गुरुवार, 27 मई 2021

जिले में शुक्रवार को गांव गांव लगेंगे 66 टीकाकरण कैंप


 मुजफ्फरनगर। जनपद मे कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लगातार काम करते हुए अब टीकाकरण  कैंपों की संख्या शुक्रवार 28मई के लिए  ओर अधिक बढ़ा दी है, अब जनपदो मे शुक्रवार कल(आज)28मई2021 को जनपद के विभिन् क्षेत्रों मे 66 स्थानों पर कोरोना  वैक्सीनेशन करने के लिए टीमें नागरिकों को उपलब्ध रहेगी। जहां 45साल से आयु व उससे अधिक नागरिक कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं । इसमे शहर मे  ही खालापार के किदवई नगर सहित सात स्थानो पर कोरोना बचाव के लिए टीकाकरण शिविरों लगेगे।

जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि शुकरवार28 मई को जनपद में 66 स्थान टीकाकरण के लिए चिन्हित कर दिए गए हैं। जिसमें नगर क्षेत्र के लिए गुरुद्वारा गांधी कॉलोनी गली नंबर 10, सरस्वती शिशु मंदिर साकेत रोड निकट सरवट फाटक,  गिरधारी लाल जैन मेमोरियल स्कूल निकट वरदान हॉस्पिटल प्रेमपुरी, फ्लोरा पब्लिक स्कूल किदवई नगर खालापार, जिला महिला व पुरूष  चिकित्सालय ,  नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरी रुड़की रोड  सहित शहर मे 7 स्थानों पर आयोजन होगा  वही जनपद में शहरी क्षेत्र के निकट के सदर विकास खण्ड के ग्रामीण   क्षेत्र में  अलमासपुर , कूकडा,सूजडू  बिलासपुर व  सदर के गांव दतियाना,  रामपुर ,नरा, मखियाली मे टीकाकरण होगा।

सी एम ओ डा महावीर सिह फोजदार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मोरना विकासखंड के अथाई,ककराला, भोकरहेडी ,मजलिसपुर तोफीर,शुगर मिल मोरना, पीएचसी मोरना,जानसठ ब्लाक की सीएचसी जानसठ, पीएचसी राम राज,   मीरापुर,गाव सलारपुर,तालडा,मे टीकाकरण होगा।

बुढाना विकास खण्ड मे शुगर मिल भैसाना,सीएचसी बुढाना,कुरथल,परासोली,गढी नोआबाद,इटावा

शाहपुर विकास खण्ड मे सीएचसी शाहपुर,गाँव चादपुर,काकडा, पुरा,मुबारिक पुर,शोरम,सीएचसी सिसोली मे टीकाकरण होगा।

बघरा ब्लाक में पीएचसी बघरा,शुगर मिल तितावी,

गाव तितावी,गाव बुढीना कला,खेडी दूधाधारी,बरवाला,मे टीकाकरण होगा ।

पुरकाजी विकास खण्ड मे सीएचसी पुरकाजी,पीएचसी बरला,गाव धमात ,हरेटी,कुतुबपुर,गाँव खाईखेडी मे टीकाकरण होगा,

वही चरथावल विकास खण्ड मे सीएचसी चरथावल,गाँव रोहाना, कछोली, रोनी हरजीपुर, पीपलशाह,गाव खाजापुर व शुगर मिल रोहाना मे टीकाकरण होगा ।

खतोली ब्लाक में सीएचसी खतोली,शुगर मिल मनसूरपुर,गाँव छछरपुर,गाव तिगाई,भैसी पी एचसी बडसू,पीएचसी बोपाडा व शुगर मिल खतोली लगेगी ।

सी0 एम0ओ0 डा महावीर सिह फोजदार ने बताया कि 45वर्ष से आयु या अधिक आयु के नागरिक टीके का प्रथम डोज लगवा सकते है।  ज़िला पुरूषअस्पताल  मे कोवैक्सीन की दूसरी डोज व बाकी 65अन्य स्थानो पर जिले मे कोविशीलड की पहली डोज और दूसरी डोज लगेगी।

 सभी नागरिक कोविन  एप्प पर पंजीकरण कराकर या टीकाकरण बूथ पर पंजीकरण कराकर सभी 66 बूथो पर गुरूवार को टीकाकरण करा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...