शुक्रवार, 7 मई 2021

कार में खेल रहे चार बच्चों की दम घुटने से मौत


बागपत । दिल दहलाने वाली घटना में कार में खेल रहे चार बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। एक बच्चा गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माना जा रहा है कि गाड़ी लॉक होने के कारण चारों बच्चे बाहर नहीं आ सके। चार बच्चों की एक साथ मौत से कोहराम मचा है। बच्चों के परिजनों ने गाड़ी मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है।

घटना चांदीनगर थाना क्षेत्र के गांव सिगौली तगा की है।

पूर्व विधायक परमजीत मलिक का निधन

 प


मुजफ्फरनगर । पूर्व विधायक परमजीत मलिक का निधन हो गया है।

वे अस्वस्थ होने के बाद डिवाइन हास्पिटल में भर्ती थे। बघरा इलाके से विधायक रहे परमजीत मलिक काफी समय से राजनीति में निष्क्रिय थे। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है ।

जिले में कोरोना ने फिर पकडी रफ्तार 7 मौतों के बाद मिले 811 नए मरीज़

 मुजफ्फरनगर । जिले में कोरोना के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। आज 7 मौतों के बाद 811 नए मरीज मिले हैं। 

जनपद में आज कोरोना के 811 नए मामले आए। लगातार बढ़ रही है मामलों के साथ 373 मरीज डिस्चार्ज किए गए। आज सात लोगों की मौत हो गई। जिले में 5307 एक्टिव केस रह गए हैं। 




दो हफ्ते में परिवार के तीन लोगों की मौत से कोहराम


मुजफ्फरनगर । मोरना में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। दो हफ्तों में अचानक बीमार होकर सभी मौतें हुईं हैं। 

बताया गया है कि प्रधान पद के प्रत्याशी के 25 वर्षीय पुत्र की कुछ दिन पूर्व मौत हो गई थी। वहीं गत दिवस प्रत्याशी की माँ व आज प्रात : पत्नी का निधन होने से परिवार पर कहर टूट गया। क्षेत्र में शोक की लहर है।

विधायक की पुत्री का दुखद निधन


देहरादून। उत्तराखंड के धारचूला विधायक हरीश धामी की पुत्री का निधन हो गया। 

बताया जा रहा है कि विधायक की 25 वर्षीय पुत्री पूजा की तबीयत खराब होने पर दून अस्पताल लाया गया था।जहां  डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार पूजा विधायक हॉस्टल में ठहरी थी। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।विधायक हरीश धामी कुमाऊं से राजधानी देहरादून के लिए निकल गए हैं।

कोरोना के खिलाफ जंग में कमिश्नर, डीएम और एसएसपी उतरे सड़कों पर



मुज़फ्फरनगर । कोरोना के खिलाफ जंग में जहां डीएम सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में पूरा अमला जुटा हुआ है, वहीं सहारनपुर मंडल कमिश्नर ए वी राज मौली जिले में पहुंचे और कोरोना महामारी में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने चरथावल थाना क्षेत्र के पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र बिरालसी का किया निरीक्षण किया। 

कमिश्नर ने जल निगम के अधिकारियों को फोन के द्वारा लगाई फटकार एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नल खराब होने व पानी खराब होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारियां फैल रही हैं। कमिश्नर ने एएनएम एंव आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को जल्द से जल्द जनता सर्वे कर पूरी जानकारी के साथ सीएचसी के अधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिए। सहारनपुर मंडल कमिश्नर के साथ एसडीएम सदर दीपक कुमार व चरथावल सीएचसी प्रभारी सतीश कुमार, चरथावल थाना प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह मौजूद रहे ।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज ख़तौली के जमना विहार का दौरा किया। बता दें कि यहाँ लगातार कोविड केस की संख्या में इजाफा हुआ है जिसको लेकर एहतियातन यहां कंटेनमेंट जोन की गलियों को सील किया गया है। यहां स्थिति जायज़ा लेने के लिए डीएम ने नगर की स्वास्थ्य विभाग की टीम से जानकारी ली तथा आर आर टी के बारे से उपलब्ध सामग्री की जानकारी ली।डीएम ने RRT टीम को आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों को उपलब्ध कराने के लिए ख़तौली एसडीएम को निर्देश दिया कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। वहीं नगर पालिका कर्मियों को भी विशेष सफाई अभियान के निर्देश दिए।इसके अलावा कोविड 19 से बचाव के लिए प्रचार वाहनों को बढ़ाने के भी आदेश दिए। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में एक-दूसरे का मनोबल बढ़ाकर काम करने की जरूरत है, जिससे लोगों में सकारात्मक सोच विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नियमों का पालन व दवा के साथ सकारात्मक सोच बहुत जरूरी है।

शुक्रवार की दोपहर को जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया  इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों को समय-समय पर निगरानी के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम नियमानुसार संपादित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों/कर्मचारियों और आमजन को एक-दूसरे का मनोबल बढ़ाते हुए कार्य करना होगा। जो इस विकट संकट से बाहर निकलने में मददगार होगा।

नई मण्डी के व्यवसायी अनिल भगतजी का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद निधन

 


मुजफ्फरनगर । कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी नई मंडी के व्यवसायी अनिल भगतजी का आज मेरठ के सुभारती मैडिकल में दुखद निधन हो गया है , वे अपने पीछे दो पुत्र व परिवार को छोड़ गए हैं। 

पांच दिन पूर्व कोरोना  संक्रमण के कारण उन्हें सुभारती में भर्ती कराया गया था। एक दिन पहले उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी थी, आज सुबह 9 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली है।

ऎसा हुआ खेल, जीतते ही प्रधान जी गए जेल


मुजफ्फरनगर । जीते हुए प्रधान को अपने गांव में जीत का जश्न मनाना भारी पड़ गया। आज शुक्रवार के दिन बुढ़ाना पुलिस की दबिश‌ के चलते गांव प्रधान ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। तब पुलिस ने प्रधान को संगीन धाराओं में जेल भेज दिया। 
पुलिस पर जानलेवा हमले के आरोप में नामजद ग्राम प्रधान पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। तब पुलिस ने बीते दिनों गांव जौला से 10 लोगों को पकड़ा तो इन सभी को छोड़ने की एवज में गांव प्रधान को हिरासत में लेकर सभी को छोड़ दिया गया। इस मामले में आरोपी और भी हैं जिनकी तलाश में पुलिस अभी भी लगातार कहीं ना कहीं दबिश दे रही है। अब तक इस मामले में पुलिस 19 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। जीता हुआ प्रधान‌ विकलांग है। मिली जानकारी के अनुसार बीती 03 मई को गांव मंदवाडा के नये प्रधान फ़ैज़ मौहम्मद निर्वाचित हुए थे। तब सुबह के समय निर्वाचित प्रधान के समर्थकों ने अतिउत्साह में गांव में जूलूस निकालना शुरू कर दिया जबकि कोरोना महामारी के चलते चुनाव आयोग ने जीत का जश्न मनाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई थी। लेकिन इसके बावजूद भी जीते हुए प्रधान के समर्थक नहीं माने और उन्होंने जूलूस निकालना जारी रखा। तब आरोपी के मुताबिक किसी हारे हुए उम्मीदवार ने बुढ़ाना पुलिस को फोन कर दिया कि गांव में कुछ लोग जीत का जश्न मना रहै हैं। इससे गांव का माहौल खराब हो सकता है। तब इस सूचना को गंभीर मानते हुए गांव में पुलिस गई और सभी को जीत का जश्न मनाने के लिए मना किया तो आरोप के मुताबिक जश्न मना रहे लोगों ने पुलिस पर अचानक से पथराव कर दिया। जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। तब पुलिस ने किसी तरह से ओट लेकर अपनी जान बचाई। बाद में पुलिस ने इस मामले में 17 लोगों को दबिशें‌ देकर पकडकर जेल भेज दिया। इस दौरान गांव प्रधान फ़ैज़ मौहम्मद का कहीं पता नहीं लग पाया। बीते दिनों पुलिस ने गांव‌ प्रधान‌ की पत्नी को जेल भेज दिया था। बीते दिनों पुलिस ने गांव जौला से 10 लोगों को हिरासत में लिया तो गांव प्रधान‌ ने बुढ़ाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर सभी दस लोगों को छुडवा दिया। पुलिस ने आज गांव प्रधान फ़ैज़ मौहम्मद उर्फ फैय्याज पुत्र हाजी सरफराज व उसके सगे सुल्तान को जेल भेज दिया। पुलिस ने दोनों भाइयों को 146/21 धारा 147,148, 149, 332, 353, 307, 188, 269, 270 भारतीय दंड विधान व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम व 3 (1) महामारी व 7 सीएलए अधिनियम के तहत जेल भेज दिया। इस दोनों भाईयों को पकडने का श्रेय हैड कांस्टेबल सन्दीप कुमार, हैड कांस्टेबल मौहम्मद वकार, कांस्टेबल अनिल कुमार और चालक कांस्टेबल सतीश कुमार को दिया गया है। दूसरी और बुढ़ाना पुलिस के अनुसार दोनों भाइयों को एक स्थान से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का यह भी कहना है कि अभी और भी आरोपी हैं जिनको जल्दी ही पकड़ लिया जायेगा। किसी भी सूरत में कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा। दूसरी ओर पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश में बीती रात गांव मंदवाडा में फरजंदा के घर पर दबिश दी लेकिन कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ नहीं पाया।

जिले में 36 घंटे से आक्सीजन आपूर्ति ठप्प होने से घुट रही सांसे, प्रशासन लाचार : तडप रहे बीमार


मुजफ्फरनगर । जिलेभर में पिछले 36 घंटों से ऑक्सीजन की सप्लाई पूरी तरह से ठप हो चुकी है। इसके चलते हालात काबू से बाहर हैं। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह का कहना है कि रुड़की से आपूर्ति नहीं मिल रही है। 

जिले में आक्सीजन की व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई है। बताया जा रहा है कि शहर के कई इलाकों समेत जनकपुरी में ऑक्सीजन की कमी के चलते कई भाजपा कार्यकर्ता जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं। पिछले 36 घंटे से जिले में ऑक्सीजन की सप्लाई पूरी तरीके से ठप है। जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह से जब इस बाबत बात की गई तो उनका कहना है कि जल्द सप्लाई आएगी तो सुचारू हो जाएगी। उनका कहना है कि 36 घंटे से अधिक समय से रुड़की से मिलने वाली आक्सीजन की आपूर्ति ठप्प है। इसे बहाल कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

वार्ड सात का मामला जाएगा कोर्ट, शंकर सिंह भोला ने लगाया षड्यंत्र का आरोप


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत वार्ड नं. 7 से प्रत्याशी रहे शंकर सिंह भोला ने कहा कि भाजपा जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन पर षड्यंत्र रचकर उन्हें चुनाव में हारने का काम किया है। क्षेत्र की जनता ने तो उन्हें भारी वोटों से जिताया, लेकिन षड्यंत्र कारियों ने उन्हें हरा दिया।

शांतिनगर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए शंकर सिंह भोला ने कहा कि मतगणना खत्म होते ही अधिकारियों ने मतगणना पेटियों को बिना सील करायें ट्रक में भेज दिया। उन्होंने कहा कि मतगण्ना के उपरान्त कोई साक्ष्य उपलब्ध कराने के बाद ही मतपेटियां भेजी जाती है, लेकिन उनसे किसी भी तरह के हस्ताक्षर नहीं करायें गये। उन्हांने कहा कि भाजपा जनप्रतिनिधियों की शह पर उनके प्रत्याशी तरूण पाल ने बिना परिमाण घोषित हुए ही अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर मिठाई बांट दी, जब परिमाण ही घोषित नहीं हुआ, तो तरूण पाल को जीत की जानकारी कैसे मिल गयी। इससे स्पष्ट होता है कि प्रशासन शुरू से ही भाजपा जनप्रतिनिधियों के दबाव में काम कर रहा था। शंकर सिंह भोला ने कहा कि शाम  को जब कम्प्यूटर में मतों की फिडिंग का कार्य समाप्त हो चुका था और अधिकारियों ने उन्हें 412 वोटों से विजयी बताया था, औऱ अधिकारियो ने विजयी होने की रसीद भी दे दी थी अधिकारियो ने कहा था कि जीत का प्रमाण पत्र  कचहरी मे adm कार्यालय से मिलेगा फिर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें हरा दिया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रात्रि 8 बजे तक सारे साक्ष्य हमारे पक्ष में थे, लेकिन तरूण पाल को इसके सामने जीता हुआ बताया गया। सभी प्रत्याशियों के पास मतगणना का पूरा डाटा उपलब्ध है, फिर तरूण पाल का बढ़ा हुआ डाटा कहा से आया है।

भोला ने आरोप लगाया कि विजयी घोषित किये गये प्रत्याशी तरूण पाल को रात्रि 2 बजे प्रमाण पत्र देना स्पष्ट करता है कि प्रशासन की मंशा में खोट है। जब सभी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र कचहरी परिसर से दिये गये, तो ऐसी क्या मजबूरी थी कि तरूण पाल को आनन-फानन में रात्रि में बुलाकर प्रमाण पत्र दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने प्रत्याशियों की गैर मौजूदगी में किस तरह दोबारा मतगणना की है यह समझ से परे है। दोबारा मतगणना प्रत्याशियों की मौजूदगी में होती है। चुपचाप मतगणना कराने से स्पष्ट है कि मतगणना में अधिकारियों ने हेरा-फेरी की है। शंकर सिंह भोला ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों के दबाव में प्रशासन ने उन्हें हराने का काम किया है। शंकर सिंह कहा कि वार्ड नं. 7 की जनता ने उन्हें भरपूर समर्थन और वोट दिया है, जिसके कारण उन्हें सबसे अधिक वोट मिले। इसके बावजूद उन्हें हरा दिया गया। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की वे निराश न हों, हम जीते है। प्रशासन द्वारा उन्हें हराया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में वे चुप नहीं बैठेंगे और न्यायालय का सहारा लेंगे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...