शनिवार, 15 मई 2021

साइक्लोन तौकते को लेकर प्रधानमंत्री ने की अधिकारियों संग बैठक



नई दिल्ली । अरब सागर में बने दबाव के क्षेत्र बनने की वजह से भारत पर एक बार फिर से चक्रवाती तूफन का खतरा मंडरा गया है। मौसम विभाग की मानें तो अरब सागर में बने दबाव के क्षेत्र के 17 मई को अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने और एक दिन बाद इसके गुजरात तट को पार करने की संभावना है। हालांकिए आने वाले साइक्लोन तौकते को लेकर अभी से ही सरकार और एनडीआरएफ की टीमें मुस्तैद हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। यही वजह है कि आज वह संभावित चक्रवाती तूफान से निपटने की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक करेंगे।

सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज दोपहर के बाद आगामी साइक्लोन तौकते के खिलाफ तैयारियों की समीक्षा को लेकर एक अहम बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार से लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यएनडीएमएद्ध के टॉप लेवल के अधिकारी शामिल होंगे। बता दें कि इस चक्रवाती तूफान का असर अभी से ही दिख रहा है और केरल में लगातार बारिश हो रही है। 

भारतीय मौसम विभाक के मुताबिकए मौसम स्थिति गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गई है और इसके शनिवार सुबह तक चक्रवाती तूफान श्तौकतेश् में तब्दील होने की संभावना है। फिर इसके शनिवार रात तक अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि 16.19 मई के बीच पूरी संभावना है कि यह 150.160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ एक श्श्अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा। हवाओं की रफ्तार बीच.बीच में 175 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकती है। मौसम विभाग ने पश्चिमी तटीय राज्य को सतर्क किया है।

इसने कहा कि लक्षद्वीप में 15 मई को कहीं.कहीं अत्यंत भारी बारिश होगी तथा 16 मई को कहीं.कहीं भारी बारिश होगी। 15 मई को कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी तथा कुछ स्थानों पर 16.17 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। कर्नाटक यतटीय एवं आसपास के जिलोंद्ध में 15 मई को अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी तथा 16 मई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। कोंकण और गोवा में 15.16 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...