मंगलवार, 6 जुलाई 2021

यूपी में दुकानदारों को मिलेगी बड़ी राहत, जानिए किसमें मिलने वाली है छूट


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना से प्रभावित छोटे, मझोले दुकानदारों और वाणिज्यिक संस्थानो को सरकार अप्रैल से जून तक के बिल में फिक्सड चार्ज में छूट देने पर विचार कर रही है। सरकारी सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी वार्ता ने खबर दी है कि मई से जून तक के बिल में फिक्स्ड चार्ज एवं डिमांड में रिबेट देने के एक प्रस्ताव पर केन्द्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने प्रमुख सचिव ऊर्जा और एनटीपीसी के सीएमडी रिपोर्ट मांगी है।

पावर कापोर्रेशन एक दो दिन में इस सिलसिले में अपनी रिपोर्ट भेजेगा जिसके बाद केंद्र सरकार से रिबेट की राशि मिलने पर फैसला हो सकता है। उपभोक्ता परिषद ने अपनी अध्ययन रिपोर्ट में कहा है कि इस बार ऊर्जा मंत्रालय से 200 करोड़ रूपये मिलने की उम्मीद है। इसके पहले पहली कोरोना लहर में 343 करोड़ रूपये रिबेट के रूप में प्राप्त हुये थे।  विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष और राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा नेे पिछली एक जुलाई को प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा से मिलकर ऐसे उपभोक्ताओ को रिबेट दिलाने के लिए एक प्रस्ताव सौंपा था जिसको शर्मा ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को निर्णय लेने के लिए भेजा था। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के रिबेट देने के लिए अप्रैल मई जून 2०2० और वर्ष 2०21 के अप्रैल मई जून का पूरा बिजली उपभोग का डाटा माँगा है। एक दो दिन में पावर कापोर्रेशन पूरा डाटा केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय को भेज देगा और फिर जल्द ही रिबेट के बारे में केन्द्र सरकार निर्णय लेगा।


समाजवादी व्यापार सभा के नगर अध्यक्ष बने ऋषभ वर्मा


खतौली। विधानसभा मीडिया प्रभारी अभिषेक गोयल ने बताया कि आज  को समाजवादी पार्टी की एक विशाल बैठक मो. तगान होली चौक स्थित सुनारों की धर्मशाला में  आहूत हुई।

इसमें सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, जिला उपाध्यक्ष विनय पाल प्रमुख, जिला अध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ सतीश गुर्जर, चेयरमैन काज़ी नबील, जिला सचिव हाजी इकबाल, इरशाद गुर्जर ने फीता काट कर समाजवादी वोटर कैंप का उद्घाटन किया। समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा, जिला महासचिव निधिष राज गर्ग, जिला पंचायत सदस्य इमरान ने ऋषभ वर्मा को समाजवादी व्यापार सभा का नगर अध्यक्ष खतौली मनोनित करते हुए लेटर दिया।  बैठक की अध्यक्षता श्यामलाल बच्ची सैनी व संचालन विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा और पंकज सैनी ने किया मुख्य अतिथि राजीव वर्मा रहे। कार्यक्रम का आयोजक राजकुमार वर्मा के सौजन्य व अभिषेक गोयल की देखरेख में हुआ।

विनायपाल प्रमुख, नगर अध्यक्ष इरशाद जाट ने सतीश गुर्जर , राजीव शर्मा (पत्रकार), डाक्टर  मोइन, समीर सिद्दीकी, अफशांन सिद्दीकी, उसामा खान, समीर हिदायत को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। वरिष्ठ सपा नेता हाजी यूसुफ , काज़ी फसीह अख्तर और नगर उपाध्यक्ष नईम मलिक ने युवाओं से समाजवादी वोटर अभियान में जुड़ने और सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्यरूप से शाहिद कुरेशी पूर्व नगर अध्यक्ष, साजिद सुनार, देवेंद्र कुमार, अरशद मुल्तानी, बृजेश , सौरभ वर्मा, शाजेब एडवोकेट, सुनील सैनी, हाजी वसीम, शादाब कुरेशी, राजेश वर्मा, नादिर, आबिद कस्सार, आकाश पंजाबी , अर्पित गुप्ता अनस , सादिक , अंसार आदि उपस्थित रहे।

सरकार ने एक बार फिर नए सिरे से पाबंदियां लागू करने की चेतावनी दी


नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण और पाबंदियां कम होने के बाद बन रहे नए हालात पर सरकार ने एक बार फिर नए सिरे से पाबंदियां लागू करने की चेतावनी दी है।

पर्यटन स्थलों मनाली, शिमला जैसे हिल स्टेशनों से ऐसी भी तस्वीरें आई हैं, जिनमें लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे जरूरी नियमों का पालन करते नहीं दिख रहे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने कहा है कि यदि लोग नियमों का सही से पालन नहीं करते हैं तो एक बार फिर पाबंदियों में दी गई ढील वापस ली जा सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक कोरोना की दूसरी लहर से निपटने में मिली बढ़त को कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वाले लोग खत्म कर सकते हैं। लव अग्रवाल ने कहा कि लोग हिल स्टेशनों का रुख करने लगे हैं। कोरोना प्रोटोकॉल का भी ऐसे लोग पालन नहीं कर रहे हैं। यदि ऐसा होता है तो फिर हम अब तक दी गई ढील को वापस भी ले सकते हैं।

बडा भाजपा नेता रालोद में शामिल


नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की उपस्थिति में पूर्व एमएलसी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा और राष्ट्रीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामाशीष राय राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए।

स्वास्थ्य विभाग को आई0 ए0 एच0 वी0 ने दी सी पैप मशीन


मुजफ्फरनगर।  यूनाइटेड किंगडम की संस्था आईएएचवी ( इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर   हयूमैन वैल्यू) ने स्थानीय आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यकर्ताओं  व समाजसेवा युवाओ जतिन सिधी  व राजन डाबर के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को बाई पैप मशीन उपलब्ध कराई है  ।दोनों कार्यकर्ताओं ने यह बाई पैप मशीन आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 महावीर सिंह फौजदार  को उनके आफिस मे भेट की । इस दोरान एसीएमओ डा0डॉ एसके अग्रवाल उपस्थित रहे।  

यह जानकारी देते हुए आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े स्थानीय युवा जतिन सिंधी व राजन डाबर ने बताया कि  इस  संगठन ने काफी सामान उपलब्ध कराया है ओर आर्ट ऑफ लिविंग के लोग इसके वितरण मे सहयोग कर रहे है। करोना कॉल में आई ए एच वी बेहतर समाज सेवा कर रही है और यह यूनाइटेड किंगडम से चिकित्सा सेवा के लिए सामान दे रही है। संस्था आईएएचवी  अपना भरपूर सहयोग करोना काल मे देश को दे रही है इससे पहले भी इस संस्था ने ही मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य विभाग को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए थे ।जिनको आर्ट आफ लिविग के माध्यम से जिले को भिजवायें गये था।आज उसी कड़ी में आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यकर्ताओं ने एक बाई पैक मशीन स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई  । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार ने युवा जतिन सिंधी और राजन डाबर  आर्ट ऑफ लिविंग संगठन, की तारीफ की , इस दौरान एसीएमओ डॉ एसके अग्रवाल अग्रवाल व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।।

कांवड यात्रा हरिद्वार में नो एंट्री, योगी ने जारी की गाईड लाइन

 


देहरादून। एक ओर जहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना प्रोटोकाल के तहत कावड यात्रा संपन्न कराने की बात कही है और इसके लिए गाइड लाइन भी जारी की है, वहीं कोविड-19 संक्रमण के चलते उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेश के पड़ोसी राज्यों से आने वाले कांवड़ियों से अनुरोध किया है कि वह कांवड़ लेककर उत्तराखंड के किसी भी शहर में प्रवेश न करें। कहा कि हरिद्वार में कांवड़ियों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। कुमार ने कहा कि सावन महीने में यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर सील कर दिया जाएगा। मंगलवार को पुलिस विभागों की अंतर-राजकीय बैठक के बाद, डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि हरिद्वार कुंभ से सबक लेते हुए उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है।

उन्होंने चेताया कि प्रतिबंध के बाद भी कांवड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं पर महामारी एक्ट में केस दर्ज किया जाएगा। कहा कि ऐसे श्रद्धालुओं से पुलिस द्वारा सख्ती से निपटा जाएगा। विदित है कि कुंभ मेले के दौरान रियायत दिए जाने की वजह से सरकार को किरकिरी का सामना करना पड़ा है। इसलिए सरकार ने ऐहतियातन कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है।  डीजीपी ने सभी शिवभक्तों से अपील है कि वह अपने आसपास के शिवालयों में ही जल चढ़ाएं। कोरोना संक्रमण से खदु को बचाएं और दूसरों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखें। बैठक में पंजाब, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। 

बाद में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने इस मामले को लेकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री से भी बात की। सावन के महीने में बड़ी तादाद में शिवभक्त उत्तराखंड में गोमुख, देवप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार आकर गंगाजल ले जाते हैं। शिवरात्रि के दिन इस गंगा जल से भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है।


इंटर कॉलेज के भवन में चल रही तमंचा फैक्ट्री पकडी, चार दबोचे


मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर पुलिस ने चार शातिरों को दबोचकर दूूधाहेडी गांव के पास  एक इंटर कॉलेज की खाली पडे पुराने भवन में चलाई जा रही तमंचा फैक्ट्री पकडी है।

यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मंसूरपुर थानाप्रभारी के पी सिंह व उप निरीक्षक मशकूर अली व उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर दूधाहेड़ी जाने वाले रास्ते पर रजवाहा के पास महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज की खाली पड़ी पुरानी बिल्डिंग में तमंचा बनाने की फैक्ट्री में तमंचे बनाते हुए चार व्यक्तियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त अवैध हथियार बनाकर बेचते थे। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में तमंचे बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों में  इकराम पुत्र साजिद निवासी दूधाहेड़ी थाना मंसूरपुर वह नीरज पुत्र रामपाल निवासी जौहरा थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर व भीकम सिंह पुत्र राजाराम निवासी कवाल थाना जानसठ व  राकेश पुत्र रमेश चंद निवासी अंबेडकर वाली गली अलमासपुर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर बताए गए हैं। इस दौरान एक आरोपी चंद्रसेन पुत्र नाहर सिंह निवासी ग्राम शेरनगर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।

पकडे गए अभियुक्तों से दो मस्कट 315 बोर, एक मस्कट 12 बोर, 5 तमंचे 315 बोर, 2 तमंचे 12 बोर, 4 कारतूस जिंदा 12 बोर, 3 जिंदा कारतूस 15 बोर, 10 अनबने तमंचे, जिसमे 2 अधबने तमंचे 12 बोर व 7 अधबने तमंचे 315 बोर व 1 बाड़ी तमंचा, 15 नाल 12 बोर,  7 नाल 12 बोर, शिंकजा एक, ग्राइंडर मशीन एक, ग्राइंडर मशीन ब्लैड 2, ड्रिल मशीन 1, फायरिंग पिन 10, बिट 10 छोटी व बड़ी 6, आरी लौहे की, लोहे की आरी ब्लैड 3, छेनी लोहे की 3, पेंचकस,  हथौड़ी, रेती, स्प्रिंग 28, पलास 2, केबल आदि उपकरण बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियो के खिलाफ पूर्व में भी आधा दर्जन मुकदमे दर्ज  हैं।

सुरेंद्र अग्रवाल ने वीरपाल निर्वाल को दी शुभकामनाएं

 


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाने के बाद वीरपाल निर्वाल को बधाई देने वालों का तांता लगा है। आज प्रमुख व्यापारी नेता,  भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष व समाजसेवी सुरेंद्र अग्रवाल व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं प्रदीप शर्मा और जिला मंत्री वैभव त्यागी ने उनसे मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि जमीन से जुडे वीरपाल निर्वाल जिले के विकास को आगे बढाने के लिए बेहतर काम करेंगे

कोविड टीम की समस्याओं का समाधान मिलेगा बकाया और प्रमाणपत्र


मुजफ्फरनगर । आरआरटी कोविड 19 के सदस्यों कि समस्याओ का समाधान सिटी मजिस्ट्रेट के हस्तक्षेप के बाद हो गया। 

डीएम कार्यालय पर आज नेशनल हेल्थ मिशन अर्बन ऐरिया(आरआरटी कोविड -19) के सदस्य पहुंचे। उनका सदस्यों का नेतृत्व कर रही डॉ अमृत ने बताया कि  आरआरटी कोविड-19 प्रार्थीगण को 3 माह के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड 19 में ड्यूटी के लिये रखा गया था पर किन्तु 2 माह का समय बीत जाने के बाद ही प्रार्थीगण का कान्ट्रेक्ट समाप्त कर दिया गया है । मुख्यमंत्री द्वारा कोविड 19 के फन्ट लाईन हेल्थ वर्कर को 25 प्रतिशत इन्क्रीमेन्ट दिया जाना था । जो कि अब तक भी (आरआरटी कोविड -19) के किसी भी सदस्य को नही दिया गया है और न ही 100 दिन कार्य करने पर सर्टिफिकेट भी प्रार्थीगण मे से किसी को नहीं दिया गया है। अब (आरआरटी कोविड -19) की टीम को उक्त कार्य से हटकर नये सदस्यों की नियुक्ति की जा रही है जबकि प्रार्थीगण को हटाने का कोई कारण भी प्रार्थीगण को नहीं बताया गया है । उन्होंने मांग की कि कोविड -19 मे लगे डॉक्टर्स व पैरामैडिकल स्टॉफ़ को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों का प्रभार दिया जाना सुनिश्चित करें एवं प्रार्थीगण की सैलरी दिलवाई जाए। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने उनकी समस्याओं को सुना एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार व सीएमओ ऑफिस से विभागीय अधिकारियों ने इनके बीच पहुंचकर इनकी सारी समस्याओं को सुना और पूरी जानकारी ली व उन्हें शासनादेश के बारे में बताया। काफी गहमागहमी के बाद इनकी रुकी हुई तनख्वाह व जितने दिन तक कोविड मे कार्य किया है उसका प्रमाणपत्र देने की बात पर सहमति बनी कि और इनकी समस्याओं का हर संभव निदान करने का सभी अधिकारियों ने आश्वासन दिया। तब जाकर मामले का हल हुआ।

किसे होगा धनलाभ, किसके हाथ लगेगी निराशा, आज का पंचांग एवँ राशिफल 06 जुलाई 2021




🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 06 जुलाई 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - आषाढ़ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - ज्येष्ठ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वादशी 07 जुलाई रात्रि 01:02 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका शाम 03:21 तक तत्पश्चात रोहिणी*

⛅ *योग - शूल दोपहर 02:37 तक तत्पश्चात गण्ड*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:04 से शाम 05:44 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:03* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 07 जुलाई, बुधवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।*

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷

👉🏻 *08 जुलाई 2021 गुरुवार को मासिक शिवरात्रि है।*

🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*

🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*

🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*

🌷 *4).ॐ हराय नम:*

🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*

🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*

🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* 

🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*

🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*

🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*

🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:* 

🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:* 

🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻

👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*

👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*

🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*

🙏🏻 *-*


📖 **

📒 **

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष

जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको दूसरों की मदद करने में आनंद आएगा, लेकिन आपको ध्यान देना होगा, कहीं वह आपकी मदद को आपका स्वार्थ ना समझ लें। कार्यक्षेत्र में भी आज आपके पक्ष में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं, जिसके कारण आपके शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन आपको उनके क्रोध से बचना होगा। सामाजिक व धार्मिक क्षेत्रों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसका आपको लाभ भी अवश्य होगा। संतान के किसी फैसले से आज आपको निराशा हो सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप धर्म-कर्म के कार्यों में बढ चढकर हिस्सा लेंगे, इसमें कुछ धन भी व्यय होगा। परिवार में आज कुछ सदस्य आपसे फरमाइशें कर सकते हैं और आप उनको पूरा करने की भी पूरी कोशिश करेंगे। रात्रि का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। यदि आपका आपके परिवार के किसी सदस्य से कोई विवाद चल रहा है, तो वह आप समाप्त हो सकता है

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ आलस्य भरा रह सकता है। आज आप अपने जीवन साथी के लिए कोई सरप्राइस प्लान कर सकते हैं, जिससे देखकर जीवन साथी आपसे प्रसन्न नजर आएंगे। आज आपको अपने पिताजी के आशीर्वाद व अधिकारियों को कृपा से बहुमूल्य वस्तु व संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है, जिसके अभिलाषा आप लंबे समय से कर रहे थे। आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अधिकतम सफलता प्राप्त होगी। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज पदोन्नति मिल सकती है। सायंकाल के समय आज किसी प्रिय एवं महान पुरुषों के दर्शन से आप का मनोबल बढ़ेगा।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज अकस्मात आपके हाथ बड़ी मात्रा में धन आने से आपको लाभ होगा, जिसके कारण आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को भी पूरा करेंगे, जिसमें संतुष्टि होगी। व्यवसाय में यदि नई योजनाएं बनाई हैं, तो उनको आज गति मिल सकती है। यदि आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़े, तो शीघ्रता से ना लें क्योंकि शीघ्रता से लिया गया निर्णय भविष्य में आपको परेशानी दे सकता है। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ देव दर्शन आदि की यात्रा के लिए जा सकते हैं।



सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम देने वाला रहेगा। राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को आज सफलता प्राप्त हो सकती है। नौकरी कर रहे जातकों को आज अत्यधिक कार्यभार सौंपा जा सकता है, जिसके कारण वह अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिससे आपकी माताजी नाराज हो सकती हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने बच्चों के भविष्य से जुड़े कुछ फैसलों को अपने जीवन साथी की मदद से सुलझाएंगे।



कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने व्यवसाय व अपनी नौकरी में अपने प्रतिद्वंद्वियों का सिर दर्द बने रहेंगे, जिसके कारण वह आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति का अनुभव होगा। विद्यार्थियों ने यदि किसी कोर्स के लिए आवेदन किया है, तो उसमें आज दाखिला मिल सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। जीवनसाथी का सहयोग पाकर आज आप किसी जरूरी निर्णय को ले सकते हैं, जिसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ मिलेगा।




तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। शिक्षा व प्रतियोगिता के क्षेत्र में जुड़े लोगों को आज कोई विशेष उपलब्धि प्राप्त हो सकती है। व्यापार में भी आज आपको आय के नए नए स्रोत प्राप्त होंगे। भागदौड़ अधिक रहने के कारण आज आपके स्वास्थ्य पर मौसम का विपरीत प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहें। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की आज अपने जीवनसाथी से कोई बहसबाजी हो सकती है, लेकिन आपको अपने जीवन साथी की बात को सुनना व समझना होगा।



वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपनी नौकरी में वाणी पर संयम बनाए रखना होगा, नहीं तो आपको विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपके किसी सहयोगी से आपकी बहस बाजी होगी, तो उसे अनदेखा करें। आज आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे और आपकी यश व कीर्ति में वृद्धि होगी। सायंकाल का समय आप अपने परिजनों के साथ भेंट व बातचीत में व्यतीत करेंगे।



धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा, लेकिन यदि आज आप कोई निर्णय लेंगे, तो वह आपको भरपूर लाभ देगा, चाहे वह निर्णय निजी या व्यवसाय के लिए भी लिया है यदि आपका संपत्ति संबंधी विवाद चल रहा है, तो उसमें आज आपको जीत मिल सकती है। आज किसी रिश्तेदार को रुपये पैसे का लेनदेन करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपके रिश्ते में दरार डाल सकता है। आज आप अपनी गृह उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी पर भी कुछ धन व्यय करेंगे।



मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आप अपने सभी कार्य को पूर्ण करने में सफल रहेंगे। यदि आपने आज कुछ कार्यों को करने का मन बनाया है, तो सबसे पहले उन्हें ही पूरा करने की कोशिश करें। विद्यार्थियों को आज यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया हुआ है, तो उसमें सफलता प्राप्त होगी। आर्थिक स्थिति पहले की तुलना में मजबूत होगी, जिससे आप अपने परिवार के सदस्यों की सभी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति आसानी से कर पाएंगे। यदि आज किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो वाहन के प्रयोग से सावधानी बरतें क्योंकि वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है।



कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ भरा रह सकता है। कोई शारीरिक कष्ट आज आपको परेशान कर सकता है। आज यदि किसी संपत्ति के क्रय विक्रय का का समय है, तो उसके सभी वैज्ञानिक पहलुओं को गंभीरता से जांच लें, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता के साथ परिवार के कुछ अहम मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं। जीवनसाथी की ओर से सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज वैवाहिक जीवन में आनंद बढेगा, जिससे मन प्रसन्न होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं, जिसमें आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकते हैं। आज आपको अपने व्यापार के लंबे समय से रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए कुछ पास व दूर की यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है, लेकिन यदि ऐसा हो, तो सुरक्षा के खास ध्यान रखें। विद्यार्थियों को मानसिक भार से छुटकारा मिल सकता है। बिजनेस में बढ़ती होगी, प्रोग्रेस से आज आपके मन में प्रसन्नता रहेगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभाशीष

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  



 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78 


  

शुभ वर्ष : 2022, 2026   

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...