापारी को मारी गोली


मुजफ्फरनगर । शहर के नई मंडी थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी मनोज गुप्ता के पैर में गोली लगी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक चिकित्सा के लिये अस्पताल भेजा गया है। मौके पर सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। 



मनीष चौधरी के नेतृत्व में देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर कचहरी में किया प्रदर्शन

 


 मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी कार्यालय पर हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी के नेतृत्व में आज सभी पदाधिकारियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी वित आलोक कुमार को सौंपा, जिसमें हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी ने कहा कि लगातार देश में जनसंख्या बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर बेरोजगारी व महंगाई इत्यादि भी बढ़ रही है, इसलिए वह मांग करते हैं कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाए जाए। देश में बढ़ती जनसंख्या के कारण प्रदूषण, अर्थव्यवस्था तथा कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है एवं लगातार देश के युवा बेरोजगार होते जा रहे हैं, इसलिए वह मांग करते हैं कि एक संविधान एक विधान व हम दो हमारे दो, देश में राष्ट्र रक्षा को सबके दो, राष्ट्रहित एवं जनहित के लिए संसद में जनसंख्या नियंत्रण कानून पास कर एक कठोर कानून बनाया जाए, जिससे कि जो भी जनसंख्या नियंत्रण कानून को ना माने तो उनकी सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाएं भी समाप्त की जाए। ज्ञापन देने वालों में समाजसेवी मनीष चौधरी, केपी चौधरी, डा. जलसिंह वर्मा, ओमप्रकाश मिश्रा, सुरेंद्र मित्तल,  प्रवीन जैन, मनीष चौधरी गोलू, शैलेंद्र, राधेश्याम कश्यप, नवीन कश्यप, राहुल पांडे, भूपेंद्र त्यागी, बृज बिहारी अत्री, अमित तिवारी, विनोद वत्स, विक्की चावला, राजकुमार कालरा, संदीप जिंदल, मनोज काटका, सोनू वर्मा, तेलू कश्यप आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

जिले की सरकार, 12 जुलाई को संभालेगी कार्यभार


मुजफ्फरनगर । 12 जुलाई को होगा नव निर्वाचित अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल एवं सदस्यगण जिला पंचायत का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। 12 जुलाई  को ही शपथग्रहण के बाद जिला पंचायत की प्रथम बैठक आयेजित होगी। 

बारह जुलाई को प्रातः 11ः00 बजे चौ चरण सिंह सदन में नव निर्वाचत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल,जिला पंचायत एवं सदस्यगणों को शपथ दिलायी जायेगी तथा इसके उपरान्त 1ः00 बजे अपरान्ह जिला पंचायत की प्रथम बैठक आहूत होगी जिसके एजेण्डे की प्रति नवनिर्वाचित अध्यक्ष के शपथ ग्रहण करने के उपरान्त उनके अनुमोदन के पश्चात  बैठक के प्रारम्भ होने से पूर्व सदस्यों को उपलब्ध करा दी जायेगी। सभी को नियत तिथि व समय तथा स्थान पर पहॅुचकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं जिला पंचायत , मुजफ्फरनगर की प्रथम बैठक में स्वयं प्रतिभाग करने को कहा गया है।

अमित चौधरी के आवास पर लगा बधाई देने वालों का तांता


मुजफ्फरनगर । सदर ब्लॉक से निर्विरोध निर्वाचित हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व सदर ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी के वसुंधरा स्थित निवास स्थान पर क्षेत्रवासियों का शुभकामनाएं देने के लिए जमावड़ा लगा है। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अंजली चौधरी व सुनीता मलिक सहित महिला टीम ने फूलों का बुके देकर ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी का स्वागत किया।

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने किया 75 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने आज पालिका के सभासदगण, अधिकारीगण और कर्मचारियों के साथ 15 वे वित्त आयोग की धनराशि के अंतर्गत निर्मित होने वाले लगभग ₹75 लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। स्थानीय नागरिकों द्वारा ढोल नगाड़ा, फूल मालाओं तथा पुष्प भेंटकर माननीय अध्यक्ष महोदय का स्वागत करते हुए आभार जताया l वार्ड संख्या 11 राहुल पवार सभासद के वार्ड में ताराचंद डिग्री कॉलेज के बगल में सड़क एवं आरसीसी नाली का शिलान्यास किया l इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर संगीता चौधरी के द्वारा अध्यक्ष  का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l इसके अलावा वार्ड संख्या 44 में श्रीमती नवाब जहां पत्नी मोहम्मद वाजिद के वार्ड क्षेत्र मोहल्ला महमूद नगर मैं एक मीनार मस्जिद से लेकर रुड़की चुंगी से मदीना चौक को जोड़ने वाली लिंक रोड तक वर्तमान में कच्ची एवं कीचड़ युक्त रोड का सीसी सड़क एवं नाली निर्माण का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर उत्साहित रूप से भारी जनसमूह भी उपस्थित रहा। तत्पश्चात वार्ड संख्या 25 स्वर्गीय सुनील शर्मा के वार्ड में आरसीसी नाली एवं सड़क का शिलान्यास किया गया अपने संबोधन में पालिका अध्यक्ष ने कहा कि मैं और मेरी विकासशील टीम श्रद्धा और समर्पण भाव के साथ कर्म करने में विश्वास रखते हैं इस कारण अनवरत रूप से लगे हुए हैं, जो हमें विकास पथ की गगनचुंबी तक पहुंचाएगी। मैं ईश्वरीय शक्ति पर पूरा भरोसा करती हूं। उपस्थित जन समूह द्वारा जोश से परिपूर्ण होते हुए कई बार चेयरमैन जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए तथा मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की गई। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, राहुल पवार, पवन चौधरी, श्रीमती नवाब जहां, अब्दुल सत्तार मंसूरी, सलेक चंद, अरविंद धनगर, भीष्म सिंह, विवेक चुग, नौशाद कुरेशी,  अनु कुरेशी, नरेश खटीक, शफीक अहमद दिलशाद मुन्ना, ओम सिंह  संजय सक्सेना सभासदगण के अलावा कपिल कुमार अवर अभियंता , अशोक ढींगरा, मनोज बालियान, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं क्षेत्रीय नागरिक संबंधित ठेकेदार गण मौजूद रहे।

श्रीराम काॅलेज के छात्रों का एम.सी.ए. में शत प्रतिशत रिजल्ट










मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज के छात्रों ने एम.सी.ए. में शत प्रतिशत रिजल्ट देकर एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। आज एम.सी.ए. प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची तैयार की गयी।

प्रथम सेमेस्टर की मेरिट सूची में हिमांषी जैन ने 82 प्रतिषत, दीपांषी बालियान ने 79.43 प्रतिषत व उन्नति त्यागी ने 78.95 प्रतिषत अंक प्राप्त करके प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

तृतीय सेमेस्टर की मेरिट सूची में सिमरन त्यागी ने 79.71 प्रतिषत, सृष्टि चैधरी ने 77.29 प्रतिषत व निर्देष कुमार सैनी ने 74.43 प्रतिषत अंक प्राप्त करके महाविद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

पंचम सेमेस्टर की मेरिट सूची में मेघा राठी ने सर्वाधिक 85.29 प्रतिषत, कनिका गुप्ता ने 83.57 प्रतिषत एवं प्रवीण ने 81.14 प्रतिषत अंक प्राप्त करके महाविद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

मेरिट सूची में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय भगवान, माता-पिता एव अध्यापकगणों को देते हुये उनका धन्यवाद दिया। उन्होनें बताया कि सफलता प्राप्त करने में अध्यापकगणों ने बहुत सहयोग दिया है, तथा उनकी अपने-अपने विषय पर पकड़ बहुत अच्छी है, जिसके कारण किसी भी विषय को समझने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती है।

विभागाध्यक्ष श्री निषांत राठी ने सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होनें विभाग के सभी प्रवक्ताओं को उनके सतत प्रयासों के लिये सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलताओं के आकाष को छूने की आषा व्यक्त की। संकाय के सभी षिक्षको ने विद्यार्थियों को आर्षीवाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि विद्यार्थियों ने षिक्षको का मान बढाया है।

काॅलेज के निदेषक डा0 आदित्य गौतम ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होनें कहा कि हमारे महाविद्यालय के छात्रों ने अथक प्रयास किया है जिसका परिणाम यह है कि आज हमारे महाविद्यालय की जिले में उत्कृष्ट पहचान बन गयी है, जो बहुत गर्व की बात है। छात्रों के साथ साथ इस महाविद्यालय के प्रवक्ता भी बधाई के पात्र हैं जिन्होनें छात्रों को उनके पाठ्यक्रम से सम्बन्धित सभी जानकारियाँ उपलब्ध कराई हैं।

छात्रों को सम्मानित करने के मौके पर महाविद्यालय के निदेशक डा0 आदित्य गौतम के साथ संकाय के विभागाध्यक्ष श्री निषांत राठी एवं प्रवक्ता नीतू सिंह, प्रवीण कुमार, अमित त्यागी, संजय कान्त त्यागी, नीतिन त्यागी, डा. प्रमोद कुमार, विकास कुमार, मौ. युसुफ, श्रीला पारिक, हिमांषु होरा, अनुज दीक्षित, अंकुर रोहेला, विनीत कुमार, रिषु जैप, हंस कुमार, मनोज पुण्डीर एवं दिनेष यादव आदि ने सभी को बधाई दी।

क्रांति सेना ने अर्धनग्न होकर जताया महंगाई का विरोध

 


मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा के आह्वान पर आज कांति सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के विरोध में अर्धनग्न होकर भाजपा सरकार के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार पर आम जनमानस को महंगाई विभिन्न टैक्सों के जरिए खून चूसने का आरोप लगाया। क्रांति सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा वे नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में प्रकाश मार्केट कार्यालय पर उपस्थित हुए और वहां से जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए अर्धनग्न होकर शिव चौक पर पहुंचे। शिव चौक़ पर क्रांति सेना कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कांति सेना जिला अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शरद कपूर ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ देश की जनता करोना की मार से मर रही है दूसरी ओर सरकार आम जनता को राहत देने के बजाय महंगाई के गर्त में धकेल रही है। डीजल पेट्रोल का गैस सिलेंडर सहित अन्य खाद्य पदार्थों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं जिस कारण आम जनता को दो वक्त की रोटी जुटाना इस महंगाई के दौर में मुश्किल हो गया है। भाजपा सरकार में आम आदमी के अच्छे दिन आने के बजाय बुरे दिन आ गए हैं भारत सरकार आम जनता की बुनियादी समस्याओं को पूरा करने में पूरी तरह विफल हो चुकी है क्रांति सेना ने आम जनता की आवाज को उठाते हुए बढ़ती महंगाई के विरोध में भाजपा सरकार के विरुद्ध अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर भाजपा सरकार को चेताया बढ़ती महंगाई पर शीघ्र अंकुश लगाया जाए वरना आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। 

 इस अवसर पर जिला महासचिव राजेश कश्यप, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अब जुमलेबाजी नहीं चलेगी सरकार जनता को महंगाई के बोझ तले लाद रही है इस पर अंकुश लगाना चाहिए उन्होंने कहा कि क्रांति सेना हिंदू हित के मुद्दों के साथ-साथ जनहित के मुद्दों पर भी गंभीर है और वह जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर सरकार का घेराव करने से पीछे नहीं हटेगी! प्रदर्शन में मुख्य रूप से:- जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष अवनीश चौहान, जिला सचिव नरेंद्र ठाकुर, प्रवीण शर्मा, नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित, नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, राजन वर्मा ,मीडिया प्रभारी प्रदीप कोरी ,नगर सचिव बाबूराम जाटव, अमित कश्यप, चरथावल ब्लॉक प्रमुख अजय सैनी, ग्राम प्रमुख रविंद्र सैनी, योगेंद्र बिहारी, बृजपाल कश्यप ,सतीश कुमार, सुनील प्रजापति, ब्रह्मपाल चौधरी, रवि कश्यप, अमित पाल, नितिन वर्मा, शिवकुमार , दीपक जड़ौदा, मुकेश कुमार, हेम कुमार कश्यप , आदित्य कश्यप , गौरव सैनी ,आशीष सैनी, अजीत सैनी, नितिन वर्मा, शिवकुमार ,दिनेश, कुमार अरविंद सैनी आदि उपस्थित रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...