रविवार, 6 जून 2021

पुजारी का शव जंगल में मिलने से सनसनी


मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना के गांव नगवा के देवी मंदिर के पुजारी का शव जंगलों में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। चर्चा है कि पुजारी नशा करता था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को शरीर पर किसी भी तरह का निशान नहीं मिला है जिससे जाहिर होता है कि पुजारी की मौत स्वाभाविक रूप से ही हुई है। फिर भी बुढ़ाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव नगवा निवासी बाबा नकली सिंह गांव में ही स्थित देवी मंदिर में पुजारी के रूप में रहते थे। उनको गांव के सभी लोग प्यार करते थे। चर्चा है कि पुजारी बाबा नकली सिंह को नशे का शौक था। आज रविवार की सुबह पुलिस को गांव के चौकीदार से सूचना मिली की नगवा गांव के जंगलों में किसी का शव पड़ा है। तब बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी मगनवीर सिंह गिल, एसएसआई लेखराज सिंह व बायवाला पुलिस चौकी प्रभारी संजय यादव मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कराई तो शव‌ की शिनाख्त गांव के ही मंदिर के पुजारी बाबा नकली सिंह के रुप में हुई। हालांकि मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है।  पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...