बुधवार, 9 जून 2021

नुसरत जहां ने निखिल जैन से तोड़े रिश्ते लगाए आरोप


कोलकाता। बांग्ला फिल्म अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां  ने अपने पति निखिल जैन से नाता तोड़ते हुए शादी को पूरी तरह से गैर कानूनी और अवैध करार दिया है. आज खुद नुसरत जहां ने एक बयान जारी कर अपने कथित पति निखिल जैन से अलग होने की घोषणा की है. नुसरत ने इस बयान में निखिल का नाम लिए बिना ही उन पर फाइनेंशियल फ्रॉड के गंभीर आरोप लगाए हैं.

गौरतलब है कि नुसरत जहां ने एक साल पहले निखिल जैन के साथ शादी की थी. नुसरत जहां और निखिल जैन ने पिछले साल 19 जून को तुर्की के बोद्रम में शादी की थी और उनकी शादी काफी सुर्खियों में रही थी. दोनों की शादी की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं. नुसरत जहां ने 10 प्वाइंट का बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि 

1. तुर्की मैरिज रजिस्ट्रेशन एक्ट के मुताबिक यह शादी पूरी तरह गैरकानूनी है. ये दो अलग-अलग धर्मों के लोगों की शादी थी इसलिए इसे स्पेशल मैरिज एक्ट के तरह रजिस्टर कराना जरूरी था. जो कि कभी भी नहीं किया गया. कानून के मुताबिक ये कोई शादी नहीं बल्कि एक रिलेशनशिप या फिर कहें तो लिव इन रिलेशनशिप जैसा ही था. इसी के चलते अब तलाक लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता.

2. नुसरत ने जारी बयां में कहा कि वे दोनों काफी पहले ही अलग हो चुके थे, मैंने इस बारे में सार्वजनिक रूप से कभी बात नहीं की थी. मैं अपने निजी जीवन को खुद तक ही रखना चाहती थी. मेरे किसी भी कदम को इस ‘अलगाव’ से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. ये कथित शादी कभी भी कानूनी नहीं थी और कानून कि नज़र में इसे शादी नहीं माना जा सकता.


3. नुसरत ने साफ़ किया है कि उनके किसी भी कदम को उनके इस अलगाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. ये विवाह कानूनी ही नहीं था ऐसे में इस पर और चर्चा नहीं की जानी चाहिए.

4. वह व्यक्ति को खुद के ‘अमीर’ होने और ‘मेरे द्वारा इस्तेमाल होने’ के दावे कर रहा है, काफी वक़्त से मेरे बैंक अकाउंट से गैरकानूनी तरीके से पैसे निकालता रहा है. मेरे से अलग होने बाद भी इस शख्स ने कई बार मेरे अकाउंट से देर रात पैसे निकाले हैं. मैंने इस बारे में बैंक और पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज कराई है.

5. मेरी कई चीजें जिसमें मेरे बैग्स, कपड़े और अन्य सामान शामिल हैं, अभी भी इसी शख्स के पास हैं. मुझे ये बताते हुए बड़ा दुख हो रहा है कि मेरी सारी ज्वैलरी, जो कि मुझे मेरे परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों ने दी थी और मैंने खुद भी खरीदी थी इस शख्स के कब्जे में है.

6. सिर्फ अमीर होना किसी आदमी को पीड़ित बन जाने का और औरत पर झूठे इल्जाम लगाने का अधिकार नहीं देता है. मैंने अपनी पहचान बड़ी मेहनत से बनाई है, मैं अपने जरिए किसी और को फेमस नहीं होने दूंगी.

7. मैंने अपने रिश्ते से जुड़ी निजी बातों की चर्चा कभी भी किसी से नहीं की है. लोगों को भी इस बारे में चर्चा नहीं करनी चाहिए. मैं मीडिया से भी अपील करती हूं कि जिस शख्स से मैं काफी पहले अलग हो चुकी हूं उसे मेरे साथ न जोड़े और एक ‘हीरो’ की तरह पेश न करें.

भोपा रोड पर क्लीनिक पर छापा, नकली दवाइयां बरामद



मुजफ्फरनगर । भोपा रोड के एक मेडिकल स्टोर पर मिली कोरोना की नकली दवाइयां पकडी गई हैं। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह और ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश ने छापेमारी कर सात डब्बे नकली दवाई मौके से बरामद की। इसकी कीमत 93000 रुपए बताई गई है। 

प्रशासन और औषधि विभाग द्वारा भोपा रोड पर एक चिकित्सक के क्लीनिक पर बने मेडिकल स्टोर पर की गई छापे की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद की गई हैं। औषधि निरीक्षक के नेतृत्व में यह रेड की कार्रवाई की गई। औषधि निरीक्षक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों मुंबई में नकली दवाओं की एक खेप पकड़ी गई थी। इसके आधार पर जांच हुई तो पता चला कि मेरठ के निकट खरखौदा क्षेत्र के वीर खेड़ा में एक फैक्ट्री में नकली दवाइयां तैयार की जा रही थी। वहां से तैयार इन दवाओं को बाद में गौतम बुध नगर भेजा जाता था तथा वहां की पैकिंग कर देश के विभिन्न हिस्सों में इनकी सप्लाई की जाती थी। मुंबई में यह मामला पकड़ में आने के बाद मुंबई पुलिस पिछले दिनों मेरठ आई थी तथा यह फैक्ट्री सील कर दी गई थी। इसी क्रम में जांच के दौरान पता चला कि एवीमैक्स 400 और 200 एमजी के नाम से यह दवाइयां पैकिंग की जा रही थी। यह भी जानकारी में आया कि मैक्स रिलीफ केयर के नाम से सोलन हिमाचल प्रदेश में एक एक फैक्ट्री के नाम पर भी दवाएं तैयार की जा रही थी। बाद में जांच की गई तो पता चला कि इस नाम की कोई फैक्ट्री सोलन हिमाचल प्रदेश में है ही नहीं। इसी मामले की जांच करते करते जब आज टीम भोपा रोड पर पंजाबी बरात घर के पास स्थित डॉ पीयूष के क्लीनिक पर पहुंची और वहां स्थित न्यू विजय लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पर छापे की कार्रवाई की तो वहां बड़ी संख्या में यह दवाइयां मिली। औषधि निरीक्षक ने बताया कि दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में आज मेरठ तथा नोएडा में भी रेड की कार्रवाई की चल रही हैं।

मुख्यमंत्री ने किया श्रमिक पोर्टल का उद्घाटन दिए श्रमिकों को खाते में एक हजार रुपये





मुजफ्फरनगर l डीएम कार्यालय स्थित एनआईसी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्रमिक पोर्टल का उद्घाटन किया वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के साथ-साथ जनपद मुजफ्फरनगर में भी 1 लाख 68000 पंजिकृत श्रमिकों के खाते में ₹1000 ट्रांसफर किए जिसमें आज केवल 68000 श्रमिको के खाते में एक-एक हजार रुपए जमा कर उन्हें प्रमाण पत्र विधायक उमेश मलिक विधायक विक्रम सैनी डीएम सेल्वा कुमारी जे असिस्टेंट लेबर कमिश्नर प्रतिभा तिवारी ने सोपे वही बाकी बच्चे श्रमिकों को को जल्द ही ₹1000 की धनराशि उनके खातों में आवंटित कर दी जाएगी वई बुढाना विधायक उमेश मलिक ने बताया कि वही जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर 200000 श्रमिक पंजीकरण विभाग में पंजीकृत है जिनमें पिछले वर्ष 30,000 कोरोना कॉल में 70000 श्रमिक पंजीकृत हुए थे और जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से अब तक दो लाख पंजीकरण मजदूरों के हो गए हैं जिनमें आज 68000 को श्रमिक राहत सहायता उनके खातों में जमा कराई गई है वही इस योजना का लाभ लगातार मजदूरों के लिए 3 महीने तक सहायता राशि दी जाएगी विधायक उमेश मलिक ने बताया कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास को लेकर कार्य कर रही है वई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक खतौली विधायक विक्रम सैनी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे सीडीओ आलोक यादव एडीएम प्रशासन अमित कुमार असिस्टेंट लेबर कमिश्नर प्रतिभा तिवारी सहित काफी श्रमिक भी मौजूद रहे

महिला ने एक साथ दिया 10 बच्चों को जन्म

 


नई दिल्ली। एक महिला ने नया रिकाॅर्ड बनाते हुए एक साथ 10 बच्चों को जन्म दिया है। साउथ अफ्रीका की 37 वर्षीय महिला ने दावा किया है कि उसने 10 बच्चों को जन्म दिया है। 

सूत्रों का कहना है कि अगर यह बात सही होती है और डाॅक्टर्स इसकी पुष्टि करते हैं तो यह अपने आप में एक बड़ा वर्ल्ड रिकाॅर्ड होगा। क्योंकि इससे पहले 9 बच्चे जन्म देने का रिकाॅर्ड माली की महिला के नाम है, जिसने मई में ही यह रिकाॅर्ड कायम किया था। गोसियामे थमारा सिथोले ने दावा किया है कि उसने 7 लड़के और 3 बेटियों को जन्म दिया है। उसके पति टेबेगो त्सोतेत्सी के मुताबिक, 7 जून को प्रिटोरिया के एक अस्पताल में सिजेरियन सर्जरी द्वारा बच्चों को जन्म दिया गया। हालांकि, प्रेग्नेंसी के दौरान डाॅक्टरों ने शुरुआत में कहा था कि सिथोले के पेट में 6 बच्चे पल रहे थे, मगर बाद में स्कैन से 8 बच्चों की बात सामने आई और जब महिला की डिलीवरी हुई तो दस बच्चे पाए गए।

इंडस्ट्रियल एरिया में लगवाया वेक्सिनेशन कैम्प

 मुजफ्फरनगर l रोटरी क्लब ने स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से इंडस्ट्रियल एरिया में लगवाया वेक्सिनेशन कैम्प


स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने मिलकर एक Coivd Vaxcine कैंप का आयोजन के. के. डुप्लेक्स एंड पेपर मिल्स प्रा. लि. ,8.5 th km ,जानसठ रोड ,पूरी धर्मकांटा के सामने किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार रहे । सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार ने अपने सम्बोधन में कहा की केके डुप्लेक्स में लगाया गया वेक्सिनेशन कैंप सर्वश्रेष्ठ है और यहां की व्यस्था भी बहुत अच्छी है I क्लब अध्यक्ष हर्ष पूरी व् IIA चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन दोनों मिलकर समाज के क्षेत्र में इस तरह के सामाजिक हितों के कार्य करते रहेंगे I वरिष्ठ रो सुनील अग्रवाल व् कुश पूरी ने बताया की कार्यक्रम बड़ा सफल रहा और सभी को वैक्सीन लगवाने की अपील की और वैक्सीन सभी को लगवानी चहिये वैक्सीन सुरक्षित है कैंप में 70 से 75 लोगो को Vaxcine लगाई गई I इस कैंप को सफल बनाने में स्वस्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार वडा गीतांजली वर्मा, मनीष जैन महासचिव,IIA कोषाध्यक्ष अनुज स्वरूप बंसल, सचिव रो प्रगति कुमार, कोषाध्यक्ष आकाश गर्ग, कीर्तिसरन गौरव , रो उमेश कुमार गोयल, विनय सिंघल , रो आकाश बंसल, रो विपुल भटनागर, रो आर सी मिश्रा व समस्त रोटरी क्लब मिडटाउन परिवार और समस्त एसोसिएशन परिवार का सहयोग रहा है। क्लब सचिव रो प्रगति कुमार और IIA महासचिव मनीष जैन जी ने आने वाले सभी साथियो का आभार व्यक्त किया।

विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत

 


मुजफ्फरनगर। गांव खेडी सराय में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद ससुराल वालों ने मायके पर उसकी कोरोना से मौत होने की सूचना दी तो मायके पक्ष के लोग मौके पर आ गए तथा ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

 मेरठ जनपद के बहसुमा थानाक्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी दीपक कुमार की पुत्री पूजा की शादी दो वर्ष पूर्व मीरापुर क्षेत्र के गांव खेडी सराय निवासी मनोज पुत्र ब्रहम सिंह के साथ हुई थी। आरोप है कि उसके ससुराल वाले आय दिन उसके साथ मारपीट करते थे, तथा मंगलवार को ससुरालियों ने उसकी हत्या कर दी और विवाहिता के मायके वालों को उसकी मौत कोरोना से होना बताया। पूजा की मौत की सूचना पर उसके मायके पक्ष के दर्जनों लोग खेडी सराय आ गए तथा ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर सीओ जानसठ शकील अहमद, इंस्पेक्टर संतोष त्यागी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा मायके वालों को समझा बुझाकर शांत किया। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामले पर सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

फोटो कैप्सन-1 से 3-मृतक विवाहिता का फाइल फोटो व थाने पर मौजूद मृतका के परिजन।

10 दिन के अंदर विद्युत विभाग की लापरवाही से यह दूसरा हादसा ,चरथावल थाना क्षेत्र में खीरे तोड़ने गए युवक की करंट लगने से मौत,


मुजफ्फरनगर । चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम महाबलीपुर के जंगल में खीरे तोड़ने गए युवक की करंट लगने से मौत हो गई । खेत मे  विद्युत तार टूटा पड़ा था । टुटे हुए तार में करंट चल रहा था । सुचना मिलते ही थाना प्रभारी मय फोर्स के मौके पर पहुच गये । ग्रामीणों की भीड़ भी जमा होना शुरु हो गई ।

 भाकियू तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा ने  मौके पर पहुच कर विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दे दिया है । आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग के बाद जिलाधिकारी को दूरभाष पर इस लापरवाही से अवगत कराया गया है । पिछले 10 दिन के अंदर विद्युत विभाग की लापरवाही से यह दूसरा हादसा हुआ है । कई बार शिकायतों के बाद भी विधुत विभाग जर्जर तारो को नही बदल रहा ।

जिले में कई थाना प्रभारी इधर से उधर

 मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा निम्नांकित निरीक्षक को उनके नाम के सम्मुख स्थानांतरित किया गया है।



आज का पंचांग एवँ राशिफल 09 जून 2021

 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग

⛅ *दिनांक 09 जून 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी दोपहर 01:57 तक तत्पश्चात अमावस्या*

⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका सुबह 08:44 तक तत्पश्चात रोहिणी*

⛅ *योग - सुकर्मा सुबह 06:48 तक तत्पश्चात धृति*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:38 से दोपहर 02:18 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:18* 

जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷

 ➡ *10 जून 2021 गुरुवार को अमावस्या है ।*

🏡 *घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*

      🙏🏻

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है (विष्णु पुराण)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

अगर किसी ने आपके व्यवसाय में टोटका कर दिया है या दुकान को बांध दिया है तो उसे दूर करने के लिए रविवार के दिन दोपहर में पांच नींबू काटकर व्यापारिक प्रतिष्ठान में रख दें। इसके साथ एक मुट्ठी काली मिर्च और एक मुट्ठी पीली सरसों रख दें। अगले दिन सुबह दुकान खोलने के बाद इन सभी सामानों को उठाकर किसी सूनसान स्थान पर ले जाकर रख आएं।ऐसा ५ रविवार करे तो

बुरी नजर और बंदिश दोनों दूर हो जाएंगी।

🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷

🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*

🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*

🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*

🔥 *आहुति मंत्र* 🔥

🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*

🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*

🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*

🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*

🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नम

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा इस बार 24 जून, दिन गुरुवार को पड़ेगी।


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज अधिकांश समय में चंचलता अधिक रहेगी, जिसके कारण आप अपने व्यापार के महत्वपूर्ण कार्य व निर्णय लेने में लापरवाही दिखाएंगे, जो आपको नुकसान को दे सकते हैं। आर्थिक दृष्टिकोण से आज दिन उत्तम रहेगा। यदि संपत्ति में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। मामा पक्षी भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। नौकरी कर रहे जातकों को आज उस पद की प्राप्ति हो सकती हैं, इससे मन में प्रसन्नता रहेगी, इसलिए अपने कार्यों से बातचीत करते समय वाणी में मधुरता बनाए रखें, तभी आपको यह सफलता मिल पाएगी

वृष

आज का दिन आपके कार्य की स्थिति प्रतिकूल रहेगी। व्यापार में धन संबंधित कार्य को लेकर आज किसी से तकरार हो सकती है, लेकिन आप अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखें, नहीं तो वह तकरार आपके रिश्ते व धन दोनों बर्बाद हो सकते हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज पदोन्नति प्राप्त हो सकती है। आज आपको अपने परिजनों के साथ किसी प्रकार की बहस में पड़ने से बचना होगा। सायंकाल का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। आज आपको अपनी माताजी के लिए कुछ जरूरी सामानों की खरीदारी कर सकते हैं, इसमें आपका कुछ धन व्यय होगा। कार्यक्षेत्र में आज आपको सहकर्मियों के मनचाहे आचरण के कारण परेशानी होगी, लेकिन फिर भी आपको मौन रहकर कार्य करना होगा, नहीं तो आपके अपने सीनियर से कुछ अनबन हो सकती है

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए शुभ व सम्मान प्राप्ति का दिन रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में भी आज आपकी सामाजिक प्रतिस्पर्धा में वृद्धि होगी। ससुराल पक्ष के यदि किसी व्यक्ति को आज धन उधार देना पडे, तो बहुत ही सोच विचार कर दें, क्योंकि वह आपके रिश्ते को खराब कर सकती है। नौकरी और व्यवसाय मे साझेदारी में साथियों का सहयोग पर्याप्त मात्रा में प्राप्त होगा। पारिवारिक सदस्यों से आज आपका तनाव बढ़ सकता है, इसलिए आपको परेशानी हो सकती है। सायंकाल का समय आज आप कला व संगीत का आनंद भी ले सकते हैं।

कर्क 

आज का दिन आपको लापरवाह रहने की आवश्यकता नहीं है। यह आपको परेशान कर सकता है। आज आप यदि अपने कार्य क्षेत्र में लापरवाह रहेंगे, तो आपके शत्रु आपके इस लापरवाही का फायदा उठा सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने करने लेकर जा सकते हैं। आज आपको काम की पढ़ाई से संबंधित कुछ यात्रा करनी पड़ सकती है, जिसमें आपको अच्छा खासा ध्यान रखना होगा और अपनी जरूरी वस्तुओं का ध्यान रखें क्योंकि उसके खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है।

सिंह

आज का दिन कार्यक्षेत्र में व्यस्तता अधिक रहेगी। आज आपको अपने कार्यों की पूर्ति के लिए अपने आलस्य को त्यागना होगा। यदि आज आप उसे पकड़ कर रखेंगे, तो वह आपको नुकसान पहुंचा सकती है। यदि आप लंबे समय से किसी कार्य को करने का इंतजार कर रहे हैं, तो आप उसे पूरा कर सकते हैं। घर परिवार में आज कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें आपको अपने परिवार के बुजुर्ग सदस्य की सलाह की आवश्यकता होगी। आज आपको कोई कास्ट परेशान कर सकता है, इसलिए आपको अपने खान पीन से परहेज रखना होगा। आज आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं, जिसका भविष्य में आपको फायदा भी मिलेगा।

कन्या 

आज आपके व्यापार में आपको अकस्मात धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। इससे आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं, यदि आज आप किसी से धन उधार लेने का मन बना रहे हैं, तो उसमें आपको कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपके सरकारी कार्य आपकी लेट लतीफी के कारण अधूरे रह सकते हैं, इसलिए यदि कोई ऐसा कार्य हो, तो उसे समय पर पूरा करें। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपके संबंधों में दरार पड़ सकती है, इसलिए आपको किसी से सोच वचार कर बोलना होगा।

तुला 

आज रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, जिससे वह अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाएंगे और मन में प्रसन्नता रहेगी। परिवार में आज किसी के विवाह पर चर्चा हो सकती है। आज आपके परिवार के बुजुर्ग सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं, इसलिए आपको उनसे सावधानी बरतनी होगी और प्यार से बातचीत करनी होगी, कभी-कभी बुजुर्गों की सलाह मानना लाभदायक होता है। आज आप अपने पिताजी से अपनी किसी परेशानी को साझा करेंगे, जिससे वह आपकी मदद कर सकेंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको किसी परिचित के सहयोग से लाभ होने से खर्च अधिक हो सकता है। परिवार के सदस्य आज आपसे नई-नई फरमाइशें करेंगे। आप जिन को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे और उसमें आपका काफी धन व्यय होगा, लेकिन आपको एकबार अपनी जेब की ओर ख्याल रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग में आ रही बाधा दूर होगी। सायंकाल का समय आज आपकी आध्यात्म के प्रति रुचि भी बढ़ सकती हैं।

धनु 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप अपने पुराने कार्यों को करने के लिए मन बनाएंगे, जिसके लिए आपको बहुत परेशानी नही होगी। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के प्रति सभी जिम्मेदारियों को पूर्ण रूप से निभाएंगे, जिसमें परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न नजर आएंगे। सायंकाल का समय परिवार के छोटे बच्चे के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। आज आपको अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों की प्राप्ति के लिए अपने जीवन साथी से सलाह लेने की आवश्यकता होगी। 

मकर 

आज का दिन आपको अपने व्यापार व नौकरी में परिश्रम के अनुकूल फल ना मिलने से मन में पीड़ा उत्पन्न हो सकती हैं, लेकिन संतान की ओर से आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपके मन में हर्ष होगा। आज आप अपने लिए कुछ नई खरीददारी की जा सकती है। व्यापार में नए निवेश करने से बचना होगा। सामाजिक क्षेत्र में आज आप लाभ के नये अवसर बनाएंगे। आपके जन समर्थन में भी लोग बढ़ेंगे। आज आपके परिवार के किसी सदस्य की तबीयत बिगड़ सकती हैं, इसके लिए सायंकाल के समय आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए वयापार के नए-नए मार्ग खोलेगा, लेकिन आज आपको अपनी नौकरी व अपने घर दोनों में अपने क्रोध पर काबू रखना होगा और अपनी वाणी में मधुरता को कायम रखना होगा, नहीं तो वह आपके हाथ में आए हुए लाभ को हानी में बदल सकता है। कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त जिम्मेदारी और धार्मिक कार्यों में आज आपकी व्यस्तता बढ़ेगी। आज आप अपने परिवार के बुजुर्ग सदस्यों से कोई सलाह ले सकते हैं, जो आपके लिए भविष्य में बहुत काम आएगा। विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। यदि किसी प्रतियोगिता की तैयारी में लगे हैं, तो उसमें भी सफलता प्राप्त हो सकती है।

मीन 

आज का दिन आपके लिए आपके व्यापार नियमों के विपरीत परिणाम लेकर आएगा, जिससे आप परेशान हो सकते हैं। आज आपका आय की अपेक्षा धन अधिक व्यय अधिक होगा, जिससे आप निराश होंगे, लेकिन परेशान ना हो। आपके किसी परिवार के सदस्य के सहयोग से आपके बिजनेस को नई जान मिलेगी, जिससे आप सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे। आज किसी कार्य को करने के लिए आप किसी से धन उधार ले सकते हैं। राजनीति में बढ़ते जन समर्थन का लाभ उठाएंगे। यदि किसी संपत्ति या व्यवसाय में निवेश करना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर करें क्योंकि वह आपको हानि पहुंचा सकता है। परिवार से आज आपको नए स्रोत प्राप्त होंगे।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं।


मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।



 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

मंगलवार, 8 जून 2021

साढ़े तीन लाख के चोरी के जेवरों समेत तीन पकड़े


मुजफ्फरनगर । भोपा पुलिस ने चोरी के अभियोग का सफल अनावरण कर करीब साढ़े तीन लाख के आभूषणों की शत-प्रतिशत बरामदगी कर भोपा नहर पुल के पास से तीन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त  हैं आरिफ पुत्र इमरान निवासी ग्राम व थाना भोपा व यहीं का बसीम पुत्र नसीम और  जावेद पुत्र शम्मी निवासी ग्राम सम्बलहेड़ा थाना मीरापुर हाल पता कस्बा व थाना भोपा।

बरामद सामग्री 

1. एक जोड़ी कुंडल पीतल धातु

2. एक अंगूठी पीतल धातु

3. एक लॉन्ग पीतल धातु

4. एक नाक की नथ पीतल धातु

5. एक हाथ की झूमर पीतल धातु 

6. चार चूड़ी सफेद धातु 

7. दो कंगन सफेद धातु 

8. दो गले के हार सफेद धातु 

9. एक पेंडल मय चैन सफेद धातु 

10. एक चैन छोटी सफेद धातु 

11. 03 जोड़ी सैंपल सफेद धातु 

12. पांच अंगूठी सफेद धातु 

13. एक जोड़ी बूंदे सफेद धातु 

14. 04 जोड़ी पैरों के बिछुए सफेद धातु 

15. एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 

16. दो अदद नाजायज चाकू

 गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...