मंगलवार, 6 जुलाई 2021

इंटर कॉलेज के भवन में चल रही तमंचा फैक्ट्री पकडी, चार दबोचे


मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर पुलिस ने चार शातिरों को दबोचकर दूूधाहेडी गांव के पास  एक इंटर कॉलेज की खाली पडे पुराने भवन में चलाई जा रही तमंचा फैक्ट्री पकडी है।

यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मंसूरपुर थानाप्रभारी के पी सिंह व उप निरीक्षक मशकूर अली व उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर दूधाहेड़ी जाने वाले रास्ते पर रजवाहा के पास महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज की खाली पड़ी पुरानी बिल्डिंग में तमंचा बनाने की फैक्ट्री में तमंचे बनाते हुए चार व्यक्तियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त अवैध हथियार बनाकर बेचते थे। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में तमंचे बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों में  इकराम पुत्र साजिद निवासी दूधाहेड़ी थाना मंसूरपुर वह नीरज पुत्र रामपाल निवासी जौहरा थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर व भीकम सिंह पुत्र राजाराम निवासी कवाल थाना जानसठ व  राकेश पुत्र रमेश चंद निवासी अंबेडकर वाली गली अलमासपुर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर बताए गए हैं। इस दौरान एक आरोपी चंद्रसेन पुत्र नाहर सिंह निवासी ग्राम शेरनगर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।

पकडे गए अभियुक्तों से दो मस्कट 315 बोर, एक मस्कट 12 बोर, 5 तमंचे 315 बोर, 2 तमंचे 12 बोर, 4 कारतूस जिंदा 12 बोर, 3 जिंदा कारतूस 15 बोर, 10 अनबने तमंचे, जिसमे 2 अधबने तमंचे 12 बोर व 7 अधबने तमंचे 315 बोर व 1 बाड़ी तमंचा, 15 नाल 12 बोर,  7 नाल 12 बोर, शिंकजा एक, ग्राइंडर मशीन एक, ग्राइंडर मशीन ब्लैड 2, ड्रिल मशीन 1, फायरिंग पिन 10, बिट 10 छोटी व बड़ी 6, आरी लौहे की, लोहे की आरी ब्लैड 3, छेनी लोहे की 3, पेंचकस,  हथौड़ी, रेती, स्प्रिंग 28, पलास 2, केबल आदि उपकरण बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियो के खिलाफ पूर्व में भी आधा दर्जन मुकदमे दर्ज  हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...