शनिवार, 22 मई 2021

दुग्ध उत्पादों के माध्यम से दी आनलाइन ट्रेनिंग

 


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कालेज के कृषि विभाग द्वारा ऑनलाइन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। यह ट्रेनिंग दुग्ध उत्पाद के माधयम से महिला सशक्तिकरण पर दी गयी।  ट्रेनिंग का संचालन श्रीराम काॅलेज के निदेशक डॉ आदित्य गौतम एवं विभागाध्यक्ष डॉ नईम के द्वारा किया गया। इस ऑनलाइन ट्रेनिंग में उत्तर प्रदेश तथा बिहार से लगभग ३० महिलाएं उपस्थित थी।  डॉ नईम ने बताया की हमारे देश में कुल पशुपालन एवं दूध उत्पादन में होने वाले कार्य में लगभग ७० प्रतिशत हिस्सेदारी महिलाओ की है।  कोरोना की बढ़ती हुई महामारी में अपने बचाव के लिए हमें घर पर ही तैयार किये गए खाद्य पदार्थ का प्रयोग करना चाहिए। जिससे हम बाहर के लोगो के संपर्क में ना आ सके तथा बीमारी को अत्यधिक फैलाने से रोका जा सकें।  हमारे देश में खाने तथा त्यौहार पर दुग्ध पदार्थ का अधिक सेवन किया जाता है।  इस ट्रेनिंग में पनीर, दही, कुल्फी, मिल्क शेक, खोवा, गुलाब जामुन, रसगुल्ला, लस्सी, बर्फी, मक्खन, घी आदि के बारे में बताया गया। पनीर बनाने लिए दूध को ८० डिग्री सेल्सियस या पिने योग्य तापमान पर गर्म करे तथा २ प्रतिशत सिट्रिक एसिड के घोल से फाड़ दे ओर फिर उसे फिल्टर कर ठोस पदार्थ निकाल ले ओर ठोस पदार्थ को दो गुने वजन से १० मिनट के लिए दबा दे फिर पनीर को १० मिनट के लिए ठंडे पानी में डुबोए। महिलाओं को इससे काफी शिक्षा मिली ओर  ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं ने उत्पाद तैयार किये। 

 डॉ आदित्य गौतम ने बताया की हमें बीमारी से बचने के लिए लॉकडाउन के नियमो का पालन करना चाहिए घर से बाहर कम निकले तथा मास्क एवं सेनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करंे।  खाने में ज्यादा घर में उपस्थित चीजों का प्रयोग करे। 

इस आनलाईन ट्रेनिंग के दौरान डॉ विनीत शर्मा, डॉ कटार सिंह, आबिद , मुकुल, अनमोल, श्रेया  आदि मौजूद रहे।

प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, उत्तर प्रदेश में 10 वर्ष तक के बच्चों सहित परिजनों को भी लगेगा टीका

 


इटावा l जिले में कोरोना व्यवस्था के निरीक्षण के लिए दौरे पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर से पहले प्रदेश में दस वर्ष से कम के सभी बच्चों और उनके मां-बाप को हर हाल में टीका लगा दिया जाएगा। इसके अलावा सभी जिलों में न्यायिक अधिकारियों, उनके परिजनों व मीडिया के लोगों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी। लखनऊ व नोयडा में इसकी शुरुआत कर दी गयी है, उन्होंने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ बेंच में भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है। मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में व्यापक पैमाने पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इटावा में एक लाख 20 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगने पर मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इटावा के लोग जागरूक हैं और प्रशासन ने भी वैक्सीनेशन को लेकर गति बढ़ाई है। 

कोरोना से निपटने के लिए मेडिकल यूनिवर्सिटी की तैयारियों को लेकर उन्होंने बताया कि तीसरी वेब के आने से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के साथ ही प्रदेश की सभी मेडिकल यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में 300 बेड के पीडियाट्रिक वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी जिला अस्पताल में भी 25-25 बेड के पीडियाट्रिक वार्ड बनाए जाएंगे। 

सीएम ने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रधानमंत्री गरीब खाद्यान्न योजना का निःशुल्क वितरण 20 मई से प्रदेश भर में शुरू कर दिया गया है। प्रदेश सरकार अपनी ओर से रेहड़ी, पटरी, नाई, मोची, पल्लेदार मजदूर व रोज कमाने-खाने वाले लोगों को जून-जुलाई व अगस्त महीने में निःशुल्क राशन के साथ गरीब कल्याण योजना के तहत भत्ता भी उपलब्ध कराएगी, इसके लिए व्यापक पैमाने पर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने यहां के ट्रामा सेंटर में एक हजार एलपीएम क्षमता के स्थापित हो रहे ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया उन्होंने जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने के निर्देश दिए।

शहर में बिना डिग्री के ही बन गया डॉक्टर, खोल लिया नर्सिंग होम, हुआ सील






 मुज़फ्फरनगर। जनपद में पूरी तरह से बेलगाम हो चुके प्राइवेट अस्पतालों को सुधारने में जिला प्रशासन लग गया है। शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ नई मंडी थाना क्षेत्र के अलमासपुर चौराहे के पास स्थित अपोलो नर्सिंग होम पर छापेमारी कर अव्यवस्था मिलने पर अस्पताल को सील करा दिया। अपोलो नर्सिंग होम के मालिक एमजी खान ने बिना किसी डिग्री के अपने नाम के सामने डॉक्टर और नाम के बाद एमडी लगा रखा है। अस्पताल में कई डॉक्टरों की विजिट दिखा रखी है जबकि इनमें से कोई भी डॉक्टर अस्पताल में विजिट नहीं करता है और भी अन्य अव्यवस्थाएं मिलने पर जिला प्रशासन की टीम ने अपोलो अस्पताल पर बड़ी कार्यवाही की है। जिला प्रशासन के मांगने पर अस्पताल कर्मी कोई डॉक्यूमेंट ही नहीं दिखा पाए।

आपको बता दें कि मुज़फ्फरनगर में प्राइवेट अस्पतालों की लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं। कोविड के अस्पतालों से भी जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा अवैध उगाही के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। जिन्हें देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हुआ है। वहीं दो दिन पहले भी जिला प्रशासन ने कुछ अस्पतालों को नोटिस जारी किए हैं और आज एक अस्पताल को सील करने की कार्यवाही के बाद लग रहा है कि अब जनपद में प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगेगी।

लॉक डाउन में भी खुलेआम बिक रही है भवन निर्माण सामग्री और मार्बल पत्थर, प्रशासन बेख़बर






 मुजफ्फरनगर। जिले में जिला प्रशासन व पुलिस के आदेशों का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है l इन्हे ना तो कोरोना के प्रकोप का डर है और नहीं लॉकडाउन का पालन सख्ती से नहीं हो रहा है l नई मंडी थाना क्षेत्र में बडी संख्या में दुकानदार अपनी दुकान खोलकर चोरी छिपे सामान बेच रहे हैं। कोरोनाकाल में लागू किये गये लॉकडाउन में सुबह कुछ समय के लिए आवश्यक वस्तु की दुकान खोलने की अनुमति जिला प्रशासन ने दे रखी है, मगर इसकी आड में कुछ दूसरी दुकानें भी चोरी छिपे खोली जा रही है, विशेषकर भवन निर्माण सामग्री व मार्बल पत्थर की दुकानें चोरी से खोली जा रही है l यह सब भी तब हो रहा है, लॉकडाउन में निर्माण कार्य करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है। शहर में अलमासपुर से आगे और सुरेंद्र नगर के सामने कई मार्बल पत्थर की दुकानें चोरी से खोली जा रही है और ट्रैक्टर ट्राली और गाड़ियों में सामान भरकर बेचा जा रहा है। आरोप यह भी है कि यह सब पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि जिले के उच्चाधिकारी इस तरफ गंभीरता से ध्यान देकर कार्यवाही करें।



और तो और नई मंडी थाना से मात्र 500 मीटर की दूरी पर जमकर चटपटे छोले चावल के साथ कोरोना खाया जा रहा है l






वही थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह मार्केट में भी खुले आम बिना मास्क फल बेचे जा रहे हैं l

आज का पंचांग और राशिफल 22 मई 2021


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 22 मई 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - दशमी सुबह 09:15 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी दोपहर 02:06 तक तत्पश्चात हस्त*

⛅ *योग - वज्र शाम 06:18 तक तत्पश्चात सिद्धि*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:17 से सुबह 10:56 तक*

⛅ *सूर्योदय - 05:59* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:10* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मोहिनी एकादशी (स्मार्त)*

 💥 *विशेष - ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *त्रिस्पृशा' का महायोग* 🌷

➡ *22 मई 2021 शनिवार को सुबह 09:16 से 23 मई, रविवार को सुबह 06:42 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 23 मई, रविवार को त्रिस्पृशा - मोहिनी एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *हजार एकादशियों का फल देनेवाला व्रत*

🙏🏻 *एक ‘त्रिस्पृशा एकादशी के उपवास से एक हजार एकादशी व्रतों का फल प्राप्त होता है । इस एकादशी को रात में जागरण करनेवाला भगवान विष्णु के स्वरूप में लीन हो जाता है ।*

🙏🏻 *‘पद्म पुराण' में आता है कि देवर्षि नारदजी ने भगवान शिवजी से कहा : ‘‘सर्वेश्वर ! आप त्रिस्पृशा नामक व्रत का वर्णन कीजिये, जिसे सुनकर लोग कर्मबंधन से मुक्त हो जाते हैं ।"*

🙏🏻 *महादेवजी : ‘‘विद्वन् ! देवाधिदेव भगवान ने मोक्षप्राप्ति के लिए इस व्रत की सृष्टि की है, इसीलिए इसे ‘वैष्णवी तिथि कहते हैं । भगवान माधव ने गंगाजी के पापमुक्ति के बारे में पूछने पर बताया था : ‘‘जब एक ही दिन एकादशी, द्वादशी तथा रात्रि के अंतिम प्रहर में त्रयोदशी भी हो तो उसे ‘त्रिस्पृशा' समझना चाहिए । यह तिथि धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष देनेवाली तथा सौ करो‹ड तीर्थों से भी अधिक महत्त्वपूर्ण है । इस दिन भगवान के साथ सद्गुरु की पूजा करनी चाहिए ।"*

🙏🏻 *यह व्रत सम्पूर्ण पाप-राशियों का शमन करनेवाला, महान दुःखों का विनाशक और सम्पूर्ण कामनाओं का दाता है । इस त्रिस्पृशा के उपवास से ब्रह्महत्या जैसे महापाप भी नष्ट हो जाते हैं । हजार अश्वमेध और सौ वाजपेय यज्ञों का फल मिलता है । यह व्रत करनेवाला पुरुष पितृ कुल, मातृ कुल तथा पत्नी कुल के सहित विष्णुलोक में प्रतिष्ठित होता है । इस दिन द्वादशाक्षर मंत्र (ॐ नमो भगवते वासुदेवाय) का जप करना चाहिए । जिसने इसका व्रत कर लिया उसने सम्पूर्ण व्रतों का अनुष्ठान कर लिया ।*

🙏🏻 *-

         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वैशाख मास के अंतिम ३ दिन दिलायें महापुण्य पुंज*

   🙏🏻 *‘स्कंद पुराण’ के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में अंतिम ३ दिन, त्रयोदशी से लेकर पूर्णिमा तक की तिथियाँ बड़ी ही पवित्र और शुभकारक हैं | इनका नाम ‘ पुष्करिणी ’ हैं, ये सब पापों का क्षय करनेवाली हैं | जो सम्पूर्ण वैशाख मास में ब्राम्हमुहूर्त में पुण्यस्नान, व्रत, नियम आदि करने में असमर्थ हो, वह यदि इन ३ तिथियों में भी उसे करे तो वैशाख मास का पूरा फल पा लेता है |*

   🙏🏻 *वैशाख मास में लौकिक कामनाओं का नियमन करने पर मनुष्य निश्चय ही भगवान विष्णु का सायुज्य प्राप्त कर लेता है | जो वैशाख मास में अंतिम ३ दिन ‘गीता’ का पाठ करता है, उसे प्रतिदिन अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है | जो इन तीनों दिन ‘श्रीविष्णुसहस्रनाम’ का पाठ करता है, उसके पुण्यफल का वर्णन करने में तो इस भूलोक व स्वर्गलोक में कौन समर्थ है | अर्थात् वह महापुण्यवान हो जाता है |*

🙏🏻 *जो वैशाख के अंतिम ३ दिनों में ‘भागवत’ शास्त्र का श्रवण करता है, वह जल में कमल के पत्तों की भांति कभी पापों में लिप्त नहीं होता | इन अंतिम ३ दिनों में शास्त्र-पठन व पुण्यकर्मों से कितने ही मनुष्यों ने देवत्व प्राप्त कर लिया और कितने ही सिद्ध हो गये | अत: वैशाख के अंतिम दिनों में स्नान, दान, पूजन अवश्य करना चाहिए |*

🙏🏻 *



              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी, जिससे आपको लाभ होगा। ननिहाल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। करियर में भी आज आपकी अच्छी तरक्की के योग हैं। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। नौकरी में आज आप के मुताबिक माहौल बनेगा, जिससे आपका कार्य करना आसान होगा। यदि आप ऐसी प्रॉपर्टी की निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उसमें आपके भाई के माध्यम से सफलता मिल सकती है। 

वृष 

आज का दिन आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि वह आपको परेशान करने का हर संभव प्रयास करेंगे। आज आपके धन हानि के योग बन रहे हैं, फिर चाहे वह किसी भी रुप में क्यों ना हो, इसलिए सावधान रहें। कार्यक्षेत्र में भी आज स्थितियां नुकसानदायक हो सकती हैं। दूसरों के भरोसे आज आपको अपना कोई भी कार्य नहीं छोड़ना है क्योंकि उसके पूरे होने की संभावना कम है। प्रेम जीवन में मधुरता बनी रहेगी। परिवार में यदि आज कोई तनाव होता है, तो आपको अपने क्रोध से बचना होगा और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो रिश्ते में दरार पड़ सकती है

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप अपने व्यवसाय के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जिसका आपको भरपूर लाभ भी होगा। धन संबंधी मामले मे आपको अधिक बेचैन होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज धन लाभ आपको भरपूर मात्रा में होगा। आज आपको किसी की भी बात में आकर अपने कार्यों को रोकना नहीं है, नहीं तो आपकी प्रगति रोक जाएगी। किसी परिचित के माध्यम से व्यापारिक लाभ की स्थितियां उत्पन्न होंगी। संतान को अच्छा कार्य करते देख मन में प्रसन्नता होगी। सायंकाल का समय आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के अवसर आएंगे। समाज सेवा से जुड़े जातकों को कई मौके मिलेंगे, जिससे फायदा और उन्नति दोनों होगी। पारिवारिक बिजनेस में प्रगति के लिए पिता के मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी। पारिवारिक वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा। व्यापारी वर्ग नए उत्पादो को व्यापार में शामिल कर सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होगी। ससुराल पक्ष के यदि किसी व्यक्ति को आज दिन उधार देना पड़े, तो सोच विचार कर दें क्योंकि उसके वापस मिलने की संभावना कम है।

सिंह

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। व्यापार में आपके प्रयास रंग लाएंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। व्यस्तता के बीच कार्य तथा परिवार के बीच संतुलन बनाए रखना आवश्यक होगा, नहीं तो परिवार के सदस्य नाराज हो सकते हैं। भाई बहनों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा और उनकी चिंताओं के समाधान के लिए आप आगे आएंगे। कला वर्ग के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होगे। नौकरी में आज आपके सहयोग के प्रति आपका व्यवहार उदारता पूर्ण होगा और गलतियों के बाद भी आप हमें माफ करने में कामयाब रहेगे।

कन्या

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके आलस्य के कारण आपका व्यवसाय भगवान भरोसे ही रहेगा। लाभ के नजदीक पहुंचकर भी आपको निराश होना पड़ सकता है। आज आप अपने मित्रों व परिजनों की खातिर कुछ ज्यादा ही चिंतित नजर आएंगे। अपना काम छोड़ कर आज आप दूसरों के फालतू समय में शरीक होंगे और अपना कीमती वक्त बर्बाद करेंगे। आज आपको अपने व्यापार में दैनिक खर्चा चलाने लायक ही धन लाभ हो पाएगा। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता के साथ भागदौड़ भरा रहेगा। आज आपको अपने व्यवसाय मे दूसरों के भरोसे नहीं रहना है। अपनी शर्तों को रखकर कार्य करना है, तभी सफलता मिलती देख रही है। सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आंख अथवा कमर से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है। अपने अनुभवों की मदद से पारिवारिक समस्या का समाधान निकालने मे आप सफल होगे साथ ही समय पर काम की शुरुआत करने से आप की व्यापकता और तनाव दोनों बढ़ जाएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों को देव दर्शन के लिए लेकर जा सकते हैं।

वृश्चिक 

आज का दिन आप अन्य दिनों की तुलना मे अधिक आलस्य दिखाएंगे, जिससे आपकी दिनचर्या भी धीमी रहेगी और आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य आज आपके सिर पर आ सकते हैं, जिनको आपको मजबूरी में पूरा करना ही पडेगा। आज आप अपने कार्य क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे, जिससे आज आपको धन की आमदनी अधिक नहीं होगी और आप की आर्थिक स्थिति कमजोर पड़ जाएगी। माताजी की सेहत में आज कुछ कमी आ सकती है, इसलिए सावधान रहें। संतान के विवाह के प्रस्ताव को आज आप मंजूर कर सकते हैं।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। काफी समय बाद आज आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। आज आपका लंबे समय से रुका हुआ धन आपको प्राप्त कर सकता है। सायंकाल का समय आज आप मनोरंजन के कार्य में व्यतीत करेंगे। आज घर में किसी से बहस ना पड़े अन्यथा आपके रिश्तों में दरार पड़ सकती है। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। आज आय की तुलना में आपका धन अधिक व्यय होगा, लेकिन वह आप खुशी से खर्च करेंगे। आज आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। राजनीति से संबंधित जातकों के प्रभाव व विकास के क्षेत्र में आज वृद्धि होगी। आज आपको अपने जीवनसाथी को कोई उपहार या वस्तु देने की जल्दबाजी रहेगी। आज यदि आपको कोई रोग परेशान कर रहा है, तो आपकी सेहत में सुधार होगा, लेकिन स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहने से आसपास के लोगों को परेशानी हो सकती है, इसके साथ ही आप कई तरह कई तरह के तनावों से ग्रस्त रहेंगे। आज आपके व्यापार में आ रही समस्याएं दूर होंगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और यदि आपका कोई पुराना कर्ज है, तो आज आप उससे मुक्त हो सकते हैं।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए कष्ट भरा रह सकता है। किसी सदस्य से आज आपकी कहासुनी हो सकते हैं, इसलिए आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो रिश्तों में दरार पड़ सकती है। विद्यार्थियों को गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। आज आप परिवार की सुख समृद्धि के लिए भी थोड़ा धन व्यय करेंगे। व्यापार में सकारात्मक बदलाव से आज लाभ की स्थितियां उत्पन्न होंगी। प्रेम जीवन के सम्मान में वृद्धि होगी। साझेदारी में किए जा रहे व्यापार में निवेश के लिए दिन उत्तम है। विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से कानूनी कार्य पूरे होंगे। आपको सफलता मिलेगी। जीवनसाथी का हर क्षेत्र में सहयोग बना रहेगा, लेकिन उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें। सायंकाल का समय आज परिवार के सभी सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। यदि आप कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। धार्मिक कार्यों से जुड़े जातकों की ख्याति का विस्तार चारो और फैलेगा और रोजगार के क्षेत्र में आ रही सभी समस्याओं से आज आपको मुक्ति मिलेगी


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

शुक्रवार, 21 मई 2021

एसडी मैनेजमेंट के शिक्षक सहित तीन की कोरोना से मौत, मचा हड़कंप

  

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला जारी है। नगर में शिक्षक समेत तीन की मौत हो गई

नगर के भरतिया कालोनी निवासी एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के के शिक्षक प्रतीक गर्ग का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। नगर के मौहल्ला गांधी कालोनी निवासी व्यापारी सतीश का भी कोरोना संक्रमण से निधन होने पर शोक व्याप्त हो गया। इसके अलावा नईमंडी निवासी अंकित जैन का भी कोरोना संक्रमण से निधन हो गया।

नई मंडी कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान को पितृशोक, कोरोना के चलते हुआ निधन

 मुजफ्फरनगर l नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान के पिता का कोरोना से निधन हो गया। पिछले 20 दिन से उनका उपचार निजी कोविड अस्पताल में चल रहा था। शुक तीर्थ में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान के पिता प्रताप सिंह कपरवान पिछले 20 दिन कोरोना संक्रमित हो गए थे। मूल रुप से उत्तराखंड के रुद्वप्रयाग के रहने वाले रिटायर्ड फौजी प्रताप सिंह कपरवान को उपचार के लिए मंडी स्थित एक प्राइेवट अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका आक्सीजन लेवल लगातार घट रहा था। शुगर के मरीज होने के कारण उनकी हालत में कोई भी सुधार नहीं हुआ। गुरुवार रात्रि अचानक उनका आक्सीजन काफी गिर गया। उन्हें रात्रि में बैगराजपुर स्थित कोविड एल-2 अस्पताल में लाया। रातभर वे मौत व जिंदगी की जंग से लडते रहे। शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे उनका निधन हो गया। कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार उनके शव को शुकतीर्थ लाया गया, जहां पीपीई किट पहनकर इंस्पेक्टर व अन्य परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार में अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। इंस्पेक्टर की माता भी कोरोना संक्रमित है। उनका भी उपचार निजी अस्पताल मेंं चल रहा है।

प्रमोद ऊटवाल ने किया कोविड अस्पताल का उद्घाटन


 मुजफ्फरनगर। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलौदा को आज कोविड-19  चिकित्सालय के रूप में आरंभ किया गया जिसका शुभारंभ विधायक  प्रमोद ऊंटवाल के द्वारा किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि पुरकाजी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलौदा को कोविड-19 एल् -1 प्लस चिकित्सालय के रूप में आरंभ किया गया है जिसका शुभारंभ माननीय विधायक श्री प्रमोद ऊंटवाल जी के द्वारा किया गया इस अवसर पर उन्होंने अपनी ओर से चिकित्सालय को दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी प्रदान किए उन्होंने बताया कि चिकित्सालय को 30 शेय्या युक्त बनाया गया है जिसमें प्रत्येक बेड के लिए ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई है। 

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके सिंह, पुरकाजी ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार, डॉओपी गौतम, लेखाकार श्री देवेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने सूखि राशन बांटा


मुजफ्फरनगर ।  आज विजय वर्मा के निवास पर विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष भाजपा द्वारा सूखे राशन का वितरण किया गया।

विजय वर्मा, राहुल गोयल एवं प्रेमी छाबड़ा ने बताया कि शहर में लॉक डाउन होने की वजह से बहुत सारे लोग अपने काम से वंचित हो गए हैं जिसको देखते हुए उनको तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है एवम् खाने के लाले पड़े हुए हैं और कुछ लोग तो ऐसे हैं जो किसी और से सहायता मांगने में शर्म महसूस करते हैं इसलिए विजय वर्मा ने अपने निवास पर 251 राशन के पैकेट तैयार कर उन लोगों को देने का संकल्प लिया । पिछले लॉकडाउन में भी विजय वर्मा एवं राहुल गोयल ने हजारों  सूखे राशन के पैकेट जरूरतमंद लोगों को वितरित किए थे उसी की तर्ज पर इस बार भी निर्णय लिया गया कि शहर में वह सभी लोग जो अपने लिए खाने का इंतजाम करने में असमर्थ है उनको सुखा राशन दिलाया जाएगा एवं जिस किसी को भी ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता हो उसमें भी अधिक से अधिक सहायता प्रदान की जाएगी वहां पर श्रवण कुमार, अमित बजाज एवं काके भाई आदि लोग उपस्थित थे। 

कई दिनों की राहत के बाद आज फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, मिले 330 नए मामले

 


मुजफ्फरनगर l *Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--21-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--537


TOTAL NEGATIVE--321


TOTAL RTPCR POSITIVE 216


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --58


PVT LAB POSITIVE --53


Positive Other Distt--3


 *TOTAL POSITIVE CASE --330* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --29086


TOTAL DISCHARGE --393


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --25240


TOTAL DEATH---01


CUMMULATIVE DEATH- 234


TOTAL ACTIVE CASE--3612

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...