गुरुवार, 27 मई 2021

महाकाल लंगर सेवा का एक वर्ष पूरा


मुजफ्फरनगर । महाकाल लंगर सेवा गत वर्ष 28 मई 2020  लॉकडाउन समय मे प्रारंभ की गई थी जिसे आज 1 वर्ष पूर्ण हो गया है  रेलवे स्टेशन मंडी साइड में गरीब मजदूर ज़रूरत मंद लोगों को भोजन  व्यवस्था महाँकाल लंगर सेवा संस्था द्वारा प्रतिदिन शाम 6:00 बजे स्टेशन पर भोजन वितरण का कार्य प्रारंभ होता है लगभग 250 से 300  गरीब, मजदूर , ज़रूरत मंद लोग भोजन करते हैं जिन्हें रोटी सब्जी चावल दाल हलवा खीर खिचड़ी आदि दिया जाता है स्टेशन के अतिरिक्त शिव चौक , भोपा पुल टाउन हाल , ज़िला अस्पताल आदि स्थानों पर भी भोजन के पैकेट वितरित किए जाते हैं ताकि कोई गरीब मजदूर भूखा नहीं रहे । इस कार्य में समाज के बहुत लोग सहयोग  कर रहे । इस लंगर के संचालक महेश बाठला है तथा सहयोगी हिमांशु बाठला . सलोनी कौर. नेहा कौर .भावना . सक्षम कपूर . रिंकू खुराना .जोगिन्दर खुराना . मास्टर विजय सिंह . डॉक्टर धर्मेंदर कुमार .खुशबू .प्रेम प्रकाश अरोरा. विजेंद्र गोयल. अनुराधा बंसल .अंशुल कपूर .सौरभ बंसल. पंकज बंसल. नीरज जैन .अमित मित्तल. अमित जैन .कमला भगत .रमन जालोतरा .रोहित कालरा. अंशुल कपूर .राजेश भसीन .जॉनी भाई  .शुभम बंसल .नरेश सिंगल. सत्यनारायण .अजय गर्ग .अनिल  .आशु  अतुल मित्तल अभिषेक रहेजा पुनीत अग्रवाल. सिंधी मेडिकल .विनोद जालोतरा  मनोरंजन गोयल. विनय अग्रवाल .ग्रोवर इलेक्ट्रिक. सरदार मनी बेदी .जगदीश बाटला .आशीष बाटला .सतेंद्र कुमार. जितेंद्र कुमार. राजीव गर्ग .संजीवनी फाउंडेशन .अजय अरोरा .दर्शन लाल. अमित उतरेजा .शर्मा प्रिंटिंग प्रेस .ज्योति . राजीव कालडा .दुर्गा प्रसाद वर्मा . नीलकमल पुरी .अमित .मित्रसेन . धीरज गिरिधर .अनमोल गोयल .सुमित खेड़ा . आनंद प्रकाश गुप्ता .विजय जैन आदि  है । संचालक महेश बाठला जी  ने बताया पिछले वर्ष कुछ मजदूरों को भूखे देखकर यह सेवा प्रारंभ की  गई  थी जिसे  एक वर्ष हो गया है इसमें बहुत समाजसेवी भी सहयोग रहे हैं हमारा उद्देश्य मुजफ्फरनगर शहर में कोई व्यक्ति भूखा ना सो सके  सबको भोजन  मिले इस उद्देश्य से हमने यह लंगर का आयोजन किया है । मास्टर विजय सिंह बताया बेघर गरीब मजदूरों को भोजन कराना नर सेवा नारायण सेवा है यहाँ सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। गांधी कॉलोनी के डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार बताया महामारी के समय व्यक्ति को पौष्टिक भोजन की आवश्यकता होती है बेघर गरीब को उपलब्ध कराना हम समाज के लोगों की जिम्मेदारी है । महाकाल सेवा लंगर के संचालक व समस्त सहयोगियों ने 1 साल पूर्ण होने पर खुशी जताई है तथा उन्होंने संकल्प लिया है कि भविष्य इस भोजन लंगर सेवा को तन मन धन से जारी रखेंगे ताकि कोई भूखा न सो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...