रविवार, 9 मई 2021

कोरोना कर्फ्यू को लेकर डीएम ने जारी किए दिशा-निर्देश


मुजफ्फरनगर । 17 मई की प्रातः 07ः00 बजे तक जनपद में कोरोना कफ्र्यू लागू लागू होने के बाद डीएम सेल्वा कुमारी जे ने विस्तारित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 827/2021-सीएक्स-3, गृह (गोपन) अनुभाग-3, लखनऊ दिनांक 09 मई 2021 के अन्तर्गत पूर्व में दिनांक 10 मई, 2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू आंशिक कर्फ्यू को दिनांक 17 मई की प्रातः 07.00 बजे तक लागू रखें जाने के निर्देश दिए गए है।

अतः उक्त के अनुपालन में इस कार्यालय के आदेश संख्या 1654/जे0ए0-2021 दिनांक 05.05.2021 के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर में दिनांक 10 मई, 2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू आंशिक कर्फ्यू को दिनांक 17.05.2021 की प्रातः 07.00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया जाता है।

इस कार्यालय द्वारा निर्गत आदेशों में उल्लिखित अन्य प्रतिबन्ध/छूट यथावत रहेगे। किसी व्यक्ति द्वारा उपर्युक्त निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 एवं आपदा प्रबन्ध अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी।उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

जिले में आज फिर कोरोना के719 मामले मिले


मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर 719 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । आज तीन लोगों की मौत हो गई। आज 1447 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। 



DATE--09-05-2021

------------------

TOTAL RESULT RECVD 489

TOTAL NEGATIVE 67

TOTAL RTPCR POSITIVE 422

TOTAL ANTIGEN POSITIVE 189

PVT LAB POSITIVE 107

TOTAL POSITIVE CASE 719

TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE 24463

TOTAL DISCHARGE 1447

TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE  18623

TOTAL DEATH-3

CUMMULATIVE DEATH- 202

TOTAL ACTIVE CASE--5638

मुर्दों के कफन चुरा कर बेचने वाला गिरोह दबोचा


बागपत । पुलिस ने  शमशान घाट व कब्रिस्तान से कफन व वस्त्र चोरी कर बाजार में बेचने वाले गिरोह का  भंडाफोड़ कर सात अपराधी चोरी किये कफन व वस्त्रों सहित गिरफ्तार किए हैं। 

 गिरफ्तार अभियुक्त हैं - 

1-प्रवीण कुमार जैन पुत्र श्रीपाल जैन निवासी नई मण्डी कस्बा व थाना बडौत 

जनपद बागपत।

2-आशीष उर्फ उदित जैन पुत्र प्रवीण जैन निवासी नई मण्डी कस्बा व थाना 

बडौत जनपद बागपत।

3-श्रवण शर्मा पुत्र राममोहन शर्मा निवासी ग्राम षबगा थाना छपरौली जनपद 

बागपत।

4-ऋषभ जैन पुत्र अरविन्द जैन निवासी पटटी ॐ चौधरान कस्बा व थाना बडौत 

जनपद बागपत।

5-राजू पुत्र ईष्वर निवासी फूंस वाली मस्जिद के पीछे कस्बा व थाना बडौत 

जनपद बागपत। 

6-बबलू पुत्र वेदप्रकाश निवासी गली न0-3 गुराना रोड कस्बा व थाना बडौत जनपद बागपत।

7-शाहरूख पुत्र मुबिन निवासी फूंस वाली मस्जिद के पीछे कस्बा व थाना 

बडौत जनपद बागपत।

 *बरामदगी का विवरण-* 

● सफेद व पीली चादर 520

● कुर्ता 127

● सफेद कमीज 140

● धोती सफेद 34 

● गर्म शाल रंगीन 12 

● धोती महिला रंग बिरंगी 52

● रिबन के पैकेट 03

● रिबन ग्वालियर 158

● टेप कटर 01 

● ग्वालियर कम्पनी के स्टीकर 112

स्व चौधरी अजित सिंह की आत्मा की शांति के लिए होगा गायत्री पाठ


मुजफ्फरनगर । रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान रहनुमा चौ अजित सिंह जी के आकस्मिक निधन के उपरांत आत्मा की शांति हेतु पार्टी कार्यालय सर्कुलर रोड पर कल दिनांक 10 मई से ब्राह्मणों द्वारा सवा लाख गायत्री मंत्र जाप प्रारम्भ किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अजित राठी ने बताया कि चौ साहब की आत्मा की शांति हेतु गायत्री मंत्र जाप के संकल्प को वह स्वयम लेकर प्रारम्भ कर 18 तारीख तक मंत्र जाप चलेगा और 18 तारीख को पार्टी कार्यालय पर ही प्रातः 9 बजे हवन यज्ञ उपरांत शोक सभा आयोजित की जाएगी जिसमें सभी चौ साहब के चाहने वाले उनको श्रदासुमन अर्पित करेंगे!

मैं हूं ना- कहकर अंजू अग्रवाल ने ई रिक्शा संभाल ली


मुजफ्फरनगर । चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल ने आज ई-रिक्शा की कमान संभाली और खुद ड्राइविंग व सैनिटाइज कर जनता को दिया मैसेज आप घरों पर रहें आपकी सेफ्टी के लिए मैं सड़क पर हूं ना। 

पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल निरंतर कोरोना महामारी में सजगता के साथ अपनी सभासदगन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पावर स्प्रे सैनिटाइजर नगरीय क्षेत्र में कार्य में युद्ध स्तर पर लगी हुई है lवार्ड संख्या 38 अमित बॉबी एवं वार्ड संख्या 41 श्रीमती मनीषा तायल मान्य सभासदगन के वार्डों में लोहिया बाजार, अबूपूरा मैं अंजू अग्रवाल के द्वारा खुद ई रिक्शा चलाकर पावर स्प्रे सैनिटाइजर का कार्य किया। 

गया। इसके पश्चात वार्ड संख्या 30  सलेक चंद वार्ड संख्या 26 ओम सिंह सभासद गण के वार्ड में मोहल्ला जनकपुरी तथा वार्ड संख्या 8 मोहम्मद आबिद अली सभासद के वार्ड में अध्यक्ष महोदय द्वारा पावर सैनिटाइजर का कार्य कराते हुए निरीक्षण किया गया lबाद में डाकघर हनुमान मंदिर से झांसी की रानी की ओर मैनुअली कराए गए नाले सफाई का निरीक्षण भी किया गया l इस अवसर पर श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा उन पालिका के उन अधिकारियों को भी चेताया जो कोरोना काल में सुस्त हो रहे हैं तथा जनहित के कार्यों में रुचि नहीं ले रहे हैं। निरीक्षण में पृथक प्रथक स्थान पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के साथ अमित बॉबी रोहित तlयल, सलेक चंद मोहम्मद आबिद अली  सभासदगण के अलावा डॉक्टर संजीव कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी, राजीव कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक, उमाकांत शर्मा सफाई निरीक्षक, नदीम खान सुपरवाइजर,स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे l

गांधी काॅलोनी हाउसिंग सोसायटी की बड़ी भोजन सेवा जारी


मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी मुजफ्फरनगर द्वारा गांधी कॉलोनी मुज़्फरनगर में कोविड पॉजिटिव या होम क्वारंटाइन परिवार को शुद्ध सात्विक भोजन  घर तक सुबह 1.00 बजे एवं शाम 7.00 बजे तक  पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

अतः आपके आसपास कोई भी परिवार जो इस बीमारी से ग्रसित हो एवं घर के सदस्य खाना बनाने में असमर्थ हो हमें सुचित करें ताकि उनको इस सेवा कार्य का पूर्णतः लाभ प्राप्त हो। किसी जरूरतमंद मरीज के परिजन को कोई कष्ट न हो और हमारी सेवा एवं सभी की शुभकामना से मरीज शीघ्र स्वास्थ्य लाभ ले सके । 


*भोजन बुकिंग का समय*

सुबह का भोजन- 10 बजे तक

शाम का भोजन- दोपहर 3 बजे तक

 

*सम्पर्क सूत्र* ।            पवन छाबड़ा 9897321319

*नगर के  ग्रुप में ही फॉरवर्ड करें ताकि  जरूरतमंद तक खबर पहुच जाए!!*

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन प्लांट का केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए और जनता की सेवा करने मै एक कदम और बड़ा उठाया गया है l 




केंद्रीय मंत्री संजीव बलियान और वरिष्ठ सपा नेता और मेडिकल कालेज मुजफ्फरनगर के डायरेक्टर गौरव स्वरूप के संयुक्त प्रयासों से नया ऑक्सीजन का प्लांट मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में चालू हो गया है।

इसके लिए बधाई।

लिंडे कंपनी के द्वारा इस ऑक्सीजन प्लांट को इतने कम समय मै निर्मित किया गया है l

यूपी में 17 मई तक बढा कोरोना कर्फ्यू


 लखनऊ.  कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक बार फिर वीकेंड कोरोना कर्फ्यू  को 17 मई सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया गया है. 
इस दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी. आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी. बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरती जाएगी. दरअसल, पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद उपजे संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन का असल मकसद तभी कामयाब होगा जब कोविड प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से कराया जाएगा. रविवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ाया गया.

श्री शुकदेव आश्रम के द्वार बीस. मई तक बंद


मुजफ्फरनगर । वैश्विक महामारी कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के कारण भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम, शुकतीर्थ के द्वार 10 मई से बढ़ाकर 20 मई 2021 तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। आश्रम स्थित सभी मंदिरों में विधिवत आरती पूजा अर्चना पुजारियों द्वारा होती रहेगी। श्री शुकदेव अन्नक्षेत्र के द्वार पर तीर्थ के संत महात्माओ, असहाय और जरुरतमंदों को समयानुसार प्रात: नाश्ता दोपहर और सायं भोजन  पूर्व की भांति वितरित होता रहेगा। आश्रम की सभी श्रध्दालुओं से प्रार्थना है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार के दिशा निर्देशों का जिम्मेदारी और सख्ती से पालन करें। अनावश्यक घर से ना निकलें। घर पर ही रहकर पूजा पाठ करते रहें। कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं।

मुजफ्फरनगर में कोरोना को रोकने के लिए जिम्मेदार ही फैला रहे हैं कोरोना


 मुजफ्फरनगर । कमाई के अंधी हो चुकी व्यवस्था को कुछ नजर नहीं आ रहा है। बस दोनों हाथों लूट ही एकमात्र उद्देश्य रह गया है। शहर के बीचों-बीच बनाए गए कोविड-19 हॉस्पिटल द्वारा मैडिकल वेस्ट सडकों पर फेंक कर लगातार मोहल्ले में कोरोना वायरस के प्रकोप को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है l





मामला दरअसल आर्य पुरी में स्थित डॉक्टर देवेंद्र सैनी के हॉस्पिटल का है l जिसे गवर्नमेंट ने कोविड-19 हॉस्पिटल घोषित कर दिया था l जहां पर डॉ देवेंद्र सैनी के यहां हो रहे कोविड-19 के मरीजों का इलाज के बाद उनका स्टाफ मैडिकल वेस्ट पीपी किट, मास्क एवं दस्तानों को सड़क पर इधर-उधर फेंक कर लगातार संक्रमण फैलाने की कोशिश कर रहे हैं l आर्यपुरी मोहल्ले में पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमण के चलते 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है l बड़ी संख्या में लोग यहां कोरोना के शिकार हैं। परंतु डॉ देवेंद्र सैनी हॉस्पिटल के कंपाउंडर एवं डॉक्टर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के बजाए उसे और फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके चलते लोगों में भारी रोष है l इस हॉस्पिटल में खुद आईएमए के मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष डॉ. एम. एल. गर्ग अपना योगदान दे रहे हैं l जिनके क्लिनिक पर कोविड संक्रमित व्यक्तियों का जमघट नजर आता हो, उनके द्वारा चलाए जा रहे हॉस्पिटल में क्या आलम होता होगा। आर्यपुरी के निवासियों ने जिला प्रशासन से इस हॉस्पिटल को तत्काल प्रभाव से बंद कराने की मांग की है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...