शुक्रवार, 21 मई 2021

नई मंडी कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान को पितृशोक, कोरोना के चलते हुआ निधन

 मुजफ्फरनगर l नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान के पिता का कोरोना से निधन हो गया। पिछले 20 दिन से उनका उपचार निजी कोविड अस्पताल में चल रहा था। शुक तीर्थ में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान के पिता प्रताप सिंह कपरवान पिछले 20 दिन कोरोना संक्रमित हो गए थे। मूल रुप से उत्तराखंड के रुद्वप्रयाग के रहने वाले रिटायर्ड फौजी प्रताप सिंह कपरवान को उपचार के लिए मंडी स्थित एक प्राइेवट अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका आक्सीजन लेवल लगातार घट रहा था। शुगर के मरीज होने के कारण उनकी हालत में कोई भी सुधार नहीं हुआ। गुरुवार रात्रि अचानक उनका आक्सीजन काफी गिर गया। उन्हें रात्रि में बैगराजपुर स्थित कोविड एल-2 अस्पताल में लाया। रातभर वे मौत व जिंदगी की जंग से लडते रहे। शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे उनका निधन हो गया। कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार उनके शव को शुकतीर्थ लाया गया, जहां पीपीई किट पहनकर इंस्पेक्टर व अन्य परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार में अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। इंस्पेक्टर की माता भी कोरोना संक्रमित है। उनका भी उपचार निजी अस्पताल मेंं चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...