शुक्रवार, 21 मई 2021

किशोर ने की आत्महत्या

 मुजफ्फरनगर। शुक्रवार की सुबह एक किशोर ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर आई पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव‌ परिजनों को ही सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कस्बे के मौहल्ला पछाला में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास राजेश प्रजापति का मकान है। उनका 21 वर्षीय पुत्र सावन का एक पखवाड़े पूर्व बीपी लो हो गया था। तब परिजनों ने उसका तीन दिन तक उपचार कराया था। ठीक हो जाने के बाद से ही वह डिप्रेशन में रहने लगा था। आज शुक्रवार की अल सुबह जब वह अपने घर की छत पर बने कमरे से सोने के बाद नीचे आया तो उसके पिता ने उसको नाश्ता करने के लिए बोला तो वह यह कहकर नीचे वाले कमरे में चला गया कि वह नाश्ता थोड़ी देर बाद कर लेगा। काफी देर बाद जब उसका कमरा नहीं खुला और उसको परिजनों द्वारा आवाज लगाई गई तो उसका कमरा नहीं खुला तो तब उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो सावन पंखे पर लटका हुआ झूल रहा था। उसने पंखे के कुंडे पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तब परिजनों में चीख पुकार मच गई। किसी की सूचना पर बुढ़ाना कस्बा इंचार्ज विजयपाल सिंह काजला मौके पर आए और परिजनों से घटना का कारण मालूम किया। तब पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी तो परिजनों की मान मनौव्वल पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव परिजनों को ही सौंप दिया। दोपहर के समय परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष का इंतकाल


देवबंद । जमीयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी मोहम्मद उस्मान का इंतकाल हो गया। 

जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दारुल उलूम देवबंद के कार्यवाहक मोहतमिम हजरत मौलाना कारी मौलाना कारी मौ०उस्मान मंसूरपुरी का निधन।कई दिन से मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे

डॉ संजीव बालियान के भाई राहुल कुटबी का कोरोना से दुःखद निधन


 मुजफ्फरनगर। सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के भाई राहुल बालियान राहुल कुटबी का कोरोना से दुःखद निधन हो गया। अभी चार दिन पहले मंत्री जी के दूसरे भाई जितेंद्र बालियान का भी कोरोना के चलते निधन हो गया था। परिवार में लगातार दूसरी मौत से दुख का पहाड़ टूट गया है। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है और ईश्वर से प्रार्थना की कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।

शाकुंभरी मार्बल के पास मकान में चाकू के बल पर लूट का प्रयास




 मुजफ्फरनगर l नई मंडी थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े शाकुंभरी मार्बल के निकट बस्ती में रजवाहा पटरी के पास प्रवीण कुमार के घर पर दिनदहाड़े 11:30 बजे बदमाश घुस गए परवीन जी की पत्नी अनीता को चाकू से डरा कर लूट की कोशिश की परिवार के लोग सुबह फैक्ट्री में नौकरी के लिए चले जाते हैं बदमाश कई दिन से लूट की फिराक में थे घर में अन्य महिलाओं के शोर-शराबा चिल्लाने पर बदमाश भाग खड़े हुए तीनों बदमाशों के चेहरे वह मोटरसाइकिल सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए सीओ मंडी को फोन करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई जब के सीओ साहब को फोटो भी भेज दी की फोटो भी भेज दी है महिलाओं के विरोध करने वह बदमाश का महिला ने अंगूठा अपने दांतो से चबा दिया जिसके कारण चाकू भी वहीं गिर गया टीपी नगर चौकी प्रभारी जब से आए हैं व कभी भी इस क्षेत्र में सभी लोगों के शिकायत करने के बावजूद भी गस्त करने नहीं आये इसको लेकर सभी मोहल्ले वासियों में भारी रोष है

जाने माने पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का कोरोना से निधन


देहरादून


। जाने माने पर्यावरणविद और चिपको आंदोलन से पहचान बनाने वाले सुंदरलाल बहुगुणा का आज शुक्रवार को कोरोना से निधन हो गया है। हालांकिए गुरुवार शाम तक बहुगुणा की हालत स्थिर थी। उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन 86ः पर था। डायबिटीज के साथ वह कोविड निमोनिया से पीड़ित थे। 94 वर्षीय बहुगुणा को कोरोना होने पर गत आठ मई को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बतायाए उनका उपचार कर रही चिकित्सकों की टीम ने इलेक्ट्रोलाइट्स व लीवर फंक्शन टेस्ट समेत ब्लड शुगर की जांच और निगरानी की सलाह दी है।  उनके पुत्र व पत्रकार राजीव नयन बहुगुणाए बहनोई डाण्बीसी पाठक  ने लेकर एम्स  में भर्ती करवाया था।

बता दें कि देहरादून स्थित शास्त्रीनगर स्थित अपने दामाद डॉण् बीसी पाठक के घर पर रह रहे सुंदरलाल बहुगुणा ने कुछ दिन पहले बुखार आया था। तो घर पर ही डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज शुरु हो गया था। लेकिन बुखार नहीं उतरने पर तीसरे दिन उन्हें एम्स ले जाने की सलाह दी गई। राजीव ने बताया कि अस्पताल में उनका आरटीपीसीआर टेस्ट व अन्य जांचे की गई थी।इधर उनके पुत्र राजीव नयन ने सोशल मीडिया पर पिता को एडमिट करने की पोस्ट डाली तो देखते ही देखते उनकी यह सूचना वायरल होने लगी थी। सोशल मीडिया पर सैकड़ों की संख्या में उनके प्रशंसकों ने पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा की सलामती की कामना भी की थी।

मुजफ्फरनगर में भी नेहा हैंडलूम वालों ने बेचे थे 32 इंजेक्शन

 





बागपत । रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के मुजफ्फरनगर के गांधी कालोनी निवासी व प्रतिष्ठित नेहा हैंडलूम के मालिक पिता पुत्र की गिरफ्तारी के बाद मुजफ्फरनगर में उनके दलालों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। उन्होंने 32 इंजेक्शन पंजाब से लाकर यहां बेचे हैं। आ

कोरोना संकट के बीच बागपत पुलिस ने गुरुवार को पुलिस ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को एक्सयूवी कार और 60 रेमडेसिविर इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया था। यह लोग पंजाब से रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने के बाद मुजफ्फरनगर से दिल्ली सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने कालाबाजारी करने वाले तीनों लोगों को जेल भेज दिया है । एएसपी मनीष मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात्रि मुखबिर की सूचना पर बागपत क्राइम ब्रांच और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों की तलाश में अभियान में संयुक्त टीम ने राष्ट्र वंदना चौक से प्रतिबंधित रेमडेसिविर इन्जेक्शनों की खेप के साथ एक्सूवी कार में सवार बिशन पुत्र लक्ष्मण निवासी सेलमपुर चौक रानीपुर हरिद्वार, मुकन्द पुत्र मोहन व मनमोहन पुत्र बालकिशन निवासी गांधी कालोनी नई मण्डी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया गया। गाड़ी से 60 रेमडेसिविर इन्जेक्शन बरमद किये गए। जहां तीनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने पंजाब के सुखपाल चौहान उर्फ एसपी चौहान नामक व्यक्ति से इंजेक्शन खरीदे थे, जिसमें उनका साथी विशाल पुत्र मनमोहन मुजफ्फरनगर भी शामिल था। जिसके बाद विशाल ने 32 इंजेक्शन मुजफ्फरनगर में ही बेच दिये थे। अब बाकी रेमडेसिविर के इंजेक्शनों को दिल्ली में सप्लाई करने के लिए जा रहे थे।

मामले की जानकारी देते हुए ड्रग्स इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने बताया कि बागपत में पकड़े गए 60 इंजेक्शनों में से आठ इंजेक्शनों के सैंपल लेकर जांच के लिए राजकीय विशलेषण प्रयोगशाला लखनऊ भेज दिये गए है, जिससे इनकी गुणवत्ता का पता चलेगा कि क्या ये सही रेडेसिविर है या फिर नहीं। लैब की रिपोर्ट आने के बाद इंजेक्शनों की सही पुष्टि हो सकेगी। वहीं 52 इंजेक्शन सील कर दिये गए है। फोन काल के जरिए मुजफ्फरनगर में उनके संपर्कों पर छापे की तैयारी है।

गांधी कालोनी निवासी नेहा हैंडलूम के मालिक पिता पुत्र इंजेक्शन की कालाबाजारी में गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । नेहा हेंडलूम का मालिक मनमोहन साहनी व पुत्र मुकुल साहनी को रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में गिरफ्तार किया गया है। 

बागपत पुलिस रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मे गांधी कालोनी के रहनेवाले मनमोहन साहनी तथा उसके पुत्र मुकुल साहनी को किया गिरफ्तार । 30 हजार मे रूपये मे बेच रहे थे । पुलिस ने इनके साथियों को गिरफ्तार किया । हालांकि की पिता पुत्र कपडे का बिजनेस करते हैं। मुज़फ्फरनगर के मशहूर नेहा हेंडलूम ( सदर बाजार ) के मालिक बाप बेटे के खिलाफ NSA के तहत कार्यवाही की जाएगी। बागपत के कप्तान अभिषेक सिंह ने बताया की रेमडीसीविर इंजेक्शन का कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सीएम का साफ आदेश है कि आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही की जाए।

प्रेस फोटोग्राफर राजू को मातृशोक

 


मुजफ्फरनगर । नगर के प्रेस फोटोग्राफर राजू सिंह की पूजनीय माता जी श्रीमती कलावती जी का बीमारी के चलते मेरठ में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार निज निवास मेरठ पर होगा। तमाम पत्रकारों व अन्य लोगों ने ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है और ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को भगवान अपनी श्री चरणों में स्थान दे।

खड़े ट्रक में घुसी कार. 3 की मौत

 


मुजफ्फरनगर । मीरापुर के पास सिखरेडा में सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं हैं।

बताया गया है कि मीरापुर से बिजनौर की ओर जा रही एक वैगन आर कार सडक पर खड़े ट्रक में अनियंत्रित होकर घुस गयी। इससे उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गये। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें निकाला।मरने वालों में माँ, बेटा व ममेरी बहन शामिल हैं।कार में सवार माँ-बेटे व इनकी एक रिश्तेदार  युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने कार में फंसे तीनों शवों को जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जनपद बिजनौर की शहर कोतवाली क्षेत्र के शिवाजीनगर निवासी मंजू पत्नी अशोक के पैर में कुछ दिन पहले फैक्चर हो गया था। जिसका इलाज मुजफ्फरनगर के वर्धमान हास्पिटल में  डॉ मुकेश जैन के यहाँ चल रहा था। शुक्रवार की सुबह अक्षय पुत्र अशोक (26) अपनी माँ मंजू (50) व ममेरी बहन शीतल पुत्री अवनीश (28) निवासी ग्राम दियाऊ  थाना चांदपुर बिजनौर के साथ कार में सवार होकर अपनी माँ मंजू को डॉ मुकेश के यहाँ दिखाने  मुजफ्फरनगर आ रहा था। जैसे ही इनकी कार  मीरापुर थानाक्षेत्र में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर गांव सिकरेड़ा के निकट पहुंची तो सामने से तेज गति से आ रहे एक  केमिकल से भरे टेंकर से इनकी कार की आमने-सामने की भिडन्त ही गई। भिडन्त इतनी जबरदस्त थी कि कार टैंकर के काफी अन्दर तक जा घुसी और कार के परखच्चे उड़ गए तथा कार सवार अक्षय,उसकी माँ मंजू व ममेरी बहन शीतल तीनों की मौके पर ही  दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी लगते ही सैकड़ो ग्रामीण व पुलिस मौके पर आ गई तथा कार के अंदर फंसे तीनों मृतकों के  शवों को जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। दुर्घटना के बाद दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार व टेंकर को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया तथा दुर्घटना की सूचना पर मृतकों के परिजन भी मौके पर आ गए और शव की शिनाख्त की। एक साथ तीन मौत होने की जानकारी लगते ही परिवार में मातम छा गया।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 21 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 21 मई 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - नवमी सुबह 11:10 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी शाम 03:23 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*

⛅ *योग - हर्षण रात्रि 09:10 तक तत्पश्चात वज्र*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:56 से दोपहर 12:35 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:00* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:10* 


(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना मना है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡ *22 मई 2021 शनिवार को सुबह 09:16 से 23 मई, रविवार को सुबह 06:42 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 23 मई, रविवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है..


 *

📒 **

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने गृहस्थ जीवन में सुख व शांति का अनुभव करेंगे। आज आपको आपके बिजनेस में भी भरपूर लाभ होगा, इससे आपको अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता कम होगी। साझेदारी में यदि कोई व्यापार किया हुआ है, तो उससे आपको लाभ की प्राप्त होगी। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों व दोस्तों के साथ उत्तम स्थान की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। आज आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी आपके द्वारा शुरू किए गए नए कार्य को करने से आज आपको सफलता तो मिलेगी, लेकिन आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपकी लव लाइफ में एक नयापन आएगा और कार्यक्षेत्र में आज आपको कुछ परेशानी हो सकती है, लेकिन आपकी सभी समस्याएं समय के साथ समाप्त हो जाएंगी, इसलिए परेशान ना हो। भाइयों के सहयोग से उन्नति होगी और आप अपने पारिवारिक दायित्व को पूर्ति करेंगे, एक साथ कई सारे काम हाथ में आने से आज आपको मानसिक तनाव हो सकता है, लेकिन आपको इससे बचना होगा। आज अपने पिताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ विचार विमर्श में व्यतीत करेंगे।

मिथुन 

आज का दिन आपके सामाजिक क्षेत्र की ख्याति के लिए रहेगा, उसमें चारों ओर आप का विस्तार करने का और आपके ज्ञान तथा अनुभव से आजाद को सम्मान प्राप्त होता दिख रहा है। व्यस्तता के कारण आज आपके प्रेम जीवन में कुछ दूरियां आ सकती हैं, लेकिन बातचीत के माध्यम से अपनी समस्याएं हल करने में सफल रहेंगे। आज बहुत लंबे समय बाद आप अपने व्यक्तिगत जीवन पर सोच विचार करेंगे। आज आपको अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है, लेकिन आपको अपनी जरूरी कागजात और आभूषणों का ध्यान रखना होगा क्योंकि इनमें से किसी के चोरी होने का भय बना हुआ है।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा, जिससे आपके सभी कार्य निर्विघ्न पूरे होंगे और आप खुश नजर आएंगे। नौकरी व व्यवसाय स्थल पर आज परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी। यदि आज आप कोई भी कार्य करना पड़े, तो सोच विचार कर करें, उसमें आपको सफलता मिलेगी। पारिवारिक संपत्ति मिलने की आज प्रबल संभावनाएं बन रही हैं। आज आपको परिवार के सदस्यों के साथ साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा। यदि आज किसी भी यात्रा पर जाना पड़े, तो सोच विचार कर जाए। जीवन साथी के साथ उत्तम समय व्यतीत होगा। सायंकाल का समय आज अपने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत व्यतीत करेंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए कुछ चिंता भरा रहेगा। आज आपको संतान के भविष्य की चिंता सता सकती है। आज आपको भावनाओं में बहकर अपने मन की बात किसी को भी नहीं बतानी है अन्यथा आगे चलकर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, जिसका असर आपके व्यापार की प्रगति पर भी पड़ेगा। रोजगार के क्षेत्र में आप के पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। रक्षा क्षेत्र से जुड़े जातकों को आज मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। ससुराल पक्ष से भी आज धन लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आप कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। व्यापार के लिए कुछ पास व दूर की यात्रा भी करनी पड सकती हैं, इसमें आपको कुछ परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में मनचाही सफलता प्राप्त होगी और उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। यदि आज किसी रिश्तेदार को धन उधार देना पड़े, तो सोच विचार कर दें क्योंकि इससे आपके रिश्तों में दरार पड़ सकती है। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे। परिवार में आज कोई शुभ व मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, इसमें कुछ धन भी व्यय होगा। व्यापार में आज आप कुछ नया एक्सपेरिमेंट करके देखेंगे, जिसमें परिवार के सभी सदस्य आप का समर्थन करेंगे और सभी परेशानियों से मिलकर निजात पाएंगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता भरा रहेगा। मित्रों की मदद से आज आपके अटके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं, लेकिन आज आपकी धन की आमदनी और खर्च दोनों बराबर होंगे। आज आप धार्मिक कार्यों में भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिससे आपके यश की बढ़ोतरी होगी, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर कुछ जरूरी कदम उठाने आवश्यक है। यदि आज कोई रोग परेशान करें, तो तुरंत डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। विद्यार्थियों को भविष्य के लिए आज कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है। आज आपको माता पिता से स्नेह और आशीर्वाद मिलेगा। पुराने निवेशकों से आज आपको उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे।

वृश्चिक 

आज आप कुछ मौज मस्ती के मूड में रहेंगे। आपका ध्यान आज काम की बातों को छोड़कर मौज मस्ती में लगेगा, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके इस मौज-मस्ती के चक्कर में आपका नुकसान ना करें, इसलिए अपने व्यापार की ओर भी आपको ध्यान देना होगा। विद्यार्थियों को भविष्य के अनुरूप आवश्यक कौशल का चुनाव करना पड़ेगा। स्वभाव आज भी आपका परोपकार के कार्य करने मे ही रहेगा। पहले के किए गए शुभ कार्य से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। दोपहर के समय आज कोई नई डील फाइनल हो सकती है, जिससे आपको अपने भविष्य की चिंता कम होगी।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने गृहस्थ जीवन को संवारने के लिए कुछ मेहनत करनी पड़ सकती है क्योंकि आपका जीवन साथी भी आपसे कुछ नाराज है, आज उसे मनाने की भरपूर कोशिश करनी होगी। आज आपका कुछ समय घरेलू तनाव को खत्म करने में भी व्यतीत होगा। समाज में वरिष्ठ व्यक्तियों का अप्रत्याशित सहयोग मिलने से मन उत्साहित रहेगा। आज आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मकर 

आज का दिन आप अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान रखेंगे। कार्यक्षेत्र में आप इस समय आप ख्याति और यश बटोर सकते हैं, लेकिन आपको इसके लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। भाई बहनों के साथ संबंधों में सुधार आएगा और प्रेम जीवन में उपहार की प्राप्ति हो सकती है। सरकारी नौकरी से जुड़े जातक आज कार्य प्रणाली में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं। व्यवसाय में आज आपको आय के नए स्त्रोत मिलेंगे, जिससे आपकी लाभ की स्थितियां उत्पन्न होंगी। रोजगार की दिशा में कार्य कर रहे लोगों को उत्तम रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

कुंभ

आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा। आज आपके स्वभाव में चंचलता रहेगी और आप सभी से प्यार से पेश आएंगे, जिसका आपको भरपूर फायदा भी मिलेगा, इससे आपके नौकरी में आपको प्रमोशन भी मिल सकता है। आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा। यदि कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है, तो आज वह आपके पक्ष में आ सकता है, जिससे परिवार के सभी सदस्य भी प्रसन्न नजर आएंगे। आज आपका ध्यान अनगर्ल बातों पर अधिक रहेगा। दूसरों को सताने में आज आपको आनंद आएगा, लेकिन किसी भी नाराजगी के बाद ही स्थिति से आप अनजान रहेंगे। सायंकाल के समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में व्यतीत करेंगे।

मीन 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र पर आज जबरदस्ती खाना पूर्ति के लिए ही कार्य करेंगे, लेकिन आपको अपने इस रवैया को छोड़ना होगा, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। परिवार के साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखें, नहीं तो भविष्य में कोई बड़ी बीमारी आपको परेशान कर सकती हैं। दोपहर के समय धन की आमदनी अधिक होने से अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक प्रसन्नता रहेगी। व्यापार में यदि आज आप गंभीर होकर कार्य करेंगे, तो उन्नति की उच्च सीमा तक भी जा सकते हैं। यदि आज आप कोई नया व्यापार करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। सायंकाल के समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।



दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...