शुक्रवार, 7 मई 2021

कोरोना के खिलाफ जंग में कमिश्नर, डीएम और एसएसपी उतरे सड़कों पर



मुज़फ्फरनगर । कोरोना के खिलाफ जंग में जहां डीएम सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में पूरा अमला जुटा हुआ है, वहीं सहारनपुर मंडल कमिश्नर ए वी राज मौली जिले में पहुंचे और कोरोना महामारी में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने चरथावल थाना क्षेत्र के पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र बिरालसी का किया निरीक्षण किया। 

कमिश्नर ने जल निगम के अधिकारियों को फोन के द्वारा लगाई फटकार एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नल खराब होने व पानी खराब होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारियां फैल रही हैं। कमिश्नर ने एएनएम एंव आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को जल्द से जल्द जनता सर्वे कर पूरी जानकारी के साथ सीएचसी के अधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिए। सहारनपुर मंडल कमिश्नर के साथ एसडीएम सदर दीपक कुमार व चरथावल सीएचसी प्रभारी सतीश कुमार, चरथावल थाना प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह मौजूद रहे ।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज ख़तौली के जमना विहार का दौरा किया। बता दें कि यहाँ लगातार कोविड केस की संख्या में इजाफा हुआ है जिसको लेकर एहतियातन यहां कंटेनमेंट जोन की गलियों को सील किया गया है। यहां स्थिति जायज़ा लेने के लिए डीएम ने नगर की स्वास्थ्य विभाग की टीम से जानकारी ली तथा आर आर टी के बारे से उपलब्ध सामग्री की जानकारी ली।डीएम ने RRT टीम को आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों को उपलब्ध कराने के लिए ख़तौली एसडीएम को निर्देश दिया कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। वहीं नगर पालिका कर्मियों को भी विशेष सफाई अभियान के निर्देश दिए।इसके अलावा कोविड 19 से बचाव के लिए प्रचार वाहनों को बढ़ाने के भी आदेश दिए। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में एक-दूसरे का मनोबल बढ़ाकर काम करने की जरूरत है, जिससे लोगों में सकारात्मक सोच विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नियमों का पालन व दवा के साथ सकारात्मक सोच बहुत जरूरी है।

शुक्रवार की दोपहर को जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया  इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों को समय-समय पर निगरानी के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम नियमानुसार संपादित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों/कर्मचारियों और आमजन को एक-दूसरे का मनोबल बढ़ाते हुए कार्य करना होगा। जो इस विकट संकट से बाहर निकलने में मददगार होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...