गुरुवार, 27 मई 2021

पुलिसकर्मी ने भाजपा नेता के साथ मारपीट कर कपडे फाडे


मुजफ्फरनगर। जिला चिकित्सालय में मामूली विवाद को लेकर एक पुलिसकर्मी ने एक भाजपा नेता के साथ मारपीट कर उसके कपडे फाड डाले।

बताया गया है कि भाजपा नेता सुनील दर्शन किसी काम से जिला अस्पताल गए थे। वहां नई मंडी कोतवाली का एक पुलिसकर्मी राहुल सडक के बीच में कार लिए खडा था। बताते हैं कि सुनील दर्शन ने उसे कार रास्ते से हटाने को कहा तो उक्त पुलिसकर्मी ने उनके साथ मारपीट कर उनके कपडे फाड दिए। इसके चलते वहां हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। बाद में मामले की सूचना एसएसपी को दी गई तो उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।जिला अस्पताल में आज बीजेपी के जिला मंत्री सुनील दर्शन व नई मंडी पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। एक्टिवा में साइड लगने पर विवाद पर नई मंडी कोतवाल की गाड़ी के ड्राइवर ने बीजेपी के जिला मंत्री सुनील दर्शन को उठाकर शहर कोतवाली ले गए। शहर कोतवाली में सुनील दर्शन बैठे धरने पर सुनील दर्शन ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट व कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। नई मंडी पुलिस किसी अपराधी का मैडिकल कराने आयी थी। तभी जिला अस्पताल में यह विवाद हुआ। अक्सर जिला अस्पताल में इमरजेंसी के बाहर तीमारदारों के वाहनों की भीड़ लगी रहती है और क़ई बार वाहन हटाने को विवाद भी होता है।थाना शहर कोतवाली में सीओ नई मंडी सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह सहित इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने सुनील दर्शन को मनाने की कोशिश की। बीजेपी जिला मंत्री सुनील दर्शन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के लिए अड़े रहे।

जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता महक सिंह मलिक का निधन

 


मुजफ्फरनगर । जिले के वरिष्ठतम अधिवक्ता महक सिंह मलिक का देहांत हो गया है। 

वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर तमाम लोगों ने शोक व्यक्त किया है और ईश्वर से प्रार्थना की कि पूण्य आत्मा को श्री चरणों मे स्थान दे।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 27 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 27 मई 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा दोपहर 01:02 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - ज्येष्ठा रात्रि 10:29 तत्पश्चात मूल*

⛅ *योग - सिद्ध शाम 06:48 तक तत्पश्चात साध्य*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:16 से शाम 03:55 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:58* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:13* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - देवर्षि नारदजी जयंती*

 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सौभाग्य-रक्षा और सुख-शांति व समृद्धि बढ़ाने हेतु* 🌷

👩🏻 *माताएँ-बहनें रोज स्नान के बाद पार्वती माता का स्मरण करते-करते उत्तर दिशा की ओर मुख करके तिलक करें और पार्वती माता को इस मंत्र से वंदन करें :*

🌷 *“ॐ ह्रीं गौर्यै नम: |”*

👩🏻 *इससे माताओं –बहनों के सौभाग्य की रक्षा होगी तथा घर में सुख-शांति और समृद्धि बढ़ेगी |*

🙏🏻 *ऋषिप्रसाद – मई २०१९ से*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ज्येष्ठ मास* 🌷

🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार “ज्येष्ठामूलं तु यो मासमेकभक्तेन संक्षिपेत्। ऐश्वर्यमतुलं श्रेष्ठं पुमान्स्त्री वा प्रपद्यते।।” जो एक समय ही भोजन करके ज्येष्ठ मास को बिताता है वह स्त्री हो या पुरुष, अनुपम श्रेष्ठ एश्‍वर्य को प्राप्त होता है।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार ज्येष्ठ में तिल का दान बलवर्धक और मृत्युनिवारक होता है।*

🙏🏻 *ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के दिन मूल नक्षत्र होने पर मथुरा में स्नान करके विधिवत् व्रत-उपवास करके भगवान कृष्ण की पूजा उपासना करते हुए श्री नारद पुराण का श्रवण करें तो भक्ति जन्म-जन्मान्तरों के पाप से मुक्त हो जाता है। माया के जाल से मुक्त होकर निरंजन हो जाता है। भगवान् विष्णु के चरणों में वृत्ति रखने वाला संसार के प्रति अनासक्त होकर फलस्वरूप जीव मुक्ति को प्राप्त करता हुआ वैकुंठ वासी हो जाता है।*

🙏🏻 *धर्मसिन्धु के अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा को तिलों के दान से अश्वमेध यज्ञ का फल होता है।*

🙏🏻 *ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अपरा एकादशी का व्रत किया जाता है।*

🙏🏻 *ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या को शनि जयंती मनाई जाती है। शास्त्रों के अनुसार शनि देव जी का जन्म ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को रात के समय हुआ था।*

🙏🏻 *ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को गंगा दशहरा का पवित्र त्यौहार मनाया जाता है।*

🙏🏻 *ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी का व्रत किया जाता है।*

🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 109 के अनुसार ज्येष्ठ मास की द्वादशी तिथि को दिन-रात उपवास करके जो भगवान त्रिविक्रम की पूजा करता है, वह गोमेध यज्ञ का फल पाता और अप्सराओं के साथ आनन्द भोगता है ।*

🌷 *विष्णुपुराण के अनुसार*

*यमुनासलिले स्त्रातः पुरुषो* *मुनिसत्तम!*

*ज्येष्ठामूलेऽमले पक्षे द्रादश्यामुपवासकृत् ।। ६-८-३३ ।।*

*तमभ्यर्च्च्याच्युतं संम्यङू मथुरायां समाहितः ।*

*अश्वमेधस्य यज्ञस्य प्राप्तोत्यविकलं फलम् ।। ६-८-३४ ।।*

🙏🏻 *ज्येष्ठ मास के शुक्लपक्ष की द्वादशी को मथुरापुरी में उपवास करते हुए यमुना स्नान करके समाहितचित से श्रीअच्युत का भलीप्रकार पूजन करने से मनुष्य को अश्वमेध-यज्ञ का सम्पूर्ण फल मिलता है।*


*

📒 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आजकल आपकी परीक्षा का दौर चल रहा है, इसलिए आपको अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना होगा। मित्रों के साथ मौज मस्ती करने की बाद में सोचें फिलहाल घर में अधिक समय बिताने से घर वालों को अच्छा लगेगा। आज आपको पारिवारिक तनाव परेशान कर सकता है, लेकिन आप परेशान ना हो क्योंकि इसकी वजह कोई छोटी मोटी टेंशन है। आप अपने पिताजी की सलाह से इसे समाप्त करने में कामयाब रहेंगे। आज आप अपने लिए कुछ खरीदारी कर सकते हैं, जैसे या मोबाइल लैपटॉप कुछ कपड़े आदि।

वृष 

आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता भरा रहेगा। आज आपको अपने व्यापार के लिए सरकार से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है, जिससे आपको भरपूर लाभ भी होगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आज आप किसी शेयर बाजार मार्केट आदि में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो आज आपको उसका भरपूर फायदा मिलेगा। संतान की धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ी देख आज आपके मन में प्रसन्नता होगी। सायंकाल का समय यदि आपके आस पड़ोस में कोई विवाद होता है, तो आपको से बचने की कोशिश करें, क्योंकि वह कानूनी हो सकता है

मिथुन 

आज का दिन आपका उत्साह से भरा रहेगा। आज आप कुछ नया करने की कोशिश करें लगे रहेंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा, कहीं ऐसा ना हो कि आप नया करने के चक्कर में और पुराने पर ध्यान ना दें। आज आपको दोपहर के समय फोन के जरिए कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। बिजनेस कर रहे लोग आज अपने बिजनेस में कुछ नई तकनीकी को अपना सकते हैं, जिसका भविष्य में आपको लाभ अवश्य मिलेगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्ति के लिए अपना ज्यादा से ज्यादा ध्यान पढ़ाई पर लगाना होगा, तभी सफलता मिलती दिख रही है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता-पिता को छोटी दूरी की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए कुछ स्पेशल साबित हो सकता है क्योंकि आज आपका जीवन साथी आपके लिए कोई सरप्राइस पार्टी प्लान कर सकते हैं और कोई उपहार भी दे सकते हैं, जिससे आप प्रसन्न नजर आएंगे। यदि आज आपको अपने व्यापार में कोई जोखिम उठाना पड़े, तो बिल्कुल ना उठाएं क्योंकि भविष्य में यह आपको नुकसान ही देगा। यदि आपके परिवार में कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा, जिससे परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम नजर आएगा। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे, जिसमें आपको कोई अहम जानकारी भी प्राप्त हो सकती है।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। यदि आज आपको अपने बिजनेस के लिए कोई नया आइडिया मन में आए, तो उसे तुरंत फौरन आगे बढ़ाएं उसका आपको फायदा जरूर मिलेगा। आज किसी कारणवश आपके परिवार के सदस्यों से आपका वैचारिक मतभेद हो सकता है, लेकिन उसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो आपके रिश्तो में दरार पड़ सकती है। यदि आपका आपने रिश्तेदारों व परिजनों से कोई गिला शिकवा है, तो आज आप उसे दूर करने की कोशिश करेंगे। आज आपको अपने किसी मित्र से भरपूर फायदा मिल सकता है। 

कन्या 

अगर आपका आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। यदि आपको लंबे समय से कोई तनाव परेशान कर रहा था, तो वह आज समाप्त होगा। आज आपको अपने व्यापार में ईमानदारी से कार्य करना होगा, तभी वह आपको लाभ दे पाएगा। अगर आप आज किसी जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आएंगे, तो भविष्य में दूसरे आपकी मदद के लिए आगे आएंगे। आज आप अपने दिमाग से किए गए कार्य में भरपूर लाभ पाएंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी। व्यस्तता के बीच आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिससे जीवनसाथी आपसे प्रसन्न नजर आएंगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खुलेगा। आज आपको दिन के पहले हिस्से में अपने व्यवसाय के लिए कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है और यदि लंबे समय से कोई डील लटकी हुई थी, तो वह आज आप उसको भी फाइनल कर सकते हैं, लेकिन आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। आपकी सेहत नरम गरम रह सकती हैं। जीवन साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। आज आपके घर के खर्चे कुछ ज्यादा बढ़ सकते हैं। अपने खर्चों पर लगाम लगानी होगी। यदि आज आप किसी व्यक्ति से रुपये का लेनदेन करते हैं, तो सोच विचार कर करें क्योंकि उसमें आपको नुकसान हो सकता है

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए कुछ मिलाजुला रहेगा। आपको घूमने जाने का मौका मिलता है, तो आप एकदम तैयार रहते हैं। आज आपको वैसा ही मौका एक बार फिर मिलेगा। जिससे आप प्रसन्न नजर आएंगे। आज सायंकाल का समय आप किसी मंगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, इसमें आपकी कुछ अच्छे और रसूखदार व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिससे किसी जरुरी काम की चिंता समाप्त होगी। रोजगार की दिशा में काम कर रहे लोग को आज रोजगार के अवसर प्राप्त होगे। परिवार में आज किसी व्यक्ति को प्रमोशन मिल सकता है, जिससे परिवार में पार्टी का आयोजन सकता है।

धनु 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज यदि आप किसी बैंक व किसी व्यक्ति से कर्ज लेना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा, वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आज आपके सामने कुछ ऐसे खर्चे आएंगे, जो आपको ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे, इसलिए आपको अपनी बचत पर भी ध्यान देना होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आज आप किसी यात्रा का जाएंगे, तो आपका कोई जरूरी काम बन सकता है, जिसमें सभी लोगों को किसी की मदद से फायदा हो सकता है।

मकर

आज आपका अपने परिवार के किसी सदस्य से विवाद हो सकता है, इसलिए यदि आज आप किसी को धन उधार देने की सोच रहे हैं, तो सोच विचार कर दें। कामकाज में आपकी स्थितियां बेहतर होंगी। बिजनेस में आज आपको मुनाफे के योग बनते दिख रहे हैं। आज आप अपनी संतान की शिक्षा के लिए कुछ यात्रा भी कर सकते हैं। आज आपके पास पूरे दिन काम करने के लिए बहुत है, लेकिन आपको यह सोचना होगा कि किसे पहले करूं और किसे बाद में। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिलजुल कर कार्य करने का रहेगा। नौकरी में भी आज आपको टीम वर्क के जरिए कार्य करने से ही फायदा होगा। यदि बिजनेस में कोई विवाद चल रहा है, तो वह भी आज बातचीत के जरिए सुलझ जाएगा। आज आप अपने किसी दोस्त के लिए तोहफा खरीद सकते हैं, लेकिन आपको उसे खरीदते समय अपनी आय का ध्यान रखना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में आज कुछ धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। संतान के स्वास्थ्य में आज कु कमी आ सकती है, इसलिए सतर्क रहें।


मीन 

आज का दिन आपके लिए कुछ मध्यम रहेगा, लेकिन आज आप यदि कोशिश करेंगे, तो आपके अटके हुए कार्य किसी मित्र की सहायता से पूरे होंगे, लेकिन नौकरी से जुड़े जातकों को आज सतर्क रहना होगा क्योंकि उनके शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। आज आपको बाहर अपने मित्रों के साथ फिजूलखर्ची करने के बजाए, अपने परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने से भरपूर फायदा होगा, नहीं तो आज आपके परिवार के सदस्य आपसे नाराजगी जता सकते हैं। यदि साझेदारी में कोई व्यापार करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए अति उत्तम रहेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।


आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।



 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी

बुधवार, 26 मई 2021

भाजपा तीन दिन करेगी रक्तदान



 मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी डॉक्टर चंद्र मोहन रहे एवं बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने की बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम के संदर्भ में चर्चा की गई और कार्यक्रमों को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई । आगामी कार्यक्रम इस प्रकार हैं 28, 29 व 30 मई को भारतीय जनता पार्टी सभी मोर्चों को एक साथ रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान करवाना है। 

30 मई को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन के कार्यक्रम को सभी बूथों पर सुनना है और प्रत्येक सेक्टर के किसी भी गांव में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा ही संगठन कार्यक्रम को आगे बढ़ाना है और लोगों को सैनिटाइजर, मास्क, मेडिकल किट, साबुन, काढ़ा,  गरीबों को राशन और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करना जैसे कार्य करने हैं। 1 जून को पश्चिम बंगाल में हुए चुनाव उपरांत हिंसा तांडव को लेकर एक वर्चुअल बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी और लोगों को उस घटनाक्रम के बारे में विस्तार से अवगत कराया जाएगा बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष  प्रदीप सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, वीरपाल निर्वाल, डॉ आरएन त्यागी, विकास पवार, कर्नल सुधीर, श्रीमोहन तायल, राजीव गर्ग, पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी, संजय गर्ग, सुख दर्शन सिंह बेदी, गजे सिंह , यनेश तवर, जगदीश पांचाल, राजकुमार छाबरा, जिला महामंत्री विनीत कात्यायन, रोहिल वाल्मीकि , सुषमा पुंडीर, रेनू गर्ग , अचिंत मित्तल जिला मीडिया प्रभारी,मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर, कपिल त्यागी, रोहित तायल  राजीव गुप्ता जी मनोज राठी एकांश त्यागी , यशपाल बालियान, इंदर सिंह कश्यप, सतनाम सिंह बंजारा, सुधीर सैनी आदि सभी मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी और जिला पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

सफाई कर्मियों पर हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं : संजय मित्तल

 


 अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने लखनऊ में सफाई कर्मियों के ऊपर हुआ लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है उन्होंने कहा कि देश के अंदर चाहे डॉक्टर हो चाहे पुलिस हो या सफाई कर्मचारी हो यह सभी करो ना योद्धा की भूमिका अपनी जान पर खेलकर निभा रहे हैं अपनी भूमिका निभाते हुए अगर किसी सफाई कर्मचारी के परिवार का कोई व्यक्ति काल के ग्रास में चला गया तो उसके लिए नौकरी मांगना कोई गलत नहीं है और ऐसे में उसके ऊपर लाठी चार्ज करना अत्यंत निंदनीय है सरकार को अपने संज्ञान में लेकर यह देखना चाहिए कि किसके कहने पर लाठीचार्ज हुआ उसको तुरंत बर्खास्त किया जाए आज जहां एक और इस भयंकर कोरोना महामारी के चलते लोग अपने परिजनों के शव को भी कांधा देने से कतरा रहे हैं वहां करोना योद्धाओं के ऊपर प्रहार इसकी जितनी निंदा की जाए कम है मैं उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि जिन सफाई कर्मचारियों पर यह बर्बरता की गई है उनकी जो भी मांगे हो उसको तुरंत पूर्ण किया जाए

व्यापार संगठन द्वारा प्रदेश के शहरी क्षेत्र के दुकानदारों को इंस्पेक्टर राज से मुक्त किये जाने के निर्देश,निकायों को दिए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किया आभार प्रकट


मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा गया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्थानीय निकाय निदेशालय द्वारा शहरी क्षेत्र के दुकानदारों की सुविधा को देखते हुए प्रदेश भर के निकायों को निर्देश दिया गया कि,निकायों से ट्रेड लाइसेंस देने की व्यवस्था पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी जाए इसके साथ ही लाइसेंस शुल्क ऑनलाइन किया जाए एवं इसमें यह भी बताया जाए कि निकाय कौन कौन से ट्रेड के लाइसेंस दे सकते हैं और इसके लिए कितना शुल्क रखा गया है, इस योजना से व्यापारियों का किसी तरह से उत्पीड़न नहीं होगा एवं जो पहले निकायों में ट्रेड लाइसेंस देने के नाम पर लंबा खेल होता है लाइसेंस देने के कामों में लगे अधिकारी आवेदन कर्ता को तरह-तरह से परेशान करते हैं,अनावश्यक आपत्तिया लगाकर दुकानदारों का उत्पीड़न किया जाता है, इतना ही नहीं लाइसेंस खत्म होने के बाद भी उसका नवीनीकरण नहीं कराया जाता,यह व्यवस्था लागू होने से इन सभी पर रोक लगेगी एवं शहरी क्षेत्र के दुकानदारों को इंस्पेक्टर राज से मुक्ति मिलेगी, इसके लिए पूर्ण संगठन के साथ ही नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,तरुण मित्तल,प्रवीन जैन,द्वारा माननीय मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया गया l


शहर कोतवाली क्षेत्र में धूं-धूं कर जली कार, ड्राईवर जिंदा जला

 


मुजफ्फरनगर l शहर कोतवाली क्षेत्र में राज्य हाईवे पर गांव मलीरा के निकट एक कार एलटी लाइन के खम्भे से टकरा गयी। कार में अचानक लगी आग से ड्राइवर जिंदा जल गया। रात्रि में मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग की गाड़ी को बुलाकर आग बुझायी। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

मूल रूप से पौड़ी निवासी शीशपाल हाल में अपने परिवार के साथ दिल्ली के संगम विहार में रह रहा था। वह एक प्राइवेट कम्पनी में अपनी गाड़ी को चलाता था। मंगलवार को वह प्राइवेट कम्पनी के सामान लेकर देहरादून गया था। रात्रि में वह अपनी होंडा एमेज गाड़ी को लेकर वापस दिल्ली जा रहा था। रात्रि लगभग 12 रोहाना क्षेत्र में स्टेट हाइवे पर उसकी कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे खड़े एलटी लाइन के खम्भे से टकरा गयी। कार की गति तेज होने के कारण खम्भे से उठी चिंगारी से कार में आग लग गयी। इससे पहले की कार को चला रहा ड्राइवर उससे बाहर निकल पाता। गाड़ी के सभी दरवाजे लॉक हो गए। ड्राइवर कार में जिंदा जल गया। सूचना पर रोहाना चौकी इंचार्ज प्रवेश शर्मा मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस आग नहीं बुझा पायी। मौके पर दमकल विभाग की गाडी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक कार में सवार ड्राइवर की जलकर मौत हो गयी। परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

लक्जरी गाड़ी ने टक्कर मारकर पत्रकार सुनील वर्मा को किया घायल

 ब्रेकिंग न्यूज़ ....




मुज़फ्फरनगर। यू लगता हैं कि वाहन को तेज चलाने का प्रचलन से चल रहा हैं कि कॉलोनी में वाहन की रफ्तार को कम करना आपने मुनासिब नही समझते हैं। कालोनियों में बच्चे भी बहार निकल जाते है , और तेज रफ्तार से चलने पर कोई बड़ा हादसा का भी शिकार हो सकता हैं। लेकिन वाहन चालको को इस बात से को फर्क नही पड़ता हैं। वाहन चालकों पर नही हैं कोई शिकंजा।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के नई मंडी में सहगल चार्टेड अकाउंट वाली गली में एक ब्लैक कलर की लक्जरी गाड़ी ने टी वी पत्रकार , ईटीवी भारत के जिला प्रभारी सुनील कुमार वर्मा को सीधे टक्कर मार कर घायल कर दिया। घायल पत्रकार को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया भर्ती । 

आपको बता दे कि मंडी थाना क्षेत्र के सहगल चार्टेड अकाउंट वाली गली से ईटीवी भारत के जिला प्रभारी न्यूज़ कवरेज करने के लिए जा रहे थे , वही एक बहुत तेजी से एक ब्लैक कलर की लक्जरी गाड़ी UP 12 A 8055 ने मोटरसाइकिल पर जा रहे पत्रकार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। बताया गया हैं कि गाड़ी वाले ने टक्कर मारने के बाद और तेजी से अपनी गाड़ी को लेकर भागने में कामयाब हो गया। घायल पत्रकार को क्षेत्र के लोगो ने आकर उठाया तो देखा कि चोट ज्यादा है। उसी व्यक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

जिले में 2 मौतों के साथ मिले 100 नीचे कोरोना मरीज़


 मुज़फ्फरनगर । ज़िले में लंबे समय बाद कोरोना केस की संख्या 100 से नीचे आई, आज जनपद में 86 पॉजिटिव केस मिले हैं जबकि 325 ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए है। जनपद में आज कोरोना वायरस से दो मौत भी हुई है, अब जनपद में एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 2084 हैं। 

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--26-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--303

 

TOTAL NEGATIVE--270


TOTAL RTPCR POSITIVE 33


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --22


PVT LAB POSITIVE --30


Positive Other Distt--1


 *TOTAL POSITIVE CASE --86* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --29700


TOTAL DISCHARGE --325


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --27369


TOTAL DEATH---02


CUMMULATIVE DEATH- 247


TOTAL ACTIVE CASE--2084


उत्तर प्रदेश में सरकार के मंत्री मंडल के विस्तार में होंगे ये चेहरे शामिल, मुजफ्फरनगर से भी आ सकता है नाम

 


लखनऊ l उत्तर प्रदेश में कैबिनेट के विस्तार के लिए लगातार चल रही जुगलबंदी पर पूर्णविराम लगता हुआ नजर आ रहा है l

 सूत्रों ने बताया कि एमएलसी अरविंद शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा l वही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को दोबारा से उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा l वहीं उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को एक बार फिर से कैबिनेट में जगह मिलने की चर्चा हो रही है आने वाली 28 मई मंत्रिमंडल का विस्तार एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगाl

सूत्रों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर से 2 नामों में से एक पर विचार किया जा रहा है l राजस्व मंत्री विजय कश्यप की कोरोना से मौत के बाद जिले से एक और मंत्री बनने की सूचना प्राप्त हो रही है l 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...