सोमवार, 7 जून 2021

साध्वी प्राची ने मस्जिद में हवन करने का ऐलान कर टेंशन बढ़ाई


अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र के नूरपुर गांव में हिंदू परिवारों के पलायन की खबर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस बीच विश्व हिंदू परिषद की नेत्री साध्वी प्राची ने गांव की मस्जिद में हवन करने का ऐलान करके प्रशासन और दूसरे समुदाय की टेंशन बढ़ा दी है. यही नहीं, वीएचपी नेत्री के ऐलान के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद की नेत्री साध्वी प्राची ने दूसरे समुदाय द्वारा दलितों की बारात पर हमला करने के बाद मस्जिद में हवन का ऐलान किया था. हालांकि वह रविवार को टप्पल थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव नहीं पहुंची. वैसे इस दौरान भगवा दलों से जुड़े कई कार्यकर्ता गांव के पास पहुंचे और अंदर जाने को लेकर पुलिस से बहस भी हुई, लेकिन पुलिस की सख्‍ती के आगे उन्‍हें वापस लौटना पड़ा. वैसे प्राची का दौरा अभी तक टला नहीं है और इस वजह से टेंशन बरकरार है.

बता दें कि टप्पल थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में बीते 26 मई को बहुसंख्यक समाज के एक युवक की बारात गाजे-बाजे के साथ एक मस्जिद के सामने से गुजर रही थी. इसको लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने मस्जिद के आगे गाना बजाने पर आपत्ति जाहिर की थी. इसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने बारात पर पथराव किया और लाठी से हमला किया. इस घटना में बारात में शामिल कई लोगों को चोट आने के साथ गाड़ियों के शीशे टूट गए थे. वहीं, इस घटना के बाद हिन्‍दू परिवारों ने अपने घरों के बाहर श्मकान बिकाऊ हैश् होने के पर्चे चिपका दिए थे.

वीडियो वायरल होने के बाद अलीगढ़ से बीजेपी के सांसद सतीश गौतम और विधायक अनूप प्रधान ने गांव का दौरा किया और पीड़ित पक्ष को भरोसा दिया कि किसी को भी अपनी सुरक्षा की चिंता करने की जरूरत नहीं है. सतीश गौतम ने कहा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में किसी भी व्यक्ति के पलायन का कोई सवाल ही नहीं उठता. इस मामले में दोषी लोगों को ऐसी सजा दी जाएगी जो मिसाल बनेगी.’

यूपी के 71 जिले कोरोना कर्फ्यू से हुए मुक्त, चार जिलों में कोई राहत नहीं


लखनऊ. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रित होने के बाद सोमवार से यूपी के 75 जिलों में से 71 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्ति मिल गई. हालांकि इस दौरान सुबह 7 बजे से शाम 7  बजे तक ही बाजार खोलने की अनुमति होगी. साथ हो कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. रात्रिकालीन कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा. इस दौरान मॉल, कोचिंग सेंटर, जिम, स्पा सेंटर, होटल, सिनेमाघर आदि पर पाबंदियां जारी रहेगी. जिन जिलों में कोरोना कर्फ्यू से राहत नहीं मिली हैं उनमें लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर शामिल हैं. इन जिलों में अभी भी एक्टिव केसों की संख्या 600 से अधिक है. सरकार द्वारा तय मानक के मुताबिक कोरोना कर्फ्यू में ढील तभी मिलेगी जब एक्टिव केसों की संख्या 600 से कम हो. मंगलवार को योगी सरकार इन चार जिलों में राहत देने पर विचार कर सकती है.

अब चढेगा पारा, निकलेगा पसीना


नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर को अब कुछ दिन गर्मी झेलनी पडेगी। अगले दो दिनों में तापमान 41 डिग्री सेलसियस तक पहुंच सकता है। रविवार बेहद गर्म रहा। इस दौरान अधिकतम 40.2 डिग्री और न्यूनतम करीब 27.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं, राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 134 रिकार्ड किया गया। आगे भी यह इतना रहने की संभावना है। ऐसे में दमा, एलर्जी व सांस लेने में तकलीफ होने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है। विशेषज्ञ लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहें हैं। फिलहाल दिल्ली में लू चलने के आसार नहीं हैं। 

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में हवा अधिकतम 28 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से चलने का अनुमान है। वहीं, हवा की गति न्यूनतम करीब 16 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। इसके अलावा 7 जून को अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री और न्यूनतम 25 रहेगा। 8 जून को यह बढ़ सकता है। इस  दिन यह अधिकतम 41 डिग्री और न्यूनतम तकरीब 28 डिग्री सेलसियस रहने की संभावना है। यह मौसम पसीने छुड़ाने वाला होगा।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 07 जून 2021

 

🌞🌹 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞



⛅ *दिनांक 07 जून 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वादशी सुबह 08:48 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - भरणी 08 जून प्रातः 05:36 तत्पश्चात कृत्तिका*

⛅ *योग - अतिगण्ड 08 जून प्रातः 05:42 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:37 से सुबह 09:17 तक*

⛅ *सूर्योदय - 05:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:17* 

(जिलेवार समय में अंतर संभव)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - सोमप्रदोष व्रत*

 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷

👉🏻 *08 जून 2021 मंगलवार को मासिक शिवरात्रि है।*

🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*

🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*

🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*

🌷 *4).ॐ हराय नम:*

🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*

🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*

🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* 

🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*

🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*

🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*

🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:* 

🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:* 

🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻

👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*

👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*

🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महिने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जलाके रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा इस बार 24 जून, दिन गुरुवार को पड़ेगी।


मेष 

आज के दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा। आज आपको अपने कामों को पूरा करने में आज का पूरा दिन भागदौड़ करने में व्यतीत होगा। आज आप संतान को किसी कोर्स में दाखिला दिलाने के लिए भी यात्रा कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपको कुछ तनाव हो सकता है, लेकिन अधिक क्रोध एवं व्यवहार का तीखापन आपके बनते कार्य को बिगाड़ सकता है, इसलिए सतर्क रहें और अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखें। उधार लिया धन व वस्तुएं समय पर नहीं लौटाने के कारण आज आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। धन से संबंधित किसी भी प्रकार का आयोजन करने से पहले आज आपको अपने घर के बुजुर्ग सदस्यों की सलाह अवश्य लें, तभी सफलता मिलती दिख रही है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा। आज आप जो भी कार्य बुद्धि व विवेक से करेंगे, उसमें आपको भरपूर सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आज आपको अपनी संतान के भविष्य लिए भी कुछ भागदौड़ करनी पड़ सकती है, तभी वह अपने जीवन के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। आज आप अपनी संतान के लिए कोई कठोर कदम उठाएंगे, जिससे उनको कुछ कष्ट भी होगा, लेकिन वह उनके भविष्य के लिए आवश्यक होगा। आज आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को आने से रोकना होगा, नहीं तो आपकी सफलता में बांधा आ सकती है

मिथुन 

आज का दिन आपका कुछ विशेष चिंता में व्यतीत होगा। संतान के विषय में अपेक्षित समाचार मिलने से आज आपको कुछ कष्ट हो सकता है। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा में सफलता पाने के लिए आज अपने सीनियर व गुरुजनों की सलाह की आवश्यकता होगी। व्यापार के लिए आज आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, लेकिन आप सोच विचार कर जाएं, नहीं तो आपको कुछ कष्ट हो सकते हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए आज अच्छे विवाह के प्रस्ताव आएंगे, जिन्हे परिवार के सदस्य तुरंत मंजूरी दे सकते हैं। आज आपको परिवार के सदस्यों की अनदेखी करना भारी पड़ सकता है, इसलिए बुद्धि और विवेक से कार्य करें।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों का किसी अधिकारी से वाद विवाद हो सकता है, जो उनके उन्नति के मार्ग में बांधा डाल सकता है। मानसिक रूप से आज आप शांत रहेंगे। आज आपको अपने परिवार के कुछ तनाव भी परेशान कर सकते हैं, लेकिन रात्रि तक पिताजी की सलाह से समाप्त हो जाएंगे। संतान पक्ष से आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ आमोद-प्रमोद में व्यतीत करेंगे। नौकरी में आज किसी महिला के कारण आप का मान भंग हो सकता है, इसलिए आप अपने व्यवहार को सीमित रखें।

सिंह 

आज का दिन आप कुछ कर पाने में लगे रहेंगे। आज सुबह से ही आप अपने अधूरे कार्यों को पूर्ण करने में जुट जाएंगे। आर्थिक रूप से आज का दिन सामान्य रहेगा। आज आप व्यापार में आंशिक लाभ की उम्मीद करेंगे, लेकिन वह आपको मिलना आसान होगा। कार्य योजनाओं में किसी के हस्तक्षेप के कारण आज आपको परेशानी हो सकती है। स्वास्थ्य अनुकूल रहने के कारण आज अपने कार्यों के प्रति अधिक गंभीर रहेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को आज मान सम्मान मिल सकता है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि आज धन उधार देना पड़े, तो सोच विचार कर दे क्योंकि इससे आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती है।

कन्या 

आज का दिन आप धैर्य से कार्य करें, जिसमें आपको सफलता भी मिलेगी। संतोषी परवर्ती रहने के कारण आप भागदौड़ से दूर होंगे। आज आपके मित्र के परिजन भी स्वार्थ सिद्धि की भावना रखेंगे। आकस्मिक लाभ होने से आप के खर्चे भी चलते रहेंगे, जिनमें कुछ खर्चा ऐसे होंगे, जो उनको आप ना चाहते हुए भी आपको करने पड़ेंगे। कार्यक्षेत्र में लोग आज आपके सामने प्रशंसा करेंगे, लेकिन पीछे से आपकी आलोचना करेंगे। नौकरी व कार्य व्यवसाय के क्षेत्र में आज आपका चुप रहना ही आपको लाभ दिलवा सकता है। सायंकाल का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।

तुला 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज किसी निकट मित्र की सलाह व सहयोग से आपके बिगड़े हुए काम बन सकते हैं। कार्य को पूर्ण निष्ठा से करेंगे, लेकिन आप थोड़ी बहुत लापरवाही भी कर सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। आज आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, इसलिए आज आपको सभी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा और बाहर के खाने-पीने से परहेज रखें। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे, जिसमें आपको कोई अहम जानकारी भी प्राप्त हो सकती है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज का दिन आपके साथ किसी अन्य के भरोसे रहने के कारण धोखा हो सकता है। किसी विशेषज्ञ की सलाह आपके लिए आगे चलकर उपयोगी सिद्ध होंगी। आज आप अपने बिजनेस की परेशानियों को अपने पिताजी व अपने भाई से सांझा करेंगे, जिसमें वह आपकी मदद भी करेंगे। आज आप अपनी संतान के भविष्य के लिए कुछ योजनाएं बनाएंगे, जिसमें आपको जीवन साथी के सहयोग की आवश्यकता होगी। आज सायंकाल का समय आप अपनी संतान से बातचीत करेंगे, जिससे उनकी उनकी परेशानियों का हल भी मिलेगा।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके हाथ बड़ी मात्रा में धन हाथ लग सकता है, जिससे आप अपने परिवार के सभी सदस्यों की आवश्यकता की पूर्ति करने में सफल रहेंगे और परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न नजर आएंगे। आज आपके परिवार में कोई पाठ पूजा इत्यादि हो सकता हैं। कला के क्षेत्र से जुड़े जातकों आज नए सृजन करेंगे। पारिवारिक जरूरतों की आवश्यकता की पूर्ति करेंगे, जिसमें सुख शति बनी रहेगी। रोजगार के क्षेत्र में रुकावटों से मुक्ति मिलेगी। प्रेम जीवन में आज नई ऊर्जा का संचार होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फल देने वाला रहेगा, लेकिन यदि आप अपनी इच्छाओं की पूर्ति के विपरीत कार्य करेंगे, उसमें आपको निराशा हाथ लग सकती है। समझेदारी में यदि आपने कोई व्यापार किया हुआ है, तो उसमें आज आपको सफलता प्राप्त हो सकती है। कार्य के सिलसिले में आज आपको यात्रा करनी पड़ सकती है, जो आपको उत्तम लाभ देगी। पारिवारिक वातावरण आज अस्त-व्यस्त हो सकता है, लेकिन आपको इससे बचना होगा और परिवार के सभी सदस्यों के साथ मधुर वाणी का प्रयोग करना होगा, नहीं तो तनाव बढ़ सकता है।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। आज आपके व्यापार के सभी कार्य निर्विघ्न पूरे होंगे, जिससे आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी और आपके लंबे समय से रुके हुए कार्यों की भी आज पूर्ति हो सकती है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया हुआ है, तो आज वह आपको वापस मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। यदि आप कोई संपत्ति खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।

मीन 

आज का दिन आपके लिए आपके अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। सरकार की तरफ से आज आपको लाभ होने की आशंका है अथवा थोड़े प्रयासों के बाद ही आपके लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे सकते हैं। धन का खर्च अधिक रहेगा, लेकिन फिर भी आपके कुछ खर्चे आपको मजबूरी में करने पड़ेंगे। अधिकारियों एवं घर के अन्य वरिष्ठ लोगों से आज आप आसानी से अपना काम निकालने में कामयाब रहेंगे। आज सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी ख्याति के झंडा लहराएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने गुरुजनों को कोई उपहार दे सकते हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी

रविवार, 6 जून 2021

उत्तराखंड में एक सप्ताह के लिए बढ़ा कोरोना कर्फ्यू


देहरादून। उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है। हालांकि इस दौरान कुछ छूट के साथ राज्य में कई तरह की दुकानों को खोलने के लिए हफ्ते में दिन निश्चित कर दिए हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कर्फ्यू में ढील देने के लिए जिलाधिकारियों को अधिकार दे दिया है। रविवार को कैबिनेट मंत्री और सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश के साथ कोविड कर्फ्यू में ढील देने के लिए चर्चा हुई। इसके बाद सीएम तीरथ रावत से संबंधित प्रस्ताव पर ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद मुख्य सचिव ने 15 जून तक राज्य में कोविड कर्फ्यू बढ़ाने के आदेश कर दिए हैं। सरकार ने व्यापारियों की मांग पर अन्य दुकानों को खोलने की भी छूट दे दी है, लेकिन इसके लिए अलग-अलग तिथियां तय की हैं।

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि विभिन्न प्रदेशों से आने वाले लोगों को उत्तराखंड में प्रवेश के लिए 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रहेगी। प्रवासियों को भी एक हफ्ते तक गांव में क्वारंटाइन रहना होगा, उसके बाद ही अपने घर जाने की इजाजत दी जाएगी।

कोरोना पाजिटिव राम रहीम से मिलने पहुंची हनी


नयी दिल्ली। अस्वस्थ होने के बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच की गई तो राम रहीम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद गुरमीत राम रहीम को कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया हनीप्रीत हनीप्रीत इस मौके पर राम रहीम से मिलने मेदांता अस्पताल पहुंची.

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बलात्कार और हत्या के आरोप में 20 साल की सजा काट रहा है. इससे पहले राम रहीम ने 3 जून को पेट दर्द की शिकायत की थी. रोहतक अस्पताल में बृहस्पतिवार को मेडिकल चेकअप हुआ. इस दौरान राम रहीम ने रोहतक में कोविड टेस्ट कराने से मना कर दिया था.

यूपी में मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं

 


लखनऊ. उत्तर प्रदेश की सियासत में योगी और ताकतवर होंगे. प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा. 2022 का चुनाव भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में ही लड़ा जाएगा. विधायकों का भी रिपोर्ट कार्ड तैयार हो रहा है. परफॉर्मेंस के आधार पर टिकट मिलेगा. विधायकों के टिकट पर संगठन की सहमति के साथ ही सीएम योगी की अंतिम मोहर लगेगी. सीएम के सहमति से ही यूपी में बीजेपी विधायकों को टिकट मिलेगा. पिछले दिनों जारी सियासी सरगर्मियों पर विराम की तैयारी है.

शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी, बाकी 5 दिन प्रातः 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुलेंगे बाजार : जिलाधिकारी

 


मुजफ्फरनगर- 06 जून 2021... जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 977/2021/सीएक्स-3, गृह (गोपन) अनुभाग-3, लखनऊ दिनांक 06 जून 2021 के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फनगर में कुल सक्रिय कोरोना केस 600 की संख्या से कम होने के कारण शासनादेश संख्या 729/2021-सी0एक्स0-3 दिनांक 30.05.2021 के क्रम में कोरोना कफर््यू के दृष्टिगत गतिविधियों को प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में में दिशा निर्देश दिए गए है, अतः उक्त निर्देशों को जनपद मुजफ्फरनगर में निम्न प्रकार लागू किया जाता हैः-

1-(ं) जनपद में दुकान/बाजार प्रातः 07.00 बजे से सांय 07.00 बजे तक कोविड कन्टेनमेंट जोन को छोडकर खोलने की अनुमति सप्ताह में 05 दिन होगी। रात्रि कालीन कफर््यू सांय 07.00 बजे से प्रातः 07.00 बजे तक लागू रहेगा एवं शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बन्दी/कोरोना कफर््यू लागू रहेगा। साप्ताहिक बन्दी में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता, सैनिटाईजेशन एवं फागिंग का अभियान चलाया जायेगा। दुकानों पर दुकानदार व स्टाॅफ मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी, यहीं अनिवार्यता खरीदारी के लिए भी लागू होगी। उपर्युक्त अनिवार्यता का उल्लंघन होने पर महामारी अधिनियम के तहत कडी कार्यवाही की जायेगी। दुकान/बाजार के साथ सुपर मार्केट को मास्क की अनिर्वाता, दो गज की दूरी एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था के साथ खोलने की अनुमति होगी।


(इ) उल्लेखनीय है कि जनपद मुजफ्फरनगर में वर्तमान में सक्रिय कोरोना केस 600 की संख्या से कम है, यदि पुनः 600 सक्रिय केस 600 से अधिक हो जाते है तो कोरोना कफर््यू में छूट समाप्त हो जाएगी एवं अनुमन्य समस्त गतिविधियों पर पुनः रोक लागू हो जाएगी, जिसके लिए यथासमय आदेश जारी किए जाएंगे।


2- कोरोना के अभियान से जुडे फ्रन्टलाईन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50 प्रतिशत की उपस्थिति के साथ खुलेंगे एवं जो 50 प्रतिशत कर्मी रहेंगे, उनकों रोटेशन से बुलाया जायेगा। प्रत्येक कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की अनिवार्यता होगी।


3- निजी कम्पनियों के कार्यालय भी मास्क की अनिवार्यता/दो गज की दूरी व सेनेटाइजर के प्रयोग की गाइड लाइन्स के साथ खुलेंगे। निजी कम्पनियाॅ वर्क फ्राॅम होम की व्यवस्था को लागू करना प्रोत्साहित करेंगी। प्रत्येक निजी कम्पनी में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की अनिवार्यता होगी।


4- औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे एवं इन संस्थाओं में कार्यरत कर्मियों को अपने आई0डी0कार्ड या इकाई के प्रमाण-पत्र के आधार पर आने जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी। प्रत्येक औद्योगिक इकाई में कोविड हेल्प-डेस्क की स्थापना की अनिवार्यता होगी।


5- सब्जी मण्डियां पूर्व की भांति खुली रहेंगी, परन्तु घनी आबादी में संचालित सब्जी मण्डियों कों प्रशासन खुले स्थान पर संचालित करवाते हुए खुलवायेंगे। प्रत्येक सब्जी मण्डी स्थल में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की अनिवार्यता होगी।

6- रेलवें स्टेशन, एवं रोडवेज बस स्टेशन में दो गज की दूरी, मास्क की अनिवार्यता तथा सेनिटाइजेशन की व्यवस्था के साथ-साथ स्क्रीनिंग व एण्टीजन टेस्टिंग भी की जायेगी जिससे लक्षणयुक्त व्यक्तियों को उपचार हेतु अस्पताल रेफर किया जा सकें। ऐसे स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था टेस्टिंग आदि की सुविधा के साथ स्थापित होगी।


7- समस्त सरकारी व निजी कार्यालयों में, औद्योगिक इकाई में, रेलवे स्टेशन बस, स्टेण्ट एवं मण्डी स्थल आदि में उपरोक्तानुसार कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करना अनिवार्य होगा जिसमें थर्मल स्कैनिंग हेतु इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स आॅक्सीमीटर एवं सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक कोविड हेल्प डेस्क पर एक रजिस्टर की व्यवस्था की जाएगी एवं संदिग्ध व लक्षणयुक्त व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति न देकर इसकी सूचना जनपद में मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रतिदिन पूर्ण विवरण के साथ (नाम, आई0डी0 कार्ड व मोबाइल नं0) भेजी जाएगी, जिससे ऐसे व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग तत्काल करायी जा सकें।


8- स्कूल, काॅलेज तथा शिक्षण संस्थान शिक्षण कार्य हेतु बन्द रहेंगे। माध्यमिक एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं, कोचिंग संस्थानों में आॅनलाइन पढाई की अनुमति विभागीय आदेशों के अनुरूप होगी। बेसिक/माध्यमिक/उच्च शिक्षा के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्यो हेतु विद्यालय आने-जाने की अनुमति होगी। इसके लिए विद्यालयों के प्रशासनिक कार्यालय तद्नुसर खोलने की अनुमति होगी।


9- बैंकों, बीमा कम्पनियों, भुगतान प्रणालियों व अन्य वित्तीय सेवा प्रदाता कम्पनियों की शाखायें/कार्यालय खुले एवं क्रियाशील रखें गये है। अपने ग्राहकों के लिए गतिशीलता के साथ दो गज की दूरी के नियमों/कोविड प्रोटोकाॅल का प्रयोग करते हुए सेवा प्रदान की जा रही है। बैकिंग उद्योग को गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अनुसार आवश्यक सेवाओं के प्रदाताओं के रूप में वगीकृत किया गया है। बैंक/वित्तीय सेवाओं के कर्मचारियों को उनकी आई0डी0 के आधार पर रोका न जाये तथा बैंक के खुले रहने की अविध में उनके कामकाज में बाधा न डाली जायें।


10- रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की केवल अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त हाईन्वे व एक्सप्रेस-वे के किनारे ढाबे तथा ठेले/खोमचे वालों को खोलनें की अनुमति, दो गज की दूरी व मास्क के साथ होगी।


11- ट्रांसपोर्ट कम्पनियों के कार्यालय, लाॅजिस्टिक कम्पनियों के कार्यालय तथा वेयर हाऊस को खोलने की अनुमति होगी,जिससे कम्पनी द्वारा माल/आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकें।


12- कंटेनमेंट जोन को छोडकर शेष स्थानों/जोन में धर्मस्थलों के अन्दर एक बार में एक स्थान पर 05 से अधिक श्रद्धालु न हों।


13- उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को प्रदेश के अन्दर चलाने की अनुमति इस शर्त के साथ होगी कि निर्धारित सीट क्षमता पर ही संचालन किया जायेगा। स्टैण्डिंग की अनुमति नहीं होगी। संचालन के दौरन चालक/परिचालकों को मास्क/ग्लब्सका उपयोग करना अनिवार्य होगा। यात्रियों को भी मास्क/फेस कवर पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही बसों का नियमित सेनेटाजेशन किया जायेगा। बसों में बैठनें से पूर्व तथा परिवहन निगम बस स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य रूप से की जायें। बस स्टेशन अथवा बस स्टेशन के निकट के स्थान पर 108 एम्बुलेंस सेवा की उपलब्धता इस प्रकार सुनिश्चित की जायें कि आवश्यकता पडने पर तत्काल प्रयोग की जा सकें।


14- दोपहिया वाहनों को निर्धारित सीट की क्षमता के अनुसार चलने की अनुमति होगी। दोपहिया वाहन पर यात्रा करने वाले व्यक्तियों कों हेलमेट/मास्क/फेस कवर पहनना अनिवार्य होगा तथा 3 पहिया वाहन आटो रिक्शा में चालक के साथ अधिकतम दो यात्री, बैटरी चलित ई-रिक्शा में चालक सहित 3 व्यक्ति एवं चार पहिया वाहनों पर केवल 04 व्यक्तियों के बैठने की अनुमति होगी।


15- अंडे, मांस एवं मछली की दुकानों को पर्याप्त साफ-सफाई तथा सेनेटाइनेशन का ध्यान रखते हुए बंद स्थान अथवा ढके हुए खोलने की अनुमति होगी। खुले में कोई विक्रय न किया जाए।


16- समस्त प्रदेश में गेहूॅ क्रय केन्द्र एवं राशन की उचित दर की दुकानें खुली रहेंगी।


17- कृषि कार्य से सम्बन्धित यथा खाद, बीज व अन्य कृषि निवेश से सम्बन्धित उत्पाद तथा कृषि संयंत्रों की दुकानें खुली रहेंगी।


18- वृक्षारोपण अभियान के दृष्टिगत वन विभाग तथा उद्यान विभाग की नर्सरियों को खोलने की अनुमति होगी।


19- राजस्व व चकबन्दी न्यायालय कोविड-19 प्रोटोकाॅल यथा मास्क की अनिवार्यता व सेनेटाइजर व दो गज की दूरी के सिद्धान्त का अनुपालन करते हुए खोले जायेंगे। इन न्यायालयों में प्रतिदिन सुनवाई इस प्रकार की जायें, जिससे अनावश्यक भीड-भाड न्यायालय परिसर के अन्दर व बाहर न हो। राजस्व विभाग न्यायालय में एक दिन में सुनवाई हेतु अधिकतम वाद की संख्या के आदेश को अलग से जारी करेंगे।


20- बाढ आदि की तैयारी के क्रम में जल शक्ति विभाग के समस्त कार्यालय खुलें रहेंगे साथ-साथ ऊर्जा विभाग के कार्यालय एवं बिल काउन्टर खुले रहेंगे।


21- कोचिंग संस्थान, सिनेमा, जिम, स्वीमिंग पूल, क्लब्स एवं शापिंग माॅल्स पूर्णतः बन्द रहेंगे।


22- समस्त प्रदेश में समस्त सरकारी व निजी निर्माण, कार्य कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए अनुमन्य होंगें।


23- शादी समारोह व अन्य आयोजनों में व्यक्तियों की उपस्थिति निम्नवत शर्तो/प्रतिबन्धों के अनुसार रहेेंगीः-

(प) बन्द स्थानों अथवा खुले स्थानों पर एक समय में अधिकतम 25 आमंत्रित अतिथियों को मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी, सेनेटाइजर का उपयोग एवं कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ अनुमति होगी।

(पप) आयोजन/समारोह स्थलों पर आमंत्रित अतिथियों के बैठने की व्यवस्था में दो गज की दूरी के प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन किया जायेगा।

(पपप) आयोजन/समारोह स्थलोें पर शौचालयों में साफ सफाई एवं सेनेटाइजेशन की समुचित व्यवस्था रखी जायेगी।

उपरोक्त शर्ताे/प्रतिबन्धों के अनुपालन की पूर्ण जिम्मेदारी आयोजकों की होगी।


24- शव-यात्रा में कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए अधिकतम 20 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे।


25- कोरोना के रोकथम हेतु पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक उपयोग कर जन सामान्य को जागरूक किया जायें। जन सामान्य से यह अपेक्षा की जाये कि सभी नागरिक कोरोना गाइड लाइन्स का स्वयं पालन कर इस महामारी से लडने में अपना सहयोग प्रदान करें।


उपरोक्त के अतिरिक्त कन्टेनमेंट जोन के समबन्ध में शासन के आदेश संख्या 755/2021-सीएक्स-3 दिनांक 25 अपै्रल 2021 की व्यवस्था यथावत लागू रहेगी।


किसी व्यक्ति द्वारा उपर्युक्त निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 एवं आपदा प्रबन्ध अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी।


उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

संघ के शिविर में 131 कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान


मुजफ्फरनगर । आज मालवीय चौक स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रातः 10:00 बजे जिला संघचालक एवं विभाग कार्यवाह द्वारा किया गया शिविर के उद्घाटन पर बोलते हुए विभाग कार्यवाह ने कहा किसी भी प्रकार की प्राकृतिक या देवी या अन्य किसी प्रकार की भी आपदा जब भी देश पर आती है और देश को समाज को आवश्यकता होती है तब तब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता आगे बढ़कर आपदा प्रबंधन में सहयोग का काम करते हैं इसी निमित्त ,क्योंकि कोरोना काल में मरीजों को खून की आवश्यकता पड़ रही है स्वास्थ्य प्रशासन को किसी भी प्रकार की कमी महसूस ना हो उसके लिए आज लक्ष्मीनगर नगर के कार्यकर्ताओं ने इस शिविर का आयोजन किया शिविर का समय 10:00 से 3:00 तक का रहा तथा शिविर में 136 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं को बाद में जलपान आदि की व्यवस्था की गई ताकि उन्हें किसी प्रकार की कमजोरी महसूस ना हो कार्यकर्ता रक्तदान करने के पश्चात गर्व  और आनंद का अनुभव कर रहे थे सैकड़ों कार्यकर्ता रक्तदान शिविर को सफल बनाने के प्रबंधन में जुटे जिनमें प्रमुख रूप से शोभित भाग कार्यवाह नितिन नगर कार्यवाह ऋषभ नगर विस्तारक बृजेश कुमार जिला कार्यवाह प्रमोद कुमार विभाग कार्यवाह एवं नगर के आठ भागों के दायित्व वान कार्यकर्ता पूरे दिन शिविर को सफल बनाने में जुटे रहे।


विजय वर्मा, राहुल गोयल एवं उनकी टीम के 11 सदस्यों द्वारा ब्लड डोनेट किया। संघ का लक्ष्य लगभग 108 व्यक्तियों से ब्लड डोनेशन करवाने का था लेकिन वहां लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लगभग 131 लोगों ने ब्लड देकर मानव सेवा में अपना सहयोग दिया। ब्लड देने में विजय वर्मा, नवदीप चड्ढा, रजत अरोरा, विजय अरोरा, पुनीत गुलाटी, शिवम वर्मा, सुनील वर्मा, मुकेश धमीजा, केशव झांभ, राजीव सक्सेना आदि लोगों थे ।

पुजारी का शव जंगल में मिलने से सनसनी


मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना के गांव नगवा के देवी मंदिर के पुजारी का शव जंगलों में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। चर्चा है कि पुजारी नशा करता था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को शरीर पर किसी भी तरह का निशान नहीं मिला है जिससे जाहिर होता है कि पुजारी की मौत स्वाभाविक रूप से ही हुई है। फिर भी बुढ़ाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव नगवा निवासी बाबा नकली सिंह गांव में ही स्थित देवी मंदिर में पुजारी के रूप में रहते थे। उनको गांव के सभी लोग प्यार करते थे। चर्चा है कि पुजारी बाबा नकली सिंह को नशे का शौक था। आज रविवार की सुबह पुलिस को गांव के चौकीदार से सूचना मिली की नगवा गांव के जंगलों में किसी का शव पड़ा है। तब बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी मगनवीर सिंह गिल, एसएसआई लेखराज सिंह व बायवाला पुलिस चौकी प्रभारी संजय यादव मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कराई तो शव‌ की शिनाख्त गांव के ही मंदिर के पुजारी बाबा नकली सिंह के रुप में हुई। हालांकि मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है।  पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...