गुरुवार, 27 मई 2021

मंत्री कपिलदेव की दखल पर भाजपा नेता से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई

मुजफ्फरनगर। भाजपा के जिला मंत्री सुनील दर्शन के साथ मारपीट के आरोपी सिपाही को निलंबित करने के साथ दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

भाजपा नेता सुनील दर्शन के साथ नई मंडी पुलिस ने उस समय बद सलूकी की थी, जब वह जिला अस्पताल किसी काम से गए थे। एसएसपी ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सुनील दर्शन के साथ दुर्व्यवहार करने के कारण वरिष्ट पुलिस अधिक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा आरक्षी राहुल त्यागी को निलंबित व उपनिरीक्षक जयप्रकाश भास्कर को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर किया गया है तथा इनके विरुद्ध प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए हैं।

बताया जाता है कि स्कूटी में साइड लगने के विवाद के बाद सुनील दर्शन को शहर कोतवाली ले जाकर मारपीट की गई। मामले की जानकारी प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला तक पहुंची तो उन्होंने मामले को लेकर एसएसपी से वार्ता की। इसके बाद सिपाही राहुल को निलंबित करने के साथ दरोगा जगदीश को लाइन हाजिर कर दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...