शनिवार, 22 मई 2021

शहर में बिना डिग्री के ही बन गया डॉक्टर, खोल लिया नर्सिंग होम, हुआ सील






 मुज़फ्फरनगर। जनपद में पूरी तरह से बेलगाम हो चुके प्राइवेट अस्पतालों को सुधारने में जिला प्रशासन लग गया है। शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ नई मंडी थाना क्षेत्र के अलमासपुर चौराहे के पास स्थित अपोलो नर्सिंग होम पर छापेमारी कर अव्यवस्था मिलने पर अस्पताल को सील करा दिया। अपोलो नर्सिंग होम के मालिक एमजी खान ने बिना किसी डिग्री के अपने नाम के सामने डॉक्टर और नाम के बाद एमडी लगा रखा है। अस्पताल में कई डॉक्टरों की विजिट दिखा रखी है जबकि इनमें से कोई भी डॉक्टर अस्पताल में विजिट नहीं करता है और भी अन्य अव्यवस्थाएं मिलने पर जिला प्रशासन की टीम ने अपोलो अस्पताल पर बड़ी कार्यवाही की है। जिला प्रशासन के मांगने पर अस्पताल कर्मी कोई डॉक्यूमेंट ही नहीं दिखा पाए।

आपको बता दें कि मुज़फ्फरनगर में प्राइवेट अस्पतालों की लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं। कोविड के अस्पतालों से भी जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा अवैध उगाही के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। जिन्हें देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हुआ है। वहीं दो दिन पहले भी जिला प्रशासन ने कुछ अस्पतालों को नोटिस जारी किए हैं और आज एक अस्पताल को सील करने की कार्यवाही के बाद लग रहा है कि अब जनपद में प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...