शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

क्रांति सेना ने अर्धनग्न होकर जताया महंगाई का विरोध

 


मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा के आह्वान पर आज कांति सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के विरोध में अर्धनग्न होकर भाजपा सरकार के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार पर आम जनमानस को महंगाई विभिन्न टैक्सों के जरिए खून चूसने का आरोप लगाया। क्रांति सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा वे नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में प्रकाश मार्केट कार्यालय पर उपस्थित हुए और वहां से जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए अर्धनग्न होकर शिव चौक पर पहुंचे। शिव चौक़ पर क्रांति सेना कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कांति सेना जिला अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शरद कपूर ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ देश की जनता करोना की मार से मर रही है दूसरी ओर सरकार आम जनता को राहत देने के बजाय महंगाई के गर्त में धकेल रही है। डीजल पेट्रोल का गैस सिलेंडर सहित अन्य खाद्य पदार्थों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं जिस कारण आम जनता को दो वक्त की रोटी जुटाना इस महंगाई के दौर में मुश्किल हो गया है। भाजपा सरकार में आम आदमी के अच्छे दिन आने के बजाय बुरे दिन आ गए हैं भारत सरकार आम जनता की बुनियादी समस्याओं को पूरा करने में पूरी तरह विफल हो चुकी है क्रांति सेना ने आम जनता की आवाज को उठाते हुए बढ़ती महंगाई के विरोध में भाजपा सरकार के विरुद्ध अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर भाजपा सरकार को चेताया बढ़ती महंगाई पर शीघ्र अंकुश लगाया जाए वरना आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। 

 इस अवसर पर जिला महासचिव राजेश कश्यप, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अब जुमलेबाजी नहीं चलेगी सरकार जनता को महंगाई के बोझ तले लाद रही है इस पर अंकुश लगाना चाहिए उन्होंने कहा कि क्रांति सेना हिंदू हित के मुद्दों के साथ-साथ जनहित के मुद्दों पर भी गंभीर है और वह जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर सरकार का घेराव करने से पीछे नहीं हटेगी! प्रदर्शन में मुख्य रूप से:- जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष अवनीश चौहान, जिला सचिव नरेंद्र ठाकुर, प्रवीण शर्मा, नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित, नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, राजन वर्मा ,मीडिया प्रभारी प्रदीप कोरी ,नगर सचिव बाबूराम जाटव, अमित कश्यप, चरथावल ब्लॉक प्रमुख अजय सैनी, ग्राम प्रमुख रविंद्र सैनी, योगेंद्र बिहारी, बृजपाल कश्यप ,सतीश कुमार, सुनील प्रजापति, ब्रह्मपाल चौधरी, रवि कश्यप, अमित पाल, नितिन वर्मा, शिवकुमार , दीपक जड़ौदा, मुकेश कुमार, हेम कुमार कश्यप , आदित्य कश्यप , गौरव सैनी ,आशीष सैनी, अजीत सैनी, नितिन वर्मा, शिवकुमार ,दिनेश, कुमार अरविंद सैनी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...