सोमवार, 17 मई 2021

मुजफ्फरनगर में मिला ब्लैक फंगस का दूसरा मरीज, मेरठ रैफर



बुढ़ाना। मेरठ मंडल के बाद अब सहारनपुर मंडल के जिला मुजफ्फरनगर में ब्लैक फंगस का दूसरा मरीज मिला है। यह मरीज बुढ़ाना ब्लाक के गांव अलीपुर अटेरना में मिला है। जिसको उपचार के बाद मुजफ्फरनगर शहर के एक निजी अस्पताल से मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया है। सबसे अच्छी बात ये है कि मेरठ के चिकित्सकों ने इस रोग पर काबू पा लिया है। मरीज को दिखाई देना शुरू हो गया है। जबकि गांव में अन्य लोगों में दहशत का माहौल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना के प्रभारी ने कहा है कि इस बीमारी से किसी भी ग्रामीण को डरने की जरूरत नहीं है। दूसरी और इस गांव में आधा दर्जन लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पाज़िटिव आई है। सभी को उनके घरों में ही आइसोलेटेड कर दिया गया है।

 मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना ब्लाक के गांव अलीपुर अटेरना निवासी 39 वर्षीय अनुज उर्फ सोनू त्यागी को पिछले हफ्ते अचानक से बुखार आया था। तब उसको गांव के चिकित्सक को दिखाया था तो वह ठीक हो गया था। उसके एक दो दिन बाद उसकी आंखों में लाली आनी शुरू हो गई थी। फिर उसकी आंखें सूजकर मोटी हो गई थी। उसके बाद उसकी आंखें, नाक और पूरा जबड़ा सुन्न हो गया था। नाक से खून आना शुरू हो गया था। दिखाई देना भी बंद हो गया था। तब घबराहट में परिजन उसको मुजफ्फरनगर में स्थित एक अस्पताल में ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसको तीन चार दिन रखकर गंभीर हालत होने पर यह कहकर मेरठ रैफर कर दिया कि इसको ब्लैक फंगस है। हम इस बीमारी का इलाज नहीं कर सकते। यहां पर इस अस्पताल के चिकित्सक ने इस मरीज के तीमारदार से 50 हजार रुपए भी ले लिए। उसके बाद गंभीर हालत में अनुज उर्फ सोनू को मेरठ के दो अलग अलग अस्पतालों में ले गए तो वहां भी उनसे पैसे डकारकर चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद परिजनों ने उसको मेरठ मेडीकल में भर्ती कराया तो चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। बताया जाता है कि इन भगवान रुपी चिकित्सकों ने इस रोग पर काबू पा लिया। जिसमें अनुज को आज आंखों से दिखना शुरू हो गया। वहां के चिकित्सकों ने अनुज की आंखों में कुछ इंजेक्शन लगाए और उसको अच्छा ट्रीटमेंट दिया। आंखों की रोशनी आने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने मेडीकल के चिकित्सकों का धन्यवाद अदा किया। फिलहाल अनुज मेडीकल में ही भर्ती हैं। उधर दूसरी ओर जैसे ही अनुज के परिवार के किसी सदस्य ने गांव के लोगों को अनुज को ब्लैक फंगस होना बताया तो गांव के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। इस बारे में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना के प्रभारी डॉक्टर विक्रांत सिंह तेवतिया से बात हुई तो उन्होंने बताया कि अगर मरीज को ब्लैक फंगस हुआ है तो अन्य लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है। ये छूआछूत की बीमारी नहीं है और ना ही ये हवा में फैलता है। इससे अलग गांव अलीपुर अटेरना के आधा दर्जन लोगों ने जब अपना कोरोना टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट पाज़ीटिव आई। जिसमें सभी को उनके घरों पर आइसोलेटेड कर दिया गया। जिन ग्रामीणों की कोरोना रिपोर्ट पाज़ीटिव आई है उनमें रोहित, दीपांशु, हरपाल, अंगूरी, पारस और संदीप हैं।

कोरोना के काल का ग्रास बना जिले का एक और पत्रकार

 मुज़फ़्फ़रनगर। जनपद में आज एक और पत्रकार की कोरोना से दुखद मौत हो गई है, जिले में अब तक तीन पत्रकार कोरोना का शिकार बन चुके हैं। जानकारी के अनुसार अभी तक इंडिया न्यूज चैनल के वीडियो एडिटर सुनील कुमार का ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान  निधन हो गया है। सुनील कुमार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान से ही बीमार थे। ज्ञातव्य है कि कोरोना ने तीसरे पत्रकार को अपना शिकार बनाया है, इससे पूर्व फोटोग्राफर राशिद खान व कैमरामैन गोपी का भी कोरोना से दुखद निधन हो गया था। टी आर न्यूज इंडिया परिवार इस दुख की घड़ी में परमेश्वर से प्रार्थना करता है कि वह मृतक आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें ।



नुमाइश कैंप में हुआ सामुहिक कोरोना समाप्ति हवन

 मुजफ्फरनगर l नुमाइश कैंप निवासियों द्वारा सामूहिक हवन कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए किया गया l व्यापारी प्रवीन खेड़ा ने परिजनों के साथ आहुति दी l



"कोरोना वायरस स्वाहा" के जाप से गुंजायमान हुए गांधी कॉलोनी के सभी मंदिर

 मुजफ्फरनगर । "कोरोना वायरस स्वाहा" के जाप से गुंजायमान हुए गांधी कॉलोनी के सभी मंदिर !!


सभी जगह विशेष प्रार्थना विश्व कल्याण के लिए की गयी। गाँधी कॉलोनी हाउसिंग सोसाइटी की और से इस आयोजन की शुरुआत की गयी। 

सोसाइटी अध्यक्ष पवन छाबड़ा द्वारा सभी से इस महायज्ञ में अपनी आहुति डालने का आह्वान किया गया इस दौरान सभी जगह हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और कोरोना से बचाव हेतु विश्व में शांति की कामना की गयी. श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में पंडित गौरव, राकेश हुडिया, भवानी मलिक, देवराज श्री श्री गोलोक धाम में सतीश जी, बृजमोहन जी, विजय कृष्ण, सुमित छाबड़ा, नरेश चावला, कृष्ण ठकराल श्री वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन अनेजा, हरीश चढा, हनुमान मंदिर में राकेश कंसल, पप्पू भाई प्रोपर्टी वाले, श्री अनंततेश्वर महादेव मंदिर में महात्मा सर्वानंद पुरी जी, पंडित सतीश शर्मा, प्रियांशु शर्मा, अनिल धमीजा, अमर लाल धमीजा, मुल्कराज तागरा, वेद प्रकाश वाधवा, महेंद्र मलिक आदि द्वारा इस विश्व कल्याण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया !



कोरोना वायरस आज पूरे विश्व की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है. इस वायरस के बचाव और इलाज को लेकर कई स्तर पर काम हो रहा है. एक तरफ डॉक्टर खुद का बचाव करते हुए कोरोना पॉजिटव का इलाज कर रहे हैं तो रिसर्च संस्थानों में दवाई ईजाद करने के लिए शोध हो रहे हैं. वहीं, धर्म में विश्वास रखने वाले लोग भी अपने अपने स्तर से विभिन्न मंदिरो में विशेष पूजा-पाठ एवं प्रार्थना कर रहे हैं. इसी क्रम में आज गांधी कॉलोनी क्षेत्र के सभी मंदिरों मे कोरोना के नाश हेतु हवन पाठ का आयोजन हुआ !

विश्व कल्याण की भावना के साथ अनेको जगह हवन का आयोजन किया गया जिसमें शामिल भक्तों ने विश्व कल्याण के साथ ही कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए प्रार्थना और हवन किया। 

इस कार्यक्रम के आयोजन में कॉलोनी के सभी लोगो ने अपना सहयोग दिया । इस अवसर पर पवन छाबड़ा, प्रेमी छाबड़ा, विवेक चुघ आदि प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे !

            --- 

योगी ने दी जिले में छह और आक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी


 मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में छह आक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी दी है। कचहरी प्रांगण स्थित जिला पंचायत सभागार में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग करते हुए वई जिला पंचायत सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल विधायक प्रमोद ऊँटवाल विधायक विक्रम सैनी सहित एडीजी राजीव सबरवाल डीएम सेल्वा कुमारी जे एसएसपी अभिषेक यादव सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। डीएम सेल्वा कुमारी जे मुज़फ्फरनगर में कोविड-19 के चलते हुए प्रशासन की तैयारियों की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को  दी। आक्सीजन की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुज़फ्फरनगर में 6 ऑक्सीजन प्लांट ओर लगेंगे।

श्रीराम ग्रुप के मालिक सिद्धार्थ श्रीराम का कोरोना से निधन


नई दिल्ली। श्री राम ग्रुप के मालिक सिद्धार्थ श्रीराम का कोरोना से निधन हो गया। शूगर इंडस्ट्री को यह भारी क्षति पहुंची है। मवाना शूगर मिल के मालिक होने के अलावा आईपीएल की तितावी  शूगर मिल भी श्रीराम ग्रुप की थी। जिसे घाटे में रहने पर सिद्धार्थ श्रीराम ने आईपीएल को बेच दिया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक शुरू

 मुजफ्फरनगर l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरा  जहां उनका स्वागत केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, सूबे के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक बुढ़ाना उमेश मलिक, विधायक खतौली विक्रम सैनी, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव ने किया l इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कलेक्ट्रेट के  यह रवाना हो गए जहां वो कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेंगे इसके बाद वह जनप्रतिनिधियों व




 पत्रकारों से वार्ता करेंगे l

मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर

 मुजफ्फरनगर l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद में आज होने वाले तूफानी दौरे को लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है l एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने मुख्यमंत्री के आगमन पर कचहरी प्रांगण में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया lइस दौरान उनके साथ अभिषेक यादव जिले के तमाम पुलिस के आला अफसर मौजूद रहे l



श्रीमान जी ,आपके आने की सूचना पर ही दुरुस्त हुई सभी व्यवस्थाएं


 

किसान नेता ठा पूरण सिंह की हालत गंभीर

मुज़फ्फरनगर । भारतीय किसान संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा.पूरन सिंह की हालत बिगड़ने पर उन्हें मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। 

ठा पूरण सिंह को उपचार के लिए बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि पिछले चार- पांच दिन से बुखार था। उनकी कोविड 19 की रिपोर्ट पोजिटिव आई। 

जिला अध्यक्ष ठा दीपक सोम ने अपील की है कि जिला प्रशासन संज्ञान ले एवं अस्पताल में अच्छी सुविधा मुहैया कराए।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...