सोमवार, 7 जून 2021

अब चढेगा पारा, निकलेगा पसीना


नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर को अब कुछ दिन गर्मी झेलनी पडेगी। अगले दो दिनों में तापमान 41 डिग्री सेलसियस तक पहुंच सकता है। रविवार बेहद गर्म रहा। इस दौरान अधिकतम 40.2 डिग्री और न्यूनतम करीब 27.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं, राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 134 रिकार्ड किया गया। आगे भी यह इतना रहने की संभावना है। ऐसे में दमा, एलर्जी व सांस लेने में तकलीफ होने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है। विशेषज्ञ लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहें हैं। फिलहाल दिल्ली में लू चलने के आसार नहीं हैं। 

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में हवा अधिकतम 28 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से चलने का अनुमान है। वहीं, हवा की गति न्यूनतम करीब 16 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। इसके अलावा 7 जून को अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री और न्यूनतम 25 रहेगा। 8 जून को यह बढ़ सकता है। इस  दिन यह अधिकतम 41 डिग्री और न्यूनतम तकरीब 28 डिग्री सेलसियस रहने की संभावना है। यह मौसम पसीने छुड़ाने वाला होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...