शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

मनीष चौधरी के नेतृत्व में देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर कचहरी में किया प्रदर्शन

 


 मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी कार्यालय पर हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी के नेतृत्व में आज सभी पदाधिकारियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी वित आलोक कुमार को सौंपा, जिसमें हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी ने कहा कि लगातार देश में जनसंख्या बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर बेरोजगारी व महंगाई इत्यादि भी बढ़ रही है, इसलिए वह मांग करते हैं कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाए जाए। देश में बढ़ती जनसंख्या के कारण प्रदूषण, अर्थव्यवस्था तथा कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है एवं लगातार देश के युवा बेरोजगार होते जा रहे हैं, इसलिए वह मांग करते हैं कि एक संविधान एक विधान व हम दो हमारे दो, देश में राष्ट्र रक्षा को सबके दो, राष्ट्रहित एवं जनहित के लिए संसद में जनसंख्या नियंत्रण कानून पास कर एक कठोर कानून बनाया जाए, जिससे कि जो भी जनसंख्या नियंत्रण कानून को ना माने तो उनकी सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाएं भी समाप्त की जाए। ज्ञापन देने वालों में समाजसेवी मनीष चौधरी, केपी चौधरी, डा. जलसिंह वर्मा, ओमप्रकाश मिश्रा, सुरेंद्र मित्तल,  प्रवीन जैन, मनीष चौधरी गोलू, शैलेंद्र, राधेश्याम कश्यप, नवीन कश्यप, राहुल पांडे, भूपेंद्र त्यागी, बृज बिहारी अत्री, अमित तिवारी, विनोद वत्स, विक्की चावला, राजकुमार कालरा, संदीप जिंदल, मनोज काटका, सोनू वर्मा, तेलू कश्यप आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...