सोमवार, 5 जुलाई 2021

अब 10 जुलाई को ब्लाक प्रमुख चुनाव कराने की तैयारी

 


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने के बाद सरकार ने अब ब्लाक  प्रमुख चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है। 10 जुलाई को जिला पंचायतों में एक साथ शपथ व पहली बैठक होगी। इसके तहत 8 जुलाई को नामांकन, 9 में नाम वापसी और 10 में मतदान व रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद अब ब्लाक प्रमुख चुनाव की सरगर्मियों ने जोर पकड़ लिया है।  9 ब्लाकों में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। इस बार ब्लाक प्रमुख के दावेदारों में भाजपा की लिस्ट काफी लंबी है। ऐसे में जिन्हें टिकट नहीं मिला वो बागी भी हो सकते हैं। माना जा रहा है कि ब्लाक प्रमुखों के चुनाव सरकार 15 जुलाई से पहले संपन्न करा सकती है। पंचायतीराज विभाग ने चुनाव की तिथि तय कर ली है इसकेा मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाा के पास भेजा गया है। चुनाव तिथि पर निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा के बार किया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव व पौधरोपण अभियान के मद्देनजर मुख्यमंत्री अभी काफी व्यस्त हैं। ब्लाक प्रमुख चुनाव तिथि पर विचार-विमर्श कर आज सोमवार को कोई अहम घोषणा की जा सकती है। सरकार जिला पंचायत अध्यक्ष में शानदार सफलता के बाद ब्लॉक प्रमुख चुनाव भी जल्द से जल्द कराना चाहती है।

 जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव होने के बाद 10 जुलाई को एक साथ शपथ व पहली बैठक हो सकती है। इस संबंध में जल्दी ही आदेश जारी करने की तैयारी है। प्रदेश में जिला पंचायतों का बढ़ा हुआ कार्यकाल 13 जुलाई को पूरा हो रहा है। इसके पहले जिला पंचायतों का गठन व पहली बैठक आवश्यक है। सूत्रों ने बताया कि सरकार 10 जुलाई को एक साथ सभी जिला पंचायतों में सदस्यों के शपथ ग्रहण व पहली बैठक का कार्यक्रम तय करने पर विचार कर रही है। हालांकि तिथि पर अंतिम निर्णय उच्च स्तर पर होना है। उच्च स्तर पर प्रस्ताव पर मुहर लगते ही जिला पंचायतों के गठन, शपथ व पहली बैठक का आदेश जारी कर दिया जाएगा।

अंजू अग्रवाल के किया वीरपाल निर्वाल का सम्मान


मुजफ्फरनगर । नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती अंजू अग्रवाल ने आज वरिष्ठ भाजपा नेता और नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमान वीरपाल निर्वाल के भोपा स्थित निवास पर जाकर उन्हें जिला पंचायत चुनाव में शानदार जीत पर शुभकामनाएं दी। आज डॉ निर्वाल के जन्मदिन की उनको शुभकामनाएं दी।

साथ में भाजपा के जिला मंत्री वैभव त्यागी , जिला भाजपा मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा , व्यवसायी अभिषेक अग्रवाल और सौरभ मित्तल आदि मौजूद रहे।


पंकज मलिक के आवास पर युवाओं ने कांग्रेस को आगे बढ़ाने का संकल्प


मुजफ्फरनगर। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विक्रांत पंवार  के नेतृत्व में पूर्व विधायक पंकज मलिक के आवास पर आकर  सैकड़ों की जनसंख्या में युवाओं ने कांग्रेस पार्टी मै आस्था जताते हुए पद ग्रहण किया। इस मौके पर अक्षय सैनी को जिला मंत्री  और अंशुल अग्रवाल को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।  राहुल भारद्वाज ने सेवादल जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में सभी युवाओं को कांग्रेस ज्वाइन कराई। पूर्व विधायक पंकज मलिक ने कहा कि कांग्रेस सभी का मान सम्मान रखेगा सभी के हितों का ध्यान रखेगी और कांग्रेस ही  आपको उज्जवल भविष्य देगी। अब समय आ गया है इस सरकार से हमें बेरोजगारी पर बात करने का और इन बच्चों को उज्जवल भविष्य बनाने का।

युवा जिलाध्यक्ष विक्रांत पवार ने कहा कि अगर सरकार बढ़ती बेरोजगारी पर ध्यान नहीं देगी तो जिले के अंदर युवा धरना देंगे और बेरोजगारी पर प्रदर्शन करेंगे। बहुत जल्दी हम  सरकार को जगाने के लिए जिले के अंदर प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में अक्षय सैनी, ऋषि गर्ग, रोहित कश्यप, अंशुल अग्रवाल, उस्मान, हिमांशु, सौरभ, विनीत, अनुज, गुलाब, सूरज कश्यप, बेबी कश्यप, अहमद त्यागी, चीनू पंडित, अनस त्यागी, आमिर सैफी, अंकुश कश्यप, कपिल कश्यप, तनुज कश्यप, अश्वनी, सौरभ, शाहरुख त्यागी और  हुसैन त्यागी आदि सैकड़ों युवा शामिल रहे।

जाटों ने फूंका अबू आजमी का पुतला, बक्कल उधेडने की चेतावनी


मुजफ्फरनगर । आज गांव पीनना में जाटों के द्वारा अबू आजमी का विरोध किया गया। सुमित मलिक ने कहा अबू आजमी ने जाट बिरादरी को नीचा दिखाने का काम किया यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी गंदी मानसिकता के लोगों का समाज में कोई अस्तित्व नहीं होता। गांव पीनना में जाट बिरादरी के नौजवानों ने अपना विरोध पुतला फूंक कर विरोध किया। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि ऐसी गंदी मानसिकता के लोग अपनी जुबान पर लगाम रखें अन्यथा उसके जवाब देने से पीछे युवा पीढ़ी नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि छिछोरी मानसिकता वाले अबू आजमी अपनी गंदी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने जाटों का इतिहास नहीं पढ़ा जाटों के द्वारा बड़े-बड़े युद्ध लड़े गए जाटों का इतिहास आज भी सबके दिल और दिमाग में छाया हुआ है। जाट बिरादरी का नाम अगर किसी ने अपने मुंह से गंदी जुबान से कुछ कहने की कोशिश करी तो उसका इलाज कर दिया जाएगा। उसकी बक्कल तार दी जाएगी गोला लाठी  देने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

सुमित मलिक, विनोद मलिक, ओमपाल सिहँ, कुलदीप पवाँर, राकेश मलिक, सचिनपवाँर, राजीव भूरा, उपेन्द्र पवाँर, गौरवपवाँर, मनीष पवाँर  गौरव मलिक, देविन्दर, बिजेन्द्र शौरभ, अकुंरमलिक, अमित मलिक, सुरेश आदि मौजूद थे।

आज है योगिनी एकादशी : जानिए कथा और फल


 *योगिनी एकादशी व्रत कथा*

हर माह एकादशी आती है. लेकिन योगिनी एकादशी का खास महत्‍व बताया गया है. आषाढ़ महीने के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को योगिनी एकादशी कहा जाता है. शास्त्रों के अनुसार, योगिनी एकादशी का व्रत करने से 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर पुण्य प्राप्‍त होता है. इस बार योगिनी एकादशी 5 जुलाई को है. इस अवसर पर विशेष पूजा और उपाय करें.

*व्रत करने की विधि* ज्योतिषियों के मुताबिक इस दिन व्रत करना चाहिए. इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. उपवास में एक समय फलाहारी कर सकते हैं. स्‍नान कर भगवान विष्‍णु की आराधना करें. ये मंत्र कहें- मम सकल पापक्षयपूर्वक कुष्ठादिरोग निवृत्तिकामनया योगिन्येकादशीव्रतमहं करिष्ये. भगवान विष्णु को पंचामृत से स्नान कराएं. स्नान के बाद उनके चरणामृत को अपने और परिवार के सभी सदस्यों पर छिड़के. संभव हो तो विष्णु सहस्त्रनाम का जप एवं उनकी कथा सुनें या कहें.

*योगिनी एकादशी की व्रत कथा* धर्म शास्त्रों के अनुसार यह कथा भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को सुनाई थी. स्वर्ग की अलकापुरी नामक नगरी में कुबेर नाम का राजा था. वह शिव भक्त था. हेम नाम का माली पूजन के लिए उसके यहां फूल लाता था. हेम की विशालाक्षी नाम की सुंदर स्त्री थी. एक दिन वह मानसरोवर से पुष्प तो ले आया लेकिन कामासक्त होने के कारण वह अपनी स्त्री से हास्य-विनोद तथा रमण करने लगा.

पूजा में विलंब देख राजा कुबेर ने सेवकों को माली के न आने का कारण जानने के लिए भेजा. तब सेवकों ने पूरी बात आकर राजा को सच-सच बता दी. यह सुनकर कुबेर बहुत क्रोधित हुआ और उसने माली को श्राप दे दिया कि तू स्त्री का वियोग सहेगा और मृत्युलोक(पृथ्वी) में जाकर कोढ़ी बनेगा.

कुबेर के श्राप से हेम माली का स्वर्ग से पतन हो गया और वह उसी क्षण पृथ्वी पर गिर गया. भूतल पर आते ही उसके शरीर में कोढ़ हो गया. उसकी स्त्री भी उसी समय गायब हो गई.

मृत्युलोक में बहुत समय तक हेम माली दु:ख भोगता रहा लेकिन उसको पिछले जन्म की स्मृति का ज्ञान रहा. एक दिन वह मार्कण्डेय ऋषि के आश्रम में पहुंच गया. उसे देखकर मार्कण्डेय ऋषि बोले- तुमने ऐसा कौन-सा पाप किया है, जिसके प्रभाव से तुम्हारी यह हालत हो गई. हेम माली ने पूरी बात उन्हें बता दी.

उसकी व्यथा सुनकर ऋषि ने उसे योगिनी एकादशी का व्रत करने के लिए कहा. हेम माली ने विधिपूर्वक योगिनी एकादशी का व्रत किया. इस व्रत के प्रभाव से वह अपने पुराने स्वरूप में आकर अपनी स्त्री के साथ सुखपूर्वक रहने लगा.

*संजीव शंकर अध्यक्ष महामृत्युंजय सेवा मिशन*

आज का पंचांग और राशिफल 5 जुलाई 2021 : जानिए किसके लिए क्या लाया है सोमवार

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 05 जुलाई 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - आषाढ़ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - ज्येष्ठ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - एकादशी रात्रि 10:30 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - भरणी दोपहर 12:12 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

⛅ *योग - धृति दोपहर 01:30 तक तत्पश्चात शूल*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:42 से सुबह 09:23 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:03* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - योगिनी एकादशी*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞९८९७६०७२७५


🌷 *योगिनी एकादशी* 🌷

➡ *04 जुलाई 2021 रविवार को शाम 07:56 से 05 जुलाई, सोमवार को रात्रि 10:30 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 05 जुलाई, सोमवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *योगिनी एकादशी (महापापों को शांत कर महान पुण्य देनेवाला तथा 88000 ब्राह्मणों को भोजन कराने का फल देनेवाला व्रत)*

🙏🏻 *

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


        🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

⏰ *घड़ी*

*खराब घड़ी घर में नहीं रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि घड़ियों की स्थिति से हमारे घर-परिवार की उन्नति निर्धारित होती है। यदि घड़ी सही नहीं होगी परिवार के सदस्य कार्य पूर्ण करने में बाधाओं का सामना करेंगे और काम निश्चित  समय में पूर्ण नहीं हो पाएगा।*


📖 *

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष

जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुख व समृद्धि वाला रहेगा, लेकिन आपको अपने व्यापार व नौकरी में अधिक परिश्रम के बाद ही सफलता मिल पाएगी। आज यदि आप अपने परिजनों की जिद पूरी करने की कोशिश करेंगे, तो आपको उसमें अतिरिक्त खर्चा करना पड़ सकता है। सेहत में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। आज आप अपने घरेलू कार्य को पूरा करने के लिए कुछ समय निकालने में कामयाब रहेंगे। यदि आज आपके स्वभाव में आलस आता है तो आपको उसे दूर करना होगा नहीं तो वह आपके बनते हुए काम में को बिगाड़ सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा, बीते कल की अपेक्षा आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन आपको जल्दबाजी में अपने नौकरी में कोई भी कार्य नहीं करना है, नहीं तो वह आपकी पदोन्नति में बाधा बन सकता है। आज घर व बाहर के लोग स्वार्थ सिद्धि के लिए आपसे मीठा व्यवहार करेंगे, लेकिन आपको उनकी चाल को समझना होगा। सायंकाल का समय आज आपको अपने किसी परिजन से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ समय भविष्य की योजनाओं पर बातचीत में व्यतीत करेंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप अपने कार्य व्यवसाय में अधिक की उम्मीद रखेंगे, लेकिन इसमें आपके हाथ निराशा ही लगेगी। आज आपकी आर्थिक स्थिति में गिरावट आ सकती है, इसलिए आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण करना होगा। यदि ऐसा नहीं किया, तो आपको भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपका अपने परिवार के किसी सदस्य से कोई वाद विवाद हो सकता है, लेकिन आपको अपने व्यवहार में संयम व धैर्य को बनाए रखना होगा, नहीं तो वह आपके रिश्तो में दरार डाल सकता है। आज आपको अपनी संतान को किसी कोर्स में दाखिला देने के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी जनक रह सकता है। नौकरी कर रहे जातक आज अपने अधिकारियों के व्यवहार से परेशान हो सकते हैं, जिसके कारण उनको कुछ मानसिक तनाव भी रहेगा। यदि साझेदारी में कोई व्यापार हो रहा है, तो उसमें आप को नुकसान हो सकता है, लेकिन आपको निराश होकर कोई गलत कदम नहीं उठाना है क्योंकि प्रलोभन में पढ़कर आपको हानि हो सकती हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज के दिन परिस्थितियां आपके अनुकूल बनी नजर आएंगी, लेकिन यदि आप किसी कार्य को करने में लापरवाही कर देंगे, तो वह आपको नुकसान दिलवा सकती है। व्यवसाय में भी आज आपको धन व्यय की भरपूर संभावना है, लेकिन आपको लेटलतीफी से बचना होगा, नहीं तो आप के मुनाफे में कमी आ सकती है। आज आपको अपने व्यवसाय की अधिकता होने के कारण भागदौड करनी पड़ सकती है। सायंकाल का समय आज आपके घर परिवार में किसी प्रियजन का आगमन हो सकता है, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आज आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा और भविष्य में आपको उत्तम लाभ प्रदान करेगी। आज आपको अपनी रचनात्मक सोच को पूरा करने के लिए दिन भर मेहनत में भागदौड़ करनी पड़ सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम पर बातचीत में व्यतीत करेंगे। आज यदि आप अपने बिजनेस में किसी नई योजना को लांच करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। 

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शांतिप्रिय रहेगा, लेकिन पारिवारिक सदस्य आपकी इच्छा पूर्ति में अवश्य ही बंधक बनेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए संतोषजनक रहेगा। आज आपके परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। घर में सुख के साधनों पर आपको कुछ खर्चा भी करना पड़ेगा। आज यदि आप अपने घर के किसी सदस्य को किए हुए  वादे को पूरा करने मे टालमटोल करेंगे, तो उससे परिवार में अशांति फैल सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता को देव दर्शन की यात्रा के लिए लेकर जा सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका ध्यान ज्यादा मनोरंजन की ओर आकर्षित होगा, जिसके कारण आप अपनी व्यवस्था के कुछ जरूरी कार्य को भी टालने की कोशिश करेंगे, लेकिन यदि ऐसा किया, तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। आज आप भविष्य की कुछ योजनाओं में भी निवेश करने का मन बनाएंगे, जिसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आपको अपने पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि उस में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है। आज आपको अपने परिवार के बुजुर्ग सदस्य की बातों को मानना होगा, नहीं तो आपको खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए होगा। घर के वरिष्ठ व्यक्ति आज आपके व्यापार की समस्याओं को सुनेंगे और आपके सहयोग के लिए आगे आएंगे, इससे आपको परेशानी से थोड़ी निजात मिल सकती है। धर्म-कर्म के कार्य में भी आज आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसमे कुछ धन भी व्यय होगा। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आपका मन विचलित हो सकता है। यदि आज व्यापार से संबंधित किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर जाएं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपके व्यवसाय में आपके कुछ निर्णय गलत साबित हो सकते हैं, इसलिए आज आपको किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेकर उन्हें समझाना होगा। आज आपको कोई पेट से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती है, इसलिए आपको तेज मसाले वाला भोजन खाने से परहेज रखना होगा। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आज आपको अपने घर परिवार में किसी की बात बुरी लगती है, तो वह भी आज आपको चुप रहकर सुनी होगी।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। आज आपको अपने आस-पड़ोस की मामूली बातों को अनदेखा करना होगा, नहीं तो अकारण ही आपका विवाद गहरा हो सकता है। राजनीति से जुड़े व्यक्तियों की उन्नति के विशेष अवसर प्राप्त होंगे। कोर्ट कचहरी व सरकारी कार्यों में आज आपको रुकावटें आ सकती हैं। सामाजिक कार्यों में भी आजा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। यदि आपने साझेदारी में कोई व्यापार किया हुआ है, तो वह आज आपको भरपूर लाभ दे सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलतादायक रहेगा। व्यवसाय में यदि आज कोई भी काम निश्चित समय पर नहीं होगा, तो भी धन लाभ कहीं ना कहीं से अचानक से अवश्य होगा। आज आप घर में सुख सुविधा बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं, जिसके लिए आपको अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्य की आवश्यकता होगी। आज आप स्वभाव से चंचल रहेंगे, लेकिन अन्य लोगों के ऊपर उसका अनुकूल प्रभाव पड़ेगा। जीवन साथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। सायंकाल के समय आज आपके स्वास्थ्य में आपको शारीरिक कमजोरी का अनुभव हो सकता है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक बधाई और शुभ आशीष


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

 

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा

रविवार, 4 जुलाई 2021

सड़क हादसों में दो लोगों की मौत


मुजफ्फरनगर । अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। 

पुलिस के अनुसार भोपा निवासी सब्जी विक्रेता आबिद  किसी काम से मुजफ्फरनगर आया था। देर शाम वह बाइक पर सवार होकर भोपा लौट रहा था। जैसे ही वह भोपा रोड़ पर बिंदल फैक्ट्री के पास पहुंचा तो तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में आबिद गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके अलावा शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढाना मोड पर एक युवक की बाइक स्लिप हो गयी। बाइक सवार युवक सडक पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

इस ज़िले के अफसरों ने रिश्वत और सरकारी खजाने से खरीदवाया 1.6 लाख की कीमत का मोबाईल

 



लखनऊ । प्रदेश के सभी जिलों में रिश्वतखोरी इस वक़्त अपने चरम पर है। कहीं कर्मचारी तो कहीं जिले के बड़े अफसर रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। संघ परिवार से जुड़े एक व्यापारी ने अफसरों पर तमाम आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री आवास पर आत्महत्या की चेतावनी दी है। 

मामला दरअसल जनपद शामली का बताया जा रहा है जहाँ पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं में चल रहा कथित रिश्वत और लेनदेन का प्रकरण प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक आम हो गया है । आर एस एस से जुड़े एक व्यापारी ने एक एडीएम पर लाखों रुपये की उगाही करने और शिकायत पर एनकाउंटर की आशंका जताते हुए तमाम आरोप लगाए हैं। उसने डीएम, एडीएम, तहसीलदार और सीओ तक को इस रिश्वत कांड में सहयोगी बताया है। 

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और एक्टिविस्ट डा.नूतन ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बताया है कि उनकी जानकारी के अनुसार शामली के एक अधिकारी ने वर्ष 2020 को एक कीमती मोबाइल फोन सेमसंग ग्लैक्सी एस20 अल्ट्रा जिसकी कीमत करीब एक लाख 6 हजार रुपये का खरीदवाया और जिसका इस्तेमाल वहां की डीएम के पति वर्तमान में कर रहे हैं। पत्र में उन्होंने यह भी कहा कि इस मोबाइल फोन का 56 हजार रुपये का भुगतान शामली निवासी दीपक बंसल ने अपने करेंट अकाउंट से किया है शेष 48 हजार रुपये का भुगतान दिनांक 30 मई 2020 को शामली की सरकारी ट्रेजरी से किया गया है। अमिताभ और नूतन ने कहा कि यदि यह आरोप सही हैं तो अत्यंत गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि एक ही फोन के लिए निजी व्यक्ति तथा सरकार द्वारा आंशिक भुगतान भी पूरी तरह अनुचित और आपत्तिजनक माना जाना चाहिए । उनके द्वारा पत्र के साथ शामली ट्रेजरी की रसीद भी संलग्न कर प्रेषित की गई है। अमिताभ और नूतन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उक्त तथ्यों की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए आरोप साबित होने पर नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि शामली के दीपक बंसल उर्फ पोचू की लखनऊ के के एक सोशल मीडिया पोर्टल पर हुई बातचीत की वीडियो पिछले दो-तीन दिनों से आम व्यवसायी, ठेली, पटरी, कामगार, भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर जनपद के राजनीतिक मंचों पर खासी चर्चा का विषय बनी हुई है। रविवार को भाजपा से संबंधित एक व्हाट्स ऐप ग्रुप पर कई कार्यकर्ताओं ने कुछ दस्तावेज और फोटोग्राफ पोस्ट किए हैं। इनमें किसी अधिकारी की ऑडियो रिकार्डिंग भी शामिल हैं, जो किसी को आकर कांट्रेक्ट लेने के लिए कहती हुई बतायी जाती हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन दस्तावेजों और ऑडियो क्लिप को गंभीर मामला बताते हुए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की छवि को धूमिल कर रहे अफसरों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग भी की है। इस समबन्ध में शामली डीएम से उनका पक्ष भी जानने का प्रयास किया गया लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया।

श्रीश कुमार चुने गए यूपी बार कौंसिल के अध्यक्ष


प्रयागराज। बरेली के श्रीश कुमार मेहरोत्रा यूपी बार कौंसिल के अध्यक्ष चुने गए हैं। 

यहां बार कौंसिल भवन में सम्पन्न वार्षिक चुनाव में अंकज मिश्र एवं प्रदीप कुमार सिंह बराबर वोट पाकर छह-छह माह के लिए उपाध्यक्ष बनाए गए। निर्वाचन अधिकारी शिवकिशोर गौड़ के अनुसार अध्यक्ष के लिए श्रीश मेहरोत्रा के अलावा इमरान माबूद खान, मधुसूदन त्रिपाठी व प्रशांत सिंह अटल ने नामांकन किया था। बाद में इमरान माबूद खान व प्रशांत सिंह अटल ने नाम वापस ले लिया। उसके बाद मतदान में कौंसिल के 25 सदस्यों व महाधिवक्ता ने वोट डाले। प्रथम चरण में श्रीश मेहरोत्रा को 14 व मधुसूदन त्रिपाठी को 12 वोट मिले। इस प्रकार श्रीश मेहरोत्रा को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया।

भारत में इस्लाम खतरे में नहीं : मोहन भागवत


नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस ) प्रमुख मोहन भागवत ने आज कहा कि लिंचिंग करने वाले हिंदुत्व विरोधी हैं। राजनीति को एकता खत्म करने का हथियार बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोगों का डीएनए और पुरखे एक हैं, भले ही वे किसी भी धर्म के हों। मुसलमानों को इन बातों से नहीं डरना चाहिए कि भारत में इस्लाम खतरे में है। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग कहते हैं कि मुसलमान इस देश में नहीं रह सकते, वे हिंदू नहीं हैं।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता भ्रामक है क्योंकि वे अलग-अलग नहीं, बल्कि एक हैं। पूजा करने के तरीके के आधार पर लोगों में भेद नहीं किया जा सकता। वह राष्ट्रीय मुस्लिम मंच द्वारा गाजियाबाद में 'हिन्दुस्तानी प्रथम, हिन्दुस्तान प्रथम' विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। मोहन भागवत ने कहा कि ऐसे कुछ काम हैं, जो राजनीति नहीं कर सकती है। राजनीति लोगों को एक नहीं कर सकती है, राजनीति लोगों को एक करने का उपकरण नहीं बन सकती है, लेकिन एकता खत्म करने का हथियार बन सकती है। उन्होंने कहा कि देश में एकता के बिना विकास संभव नहीं। एकता का आधार राष्ट्रवाद और पूर्वजों की महिमा होनी चाहिए। आरएसएस प्रमुख ने लिंचिंग (पीटकर मार डालने) की घटनाओं में शामिल लोगों पर हमला बोलते हुए कहा कि वे हिन्दुत्व के खिलाफ हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि लोगों के खिलाफ लिंचिंग के कुछ झूठे मामले दर्ज किए गए हैं। भागवत ने कहा कि भय के इस चक्र में न फंसें कि भारत में इस्लाम खतरे में है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...