गुरुवार, 8 जुलाई 2021

नावला में गौकशी करने वाले अवशेष छोड़कर फरार


मुजफ्फरनगर । विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित पूरे प्रदेश में गौकशी की घटना बढ़ रही हैं जिसे रोकने में प्रशासन पूरी तरह असफल है उन्होंने बताया कि जनपद में गौकशी के मामले लगातार बढ़ रहे है।

कल रात थाना मंसूरपुर के नावला गाँव में गौकशी करनें वाले कुछ अज्ञात आरोपी एक ग्रामीण वासुदेव त्यागी के खेत में 3 बैल, काट रहे थे।रात्रि 2 बजे के आसपास अपनी ट्यूबवेल पर आया तो उसको देख कर कुछ अज्ञात आरोपी कार वापिस मोड़कर भाग गए।आशंका व्यक्त की जा रही है कि उस कार से गोमांस लेकर जाया जाता।बाकी अज्ञात आरोपी भी फरार हो गए। सुबह मार्निंग वॉक पर गए बच्चों ने उक्त गोमांस को देखा और शोर मचाया।  बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हो गई कटे हुए जिसकी सूचना डायल 112 पर दी तत्पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुके थे, वासुदेव ने बताया कि एक गाड़ी कटे अवशेषों को उठाने के लिए भी चक्कर लगा रही थी लेकिन पुलिस हूटर व उसकी उपस्थिति को देख आरोपी फरार हो गए। 

घटना से गाँव वालों में रोष व्याप्त है, ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाने की माँग की हैं।साथ ही साथ ये भी बताया कि काफी समय से इस गांव में गौकशी चल रही है लेकिन स्थानीय पुलिस की उदासीनता से हत्यारों के हौसले बुलंद है।

विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने बताया कि घटनास्थल पर आरोपियों ने रस्सी जिसमें गौवंश को बाँधा गया था, हथियार व अपने कपड़ों को भी मौके पर छोड़ कर फरार हो गए, उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता हैं तो शीघ्र ही सख्त कार्यवाही को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...