मंगलवार, 11 मई 2021

1.10 लाख में दिया एक आक्सीजन सिलेंडर, 9 गिरफ्तार


 पटना। क्याऑक्सीजन की एक सिलेंडर की कीमत 1.10 लाख रुपए हो सकती है। शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा। पर यह हकीकत है। कालाबाजारियों ने अमेरिका में रहनेवाले एक एनआरआई से कोरोना संक्रमित उनके रिश्तेदार तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के लिए यही कीमत वसूली है। हालांकि कालाबाजारी करनेवाले 9 शातिरों को ईओयू ने न सिर्फ ढूंढ निकाला बल्कि गिरफ्तार भी कर लिया है। आमतौर पर 10 किलो के एक सिलेंडर की कीमत लगभग सात हजार रुपए होती है। 

अमेरिका में रहनेवाले पटना जिले के नौबतपुर के एक एनआरआई ने पांच दिन पूर्व एडीजी ईओयू एनएच खान को व्हाट्सएप पर बताया कि उनसे पटना के रहनेवाले एक शख्स ने ऑक्सीजन सिलेंडर देने के एवज में 1.10 लाख रुपए लिए हैं। उनके रिश्तेदार कोरोना संक्रमित थे। उन्हें घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत थी। ऑक्सीजन के लिए उन्होंने संपर्क किया तो हर्ष राज नाम के शख्स ने मोटी रकम की मांग की। उन्हें जरूरत थी लिहाजा उन्होंने उसके पटेल नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में यह रकम ट्रांसफर कर दी।

एडीजी ने ईओयू के डीएसपी भाष्कर रंजन व रजनीश कुमार को कालाबाजारी के इस रैकेट में शामिल धंधेबाजों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। तहकीकात के बाद सोमवार को हर्षराज को ईओयू ने खरीददार बनकर संपर्क किया व उसे राजीव नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। इंद्रपुरी रोड न. 10 स्थित उसके घर की तलाशी में ली गई। ऑक्सीजन सिलेंडर भी बरामद किया गया है। जांच के दौरान बात सामने आई कि हर्ष राज के बैंक ऑफ बड़ौदा स्थित उसके खाते में पिछले 6 दिनों में करीब 9 लाख रुपए जमा हुए हैं। खाते को फ्रीज करने की कार्रवाई की गई है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 11 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 11 मई 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - चैत्र)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अमावस्या रात्रि 12:29 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - भरणी रात्रि 11:31 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

⛅ *योग - सौभाग्य रात्रि 10:43 तक तत्पश्चात शोभन*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:52 से शाम 05:30 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:03* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:06* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या*

 💥 *विशेष - अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞अमावस्या और शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे दीया जलाने और हनुमान चालीसा का पाठ करने से अनेक प्रकार के कष्टों से आराम मिलता है। ऐसा करने से परिवार में खुशहाली और समृद्धि भी आती है। पुराणों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति पीपल के वृक्ष का रोपण करता है उसे भौतिक संसार से मुक्ति प्राप्त होती है। वह जीवन-मरण के चक्रों से मुक्त होकर मोक्ष धाम को प्राप्त करता है।


🌷 *स्कन्दपुराण‬ के प्रभास खंड के अनुसार* 

*"अमावास्यां नरो यस्तु परान्नमुपभुञ्जते ।। तस्य मासकृतं पुण्क्मन्नदातुः प्रजायते"*

🍲 *जो व्यक्ति ‪अमावस्या‬ को दूसरे का अन्न खाता है उसका महिने भर का पुण्य उस अन्न के स्वामी/दाता को मिल जाता है।*

         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *समृद्धि बढ़ाने के लिए* 🌷

🌙 *कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।*

🙏🏻 *दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें , जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।*

🙏🏻 *- 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *खेती के काम में ये सावधानी रहे* 🌷

🚜 *ज़मीन है अपनी... खेती काम करते हैं तो अमावस्या के दिन खेती का काम न करें .... न मजदूर से करवाएं | जप करें भगवत गीता का ७ वां अध्याय अमावस्या को पढ़ें ...और उस पाठ का पुण्य अपने पितृ को अर्पण करें ... सूर्य को अर्घ्य दें... और प्रार्थना करें " आज जो मैंने पाठ किया ...अमावस्या के दिन उसका पुण्य मेरे घर में जो गुजर गए हैं ...उनको उसका पुण्य मिल जाये | " तो उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पति बढ़ेगी |*

🙏🏻 *-

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। आजा सुख शांति की चाह में रहेंगे, लेकिन आपको इसके विपरीत मिलेगा, जिससे आप थोड़ा परेशान भी हो सकते हैं। आज आपको अपने व्यापार से कुछ नए लोगों से मिलना हो सकता है, जो भविष्य में आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को आज कुछ यात्रा भी करनी पड़ सकती हैं। व्यापार में गति से आज आपके मन में हर्ष की भावना रहेगी और आपका दांपत्य जीवन भी आनंदमय रहेगा। सायंकाल का समय आज अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने में व्यतीत करेंगे, जिसमें आपको कुछ ना कुछ जानकारी भी प्राप्त हो सकती है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। विद्यार्थियों को आज बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे परिवार का वातावरण आनंदमय हो जाएगा। आज आप परिवार के सदस्यों के साथ साथ समय व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको पहले जैसी अनुकूलता तो नहीं मिलेगी, फिर भी छोटे कार्य में सफलता मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आपकी सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए सतर्क रहें। यदि कोई परेशानी हो, तो डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।


मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम भी लेकर आएगा। पारिवारिक खर्चों में कटौती करना आज आपके लिए आवश्यक होगा। यदि ऐसा नहीं किया, तो आप की आर्थिक स्थिति पर संकट आ सकता है। यदि आज कोई संपत्ति खरीदने जा रहे हैं, तो उसके लिए जरूरी दस्तावेज अच्छी तरह जांच लें, नहीं तो भविष्य में आपको नुकसान हो सकता है। सायंकाल का समय आज आप घर के कार्य में भाग लेने में व्यतीत करेंगे। आज आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त कर आगे बढ़ना होगा और अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करना होगा। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए भाग दौड़ व व्यस्तता भरा रहेगा। कार्य व्यवसाय में धन लाभ के आज आपको अनेक अवसर मिलेंगे, लेकिन आज आप सुख सुविधाओं को बढ़ाने के लिए आवश्यकता से अधिक धन व्यय करेंगे, जिससे आप धन संचय नहीं कर पाएंगे और आपकी आर्थिक स्थिति खराब होगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए आज दिन आरामदायक रहेगा। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। कार्य क्षेत्र में अधिक कार्यभार सौंपने पर आपसे आपके सहयोगी नाराज हो सकते हैं, इसलिए सावधान रहें। किसी मित्र की मदद करने से आज आपके मन को सुकून मिलेगा। सायंकाल का समय आज आपको किसी विद्वान से मिलने का अवसर प्राप्त हो सकता है।

सिंह 

आज का दिन आपके व्यवसाय के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आज आपके लाभ व हानि बराबर होंगे, जिससे धन लाभ होने में थोड़ा विलंब हो सकता है, लेकिन यदि आपकी कोई डील लटकी हुई थी, तो वह आज फाइनल हो सकती है, जो आपको भरपूर खुशी देगी। सायंकाल के समय पुराने मित्रों से मिलने से नई आशाओं का संचार होगा। आपके घर परिवार का माहौल शातिपूर्ण रहेगा। आज आपको अपने रुके हुए कार्य को पुरा करना होगा, नहीं तो भविष्य में आप को नुकसान हो सकता है। संतान के संबंधित आज कोई सूचना आपको प्राप्त हो सकती है, इससे मन में हर्ष होगा।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आज नौकरी में आपके ऊपर काम का बोझ बढ़ सकता है, लेकिन आप यदि मेहनत से कार्य करेंगे, तो सायंकाल तक आप सभी कार्य को समाप्त कर देंगे। आज आपके घर का वातावरण कुछ तनावपूर्ण हो सकता है। भाई व बहनों की समस्याएं आसानी से हल हो जाएगी। कार्यक्षेत्र के साथ समय निकालने में कामयाब रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, लेकिन आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। स्वास्थ्य में आज कुछ गिरावट आ सकती हैं।

तुला 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। व्यापारी वर्ग दैनिक कार्य के साथ कुछ नए कार्य में भी भाग्य आजमाएंगे, जिसमें सफलता भी मिलेगी। यदि आज कार्यक्षेत्र में कोई फैसला लेना हो, तो जल्दबाजी में ना लें, नहीं तो वह नुकसान दे सकता है। दाम्पत्य जीवन में यदि कोई तनाव चल रहा था, तो वह समाप्त होगा। सायंकाल के समय किसी धार्मिक स्थान की यात्रा के लिए भी जा सकते हैं, इससे मन को शांति मिलेगी। किसी गलतफहमी के कारण परिवार का वातावरण तनावपुर्ण हो जाएगा, लेकिन परिवार के बुजुर्गो की मदद से कुछ समय बाद सामान्य भी हो जाएगा।

वृश्चिक 

आज का दिन समाजिक क्षेत्र में आप की उन्नति के नए नये खोलेगा, जिससे आपके कुछ नए मित्र भी बनेंगे। साथिया के बीच आपके लोकप्रियता बढ़ेगी और किसी राजनीतिक मित्र से निकटता व दोस्ती होगी। घर में समय पर आवश्यकता पूर्ति करने पर शाति बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने सीनियर्स से समय निकालने मे कामयाब रहेंगे। आज आपके पिताजी की सेहत मे कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए सावधान रहें। यदि ऐसा हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चो के साथ खेल कूद मे व्यतीत करेंगे।

धनु 

आज का दिन आपके लिए शांति प्रिय रहेगा। परिवार मे यदि आज कोई विवाद उत्पन्न होगा, तो वह थोड़ी देर बाद सामान्य हो जाएगा। नौकरी करने वाले जातकों के शत्रु आज आपको परेशान करने का हर संभव प्रयास करेंगे, इसलिए सतर्क रहें और अपने काम पर ध्यान दें। यदि आज किसी अधिकारी से कोई अनबन होती है, तो वह भविष्य में आपको नुकसान दे सकती है। इसलिए सतर्क रहें। राजनीतिक क्षेत्र में भी आज आपके मन के मुताबिक कार्य होंगे। यदि आज आपको अपने परिवार के सदस्यों को घुमाने लेकर जाएंगे तो उनके दिलों में जो कड़वाहट है, वह आज समाप्त होगी

मकर 

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष परिणाम लेकर आएगा। प्रेम जीवन में आज आपको कोई उपहार व सम्मान प्राप्त हो सकता है, इससे आपके जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। दांपत्य जीवन में आज कुछ तनाव पैदा हो सकता है। रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों को आज रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। सायंकाल का समय दिन की तुलना से शांति में व्यतीत होगा, लेकिन सेहत में बदलाव आने से आप परेशान हो सकते हैं। आज आपको व्यापार में किसी की सलाह की आवश्यकता होगी। यदि कोई सलाह लेनी हो, तो किसी अनुभवी व्यक्ति से लें। घर में यदि संपत्ति का कोई मामला चल रहा है, तो वह आज आपके पक्ष में होगा। व्यापार में आज किसी महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ हो सकता है।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए कई महीनों में सफलतादायक रहेगा। संतान पक्ष का समाचार मिलने से मन में हर्ष होगा और बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति होने से धन कोष में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा क्षेत्र में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप अपने जरुरी कार्य के लिए दूसरों से सहयोग लेने में सफल रहेंगे। सायंकाल के समय आप अपने मित्रों के साथ पास व दूर की यात्रा पर जा सकते हैं, लेकिन यात्रा पर जाते समय सावधानी बरतें क्योंकि आपकी प्रिय वस्तु खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है।

मीन 

आज का दिन आपके लिए कुछ धीमी गति से शुरू होगा। व्यवसाय में भी आज यदि किसी डील को फाइनल करेंगे, तो भविष्य में आपको उसका भरपूर लाभ मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको पूरे दिन मिलता रहेगा, लेकिन सायं काल के समय आपको कुछ थकान महसूस हो सकती है। आज आपका आपकी माता जी से कुछ वैचारिक मतभेद हो सकता है, इसलिए उनकी बात को सुनें और समझें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। यदि साझेदारी में कोई व्यापार चल रहा है, तो वह आज आपको भरपूर लाभ देगा।!

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा

 

इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।


 

आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92



 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी

सोमवार, 10 मई 2021

घरों में ही पढें ईद की नमाज : शाही इमाम की अपील


 नई दिल्ली। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी और चांदनी चौक स्थित फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने वीडियो में मुसलमानों से अपील की है कि वे कोरोना स्थिति को देखते हुए ईद की नमाज घर में ही पढ़ें। 

ईद का त्यौहार गुरुवार या शुक्रवार को पड़ सकता है ,जोकि चांद नजर आने पर निर्भर करता है। बुखारी ने एक वीडियो में कहा कि इस वक्त कोरोना वायरस की शक्ल में पूरे मुल्क में तेजी से फैल चुका है और यह वायरस बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। यह ऐसा कयामत का मंजर है जो हमने और आपने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा।

श्री गुरु सिंह सभा ने भी की कोरोना संक्रमित परिवारों के लिए लंगर की की व्यवस्था





मुज़फ्फरनगर l गुरुद्वारा साहिब के सेवादारों द्वारा कोविड पॉजिटिव घरों में, अस्पतालों के बाहर मरीजों को तीमारदार, जरूरतमंदों के लिए लगातार भोजन की व्यवस्था की जा रही है। महामारी के इस दौर में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मुज़फ्फरनगर एवं सारा सिख समाज हर तरह से सहयोग करने के लिए आगे आ रहा है एवं गुरुद्वारा साहिब मे अरदास करके जरूरतमंदों तक लंगर की व्यवस्था लगातार जारी है।गुरुद्वारा प्रधान सरदार गुरचरण सिंह बराड़, महासचिव सरदार देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में सरदार कप्तान सिंह नागपाल, सरदार जितेंद्र पाल सिंह, सरदार देवेंद्र सिंह, सरदार वरुणजीत सिंह, सरदार सुंदर सिंह आदि सभी सेवादारों का लगातार सहयोग से लंगर व्यवस्था बनाने से लेकर पहुंचाने तक का योगदान प्राप्त हो रहा है। इस कार्य में सरदार बलजीत सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक मुज़फ्फरनगर भी लगातार प्रयासरत हैं।

सपा कार्यालय में कोविड-19 सेंटर बनाने के लिए डीएम से अपील

 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर को कोरोना  काल मे आइसोलेशन हेतु प्रयोग करने को कहा है। 


पत्र में कहा गया है कि जनपद के नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप व उससे संक्रमित हो लोगों की बड़ी संख्या के दृष्टिगत तमाम हॉस्पिटल व सुविधाएं कम पड़ रही है इसी के चलते संक्रमित मरीजो को घरों पर भी बड़ी सँख्या में उनकी चिकित्सा सुविधाएं देने के प्रयास किये जा रहे है।इस समय आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए लगातार स्थानो की कमी देखने को मिल रही है। इसलिए समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर अपने जनपद कार्यालय स्थित महावीर चौक मुजफ्फरनगर को कोरोना काल मे कोरोना संक्रमित मरीजो के आइसोलेशन सेंटर में प्रयोग हेतू अस्थायी रूप से प्रशासन को सौंपने का प्रस्ताव प्रस्तुत कर रही है। कोरोना वायरस के प्रकोप व कोरोना संक्रमित मरीजो की सुविधा व हितार्थ सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर की बिल्डिंग को प्रयोग हेतु सपा मुजफ्फरनगर प्रस्ताव प्रस्तुत करती है इसका जनहितार्थ प्रयोग किया जावे। प्रमोद त्यागी जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर की ओर से डीएम को यह पत्र भेजा गया है।

इलाज और दवाओं के नाम पर लूट रोकने के निर्देश

 


मुजफ्फरनगर। केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान की अध्यक्षता में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों, प्राईवेट हॉस्पिटल के प्रभारियों, ऑक्सीजन गैस सप्लायर्स की उपस्थिति में कोरोना पर समीक्षा बैठक कर प्राईवेट हॉस्पिटलों द्वारा लिये जा रहे चार्जेज के साथ सीटी, ब्लड टैस्ट व दवाईयों की दरों को नियंत्रित किये जाने के निर्देश दिये।

जहाँ कोरोना वायरस की दूसरी लहर देशभर में कोहराम मचा रही है, वहीं केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार इस महामारी से निपटने के लिए कारगर उपाय कर रही है। इसी क्रम में आज केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर विकास भवन में जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से साथ कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि हर एक जनपदवासी के अच्छे स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हम सभी की है।

विधायक उमेश मलिक, प्रमोद ऊंटवाल, विक्रम सैनी, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए कपिल देव ने कहा कि जनता पहले ही कोरोना की मार से पीडित है, ऐसे में हॉस्पिटलों द्वारा उनसे मनमाने चार्जेज वसूले जाने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जो बेहद शर्मनाक है। उन्होंने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को इस संबंध में अवगत कराते हुए प्राईवेट हॉस्पिटल के चार्जेज, सीटी, ब्लड टैस्ट व दवाईयों की दरों को नियंत्रित करने के कडे निर्देश दिये हैं।

उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायत के अनुसार पहले मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध सभी दवाओं पर एक निश्चित दर से छूट मिलती थी जो अब नहीं मिल पा रही है। कपिल देव ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मेडिकल स्टोर्स संचालकों को भी इस विपत्ति के समय में मरीजों का साथ देना चाहिए और उन्हें पहले की तरह ही छूट देनी चाहिए। उन्होंने दवाओं, ऑक्सीजन आदि की कालाबाजारी को रोकने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

इस अवसर पर अलग-अलग हॉस्पिटलः मुजफ्फरनगर मेडिकल, ईवान, सैनी हार्ट केयर सैंटर, भारत नर्सिंग होम, डिवाईन के प्रबंधकों से वार्ता कर उन्हें मरीजों के प्रति और अधिक संवेदनशील होने, उनके परिजनों से उचित व्यवहार करने तथा मरीज की स्थिति की उचित जानकारी परिजनों के देने के निर्देश दिये।

विधायक उमेश मलिक, विक्रम सैनी, प्रमोद ऊंटवाल, विजय शुक्ला ने कहा कि मेडिकल स्टोर्स एमआरपी पर ग्राहकों को बिल में मानवता के नाते छूट दें ताकि इस संकट में उनकी मदद हो सके। साथ ही सीटी स्कैन, ब्लड टैस्ट में भी दरें कम किया जाना इस समय की आवश्यकता है।

संजीव बालियान ने कहा कि हम सभी को साथ मिलकर इस कोरोना से लडना है, उसे हराना है और इसके अतिरिक्त एक-दूसरे का मनोबल बढा कर रखना है।

मंत्री कपिल देव ने बताया कि बैठक में सभी अधिकारियों को कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के उपायों को गंभीरतापूर्वक लागू कराने, लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने, कोरोना मरीजों की समुचित देखभाल, आवश्यक दवाओं व ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति, कोविड बैड की उपलब्धता आदि के निर्देश दिये गये हैं।

इसके बाद उन्होंने महावीर चौक स्थित कोरोना टेस्ट सैंटर पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और टेस्ट के लिए आये हुए लोगों से शारीरिक दूरी, मास्क और सैनिटाईजर का निश्चित रुप से प्रयोग करने की अपील की।

3 मौतों के साथ जिले में मिले 781 नए मरीज़

 मुजफ्फरनगर ।


आज 781 पॉजिटिव केस मिले हैं, 434 ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं, जनपद में कोरोना से आज तीन मौत भी हुई है, अब तक मुजफ्फरनगर में 205 लोगों की मौत हो चुकी है। 

*Corona Sheet DATE--10-05-2021* 
------------------
TOTAL RESULT RECVD--1669

TOTAL NEGATIVE--1183

TOTAL RTPCR POSITIVE 486

TOTAL ANTIGEN POSITIVE --230

PVT LAB POSITIVE --65

 *TOTAL POSITIVE CASE --781* 

TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --25244

TOTAL DISCHARGE --434

TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE 19054

TOTAL DEATH---03 

CUMMULATIVE DEATH- 205

TOTAL ACTIVE CASE--5985

कला में झलकी मां के प्यार की संवेदना


मुजफ्फरनगर । मातृ दिवस के पावन अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज की इकाई श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के विभाग इलैक्ट्रोनिक्स एवं कम्यूनिकेशन द्वारा विभाग के विद्यार्थियों के लिये मातृ दिवस की थीम 'बेस्ट आउट आफ वेस्ट माडयूल डिजाइनिंग’ की थीम पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को गुगल क्लासरूम के आनलाइन प्लेटफार्म पर आयोजित किया गया। 

9 मई, 2021 की सुबह से ही विद्यार्थी अपना-अपना हुनर दिखाने के लिये आनलाईन प्लेटफार्म पर जुट गये थे। किसी के द्वारा ग्रीटिंग कार्ड, किसी के द्वारा माॅं को उपहार में देने हेतु चुडियाॅं, किसी के द्वारा एअर रींग आदि घर के ही वेस्ट द्वारा तैयार किये गये। विद्यार्थियों की कलात्मक क्षमता के जरिये उनके माॅं के प्रति भावों को उजागर करना था और यह कार्य भलि-भाॅंति पूरित भी हुआ। माॅं शब्द ऐसा शब्द है जो शब्द से अधिक भावों से पूरित है और इस भाव की व्याख्या करने के लिये शब्द और कला दोनों ही छोटे पड जाते है फिर भी जिससे जितना बने वह इस भाव को अपने विभिन्न माध्यम से प्रस्तुत करने का प्रयास करता है। माॅं अपने जीवन में अपनी औलाद के लिये अधिक से अधिक पीड़ा सहकर, कष्ट उठाकर अपना जीवन उसके लिये समर्पित करती है। उसके इस त्याग का न तो कोई मोल है, ना ही इसकी तुलना की जा सकती है। कितनी भी कोशिश कर ले हम माॅं का कर्ज चुका नहीं सकते परन्तु अपने सही कर्मो द्वारा उस त्याग का साकार करने का प्रयास मात्र तो कर ही सकते है। विद्यार्थियों द्वारा अपनी कला के माध्यम से जो प्रयास किया गया और इस प्रतियोगिता में बढ-चढकर हिस्सा लिया गया वह सराहनीय है। 

इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का निर्णय लेने हेतु एक मंडली का गठन किया गया जिसके द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का चयन किया गया। 

प्रथम स्थान तृतीय वर्ष की वर्णिका द्वारा बनाये गये ग्रीटिंग कार्ड को मिला, द्वितीय स्थान पर तृतीय वर्ष की तान्या द्वारा बनाये गये एअर रिंग को मिला तथा वही तृतीय स्थान द्वितीय वर्ष की महिमा द्वारा बनाये गये ’’कड़ो के जोड़े’’ को प्राप्त हुआ। 

प्रतियोगिता के अंत में श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता द्वारा सबको मातृ दिवस की शुभकामनायें एवं विभाग का मनोबल बढाया गया। श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग की डीन ई0 साक्षी श्रीवास्तव द्वारा विद्यार्थियों की कला प्रदर्शन को सराहा गया। विभाग के विभागाध्यक्ष अश्विनी कुमार द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का उत्साहवर्द्धन किया गया। 

इस अवसर पर विभाग के शिक्षकगण इन्दु चैहान, कन्नू प्रिया, अमित गुप्ता, आशिष सिंह आदि मौजूद रहे।

लाकडाउन के खिलाफ किन्नर उतरे सड़कों पर तो भागे अफसर


 पटना। कोरोना लाकडाउन के बीच बिहार के गोपालगंज में किन्नर समुदाय के कुछ लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इन लोगों को कहना है कि राज्य सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया है और इस बीच हमारे नाच-गाने पर भी पूरी तरह से रोक है, जिस कारण हमें दैनिक खर्चों के लिए काफी परेशानी हो रही है। 

किन्नरों का कहना है कि नाच-गाना बंद हो जाने की वजह से रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं हंगामे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची लेकिन विरोध कर रहे किन्नरों ने उन पर भी हमला बोल दिया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि किन्नरों के उग्र रूप को देखते हुए अधिकारी वहां से जान बचाकर भाग गए।

सिसौली में भाकियू ने तैयार किए आक्सीजन युक्त बैड


मुजफ्फरनगर ।  भारतीय किसान यूनियन ग्रामीण क्षेत्रों में करोना के कहर से जीवन बचाने के लिए मैदान में उतरी है। संगठन ने सिसौली के  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निजी खर्च से  ऑक्सीजन युक्त  6 बेड  तैयार कराए हैं। गौरव टिकैत ने कहा कि ऑक्सीजन के अभाव में कोई मौत नहीं होने देंगे। आसपास के सभी गांव में इसका लाभ होगा। दूसरे क्षेत्रों में जल्द भाकियू  बेड का इंतजाम करेगी। 

आज  भाकियू के प्रयास से कस्बा सिसौली  के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 6 ऑक्सीजन बेड की स्थापना की गई। बेड पर पूरा खर्च  भारतीय किसान यूनियन के द्वारा किया गया ।इस समय करोना के कहर से ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार मचा है। देर रात्रि में तबीयत खराब होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण अस्पतालों में बेड में होने के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है ।जिसको दृष्टिगत रखते हुए भाकियू ने एक छोटा सा प्रयास कस्बा सिसौली से शुरू किया है, जिससे आसपास के ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा।

 ऑक्सीजन आपूर्ति की जिम्मेदारी भी भारतीय किसान यूनियन ने अपने खर्च पर किये जाने का फैसला किया है। जिला प्रशासन को ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम 10 ऑक्सीजन ब्रेड की व्यवस्था करनी चाहिए । सामूहिक लड़ाई से ही कोरोना को हराया जा सकता है ।

गौरव टिकैत ने कहा कि कोरोना के कारण जो नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई संभव नहीं है ।भारतीय किसान यूनियन ने एक बीड़ा उठाया है जिसकी शुरुआत जनपद में सिसौली से की है। जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन बेड की स्थापना संगठन के खर्च पर कराई जाएगी ।ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज के अभाव में या ऑक्सीजन के कारण किसी की मौत ना हो ऐसे प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। बाजार में ऑक्सीजन सिलेंडर की अनुपलब्धता वह दूसरे उपकरण ने मिलने के कारण अभी केवल यह सिसौली में ही संभव हो पाया है, जल्द ही जनपद के अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी भाकियू के द्वारा आवश्यक सामान दे दिया जाएगा ।

भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि  ग्रामीण क्षेत्रों में अलग से ऑक्सीजन का कोटा निर्धारित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी ऑक्सीजन उपलब्ध कराए।अगर जिला प्रशासन चाहे तो भाकियू अपने निजी खर्च पर अपने वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य भी करने के लिए तैयार हैं ।

भाकियू जनपद के सामाजिक संगठनों, उद्यमियों, व्यापारियों से भी आह्वान करती है कि  इस विपत्ति में हर संभव मदद करें, क्योंकि अगर जनपद के लोग खुशहाल होंगे तो व्यापार उद्योग सब खुशहाल होंगे।  जनपद के सभी शुगर मिलो से भी निवेदन है कि अपने-अपने क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 20 ,20 बेड ऑक्सीजन सहित उपलब्ध कराने के लिए  आगे आये ।

भाकियू पत्र लिखकर भी शुगर मिलो से 100 बेड शुगर मिल के अंदर तैयार करने की अपील करेगी।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...