मुजफ्फरनगर l पूर्व सांसद सईदुजमा की बहन का कोरोना के चलते निधन हो गया
पूर्व सांसद सईदुजमा भी परिवार सहित दिल्ली के अपोलो में भर्ती है उनका भी पूरा परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया
मुजफ्फरनगर l पूर्व सांसद सईदुजमा की बहन का कोरोना के चलते निधन हो गया
पूर्व सांसद सईदुजमा भी परिवार सहित दिल्ली के अपोलो में भर्ती है उनका भी पूरा परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया
याची का कहना है कि सरकार पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने के बाद जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों को सिर्फ 30 लाख रुपये मुआवजा दे रही है। कोरोना वॉरियर्स के लिए मुआवजे की राशि 50 लाख रुपये है। यह नीति भेदभाव पूर्ण है। चुनाव ड्यूटी से जान गंवाने वालों को भी कोरोना वॉयरियर मानते हुए पचास लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। हाईकोर्ट ने सरकार को ऐसे अध्यापको को एक करोड मुआवजा देने पर विचार करने का आदेश भी दिया था।
यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा व न्यायमूर्ति अजीत कुमार खंडपीठ ने दिया है। अर्जी में कहा गया है कि संक्रमित कर्मचारियों को कोई मेडिकल सुविधा नहीं दी गई। उनकी मौत हो गयी। इसलिए पीडित परिवारों को उचित मुआवजा पाने का हक है।
जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि शुकरवार28 मई को जनपद में 66 स्थान टीकाकरण के लिए चिन्हित कर दिए गए हैं। जिसमें नगर क्षेत्र के लिए गुरुद्वारा गांधी कॉलोनी गली नंबर 10, सरस्वती शिशु मंदिर साकेत रोड निकट सरवट फाटक, गिरधारी लाल जैन मेमोरियल स्कूल निकट वरदान हॉस्पिटल प्रेमपुरी, फ्लोरा पब्लिक स्कूल किदवई नगर खालापार, जिला महिला व पुरूष चिकित्सालय , नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरी रुड़की रोड सहित शहर मे 7 स्थानों पर आयोजन होगा वही जनपद में शहरी क्षेत्र के निकट के सदर विकास खण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में अलमासपुर , कूकडा,सूजडू बिलासपुर व सदर के गांव दतियाना, रामपुर ,नरा, मखियाली मे टीकाकरण होगा।
सी एम ओ डा महावीर सिह फोजदार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मोरना विकासखंड के अथाई,ककराला, भोकरहेडी ,मजलिसपुर तोफीर,शुगर मिल मोरना, पीएचसी मोरना,जानसठ ब्लाक की सीएचसी जानसठ, पीएचसी राम राज, मीरापुर,गाव सलारपुर,तालडा,मे टीकाकरण होगा।
बुढाना विकास खण्ड मे शुगर मिल भैसाना,सीएचसी बुढाना,कुरथल,परासोली,गढी नोआबाद,इटावा
शाहपुर विकास खण्ड मे सीएचसी शाहपुर,गाँव चादपुर,काकडा, पुरा,मुबारिक पुर,शोरम,सीएचसी सिसोली मे टीकाकरण होगा।
बघरा ब्लाक में पीएचसी बघरा,शुगर मिल तितावी,
गाव तितावी,गाव बुढीना कला,खेडी दूधाधारी,बरवाला,मे टीकाकरण होगा ।
पुरकाजी विकास खण्ड मे सीएचसी पुरकाजी,पीएचसी बरला,गाव धमात ,हरेटी,कुतुबपुर,गाँव खाईखेडी मे टीकाकरण होगा,
वही चरथावल विकास खण्ड मे सीएचसी चरथावल,गाँव रोहाना, कछोली, रोनी हरजीपुर, पीपलशाह,गाव खाजापुर व शुगर मिल रोहाना मे टीकाकरण होगा ।
खतोली ब्लाक में सीएचसी खतोली,शुगर मिल मनसूरपुर,गाँव छछरपुर,गाव तिगाई,भैसी पी एचसी बडसू,पीएचसी बोपाडा व शुगर मिल खतोली लगेगी ।
सी0 एम0ओ0 डा महावीर सिह फोजदार ने बताया कि 45वर्ष से आयु या अधिक आयु के नागरिक टीके का प्रथम डोज लगवा सकते है। ज़िला पुरूषअस्पताल मे कोवैक्सीन की दूसरी डोज व बाकी 65अन्य स्थानो पर जिले मे कोविशीलड की पहली डोज और दूसरी डोज लगेगी।
सभी नागरिक कोविन एप्प पर पंजीकरण कराकर या टीकाकरण बूथ पर पंजीकरण कराकर सभी 66 बूथो पर गुरूवार को टीकाकरण करा सकते है।
समसपुर में नवाली के रहनेवाले मंजेश कुमार की शादी सुरभि नाम की लड़की से हो रही थी. बारातियों का स्वागत और जयमाल कार्यक्रम पूरे हो चुके थे. मंडप में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की रस्में पूरी की जा रही थीं. रात तकरीबन दो बजे दुल्हन की मांग भी भरी जा चुकी थी. इसके बाद सात फेरों से ठीक पहले मंडप में ही दुल्हन की तबीयत अचानक बिगड़ी और वह बेहोश हो गई. उसकी बिगड़ी हालत देख उसे तुरंत गांव के ही एक चिकित्सक को दिखलाया गया. जहां चिकित्सक ने सुरभि को डेड घोषित कर दिया. चिकित्सक के मुताबिक, सुरभि की मौत हार्ट अटैक से हुई थी.
दुल्हन की मौत के बाद वर-वधू पक्ष के बीच मातम पसर गया. इस मौके पर मौजूद हर शख्स दुख में डूबा था. जहां थोड़ी देर पहले खुशी के ठहाके गूंज रहे थे, वहां अचानक माहौल गमगीन हो गया. सुरभि के भाई सौरभ जाटव ने बताया कि इस गम के माहौल में घरवालों और लड़केवालों के बीच बातचीत हुई. फिर तय हुआ कि छोटी बहन निशा से लड़के की शादी करा दी जाए. सबकी सहमति के बाद आनन-फानन में मृत दुल्हन की छोटी बहन निशा की शादी दूल्हे से करा दी गई. इस बीच मृत दुल्हन सुरभि का शव घर में ही रखा रहा. निशा की विदाई के बाद सुरभि का अंतिम संस्कार किया गया.
जिले में कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए मुहिम तेज कर दी है। अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीन लगाने के लिए आज जनपद मुज़फ्फरनगर में सामाजिक संगठनों व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वेक्सीनेशन शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें मुख्य रूप से जिला बार संघ कचहरी, चौधरी छोटू राम इंटर कालेज सर्कुलर रोड़, गुरुद्वारा गाँधी कालोनी व मेहता क्लब नई मंडी में वैक्सीनेशन का कार्य हुआ।
इस मौके पर नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने उक्त शिविरों का स्थलीय निरीक्षण किया और वहाँ उपस्थित डाक्टर्स व स्टाफ से कोरोना संबंधी सुविधाओं तथा प्रतिदिन चल रहे वैक्सीनेशन के बारे में भी जानकारी ली।
कपिल देव ने कहा कि जल्दी ही 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है, इसके लिए प्रशासनिक अमले को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह शासन की तरफ से दी हिदायतों का पालन जरूर करें तथा मास्क लगाने व शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। कैंप में 45 वर्ष आयु से ऊपर वाले लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई।
कपिल देव ने लोगों से अपील की कि वे कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं तथा आगे और भी लोगों को प्रेरित करें ताकि कोई भी व्यक्ति वैक्सीन बिना रह ना जाए और कोरोना महामारी को हराया जा सके।
इस अवसर पर जिला बार संघ के अध्यक्ष कलीराम एड0, महासचिव अरुण शर्मा एड0, सिविल बार अध्यक्ष एड० शगुनचंद जैन, एड० शिवराज त्यागी, रामफल पुंडीर, महफूज़ खाँ राठौर, अजयकांत शर्मा, अहमद अंसारी, इंद्र सिंह कश्यप, प्रवीण अरोरा, मनमोहन वर्मा, ओमकार तोमर, प्रदीप मलिक, संजीव प्रधान, मनोज ठाकुर, राजीव शर्मा, लोकेश कुमार, इंद्रजीत सिंह, आनंद प्रकाश, भूपेंद्र ठाकुर, मेहता क्लब में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासंघ के जिलाध्यक्ष राहुल गोयल, सभासद विकल्प जैन, विकास गुप्ता, पूर्व सभासद दीपक गोयल, अंकित जैन, विजय वर्मा, पवन बंसल, संजय जिंदल, विजेंद्र कश्यप, संजीव जायसवाल, संजीव गुप्ता, अंकित बिंदल, मयंक बिंदल, डॉ. जीत सिंह तोमर, विकास बालियान, छोटूराम कॉलेज में प्रधानाचार्य नरेश प्रताप, शैलजा सिंह, डॉ. संदीप शर्मा, बिजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
------------------
TOTAL RESULT RECVD--104
TOTAL NEGATIVE--68
TOTAL RTPCR POSITIVE 36
TOTAL ANTIGEN POSITIVE --19
PVT LAB POSITIVE --25
Positive Other Distt--0
*TOTAL POSITIVE CASE --80*
TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --29780
TOTAL DISCHARGE --268
TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --27636
TOTAL DEATH---01
CUMMULATIVE DEATH- 248
TOTAL ACTIVE CASE--1896
विजय वर्मा एवं राहुल गोयल ने बताया कि अब तक लगभग 300 लोगों को टीका लग चुका है इसमें कोविशिल्ड की पहली डोज एवं कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है। जिस किसी को भी टीका लगवाना हो वह मेहता क्लब पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठाएं। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, संजय जिंदल, विकल्प जैन, विपुल भटनागर, दीपक, श्रवण कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।
भाजपा नेता सुनील दर्शन के साथ नई मंडी पुलिस ने उस समय बद सलूकी की थी, जब वह जिला अस्पताल किसी काम से गए थे। एसएसपी ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सुनील दर्शन के साथ दुर्व्यवहार करने के कारण वरिष्ट पुलिस अधिक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा आरक्षी राहुल त्यागी को निलंबित व उपनिरीक्षक जयप्रकाश भास्कर को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर किया गया है तथा इनके विरुद्ध प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए हैं।
बताया जाता है कि स्कूटी में साइड लगने के विवाद के बाद सुनील दर्शन को शहर कोतवाली ले जाकर मारपीट की गई। मामले की जानकारी प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला तक पहुंची तो उन्होंने मामले को लेकर एसएसपी से वार्ता की। इसके बाद सिपाही राहुल को निलंबित करने के साथ दरोगा जगदीश को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...