गुरुवार, 8 जुलाई 2021

जिले में सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू हुआ ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन

 


मुजफ्फरनगर । जिले में ब्लाक प्रमुख पद के नामांकन की प्रक्रिया को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजामों के साथ शुरू की गई। जिले के सभी 9 ब्लॉकों में आज प्रमुख पद के लिए नामांकन प्रक्रिया सुरक्षा व्यवस्था के साथ जोरों शोरों से चल रही है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। बताया जा रहा है कि नामांकन प्रक्रिया शाम 3:00 बजे तक चलेगी। पुलिस प्रशासन किसी भी स्थिति में अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरीके से तैयार है।

19 लेखपाल सस्पेंड, जानिए क्यों हुई कार्रवाई


कानपुर। शादी अनुदान और पारिवारिक लाभ योजना में फर्जीवाड़े के मामले में सदर तहसील के 19 लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में वर्तमान और पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, दोनों विभाग के लेखाकार, दो नायब तहसीलदार और तत्कालीन तहसीलदार व वर्तमान एसीएम द्वितीय के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है। आठ कानूनगो पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई सिफारिश की है। याद रहे कि जांच रिपोर्ट में सदर तहसील में तैनात रहे 19 लेखपालों को लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अपात्र आवेदनों पर रिपोर्ट लगाने का दोषी माना गया है। लेखपालों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए एसडीएम सदर को आदेश दिया है। ठीक से पर्यवेक्षण नहीं करने और लापरवाही पर वर्तमान पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लालमणि मौर्य, पूर्व अजीत प्रताप सिंह, वर्तमान अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल, पूर्व प्रियंका अवस्थी, लेखाकार संजय पांडेय और नीरज मेहरोत्रा पर विभागीय कार्रवाई के लिए अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। नायब तहसीलदार विराग करवरिया और अरसला नाज (वर्तमान में हरदोई की नायब तहसीलदार)  को अपात्रों की संस्तुति जिला स्तरीय समिति को भेजने का दोषी माना है। तत्कालीन तहसीलदार व एसीएम द्वितीय अमित कुमार गुप्ता के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए अपर मुख्य सचिव नियुक्ति और अध्यक्ष बोर्ड आफ रेवन्यू को लिखा गया है।

नावला में गौकशी करने वाले अवशेष छोड़कर फरार


मुजफ्फरनगर । विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित पूरे प्रदेश में गौकशी की घटना बढ़ रही हैं जिसे रोकने में प्रशासन पूरी तरह असफल है उन्होंने बताया कि जनपद में गौकशी के मामले लगातार बढ़ रहे है।

कल रात थाना मंसूरपुर के नावला गाँव में गौकशी करनें वाले कुछ अज्ञात आरोपी एक ग्रामीण वासुदेव त्यागी के खेत में 3 बैल, काट रहे थे।रात्रि 2 बजे के आसपास अपनी ट्यूबवेल पर आया तो उसको देख कर कुछ अज्ञात आरोपी कार वापिस मोड़कर भाग गए।आशंका व्यक्त की जा रही है कि उस कार से गोमांस लेकर जाया जाता।बाकी अज्ञात आरोपी भी फरार हो गए। सुबह मार्निंग वॉक पर गए बच्चों ने उक्त गोमांस को देखा और शोर मचाया।  बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हो गई कटे हुए जिसकी सूचना डायल 112 पर दी तत्पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुके थे, वासुदेव ने बताया कि एक गाड़ी कटे अवशेषों को उठाने के लिए भी चक्कर लगा रही थी लेकिन पुलिस हूटर व उसकी उपस्थिति को देख आरोपी फरार हो गए। 

घटना से गाँव वालों में रोष व्याप्त है, ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाने की माँग की हैं।साथ ही साथ ये भी बताया कि काफी समय से इस गांव में गौकशी चल रही है लेकिन स्थानीय पुलिस की उदासीनता से हत्यारों के हौसले बुलंद है।

विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने बताया कि घटनास्थल पर आरोपियों ने रस्सी जिसमें गौवंश को बाँधा गया था, हथियार व अपने कपड़ों को भी मौके पर छोड़ कर फरार हो गए, उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता हैं तो शीघ्र ही सख्त कार्यवाही को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

विद्युत विभाग एवं विजिलेंस टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई से थर्राया शाहपुर

 


मुजफ्फरनगर । ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत चोरों के खिलाफ जारी कार्रवाई में शाहपुर थाना क्षेत्र के कई क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा विजिलेंस टीम के साथ छापेमारी के दौरान कई विद्युत चोरों पर कार्रवाई की गई। 

मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत विभाग एवं विजिलेंस टीम को विद्युत चोरी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिसका संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग एवं विजिलेंस टीम ने शाहपुर थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की। जिसमें कई घरों में अवैध रूप से विजिलेंस की टीम द्वारा विद्युत चोरी पकड़ी गई।

बाबा बंशीवाले का महा प्रयाण, यमुना में दी जाएगी समाधि

सहारनपुर। परम श्रद्धेय संत शिरोमणि बाबा बंसी वाले जी महाराज का गोलोक गमन हो गया। संत बाबा बंशी वाले ने महाप्रयाण कर लिया है।  कई दिन से अस्वस्थ होने के कारण वे सहारनपुर के दिल्ली रोड स्थित मेडिग्राम अस्पताल में भर्ती थे। बीती देर रात 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। इसकी सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह से ही सरसावा क्षेत्र के गांव सोराना स्थित आश्रम पर उनके अनुयायी पहुंचने शुरू हो गए। 
वहीं बाबा बंशी वाले के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे और हाथ जोड़कर बाबा को नमन किया। दोपहर में दो बजे बाबा का अंतिम संस्कार यमुना नदी के घाट पर किया जाएगा। बाबा के अंतिम दर्शन के लिए आम भक्तों के अलावा राजनीतिक लोग भी पहुंच रहे हैं। प्रदेश सरकार में आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी के अलावा कई राजनीतिक लोग पहुंचे हैं। बाबा बंशी वाले की अंतिम यात्रा के लिए भक्त पुष्प वर्षा की तैयारी में जुटे हैं। अनेक महिलाएं फूल मालाओं से फूल अलग कर रही हैं। सौराना गांव में अंबाला हाईवे पर दूर तक भक्तों की लाइन लग गई। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस को भी तैनात कर दिया गया है। सौराना गांव में बाबा के आश्रम को देव स्थल शिव मंदिर कहा जाता है। बताया गया कि बाबा बंशी वाले भागवत कथा वाचक थे और जहां भी कथा करने जाते थे तो वहां देशी घी का भंडारे का आयोजन कराते थे। देशभर में उनके अनेक अनुयायी हैं। बाबा बंसी वाले खुद को मारवाड़ बताते थे और गृहस्थ जीवन भी उनका रहा है। इसी कारण उनके अनुयायी और भक्तों द्वारा बाबा का दाह संस्कार करने का निर्णय लिया गया है।
संत बाबा बंशी वाले पटना के रहने वाले थे। भक्त उनको सिर्फ बाबा बंशी वाले के ही नाम से जानते हैं। बाबा के बारे में बताया गया कि वह वैश्य वर्ग से थे। उनके यहां 25 साल से साथ रहने वाले मामचंद ने बताया कि बाबा का यही कहना था कि कोई भूखा ना रहे। इसी कारण बाबा बंशी वाले जब भी किसी जगह पर भागवत कथा कार्यक्रम को जाते थे तो उनके साथ भंडारा करने वाली पूरी टोली होती थी। भंडारा अनवरत चलता था। बाबा बंशी वाले ने हरिद्वार में मां अन्नपूर्णा धर्मशाला भी बनवाई, जो बहुमंजिला है और लिफ्ट भी लगी हैं।
बाबा बंशी वाले कृष्ण भक्त थे। बताया जाता है कि 38 साल पूर्व वह यमुना नदी किनारे पर टहलते हुए कुटिया वाले बाबा को मिले थे। कृष्ण भक्त होने के कारण ही कुटिया वाले बाबा ने उन्हें बाबा बंशी वाले नाम दिया था।
पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने दु:ख व्यक्त किया है तथा परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को अपनी व्यवस्था में उच्च स्थान प्रदान करें।ऐसे संत को कोटि-कोटि नमन। शोक जताने वालों में अशोक कंसल जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक, श्याम सिंह सैनी जिला महामंत्री,अजय सिंघल नगर अध्यक्ष,प्रवीण खेड़ा नगर महामंत्री, एवं समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण कार्यकारिणी शामिल हैं ।

उत्तराखंड में भी अब मुफ्त मिलेगी बिजली


देहरादून. उत्तराखंड में अब लोगों को 100 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी। इसके बाद 200 यूनिट तक बिजली बिल पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी।

सूत्रों के अनुसार इसके लिए जल्द कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा।

ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने यह घोषणा की। ऊर्जा भवन में बुधवार को समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में ऊर्जा मंत्री ने बताया कि राज्य में 26 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इसमें 23 लाख आम घरेलू उपभोक्ता है। यदि प्रतिमाह 100 यूनिट तक बिजली फ्री की जाती है, तो सात लाख के करीब उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। 200 यूनिट तक 50 प्रतिशत सब्सिडी देने पर 13 लाख उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। इस तरह राज्य की एक बड़ी आबादी को सरकार की ओर से राहत दी जाएगी। कहा कि इसके लिए जल्द कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके साथ ही कोरोना के कारण लेट भुगतान करने वालों से भी सरचार्ज नहीं वसूला जाएगा। इसके लिए सरकार 31 अक्तूबर तक सरचार्ज माफ करेगी। इसके लिए भी आगामी कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। ताकि कोरोना से जूझ रहे लोगों को राहत मिल सके।

कावड यात्रा : हरिद्वार से टैंकरों से पड़ौसी राज्यों को पहुंचाया जाएगा गंगाजल


हरिद्वार। कोरोना संक्रमण के बीच उत्तराखंड सरकार ने इस साल भी कांवड़ यात्रा रद्द कर दी है, लेकिन शिव भक्तों के लिए गंगाजल टैंकरों में भरकर दूसरे राज्यों में भिजवाया जाएगा। 

हरिद्वार में शिवभक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित किए जाने के बाद इस बार कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों के लिए सरकार टैंकरों में गंगाजल भरकर उत्तराखंड के पड़ोसी राज्यों में भिजवाने का फैसला लिया है। ऐसे में कावंड़ियों को बिना हरिद्वार आए अपने-अपने शहरों में गंगाजल मिल जाएगा और वे श्रद्धापूर्वक शिवालयों में गंगाजल चढ़ा सकेंगे। सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों में गंगाजल टैंकरों में भरकर भेजने का फैसला लिया है।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि टैंकर्स में भरकर गंगाजल पड़ोसी राज्यों में भिजवाने की व्यवस्था से कांवड़ियों को अपने-अपने शहरों में ही गंगाजल आसानी से मिल जाएगा। ऐसे में वह अपने-अपने शहरों में शिवालयों में गंगाजल चढ़ा सकते हैं। सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस साल भी कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई है, ऐसे में टैंकरों से गंगाजल पड़ोसी राज्यों में भेजना सही रहेगा।  टैंकरों से गंगाजल भेजने के फैसले का व्यापारी वर्ग विरोध करते हुए कहते हैं कि सरकारी को कांवड़ यात्रा को शुरू करने की अनुमति दे देनी चाहिए। कहा कि कांवड़ यात्रा को शुरू करने के लिए एसओपी जारी करनी चाहिए ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन


शिमला। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह नहीं रहे। लंबी बीमारी के चलते गुरुवार तड़के उनका निधन हो गया।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह ने 87 साल की उम्र में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, शिमला में आखिरी सांस ली। इस अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ जनक राज ने इसकी जानकारी दी।

किसके लिए क्या लाए सितारे: आज का पंचांग और राशिफल

🌹🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 08 जुलाई 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - आषाढ़ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - ज्येष्ठ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी 09 जुलाई प्रातः 05:17 तक तत्पश्चात अमावस्या*

⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा रात्रि 08:58 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

⛅ *योग - वृद्धि शाम 04:20 तक तत्पश्चात ध्रुव*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:24 से शाम 04:04 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:04* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि, चतुर्दशी आर्द्रा नक्षत्र योग (रात्रि 08:59 से 09 जुलाई प्रातः 05:17 तक) (ॐकार जप अक्षय फलदायी)*

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞गुरुवार  को केले की जड़ में दबाएं सिक्का

गुरुवार को केले के पेड़ की जड़ में एक रुपये या पांच रुपये का सिक्का दबा दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी  की कृपा आप पर बनी रहती है. इससे आपको कभी धन की कमी से जूझना नहीं पड़ता है.


🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷

 ➡ *09 जुलाई 2021 को प्रातः 05:18 से 10 जुलाई को सुबह 06:46 तक अमावस्या है ।*

🏡  *घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*

      🙏🏻 **

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है  (विष्णु पुराण)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷

🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*

🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*

🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*

🔥 *आहुति मंत्र* 🔥

🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*

🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*

🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*

🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*

🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*


 📖 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष

जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखों की पूर्ति करने वाला रहेगा। आज आपके सोचे हुए काम पूरे होते दिखेंगे, जिससे आपको प्रसन्नता होगी। आज आपका कोई रुका हुआ काम बनने से आपको धन लाभ हो सकता है, इससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, लेकिन किसी अतिथि के आगमन पर आज धन खर्च भी हो सकता है। यदि आज आप अपने किसी महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए यात्रा करेंगे, तो उसमें भी सफलता अवश्य प्राप्त होगी। यदि आपका कोई सरकारी काम लंबे समय से लटका हुआ है, तो इस मामले में आज आपकी किसी अधिकारी से बहसबाजी को सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आप कष्टदायक रह सकता है। आज नौकरी और व्यवसाय दोनों में आपकी सीनियर से किसी मुद्दे पर बहस बाजी हो सकती है, जिससे तनाव भी बढ़ सकता है, लेकिन आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। आज आप अपने घर गृहस्ती के उपयोग की कोई प्रिय वस्तु खरीद सकते हैं, जिसका आपको लाभ भी अवश्य होगा। दांपत्य जीवन कुछ तनावमय रह सकता है। सायंकाल के समय आज आप अपने माता पिता के साथ कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत करने में व्यतीत करेंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने जीवन साथी के साथ अपने संतान के भविष्य से संबंधित योजनाओं को बनाएंगे, जिसमें आपको उनके साथ की भी आवश्यकता होगी। आज आपका मन किसी बात को लेकर परेशान हो सकता है, जिसके कारण आपका किसी भी कार्य को करने में मन नहीं लगेगा। आज आप अपनी किसी पुरानी बात को सोचकर परेशान हो सकते हैं, लेकिन आपको उसे छोड़ कर आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। रात्रि के समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। यदि आज आप किसी भी कार्य को करने का मन बनाएंगे, तो उसमें सफलता अवश्य प्राप्त होगी। नौकरी पेशा लोगों को आज अपने काम की तारीफ सुनने को मिल सकता है, जिससे उनके मन को शांति मिलेगी। अत्यधिक परिश्रम करने के बाद आपको कुछ थकान का अनुभव हो सकता है, लेकिन आज आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधान होना होगा क्योंकि उसमें गिरावट देखने को मिल रही है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। ऑफिस में आज आपकी पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे व आपकी वेतन में भी वृद्धि हो सकती है। आज आप अपने किसी ऐसे कार्य को पूरा कर सकते हैं, जो लंबे समय से रुका हुआ था। सामाजिक व धार्मिक कार्य में भी आज आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, इसमें कुछ धन भी व्यय होगा। विद्यार्थियों को आज किसी नई प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन संपत्ति के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। यदि आज आपने किसी संपत्ति के क्रय विक्रय का मन बनाया है, तो उसमें आज आपको उत्तम सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आज आपके उत्तरदायित्व बढ़ने से कुछ असहज स्थिति उत्पन्न हो सकती है। समाज में आपकी मान प्रतिष्ठा में इजाफा होगा, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, इसमें आपको परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह की आवश्यकता होगी। पुराने मित्रों के मिलने से आज मन प्रसन्न रहेगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुखों में वृद्धि का दिन रहेगा। जीवनसाथी का आज आपको भरपूर सहयोग व सानिध्य भी मिलता दिख रहा है। संतान की ओर से आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। सायंकाल के समय यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो बहुत ही सोच विचार जाएं कयोंकि उसमें आपकी बहुमूल्य वस्तु के खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है इसलिए सतर्क रहें। आज आपके परिवार में आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है, जिसे देखकर मन प्रसन्न होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप दूसरों की मदद करने में अपना समय व्यतीत करेंगे, जिसमें आपको कुछ धन भी खर्च करना पड़ेगा और आपको थकान भी महसूस होगी। ऑफिस में आज आपके साथियों का आपकी पदोन्नति देखकर मूड खराब हो सकता है, इसके कारण वह आपके साथ कोई अभद्र व्यवहार कर सकते हैं। आज आपकी तरक्की देखकर आपके शत्रु आपसे जलेंगे, लेकिन आपको उन को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने के बारे में सोचना होगा, नहीं तो आपकी प्रगति रुक सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाई भरा रहने वाला है। आज आपके आसपास का माहौल थोड़ा नकारात्मक रह सकता है। आज आपको अपने किसी प्रयोजन की मदद के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकती है। वाहन सुख के साधनों में आज वृद्धि होगी। आज आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। रात्रि का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मनोविनोद में व्यतीत करेंगे। नौकरी में यदि आपके अधिकारियों से आपकी किसी बात पर बहस बाजी होती है, तो उसमें आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप किसी नई डील के फाइनल होने से आश्चर्यचकित हो सकते हैं, लेकिन आज घर में आपके जीवन साथी व आपकी संतान में से किसी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है, जिसके कारण आपको कुछ तनाव होगा व धन भी खर्च होगा। आज आपको यदि किसी काम से यात्रा पर जाना पड़े, तो ध्यान देना होगा कि अपने मन को नियंत्रण में रखें व तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें। आज आपको यदि किसी मित्र से सलाह मिलती है कि आप कोई जोखिम भरा कार्य करें, तो बिल्कुल ना करें क्योंकि उसमें भविष्य में आपको नुकसान ही होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। आज आपको अपने व्यापार में एक बड़ी सफलता हाथ लग सकती है, जिसकी आपको लंबे समय से तलाश थी। बड़ी मात्रा में रुपया हाथ में आने से आपको संतोष होगा, जिससे आपको अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता भविष्य के लिए कम होगी। यदि आज आपके परिवार के सदस्यों के बीच कोई वाद विवाद होता है, तो उसे बातचीत से ही सुलझा लें, लेकिन सायंकाल के समय आपको कोई ऐसा समाचार सुनने को मिल सकता है, जो आपको थोड़ा तनाव दे सकता है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए काफी सुखद व हर्षवर्धन रहेगा। व्यापारियों का काम धंधा मंदा चल रहा था, तो वह आज फिर तेजी पकड़ सकता है, जो उनकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करेगा। विद्यार्थियों ने यदि किसी एग्जाम को दिया है, तो उसमें सफलता प्राप्त हो सकती है। बेरोजगार लोगों को कोई अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। आज आपकी मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होती दिख रही है। नौकरी में आज अपने सीनियर्स को जो भी आईडिया देंगे, वह उसे मांगते नजर आएंगे, जिसे देख कर आपका मन प्रसन्न होगा। संतान की ओर से आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है।


जिनका आज जन्मदिन और विवाह कि सालगिरह है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44



 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा

बुधवार, 7 जुलाई 2021

विस्तार के बाद मोदी के मंत्रियों को विभाग भी बांटे


नई दिल्ली. केंद्रीय कैबिनेट के मंत्रियों के विभागों की घोषणा कर दी गई है. आज हुए विस्तार में 43 मंत्रियों ने मंत्रिपद की शपथ ली है. पीएम के रूप में मई 2019 में 57 मंत्रियों के साथ अपना दूसरा कार्यकाल आरंभ करने के बाद मोदी ने पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल व विस्तार किया है. इसके बाद केंद्र सरकार ने सभी मंत्रियों के पोर्टफोलियो की घोषणा की है. पीयूष गोयल को टेक्सटाइल मिनिस्ट्री की जिम्मेवारी सौंपी गई है और वाणिज्य मंत्रालय भी उनके पास रहेगा.

मनसुख मंडाविया को स्वास्थ्य और रसायन व उर्वरक मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास होगी, जोकि पहले डॉ. हर्षवर्धन के पास थी. अमित शाह देश के पहले सहकारिता मंत्रालय की कमान संभालेंगे और पीयूष गोयल से रेल मंत्रालय का चार्ज लेकर अश्विनी वैष्णो को दिया गया है.

धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्री बनाया गया है. स्मृति ईरानी अब केवल महिला एवं बाल विकास मंत्री रहेंगी. हरदीप पुरी को पेट्रोलियम और अर्बन डेवलपमेंट मंत्रालय, ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन, पुरुषोत्तम रुपाला को डेयरी व मछली पालन मंत्रालय, अनुराग ठाकुर को खेल और सूचना प्रसारण मंत्रालय, गिरिराज सिंह को ग्रामीण विकास मंत्रालय, पशुपति कुमार पारस को फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय, भूपेन्द्र यादव को श्रम मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. किरेन रिजिजू संस्कृति और पर्यटन मंत्री, भूपेंद्र यादव पर्यावरण मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल नॉर्थ ईस्ट मामलों और आयुष के मंत्री बनाए गए हैं.पंकज चौधरी को वित्त राज्य मंत्री बनाया गया है. अनुप्रिया पटेल वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री का पद दिया गया है. एसपी सिंह बघेल को कानून और न्याय मंत्री राज्य मंत्री का जिम्मा सौंपा गया है. राजीव चंद्रशेखर को कौशल विकास और आंत्रप्रन्योरशिप राज्य मंत्री के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया था.  उडुपी की सांसद शोभा करंदलाजे कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री बनाया गया है. दर्शना विक्रम जार्दोश को टेक्सटाइल्स मिनिस्ट्री में राज्य मंत्री का प्रभार सौंपा गया था. साथ ही उन्हें रेल राज्य मंत्री भी बनाया गया है.

इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए सभी 43 सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल विपिन रावत सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद थे. जिन नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली उनमें 26 लोकसभा के सदस्य हैं जबकि आठ राज्यसभा से हैं.

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...