शनिवार, 15 मई 2021

शाहपुर में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत

 मुजफ्फरनगर l एक भीषण हादसे में फल विक्रेता व कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को कब्जे में ले लिया है l


मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के बसी रोड पर स्थित पुलिया का है क्या तेज गति से आ रही एक कार ने फल विक्रेता की ठेली में जोरदार टक्कर मारी l जिससे फल विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई l कार की गति इतनी तेज थी कि कार मौके पर पलट गई और कार सवार युवक की भी मौके पर ही मौत हो गईl

साइक्लोन तौकते को लेकर प्रधानमंत्री ने की अधिकारियों संग बैठक



नई दिल्ली । अरब सागर में बने दबाव के क्षेत्र बनने की वजह से भारत पर एक बार फिर से चक्रवाती तूफन का खतरा मंडरा गया है। मौसम विभाग की मानें तो अरब सागर में बने दबाव के क्षेत्र के 17 मई को अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने और एक दिन बाद इसके गुजरात तट को पार करने की संभावना है। हालांकिए आने वाले साइक्लोन तौकते को लेकर अभी से ही सरकार और एनडीआरएफ की टीमें मुस्तैद हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। यही वजह है कि आज वह संभावित चक्रवाती तूफान से निपटने की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक करेंगे।

सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज दोपहर के बाद आगामी साइक्लोन तौकते के खिलाफ तैयारियों की समीक्षा को लेकर एक अहम बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार से लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यएनडीएमएद्ध के टॉप लेवल के अधिकारी शामिल होंगे। बता दें कि इस चक्रवाती तूफान का असर अभी से ही दिख रहा है और केरल में लगातार बारिश हो रही है। 

भारतीय मौसम विभाक के मुताबिकए मौसम स्थिति गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गई है और इसके शनिवार सुबह तक चक्रवाती तूफान श्तौकतेश् में तब्दील होने की संभावना है। फिर इसके शनिवार रात तक अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि 16.19 मई के बीच पूरी संभावना है कि यह 150.160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ एक श्श्अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा। हवाओं की रफ्तार बीच.बीच में 175 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकती है। मौसम विभाग ने पश्चिमी तटीय राज्य को सतर्क किया है।

इसने कहा कि लक्षद्वीप में 15 मई को कहीं.कहीं अत्यंत भारी बारिश होगी तथा 16 मई को कहीं.कहीं भारी बारिश होगी। 15 मई को कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी तथा कुछ स्थानों पर 16.17 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। कर्नाटक यतटीय एवं आसपास के जिलोंद्ध में 15 मई को अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी तथा 16 मई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। कोंकण और गोवा में 15.16 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।


डा देवेन्द्र सैनी और उसके भाई व स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज


 मुजफ्फरनगर । बालाजी चौक स्थित हार्ट केयर सेंटर पर चिकित्सकों की बदसलूकी व फायरिंग के मामले में डा देवेन्द्र सैनी व उसके भाई तथा अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा अपराध संख्या 274/21 धारा 307/ 506 आईपीसी बनाम 1.देवेंद्र सैनी 2.मनीष सैनी 3. 5-6  स्टाफ के अज्ञात लोग शहर कोतवाली में दर्ज किया गया है।

प्रदेश में ब्लैक फंग्स के लिए आज जारी होगी गाइडलाइन



लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाते हुए लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही राज्य स्तर पर बनी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को ब्लैक फंगस बीमारी के समुचित इलाज की व्यवस्था के साथ ही गाइड लाइन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। राज्य में प्रतिदिन तीन लाख कोविड टेस्ट किए जाने की व्यवस्था करने को कहा है। 

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया है कि प्रदेश में  30 अपैल 2021 से अब तक कुल एक्टिव मामलों में 1 लाख 10 हजार से अधिक की कमी आई है। कोविड के नये मामलों की संख्या में भी तेजी से कमी हो रही है। प्रदेश में प्रतिदिन कोविड टेस्ट 2ण्50 लाख से अधिक किए जा रहे हैंए इसे 3 लाख तक बढ़ाए जाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं।

राज्य के गांवों में संक्रमण के नियंत्रण की तारीफ डब्ल्यूएचओ और नीति आयोग ने कीरू उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गांवों में कोविड नियंत्रण के अभियान की तारीफ विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा नीति आयोग द्वारा की गई है। कोविड मरीजों के लिए आक्सीजन बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है। अप्रैल 2021 से अब तक करीब 38 हजार बेड बढ़ाए गए हैं। इसमें से अधिकतर बेड आक्सीजनयुक्त हैं।

सहगल ने बताया कि प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। आंशिक कोरोना कर्फ्यू में वैक्सीनेशनए औद्योगिक गतिविधियोंए मेडिकल सम्बन्धी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाओं को यथावत जारी रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा ष्प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधिष् योजना के तहत धनराशि किसानों के खाते में शुक्रवार को वितरित की गई। मुख्यमंत्री भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। 

पांच अन्य मंडल मुख्यालयों पर भी 18 से 44 वर्ष वालों का वैक्सीनेशन 17 सेरू अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन 17 मई सोमवार से 18 जनपदों से बढ़ाकर 23 जनपदों में प्रारम्भ कर दिया जाएगा। पांच नए जनपदों में पांच मंडलीय मुख्यालय मिर्जापुरए बांदाए गोंडाए आजमगढ़ तथा बस्ती शामिल किए गए हैं। लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है वह समय आने पर वैक्सीन की दूसरी डोज भी अवश्य लगवाएं। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 15 मई 2021

 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 15 मई 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - तृतीया सुबह 07:59 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा सुबह 08:39 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

⛅ *योग - धृति 16 मई रात्रि 02:29 तक तत्पश्चात शूल*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:18 से सुबह 10:57 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:02* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:08* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी*

 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞अगर आपके जीवन में बाधाएं आ रही हैं तो शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिड़‍िया को दाने डालें। ऐसा करने से आपके सारे बिगड़े काम बनने लगेंगे। अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है व महादशा चल रही है तो आप शनिवार के दिन सरसों के तेल में बना हुआ भोजन गरीबों को दान दें।


🌷 *सुख-समृद्धि की सदैव वृद्धि हेतु* 🌷

🏡 *घर के मध्य में तुलसी का पौधा होने से घर में प्रेम के साथ-साथ सुख-समृद्धि की भी सदैव वृद्धि होती रहती है |*

🙏🏻 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *देशी गाय व भैंस के दूध में अंतर* 🌷

🐄 *देशी गाय का दूध* 🐄

✅ *१] सुपाच्य होता है |*

✅ *२] इसमें स्वर्ण-क्षार होते हैं |*

✅ *३] बुद्धि को कुशाग्र बनाता है |*

✅ *४] स्मरणशक्ति बढाता है एवं स्फूर्ति प्रदान करता है |*

✅ *५] यह सत्त्वगुण बढ़ाता है |*

✅ *६] गाय अपना बछड़ा देखकर स्नेह व वात्सल्य से भर के दूध देती है |*

🐃 *भैंस का दूध* 🐃

❌ *१] पचने में भारी होता है |*

❌ *२] इसमें स्वर्ण-क्षार नहीं होते हैं।*

❌ *३] बुद्धि को मंद करता है |*

❌ *४] यह आलस्य व अत्यधिक नींद लाता है |*

❌ *५] यह तमोगुण बढ़ाता है |*

❌ *६] भैंस स्वाद व खुराक देखकर दूध देती है | भैंस का दूध पीके बड़े होनेवाले भाई सम्पदा के लिए लड़ते-मरते हैं |*

🐄 *देशी गाय के दूध में सम्पूर्ण प्रोटीन्स रहने के कारण यह मनुष्यों के लिए अनिवार्य है | भैंस के दूध की अपेक्षा गाय के दूध में रहनेवाले प्रोटीन्स सुगमता से पचते हैं | गाय के दूध में ऑक्सिडेज तथा रिडक्टेज एंजाइम की प्रचुरता रहती है, जो पाचन में सहायता देने के अतिरिक्त दूध पीनेवालों के शरीर में पाये जानेवाले टोक्सिंस (विषैले पदार्थ) को दूर करते हैं |*

🐄 *देशी गाय के दूध की और भी अनेक विशेषताएँ हैं | ऊपर दिये गये बिन्दुओं से देशी गाय के दूध की श्रेष्ठता स्पष्ट हो जाती है | देशी गाय का दूध पीकर हम आयु, बुद्धिमत्ता, सात्त्विकता, निरोगता आदि बढायें या भैंस का दूध पी के इन्हें घटायें – यह हमारे हाथ की बात है |*

🐃 *भैंस के दूध से भी अधिक हानिकारक है जर्सी आदि विदेशी संकरित गायों का दूध |*

🙏🏻 *-

          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। बड़ी मात्रा में धन हाथ में आने से आप संतोष का अनुभव करेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। सायंकाल के समय आप अपने मित्रों व परिवार के सदस्यों के साथ किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। भाइयों के सहयोग से आपके रुके हुए काम बनते हुए नजर आ रहे हैं। आज आपके करियर में भी अच्छी तरक्की के योग बन रहे हैं, जिससे आपकी ओर नए लोगों से मुलाकात होगी, जिनका आपको भविष्य में भरपूर लाभ मिलेगा।


वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज यदि कोई व्यक्ति आपके सामने धन कमाने का या व्यापार में तरक्की का कोई प्रस्ताव रखें, तो उसे स्वीकार ना करें क्योंकि उससे आपको नुकसान हो सकता है। आज आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा और बाहर के खानपान से परहेज रखें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपकी कुछ नए लोगों से मित्रता होगी। आज आपके व्यक्तित्व में एक अलग निखार आएगा, लेकिन स्वभाव का जिद्दी पन अन्य लोगों व परिजनों पर भारी पड़ सकता है

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। यदि आप जमीन जायदाद व पैसे का निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आप आर्थिक लाभ की उम्मीद भी कर सकते हैं। कार्य व व्यवसाय में आज आपको लाभ की प्राप्ति के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है अन्यथा आज आपका कोई शत्रु आपको क्षति पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। आज आप अपने बिजनेस के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना का आरंभ करेंगे, जिससे भविष्य में आपको भरपूर लाभ मिलेगा। आज आपको अकस्मात कहीं से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, लेकिन यदि लापरवाही की तो वह हाथ से निकल सकता है।

कर्क 

आज यदि आप कोई भी कार्य करेंगे, तो उसमें आपको भाग्य का भरपूर साथ अवश्य मिलेगा, लेकिन आपको अपने दिमाग से कार्य करना होगा। जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रगति की दिशा में आगे बढ़ेंगे। आज आपका यदि कोई सरकारी कार्य अटका हुआ है, तो उसमें आपको अधिकारियों की कृपा मिल सकती है। आज विद्यार्थियों को अपने अतीत को संवारने के लिए कई अवसर प्राप्त होंगे, जिनकी आपको अपने अतीत में तलाश थी, आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ विचार भविष्य की योजनाओं पर कुछ विचार विमर्श करने में समय व्यतीत करेंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। व्यवसाय में निवेश आज नि:संकोच होकर करें, इससे आपकी आमदनी बढ़ेगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन आज आपको अपने दांपत्य जीवन में अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो जीवन साथी के साथ रिश्तों में दरार आ सकती है। सायंकाल का समय आज किसी आध्यात्म व समागम में व्यतीत होगा और किसी परिजन की ओर से आज आपको कोई उपहार भी मिल सकता है। प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा। घर के सदस्य आज अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से पूरा करेंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता लेकर आएगा। आज आपके परिवार में कोई विवाद पनप सकता है, जिसमें आपका सारा दिन व्यतीत होगा, लेकिन वह परिवार के बुजुर्गों की मदद से सायंकाल तक समाप्त हो जाएगा। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने सहयोग से एक परियोजना को पूरा करने में सफल रहेंगे, साथ ही आपके सुझावों को भी सुना जाएगा, जिससे आपके मन में प्रसन्नता रहेगी और आपके प्रमोशन की भी संभावना बढ़ जाएगी। सामाजिक कार्यों में आज बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, उसका भविष्य में आपको बहुत लाभ मिलेगा।

तुला 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आप जिस भी कार्य को करना आरंभ करेंगे, उसे करने का विचार करेंगे, तो उसमें कोई ना कोई बिना मांगे अपनी राय दे सकता है, जिससे कुछ समय के लिए दुविधा में पड़ सकते हैं। किसी परिचित के माध्यम से आज धन लाभ मिलता दिख रहा है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज अनबन हो सकती है। संतान के विवाह में आ रही बांधा आज दूर होगी। आज आप अपने परिवार के सभी सदस्यों की आवश्यकता पूर्ति करने में सफल रहेंगे। यदि माता जी के स्वास्थ्य में परेशानी आ रही थी, तो उसमें आज सुधार आएगा, लेकिन बाहर के खान पीन से परहेज बनाए रखें।

वृश्चिक 

आज आपके घर का वातावरण पल-पल में बदलेगा, जिससे आपको कभी कुछ परेशानी भी हो सकती है। आज पिता अथवा किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य के ऊपर कुछ खर्चा भी करना पड़ सकता है, लेकिन यदि कोई परेशानी हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य करें। शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान होने के बावजूद आप जो भी कार्य साहस के साथ करेंगे, उसमें आज आपको सफलता प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को गुरुजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा और भविष्य के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों को देव दर्शन की यात्रा के लिए लेकर जा सकते हैं।

धनु 

आज का दिन आपके लिए कुछ महीनों में आरामदायक रहेगा, लेकिन आज आपको बेतुकी बयानबाजी से बचना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी हो सकती है। आज व्यस्तता के बीच अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिससे जीवन साथी प्रसन्न नजर आएंगे। आज आप जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं। पारिवारिक वातावरण में आज प्रसन्नता बनी रहेगी और परिवार के सभी सदस्य एक-दूसरे की परवाह करते हुए नजर आएंगे। आज आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए कठिनाई भरा रहेगा। आज आपको अपने घर पर आवश्यक कार्य को पूरा करने के लिए अपने आलस्य को त्यागना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी हो सकती है। विदेशों से व्यापार कर रहे जातकों के लिए आज कोई शुभ सूचना आ सकती है। व्यवसाय में आज आप रुचि कम लेंगे, जिसकी वजह से सीमित आय से संतोष करना पड़ेगा और आपको अपने भविष्य की चिंता हो सकती है। नौकरी कर रहे जातकों को किसी के बहकावे में आकर उग्र स्वभाव नहीं रखना है, नहीं तो वह आपके प्रमोशन को रोक सकता है।

कुंभ 

आज आप अपने व्यवहार मे आलस्य का अनुभव करेंगे। सभी कार्य में आलस दिखाएंगे और अपने घरेलू कार्य को भी लटकाएंगे। नौकरी में कार्यरत जातकों को आज अपने कार्य में जल्दबाजी नहीं करनी है, नहीं तो किसी अधिकारी से आज आपको सुनने को मिल सकती है। जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें, जिससे रिश्ते में प्रगाढ़ता आएगी। पारिवारिक संपत्ति में वृद्धि होगी। घर में बहार साहस का परिचय आज आप केवल बातों में ही देंगे, लेकिन आवश्यकता के समय पर सर्तक भी रहेंगे। यदि आपने साझेदारी में कोई व्यापार करने का मन बनाया है, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।

मीन

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अधिक परेशान वाले कार्य करने से बचने का प्रयास करेंगे, लेकिन किसी कारणवश आज आपको किसी ना किसी कार्य पर मेहनत करनी पड़ सकती हैं। कार्य व व्यवसाय में आपको मेहनत के बाद ही लाभ मिलता दिख रहा है। विद्यार्थियों के मनचाहा क्षेत्र में उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। निजी संबंधों में कुछ मामलों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, लेकिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। संतान के भविष्य से संबंधित आज कुछ भी योजना बना सकते हैं



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी



 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

शुक्रवार, 14 मई 2021

किसान आंदोलन में सक्रिय रहे शहीद भगत सिंह के भतीजे अभय का कोरोना से निधन


चंडीगढ़ । किसान आंदोलन में सक्रिय रहे क्रांतिकारी स्वर्गीय भगत सिंह के भतीजे अभय संधू का कोरोना के कारण निधन हो गया। वह मोहाली में रह रहे थे। पिछले कुछ दिनों से अभय लगातार सिंघु बॉर्डर पर जारी किसान प्रदर्शन में शामिल होते रहे थे। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधू के लंबी बीमारी के बाद निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। उनके इलाज में हुए खर्च को हम वहन करेंगे। वाहेगुरु उन्हें शांति प्रदान करे।

बैंड मालिक से फोन पर मांगी पांच लाख रंगदारी

 मुजफ्फरनगर । थाना मीरापुर के ग्राम कैथोड़ा के पूर्व प्रधानपति मशहूर पॉपुलर बैंड के मालिक हाजी महबूब से फोन पर युवक द्वारा 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आडियो वायरल हो रहा है। 


प्रधानपति हाजी महबूब भारतीय किसान यूनियन से भी जुड़े हुए हैं। फोन पर उन्हें कहा जा रहा है कि हमारा आदमी आ रहा है। उसे पांच लाख रुपये दे देना। इससे असमर्थता जताने पर ठंडी आवाज में उन्हें धमकाया जा रहा है।

प्राइवेट हॉस्पिटल पर खुले आम फायरिंग करने वाले डाक्टर के भाई पर पुलिस मेहरबान क्यों

 


मुजफ्फरनगर । खुले आम तीमारदारों पर गोली बरसाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर रोष है। 

साऊथ सिविल लाइन निवासी मनोज गुप्ता ने आरोप लगाया कि अस्पताल में पीपीई किट पहने फायरिंग करने वाले व्यक्ति डाक्टर नहीं है। वह शहर में ही डिस्पोजल ग्लास व दोने बेचने का कारोबार करता है, जबकि उसे पीपीई किट पहनाकर अस्पताल में डाक्टर बताया गया है। कोविड अस्प्ताल में पीपीई किट पहनाकर किसी बिना मेडिकल ट्रेनिंग वाले व्यक्ति को पॉजिटिव मरीजों के बीच में बुलाने पर अस्पताल ने ही कोविड गाइड लाइन का उलंघन किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को वीडियो व फोटो भी दिए गए है, लेकिन पुलिस जांच की बात कहकर उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। निजी कोविड अस्पताल में प्रत्येक दिन 11 हजार रुपये फीस की बात जिला प्रशासन द्वारा कही गयी थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने उनसे दो लाख रुपये एडवांस जमा कराये थे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मांग की है कि वह निजी कोविड अस्पताल की मनमानी की जांच कराकर उसका लाइसेंस निरस्त कराएं।


फायरिंग करने वाले व अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग 

मुजफ्फरनगर। समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशु ने आर्यपुरी मोड पर निजी कोविड अस्प्ताल में डाक्टर के भाई द्वारा कोरोना संक्रमण से मरे मरीजों के परिजनों पर फायरिंग की निंदा करते हुए अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मरीजों से अधिक वसूली किए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अस्पतालों की मनमानी लूट से मरीजों को बचाएं। जिस दिन प्रशासन ने इस अस्प्ताल को कोविड-एल 2 अस्पताल बनाने की अनुमति दी थी उस दिन आईसीयू बैड 18 हजार रुपए और आक्सीजन वाला बैड 11 हजार रुपए प्रतिदिन पर दिए जाने की घोषणा की गई थी। इसके बावजूद भर्ती होने वाले मरीज से एडवांस में दो लाख रुपए जमा कराने का क्या औचित्य है। उन्होंने कहा कि गोली चलाने वाला डाक्टर का भाई ना तो अस्पताल का कर्मचारी है और ना ही मेडिकल स्टॉफ है। उसकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। सत्यप्रकाश रेशु के साा जोगेंद्र हुड्डा, सुरेश सिंह, शिवम गुप्ता व मनीष भारती ने भी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उधर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ ब्राहमण नेता सुबोध शर्मा ने भी मृतक मरीजों के परिजनों पर गोली चलाएं जाने की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से एकतरफा कार्रवाई किए जाने पर रोष जताया है। उन्होंने मांग की कि घटना की गहनता से जांच कर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली जाएं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएं।

कोरोना से मरे व्यक्ति के पोते सहित 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 मुजफ्फरनगर l निजी कोविड अस्पताल में मरीज की मौत पर हुए हंगामे के दौरान फायरिंग करने वाले डाक्टर के भाई के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि पुलिस ने डाक्टर की तहरीर पर मरीज के पौते व अन्य 5 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। निजी कोविड अस्पताल के डाक्टरों के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर दी गयी है।


गुरुवार को आर्यपुरी स्थित निजी कोविड एल-2 अस्पताल में कोरोना संक्रमित नरेन्द्र कुमार गुप्ता की मौत हो गयी थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि मरीज को भर्ती करते समय ही अस्पताल ने दो लाख रुपये एडवांस जमा करा लिए थे। नरेन्द्र कुमार गुप्ता के बेटे मनोज कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे व भतीजे ने डाक्टर से दो लाख रुपये का हिसाब मांगा था, जबकि डाक्टर ओर भी पैसों की मांग कर रहे थे। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस हो गयी। आरोप है कि इसी बीच पीपीई किट पहने डाक्टर के भाई ने उसके बेटे व भतीजे पर फायरिंग कर दी। मौके पर आयी पुलिस को पिस्टल लिए डाक्टर के भाई की वीडियो व फोटो दिए गए। पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नही की। देर रात पुलिस ने हार्ट केयर सैंटर के डाक्टर देवेन्द्र सैनी की तहरीर पर कोरोना संक्रमित मरीज के पौते अर्पित गुप्ता व 5 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। डाक्टर ने आरोप लगाया कि उनके मरीज के संबंध में सभी जानकारी दी गयी थी। उसके बावजूद मरीज के तीमारदारों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए मारपीट की। पुलिस ने डाक्टर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं पुलिस मनोज गुप्ता की तहरीर आने से इंकार कर रही है।


--

सादगी से मनायेगी भाकियू चौ महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्य तिथि


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि किसान अपने घरों पर शारिरिक दूरी का पालन कर स्व चौ महेंद्र सिंह टिकैत की 10वीं पुण्यतिथि पर   श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। 

आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि कल सभी कार्यकर्ता व किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत  साहब की 10 वीं पुण्यतिथि सादगी के साथ मनाएं । वर्तमान में महामारी ने जो विकराल रूप ले रखा है , इससे देश में हाहाकार है। ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में मरीज हैं लेकिन कोई चिंता सरकार को नहीं है ।आम नागरिकों को दवाई से लेकर अस्पताल तक कालाबाजारी का सामना करना पड़ रहा है। सभी किसानों से निवेदन है कि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने घर या गांव में यज्ञ, हवन कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भीड़ व मास्क का ध्यान अवश्य रखें। इस समय सतर्कता ही बचाव है सरकार इस महामारी से निपटने में पूरी तरह से विफल हुई है। सभी के सामूहिक प्रयास से इस पर नियंत्रण किया जा सकता है। कल अपने घरों में ही चौधरी साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने का कार्य करें ।अपने गांव में देश में चल रहे आंदोलन पर भी चर्चा कर वहां भी किसानों को बॉर्डर पर भेजने के लिए जागृत करें। यही टिकैत साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

धर्मेन्द्र मलिक मीडिया प्रभारी भाकियू ने यह जानकारी दी।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...