शुक्रवार, 21 मई 2021

किशोर ने की आत्महत्या

 मुजफ्फरनगर। शुक्रवार की सुबह एक किशोर ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर आई पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव‌ परिजनों को ही सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कस्बे के मौहल्ला पछाला में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास राजेश प्रजापति का मकान है। उनका 21 वर्षीय पुत्र सावन का एक पखवाड़े पूर्व बीपी लो हो गया था। तब परिजनों ने उसका तीन दिन तक उपचार कराया था। ठीक हो जाने के बाद से ही वह डिप्रेशन में रहने लगा था। आज शुक्रवार की अल सुबह जब वह अपने घर की छत पर बने कमरे से सोने के बाद नीचे आया तो उसके पिता ने उसको नाश्ता करने के लिए बोला तो वह यह कहकर नीचे वाले कमरे में चला गया कि वह नाश्ता थोड़ी देर बाद कर लेगा। काफी देर बाद जब उसका कमरा नहीं खुला और उसको परिजनों द्वारा आवाज लगाई गई तो उसका कमरा नहीं खुला तो तब उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो सावन पंखे पर लटका हुआ झूल रहा था। उसने पंखे के कुंडे पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तब परिजनों में चीख पुकार मच गई। किसी की सूचना पर बुढ़ाना कस्बा इंचार्ज विजयपाल सिंह काजला मौके पर आए और परिजनों से घटना का कारण मालूम किया। तब पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी तो परिजनों की मान मनौव्वल पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव परिजनों को ही सौंप दिया। दोपहर के समय परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...