रविवार, 4 जुलाई 2021

कपिल देव अग्रवाल ने मंजूर कराई 15.77 करोड़ की सड़कें


मुज़फ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भेंट कर मंत्री कपिल देव ने जनपद में 15.77 करोड़ की सड़क कराई स्वीकृत।

जनपद मुजफ्फरनगर में दिल्ली नीतिपास मार्ग (मुजफ्फरनगर शहरी प्रभाग) के कि0मी0 1 (गुप्ता् रिसोर्ट से वहलना चौक) एवं कि0मी0 9 से कि0मी0 11.600 तक मार्ग चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, आर0सी0सी0 नाला एवं बाक्सर कल्वेर्ट का निर्माण कार्य लम्बे समय से प्रस्तावित था।

नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने जनपद के 15.77 करोड़ रूपये की लागत वाले मुख्य मार्ग (गुप्ता् रिसोर्ट से वहलना चौक) मार्ग चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, आर0सी0सी0 नाला एवं बाक्सर कल्वेर्ट का निर्माण कार्य की स्वीकृत कराई हैं। इस लागत के सापेक्ष 03.94 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी हैं इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग के द्वारा किया जायेगा। इस मार्ग पर अनेक बडे उद्योग होने के कारण व्यवसायिक वाहनों के आवागमन में भी भारी असुविधा होती है, इसलिए इसका चौड़ीकरण कराये जाने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है।

अपने गाँधी नगर स्थित आवास से जानकारी देते हुए कपिल देव ने बताया कि सड़क निर्माण की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा स्वीकृति दी गई है। निविदा की प्रक्रिया पूर्ण होते ही सड़क के चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि योगी सरकार ने सभी सडको/मार्गो को मुख्य सड़क से जोड़कर आवागमन की सुविधा बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर चला रखा है। आने वाले समय में एक भी गांव सड़क से वंचित नहीं रहेगा।

मंत्री कपिल देव का कहना है कि प्रत्येक क्षेत्र में विकास को भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। सड़कों के निर्माण से जनपदवासियों को आवागमन में सुविधा होगी और हादसों पर भी नियंत्रण होगा। क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप विकास कार्य कराने मेरी प्राथमिकताओं में सम्मिलित हैं।

जिले में मिले तीन कोरोना पाजिटिव


 मुज़फ्फरनगर । जिले में आज तीन कोरोना पाजिटिव मिले हैं। 6 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अब 52 एक्टिव पॉजिटिव केस बचे हैं।


जिला पंचायत चुनाव में हार के बाद रालोद में भूचाल, प्रभात तोमर को मुजफ्फरनगर जिले की कमान

 



मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत चुनाव हारने के बाद राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय स्तर के संगठन में भूचाल सा आ गया है l 2022 की तैयारियों को लेकर पार्टी हाईकमान द्वारा वर्तमान के जिलाध्यक्ष अजीत राठी को जिला पंचायत चुनाव में हार के तुरंत बाद ही पार्टी अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह प्रभात तोमर को पार्टी का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है।

राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान को चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने दी बधाई


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के आवास जाकर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल के जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर राज्य मंत्री द्वारा इस सीट को जिताने में की गई मेहनत के लिए उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। 

आज पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा A2Z स्थित मंत्री संजीव बालियान के आवास जाकर उन्हें शुभकामनाएं दी और नगर विकास के कई मुद्दों पर अहम चर्चा की। मंत्री द्वारा पालिका अध्यक्ष को आश्वासन दिया गया की वह तीन-चार दिन में जब दोबारा शहर में आएंगे तो उन्हें अपने साथ ले जाकर कई जगह का भ्रमण करेंगे इसके अलावा भी अनेक मुद्दों पर दोनों जनप्रतिनिधियों में वार्ता हुई। इस अवसर पर सभासद पवन चौधरी,  स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी व एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे।

राकेश टिकैत ने लगाई दौड जानिए क्यों


गाज़ीपुर। किसान संयुक्त मोर्चा ने फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह की याद में किसान मजदूर मैराथन का आयोजन किया। भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया, मिल्खा सिंह बड़े खिलाड़ी थे इसलिए उनके याद में आज हम दौड़ लगा रहे हैं। इस दौड़ से उनके परिवार को एक मैसेज जाएगा कि आज भी उन्हें याद किया जाता है।

अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं देना होगा टेस्ट


नई दिल्ली. अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट देने की जरूरत नहीं होगी. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों में 1 जुलाई से बड़ा बदलाव किया है. जिसके बाद आपको आरटीओ जाकर ड्राइविंग टेस्ट देने की जरूरत नहीं होगी. आपको बता दें कि अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट देना अनिवार्य था, लेकिन 1 जुलाई से बदले गए नियमों के बाद अब ऐसा नहीं करना होगा. आइए जानते हैं अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मान्यता प्राप्त ड्राइविंग सेंटर से लेनी होगी ट्रेनिंग - MORTH के नियम के अनुसार अगर आपने मान्यता प्राप्त ड्राइविंग सेंटर से ट्रेनिंग ली है तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ जाकर टेस्ट देने की जरूरत नहीं होगी. वहीं सरकार ने हाल ही में राज्यवार ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर को मान्यता देना शुरू कर दिया है, जहां आप आसानी से टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर चलाना सीख सकते हैं.

कितने दिन लेनी होगी ट्रेनिंग - नए नियम के अनुसार आपको ड्राइविंग सेंटर्स पर हल्के मोटर व्हीकल कोर्स के लिए 4 सप्ताह में 29 घंटे ड्राइविंग करनी होगी. इसके साथ ही 28 दिनों में आपको ड्राइविंग सीखनी भी होगी. अगर ड्राइविंग सेंटर्स आपको पास कर देते हैं तो फिर आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कोई और टेस्ट नहीं देना होगा. इसके अलावा हेवी मोटर व्हीकल यानी भारी वाहन की ड्राइविंग सीखने की अवधि 6 सप्ताह में 38 घंटे की है. इसमें भी थ्योरी और प्रैक्टिकल शामिल हैं. इसके अलावा ड्राइवरों को अन्य सड़क सबंधित जरूरी नियमों के साथ ही नैतिक और विनम्र व्यवहार के बारे में कुछ बुनियादी पहलू भी सिखाए जाएंगे.

महिला से ऐसे ठग लिए 3.38 लाख रुपये


मुजफ्फरनगर । बैंक अधिकारी बताकर अज्ञात व्यक्ति ने महिला के खाते से 3.38 लाख रुपये की शापिंग कर ली। 

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरनगर निवासी सोनिया ने नई मंडी कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि कई दिन पूर्व उसके पास एक युवक का फोन आया। युवक ने अपने को बैंक अधिकारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड के संबंध में जानकारी कर ली। आरोप है कि उसने धोखाधडी करते हुए क्रेडिट कार्ड से 3.38 लाख की शॉपिंग कर ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।

डीएम सेल्वा कुमारी जे ने 25 लाख पौधरोपण अभियान का किया शुभारंभ


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने 2500000 वृक्षारोपण अभियान का नुमाइश कैंप से शुभारंभ किया। 

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज जनपद में 2500000 वृक्षारोपण के लक्ष्य के साथ वन महोत्सव अभियान की शुरुआत की। उन्होंने सबसे पहले नुमाइश कैंप स्थित मैदान में पीपल का पेड़ लगाया और अपने हाथों से मिट्टी और पानी देकर उस पेड़ को जनता को समर्पित किया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है इनसे ऑक्सीजन मिलती है और मेरी जनता से अपील है कि वह लोग एक पेड़ जरूर लगाएं और अपने बच्चों के भविष्य के लिए उस पेड़ को बच्चों समर्पित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश भर में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश अनुसार करोड़ों पेड़ लगाए जा रहे हैं। इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए जनपद मुजफ्फरनगरमें भी 2500000 पेड़ लगाने का टारगेट है और यह हम अपना टारगेट पूरा कर लेंगे वृक्षारोपण करने में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ सीडीओ आलोक यादव,सिटी मजिस्ट्रेट  अभिषेक कुमार सिंह,डीएफओ सूरज कुमार,फॉरेस्ट रेंजर कुलदीप सिंह व ईओ नगरपालिका हेमराज सिंह मौजूद रहे।

संजीव बालियान के आवास पर जीत का जश्न, सहारनपुर के निर्वाचित अध्यक्ष भी पहुंचे



मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर 30 वोटों से भारतीय जनता पार्टी की जीत पर जहां भोपा में वीरपाल निर्वाल के आवास पर जश्न मनाया जा रहा है वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के आवास पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

चुनाव में संजीव बालियान की ताकत के आगे विपक्ष मैदान छोड़कर गायब हो गया। इस जीत की खुशी मनाने के लिए लगातार मुजफ्फरनगर में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों में जश्न का माहौल है। देर रात तक केंद्रीय मंत्री व सांसद जीत के चाणक्य डॉक्टर संजीव बालियान के आवास पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं व जिला पंचायत सदस्यों का जश्न का माहौल चलता रहा। सभी ने मंत्री संजीव बालियान को मिठाई खिलाकर फूल मालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया और जीत की बधाई व शुभकामनाएं दी।

कल देर रात सहारनपुर के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी जीत की खुशी की मिठाई खिलाने केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान के आवास पर पहुंचे और उनका फूल माला पहना कर मिठाई खिलाकर जबरदस्त स्वागत किया मांगेराम चौधरी ने बताया कि सहारनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की अहम भूमिका रही है और मे ईनका शुक्रगुजार हूं और साथ ही पूरी पार्टी का शुक्रगुजार हूं कि मुझे इतने बड़ी जिम्मेदारी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के रूप में मिली और मैं उसका तहे दिल से विकास के कार्य करता हुआ निभाऊंगा मांगेराम चौधरी ने बताया कि मंत्री संजीव बालियान मेरे आदर्श है और आज मुझे बड़ी खुशी हो रही है इनका स्वागत करते हुए जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मांगेराम चौधरी के साथ दर्जनों जिला पंचायत सदस्य व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

ट्रेन पर छापे में पचास लाख से अधिक नकदी समेत पकड़ा संदिग्ध


जबलपुर. जबलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात  रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच पर छापा मारकर एक शख्स से 50 लाख रुपए बरामद किए हैं. हवाला की आशंका के चलते आरपीएफ ने युवक को हिरासत में लिया और आयकर विभाग को सूचना दे दी. युवक से पूछताछ की जा रही है.

सूत्रों के अनुसार ट्रेन नंबर 01464 सोमनाथ एक्सप्रेस जबलपुर से चलती है. यहां आरपीएफ को अंजान शख्स से सूचना मिली कि ट्रेन के AC- B2 कोच में एक यात्री संदेहास्पद स्थिति में यात्रा कर रहा है. सूचना मिलते ही आरपीएफ ने ट्रेन के सारे एसी कोच घेर लिए. इसके बाद जवान शख्स के पास गए और लगेज चेक कराने की बात कही.

आरपीएफ दल की पूछताछ पर पहले तो यात्री आनाकानी करने लगा, लेकिन जब सख्ती की गई तो उसने बैग खोला. उसके बैग खुलते ही जवान हैरत में पड़ गए. जांच में पता चला कि बैग में 50 लाख 94 हजार की रकम रखी हुई है. पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजेश पाल बताया. उसने बताया कि वह भोपाल का रहने वाला है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह रकम वह कहां से लाया और कहां ले जा रहा है.

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...