शुक्रवार, 21 मई 2021

खड़े ट्रक में घुसी कार. 3 की मौत

 


मुजफ्फरनगर । मीरापुर के पास सिखरेडा में सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं हैं।

बताया गया है कि मीरापुर से बिजनौर की ओर जा रही एक वैगन आर कार सडक पर खड़े ट्रक में अनियंत्रित होकर घुस गयी। इससे उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गये। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें निकाला।मरने वालों में माँ, बेटा व ममेरी बहन शामिल हैं।कार में सवार माँ-बेटे व इनकी एक रिश्तेदार  युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने कार में फंसे तीनों शवों को जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जनपद बिजनौर की शहर कोतवाली क्षेत्र के शिवाजीनगर निवासी मंजू पत्नी अशोक के पैर में कुछ दिन पहले फैक्चर हो गया था। जिसका इलाज मुजफ्फरनगर के वर्धमान हास्पिटल में  डॉ मुकेश जैन के यहाँ चल रहा था। शुक्रवार की सुबह अक्षय पुत्र अशोक (26) अपनी माँ मंजू (50) व ममेरी बहन शीतल पुत्री अवनीश (28) निवासी ग्राम दियाऊ  थाना चांदपुर बिजनौर के साथ कार में सवार होकर अपनी माँ मंजू को डॉ मुकेश के यहाँ दिखाने  मुजफ्फरनगर आ रहा था। जैसे ही इनकी कार  मीरापुर थानाक्षेत्र में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर गांव सिकरेड़ा के निकट पहुंची तो सामने से तेज गति से आ रहे एक  केमिकल से भरे टेंकर से इनकी कार की आमने-सामने की भिडन्त ही गई। भिडन्त इतनी जबरदस्त थी कि कार टैंकर के काफी अन्दर तक जा घुसी और कार के परखच्चे उड़ गए तथा कार सवार अक्षय,उसकी माँ मंजू व ममेरी बहन शीतल तीनों की मौके पर ही  दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी लगते ही सैकड़ो ग्रामीण व पुलिस मौके पर आ गई तथा कार के अंदर फंसे तीनों मृतकों के  शवों को जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। दुर्घटना के बाद दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार व टेंकर को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया तथा दुर्घटना की सूचना पर मृतकों के परिजन भी मौके पर आ गए और शव की शिनाख्त की। एक साथ तीन मौत होने की जानकारी लगते ही परिवार में मातम छा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...