मंगलवार, 11 मई 2021

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आ जाने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत

 मुजफ्फरनगर l ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई l



मिली जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रेलवे लाइन पर एक बुजुर्ग व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई l जिसकी सूचना सिविल लाइन थाने को दी गई l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले परीक्षण हेतु भेज दिया l

नर्स से मारपीट मामले में चर्चित चिकित्सक की मौत


रामपुर । पिछले दिनों एक नर्स से मारपीट के बाद चर्चा में आए सीनियर डॉक्टर बीएम नागर मंगलवार को अपने आवास पर मृत पाए गए। वह जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात थे। मारपीट की इस घटना के बाद उनकी सेवा समाप्त कर दी गई थी, जबकि मारपीट करने वाली नर्स को भी सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि बाद में उनकी फिर से ज्वाइनिंग हो गई थी और वह पुन: अपनी सेवाएं देने लगे थे। डॉ. नागर घर में अकेले ही रहते थे।

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राकेश मित्तल ने बताया कि डॉक्टर नागर का परिवार लखनऊ में रहता है। वह यहां सरकारी आवास में अकेले रहते थे। अन्य साथी चिकित्सकों ने मंगलवार को उन्हें कई बार फोन मिलाया। फोन रिसीव न होने पर दोपहर एक बजे वार्ड ब्वाय को आवास पर देखने के लिए भेजा। वार्ड ब्वाय ने वहां जाकर देखा कि वह बेहोश पड़े हैं। आवाज देने पर भी नहीं उठ रहे। इस पर अन्य डॉक्टर और स्टाफ वहां पहुंच गए। उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पल्स, ईसीजी आदि चेक किया। शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। उनकी मौत हो चुकी थी। उन्हें शुगर की भी दिक्कत थी। संभावना है कि शुगर के साथ हृदय गति रुकने से उनका निधन हुआ है। परिवार को सूचना दे दी गई है।

उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही, देखें वीडियो


 देहरादून । देर शाम नई टिहरी में बादल फटने की घटना से शांता नदी में आये ऊफान से देवप्रयाग के शांति बाजार को भारी क्षति पहुंची है। हादसे में आईटीआई का तीन मंजिला भवन पूरी तरह ध्वस्त हो गया। शांता नदी से सटी दस से अधिक दुकानें भी बह गई। देवप्रयाग नगर से बस अड्डे की ओर आवाजाही करने वाला रास्ता और एक पुलिया पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। मलबे में किसी के दबने को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। कोरोना कर्फ्यू के कारण आईटीआई सहित दुकानों  के बन्द रहने से भारी-जान माल का नुकसान होने से बच गया। 

मंगलवार सांय करीब साढ़े पांच बजे देवप्रयाग के दशरथ पर्वत पर बादल फटने की घटना से दशरथ पर्वत से निकलने वाली शांता नदी अचानक भारी ऊफान पर गई। भारी मात्रा में पानी के साथ आये  मिट्टी और पत्थरों ने  शांति बाजार में तबाही मचा दी, जिससे सीमेंट और सरियों के पिलरों पर खड़ा आईटीआई का तीन मंजिला भवन जमीदोज हो गया। आईटीआई भवन में मौजूद सुरक्षा कर्मी दीवान सिंह ने किसी तरह अपनी जान बचाई। आईटीआई भवन में मौजूद कम्प्यूटर सेंटर, निजी बैंक, बिजली, फोटोग्राफी सहित करीब दस  दुकानें नदी में आये मलबे की चपेट में आने से पूरी तरह ध्वस्त हो गई। शांता नदी पर बनी पुलिया, बस अड्डे की ओर का रास्ता सहित उससे सटी ज्वेलर्स, कपड़े, मिठाई आदि की दुकानें भी नदी में आये भारी ऊफान की चपेट में आने पूरी तरह ध्वस्त हो गई। देवप्रयाग बस अड्डे से शांति बाजार होकर शांता नदी भागीरथी नदी में मिलती है। शांति बाजार में भारी नुकसान होने का शुरूआती अनुमान लगाया जा रहा है। देवप्रयाग थाना पुलिस को अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नही है।  कोरोना कर्फ्यू नहीं होता तो नगर में बड़ी संख्या में जनहानि हो सकती थी। देवप्रयाग थाना प्रभारी एमएस रावत ने बताया कि  मौके पर पुलिस टीम को तैनात कर दिया गया है।

जिले में कोरोना से 4 की मौतों के साथ 621 नए मरीज़ मिले

 मुजफ्फरनगर l जिले में मंगलवार को 621 पॉजिटिव केस मिले हैं तो वही 533 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। जनपद में कोरोना से आज 4 मौत भी हुई है, मुज़फ्फरनगर में अब तक 209 लोगों की मौत हो चुकी है। मुजफ्फरनगर में अब कुल 6073 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं।।


शहर के तीन व्यापारियों समेत चार लोगों का कोरोना से निधन


मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना ने कई जिंदगियां ले ली।

शहर के व्यापारी बिशन लाल गोयल तथा नयी मंडी स्थित किशन संस के स्वामी संजीव गोयल का ऋषिकेश एम्स में निधन हो गया। मीनाक्षी चौक के व्यापारी हाजी रफीक नेओ कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। खतौली में बिजली लाइन मैन कंवर पाल का भी कोरोना से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया।

दूसरी ओर बुढ़ाना में मंगलवार की सुबह बार एसोसिएशन बुढ़ाना से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ता ऋषिपाल वर्मा की पत्नी का कोरोना से निधन हो गया। यह जानकारी बार एसोसिएशन बुढ़ाना के महासचिव ओमपाल सिंह मलिक एडवोकेट ने दी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता श्री वर्मा की पत्नी को कुछ दिनों पहले बुखार आया था। तब उनको कस्बा बुढ़ाना के एक हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी ज्यादा तबियत बिगड़ने पर उनको अन्य जनपद के एक हास्पिटल के लिए रैफर कर दिया गया था। सूचना मिली कि आज मंगलवार की अल सुबह उन्होंने हस्पताल में उपचार के चलते दम तोड दिया। आज सुबह उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। श्री वर्मा वर्तमान में बुढ़ाना कस्बे में बड़ौत रोड पर रह रहे हैं। दूसरी और उनके निधन का समाचार पाकर अन्य अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। बार एसोसिएशन बुढ़ाना के अध्यक्ष सुरेशपाल सिंह वर्मा और पूर्व अध्यक्ष विनय बालियान ने श्री वर्मा को फोन पर सांत्वना दी और उनकी पत्नी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। इनके अलावा श्री वर्मा की पत्नी के निधन पर एसपी मलिक, संजय त्यागी, आबाद कुरैशी, मौहम्मद मियां, विनोद त्यागी, शाहनवाज कुरैशी ने दुख व्यक्त किया। दूसरी और गांव नगवा निवासी दया ठाकुर और बुढ़ाना के मौहल्ला काजीवाडा निवासी महिला खुर्शीदा की भी रहस्यमय बीमारी के चलते आज मंगलवार के दिन मौत हो गई।

आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 10 की मौत, 2 दर्जन गंभीर

 आज़मगढ़ l


प्रदेश में एक बार फिर शराब ने अपना तांडव दिखाया है। एक तरफ शराब को लेकर दुकानों पर लाइन लगी है तो दूसरी तरफ आजमगढ़ और अंबेडकरनगर में शराब पीने से दस लोगों की मौत हो गई है। करीब 24 से ज्यादा लोग बीमार बताए जा रहे हैं।

माना जा रहा है कि जहरीली शराब के कारण घटना हुई है। पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर में हुई घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। वहीं, लोगों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को पुलिस चौकी मित्तूपुर का घेराव भी किया। 

डीएम, एसपी, एसपी ग्रामीण, एसडीएम फूलपुर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की है। बीमार लोगों का अंबेडकरनगर के जलालपुर में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने रविवार शराब पी थी। सोमवार की रात पांच लोगों की मौत हो गई थी। मंगलवार को पांच और लोगों ने दम तोड़ दिया। आजमगढ़ पुलिस अपने जिले में मौतों से इनकार कर रही है। उसका कहना है कि अम्बेडकर नगर जिले में मौतें हुईं हैं।

लॉकडाउन के कारण शराब दुकानें बंद होने से देशी शराब लोग जमकर पीने लगे थे। शराब कहां बिक रही और किसने उपलब्ध कराई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिन मृतकों का नाम मिला है उनमें में राजन सोनी पुत्र रमई निवासी मित्तूपुर, पूर्व बीडीसी लालता प्रसाद निवासी गांव सौदमा, प्रेम शंकर पुत्र राजाराम निवासी गांव उसरहां, मुन्ना निवासी गांव राजेपुर शामिल हैं।

मित्तूपुर के रामशेर पुत्र अच्छेलाल निवासी मित्तूपुर, रवि निवासी ग्राम उसरहां को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मित्तूपुर गांव के गुड्डू पुत्र मोती व मोतीलाल पुत्र रामदेव को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एडीशनल एसपी सिद्धार्थ ने कहाकि जांच के बाद ही कुछ कहना ठीक रहेगा।

मेयर संजीव वालिया ने कोरोना जांच मशीन का उद्घाटन किया


 सहारनपुर। कोरोना संदिग्ध लोगों को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए अब ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पडे़गा। नगर निगम ने पिलखनी मेडिकल काॅलेज को आरटीपीसीआर टेस्ट करने वाली एक और मशीन उपलब्ध करा दी है जिससे मेडिकल काॅलेज में आरटीपीसीआर टेस्ट की क्षमता मंगलवार से दोगुणी हो गयी है। मेयर संजीव वालिया व जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र सैनी, विधायक देवेन्द्र निम, एसएसपी डाॅ. एम चैनप्पा, काॅलेज प्रधानाचार्य डाॅ. अरविंद त्रिवेदी, पूर्व विधायक राजीव गुंबर, महानगर भाजपा अध्यक्ष राकेश जैन व महानगर महामंत्री किशोर शर्मा  ने मंगलवार को इस मशीन का उद्घाटन किया।

मेयर संजीव वालिया ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण लोगों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए नगर निगम द्वारा निगम निधि से करीब 16 लाख रुपये की आरटीपीसीआर टेस्ट मशीन मेडिकल काॅलेज को उपलब्ध करायी गयी है, इससे मेडिकल काॅलेज की आरटीपीसीआर टेस्ट क्षमता दोगुणी हो गयी है। मेयर वालिया ने कहा कि इससे निश्चित ही कोरोना संक्रमित लोगों के उन परिवारजनों को भी राहत मिलेगी जो अपने को संदिग्ध मानकर जांच करवाते थे और उन्हें लंबे इंतजार के बीच कोरोना होने के भय से गुजरना पड़ता था।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि इस मशीन के लग जाने से प्रतिदिन लगभग 1500 अतिरिक्त सेम्पिल की जांच हो सकेगी। उन्होंने बताया कि अब जनपद में मेडिकल काॅलेज की क्षमता प्रतिदिन लगभग तीन हजार सैंपल टेस्टिंग हो गयी है। अब हम सहारनपुर जनपद के अलावा शामली ही नहीं बल्कि पूरे मंडल की आरटीपीसीआर सैंपल टेस्टिंग करा सकेंगे। अब लोगों को टेस्ट रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पडे़गा।

काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ.अरविंद त्रिवेदी ने बताया कि बढ़ते जांच नमूनों के कारण बायो सेफ्टी लैब में आरटीपीसीआर जांच नमूनों की क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। अभी तक एक मशीन से प्रतिदिन लगभग 1200 नमूनों की जांच की जा रही थी। आज नगर निगम की ओर से मेयर साहब द्वारा दी गयी ये मशीन शुरु हो जाने से बीएसएल लैब की क्षमता दोगुणी हो गयी है। उन्होंने बताया कि रोगियांे व उनके परिवार के मैनेजमेंट में और उनके संपर्क में आये लोगों को पहचानने में मदद मिलेगी और उन्हें चिन्हित कर हम आइसोलेट कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे रोगियों का ही नहीं बल्कि उनके परिवार और उनके संपर्क में आने वाले लोगों का भी हित होगा। इससे कोरोना के फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी। डाॅ.त्रिवेदी ने कहा कि ये सहारनपुर मंडल की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि एक दो दिन में तीसरी मशीन शुरु हो जाने से हमारी क्षमता करीब साढे़ तीन हजार हो जायेगी। आने वाले दिनों में दूर दराज शामली व मुजफ्फरनगर से आने वाले नमूनों की भी जांच कर उसी दिन दे पायें यह प्रयास रहेगा।

डाॅ. त्रिवेदी ने बताया कि शासन की ओर से चार हजार नमूनों की जांच का लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य को चार मशीनों के साथ हम जल्दी ही पूरा कर लेंगे। उन्होंने बताया कि कुछ सैंपल पैंडिंग होने के कारण हमने लखनऊ और मेरठ भिजवा दिये थे, उनकी रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है, जो जल्दी ही पोर्टल पर उपलब्ध हो जायेंगी। मेयर संजीव वालिया ,भाजपा जिलाघ्यक्ष डाॅ.महेन्द्र सैनी, विधायक देवेंद्र निम, पूर्व विधायक राजीव गुंबर व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने इस अवसर पर प्रधानाचार्य डाॅ.त्रिवेदी को मरीजों व उनके तिमारदारों को राहत देने के लिए अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस मौके पर काॅलेज की उपप्रधानाचार्य डाॅ.प्रीति, डा.मानिका सिंह, नोडल अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र, डाॅ.प्रज्ञा वोहरा, डाॅ.इन्दु व साइंटिस्ट प्रदीप आदि भी मौजूद रहे।

जिले में दवाइयों के रिटैल रेट/दर हुए जारी



मुज़फ्फरनगर । नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि निर्धारित दरों से अधिक लिये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया की इस बाबत मेडिकल स्टोर्स पर औचक निरीक्षण किया जाएगा।

इलाज के लिए उधार पैसे मंगाए, 40 हजार ठग ने उडाए

 


मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कस्बे के एक हास्पिटल में भर्ती दो सगे भाइयों के पास जब इलाज के लिए रुपए नहीं रहे तो उन्होंने एक रिश्तेदार से उधार कुछ रुपए मांगे तो ठग ने खाते से 40 हजार रुपए ही साफ कर दिए। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव बवाना निवासी धर्म सिंह नायक के दो पुत्र चरण सिंह नायक और विरेंद्र सिंह नायक बीती शुक्रवार से बीमार हैं। जिनके फेफड़ों में इंफेक्शन बताया गया है। जिनको विगत दिवस कस्बे के एक हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। अब इलाज में काफी रुपए खर्च होने के बाद कुछ और रुपयों की जरूरत पड़ गई तो हस्पताल में भर्ती चरण सिंह के पुत्र पंकज कुमार ने अपने मामा से फोन पर कुछ रुपये मांगे तो उन्होंने देने की बात कही। अब साइबर ठग का कमाल देखिए। पंकज ने बताया कि कुछ देर बाद उसके मोबाइल नंबर पर 8822678771 नंबर से एक फोन आया। जिसमें आगंतुक द्वारा उससे फोन पर कहा गया कि उसके मामा ने उसे आपके खाते में 10 हजार रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा है। तब उसने मुझसे पेय करने के लिए मेरा मोबाइल नंबर मांगा तो मैने अपना फोन पेय नंबर दे दिया। तब उसने कहा कि उसके पास नोटिफिकेशन आयेगा। तब उसके फोन पेय नंबर पर नोटिफिकेशन आया तो तुरंत उसके खाते से 20 हजार रुपए कट गये। तब आगंतुक ने कहा कि ये उसकी जरा सी मिस्टेक से कट गये हैं। अब उसके नंबर पर फिर नोटिफिकेशन आयेगा। तब कुछ देर बाद नोटिफिकेशन आया तो फिर दूसरी बार उसके खाते से 10 हजार रुपए और कट गये। इसी तरह तीसरी बार भी आगंतुक ने 10 हजार रुपए और काट लिए। इस तरह से पंकज के खाते से 40 हजार रुपए कट गये। जब पीड़ित पंकज ने अपने रिश्तेदार को फोन किया तो उसने कहा कि मैंने तो किसी को नहीं कहा कि मैं अभी पैसे भेज रहा हूं। तब पंकज ने उक्त आगंतुक पर फोन मिलाया तो आगंतुक ने पंकज को उल्टी सीधी बात बताकर फोन काट दिया। पीड़ित ने इस मामले में बुढ़ाना पुलिस को साईबर ठग के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बेचारे पंकज पर डबल मार गई। एक दो उसके पापा और चाचा हास्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं और उधर ठग ने 40 हजार रुपए का चूना लगा दिया। बुढ़ाना पुलिस ने तहरीर लेकर अज्ञात ठग के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। कुल मिलाकर पीड़ित पक्ष पर डबल मार पड़ गई। उधर दोनों भाई चरण सिंह नायक और विरेंद्र सिंह नायक सीरियस बताए गए हैं।

हत्या के मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर। बीती रविवार की देर रात गांव रसूलपुर दभेडी में हुई तैमूर राणा की हत्या का खुलासा कर बुढ़ाना पुलिस ने मात्र 30 घंटे में दो हत्यारों को हत्या में प्रयुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। वे दोनों सगे भाई हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते बीती रविवार की देर रात गांव रसूलपुर दभेडी में तैमूर राणा नाम के युवक की हत्या हो गई थी। जिसमें आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया था। तब इस हत्याकांड के खुलासे के लिए उमरपुर पुलिस चौकी प्रभारी संदीप कुमार बुढ़ाना सीओ विनय गौतम के निर्देश पर अपनी टीम के साथ लग गये थे। उन्होंने बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल के नेतृत्व में उक्त हत्याकांड का खुलासा कर दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों हत्यारों ने तैमूर राणा की हत्या को पुरानी रंजिश के चलते करना स्वीकार किया। पकड़े गए दोनों हत्यारों ने अपने नाम राकिब और आदिल पुत्रगण जुल्फकार राणा निवासी ग्राम रसूलपुर दभेडी कोतवाली बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर बताया। पुलिस की टीम ने दोनों को मुखबिर की सूचना पर बसी तिराहे से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने इन दोनों हत्यारों के पास से दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस टीम में एसएसआई लेखराज सिह, कांस्टेबल कौशल कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार और कांस्टेबल तेजेन्द्र धामा भी थे। पुलिस ने दोनों भाइयों को जेल भेज दिया है। मात्र 30 घंटे में ही बुढ़ाना पुलिस ने तैमूर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस टीम को बधाई दी है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...