मंगलवार, 6 जुलाई 2021

स्वास्थ्य विभाग को आई0 ए0 एच0 वी0 ने दी सी पैप मशीन


मुजफ्फरनगर।  यूनाइटेड किंगडम की संस्था आईएएचवी ( इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर   हयूमैन वैल्यू) ने स्थानीय आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यकर्ताओं  व समाजसेवा युवाओ जतिन सिधी  व राजन डाबर के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को बाई पैप मशीन उपलब्ध कराई है  ।दोनों कार्यकर्ताओं ने यह बाई पैप मशीन आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 महावीर सिंह फौजदार  को उनके आफिस मे भेट की । इस दोरान एसीएमओ डा0डॉ एसके अग्रवाल उपस्थित रहे।  

यह जानकारी देते हुए आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े स्थानीय युवा जतिन सिंधी व राजन डाबर ने बताया कि  इस  संगठन ने काफी सामान उपलब्ध कराया है ओर आर्ट ऑफ लिविंग के लोग इसके वितरण मे सहयोग कर रहे है। करोना कॉल में आई ए एच वी बेहतर समाज सेवा कर रही है और यह यूनाइटेड किंगडम से चिकित्सा सेवा के लिए सामान दे रही है। संस्था आईएएचवी  अपना भरपूर सहयोग करोना काल मे देश को दे रही है इससे पहले भी इस संस्था ने ही मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य विभाग को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए थे ।जिनको आर्ट आफ लिविग के माध्यम से जिले को भिजवायें गये था।आज उसी कड़ी में आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यकर्ताओं ने एक बाई पैक मशीन स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई  । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार ने युवा जतिन सिंधी और राजन डाबर  आर्ट ऑफ लिविंग संगठन, की तारीफ की , इस दौरान एसीएमओ डॉ एसके अग्रवाल अग्रवाल व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...