रविवार, 4 अप्रैल 2021

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को हुआ कोरोना


मुंबई। बॉलीवुड पर भी कोविड का कहर जारी रहते अभिनेता अक्षय कुमार भी इसकी चपेट में आ गए हैं। 

खुद अक्षय कुमार ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।  अक्षय ने पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, मैंने खुद को तुरंत आइसोलेट कर लिया है। मैं होम क्वारंटाइन में हूं और सभी जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं। जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो जरूर अपना टेस्ट करवा लें। जल्दी ही वापस आऊंगा।

कोरोना के मामलों में भारत ने अमेरिका को भी पछाडा , मिलें 93 हजार के करीब नए मरीज

 




नई दिल्ली

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। देश में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन रिकॉर्ड इजाफा हो रहा है और अब यह आंकड़ा 90 हजार पार कर गया है। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और 513 से अधिक लोगों की मौतें हुईं हैं। मध्य सितंबर के बाद से कोरोना के ये आंकड़े सबसे अधिक हैं। कोरोना केस के दैनिक मामलों में आज भी शनिवार की तुलना में बड़ा इजाफा है। हालांकि, राहत की बात है कि मरने वालों की संख्या बीते दिन की तुलना में काफी कम है। शनिवार को 741 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93249 नए केस सामने आए हैं। वहीं 513 लोगों की मौत हो गई है। इसी दौरान 60048 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। इस तरह से भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1,24,85,509 हो गई है, जिनमें से 6,91,597 एक्टिव केस हैं और 1,16,29,289 लोग ठीक हो चुके हैं। मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,64,623 पहुंच गया है। 

भारत में कोरोना वायरस कसे सबसे अधिक हालत खराब महाराष्ट्र की है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेली मामले 50 हजार से अधिक पहुंच चुके हैं। महाराष्ट्र में नौ गुने तेजी से संक्रमण फैल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आठ राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है।देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.14 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.54 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.32 फीसदी रह गयी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 11349 बढ़कर 4,02,552 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 37821 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 24,95,315 पहुंच गयी है जबकि 277 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 55,656 हो गया है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सबके माथे पर बल ला दिया है। नए मामलों की रफ्तार इतनी तेज है कि भारत एक बार फिर अमेरिका से आगे निकल गया है। हर रोज आने वाले औसतन केस के आंकड़ों के अनुसार, भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश बन गया है। 
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, भारत में आने वाले कोरोना केस का औसतन आंकड़ा 65,623 पहुंच गया है। जबकि अमेरिका में ये आंकड़ा अभी 65,391 है। औसत मामलों के आंकड़ों में ब्राजील सबसे आगे है, जहां 75,534 केस मिल रहे हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के उक्त आंकड़े एक हफ्ते के औसत के आधार पर तय किए गए हैं। 

भारत में शनिवार को कोरोना के 89,129 नए मामले दर्ज किए गए, जो करीब साढ़े छह महीने में संक्रमण के एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.23 करोड़ हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। एक दिन में इस महामारी से 714 लोगों की मृत्यु हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,110 हो गई है। कोविड-19 से एक दिन में मरने वाले लोगों की 21 अक्तूबर के बाद से यह सबसे अधिक संख्या है।

पिछले साल 20 सितंबर के बाद से शनिवार को आए संक्रमण के नए मामले सबसे अधिक हैं। तब 24 घंटे में 92,605 नए मामले आए थे। आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के साथ देश में इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी लगातार 24वें दिन वृद्धि दर्ज की गई है। अब भी 6,58,909 लोग इस बीमारी का इलाज करा रहे हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.32 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 93.36 प्रतिशत हो गई है।

गांधी वाटिका के बाहर मजनू दबोचा


 मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के बाहर एक मजनूं पकड़ा गया है। 

रविवार सुबह 7:00 बजे गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के बाहर दूसरे संप्रदाय के युवक को  एक हिंदू युवती के साथ छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा गया। उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया। गांधी कॉलोनी पुलिस चौकी पुलिस सख्ती के साथ  पूछताछ करने में जुटी हुई है।

पांच अप्रैल से पटरी पर लौटेंगी 71 अनारक्षित ट्रेन

नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया है कि भारतीय रेल यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेन सेवाएं शुरू करने जा रही है। ये ट्रेनें यात्रियों के सुरक्षित, और आरामदायक सफर को सुनिश्चित करेंगी। वहीं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन, फिरोजपुर कैंट-लुधियाना, फजिल्का-लुधियाना, बठिंडा-लुधियाना, वाराणसी-प्रतापगढ़, सहारनपुर-नई दिल्ली, जाखल-दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद-पानीपत, शाहजहांपुर-सीतापुर, गाजियाबाद-मुरादाबाद जैसे व्यस्त रूटों पर ये ट्रेनें चलेंगी।

यहां देखें पूरी लिस्ट:


04335 Moradabad-Ghaziabad from 15.04.21


04336 Ghaziabad-Moradabad from 15.04.21


04327 Sitapur City-Kanpur from 16.04.21


04328 Kanpur-Sitapur City from 17.04.21


04329 Sitapur City-Shahjehanpur from 17.04.21


04330 Shahjehanpur-Stapur City from 16.04.21


04334 Najibabad-Gajrola from 15.04.21


04333 Gajrola-Najibabad from 15.04.21


04523 Saharanpur-Nangaldam from 05.04.21


04524 Nangaldam-Ambala from 06.04.21


04532 Ambala-Saharanpur from 06.04.21


04263 Varanasi-Sultanpur from 05.04.21


04264 Sultanpur-Varanasi from 05.04.21


04267 Varanasi-Pratapgarh from 05.04.21


04268 Pratapgarh-Varanasi from 05.04.21


04641Jalandhar City-Pathankot from 05.04.21


04642 Pathankot-Jalandhar City from 06.04.21


04626 Ferozpur-Ludhiana from 05.04.21


04625 Ludhiana-Ferozpur from 05.04.21


04627 Ferozpur-Fazilka from 05.04.21


04628 Fazilka-Ferozpur from 06.04.21


04629 Lidhiana-Lohain Khas from 05.04.21


04630 LohianKhas-Ludhiana from 05.04.21


04632 Fazilka-Bhatinda from 05.04.21 


04631 Bhatinda-Fazilka from 06.04.21


04643 Ferozpur-Fazilka from 06.04.21


04644 Fazilka-Ferozpur from 05.04.21


04647 Pathankot-Baijnath Paprola from 05.04.21


04648 Baijnath Paprola-Pathankot from 05.04.21


04658 Ferozpur-Bhatinda from 06.04.21


04657 Bhatinda-Ferozpur from 05.04.21


04659 Amritsar-Pathankot from 05.04.21


04460 Pathankpt-Amritsar from 06.04.21


04461 Delhi-Rohtak from 05.04.21


04462 Rohtak-Delhi from 05.04.21


04456 Rohtak-Delhi from 05.04.21


04455 New Delhi-Ghaziabad from 05.04.21


04469 Rewari-Delhi from 06.04.21


04470 Delhi-Rewari from 05.04.21


04430 Saharanpur-Shamli-Delhi from 05.04.21


04429 Delhi-Shamli-Saharanpur from 05.04.21


04452 Kurukshetra-Delhi from 05.04.21


04451 Delhi-Panipat from 05.04.21


04453 New Delhi-Rohtak from 05.04.21


04454 Rohtak-New Delhi from 05.04.21


04450 Panipat-New Delhi from 05.04.21


04449 New Delhi-Kurukshetra from 05.04.21


04437 Palwal-Shakurbasti from 05.04.21


04457 Rohtak-Delhi from 05.04.21


04447 Ghaziabad-New Delhi from 05.04.21


04438 New Delhi-Palwal from 05.04.21


04439 Palwal-Ghaziabad from 05.04.21


04435 Rewari-Meerut Cantt from 05.04.21


04436 Meerut Cantt-Rewari from 05.04.21


04441 Ghaziabad-New Delhi from 05.04.21


04442 New Delhi-Ghaziabad from 06.04.21


04440 New Delhi-Palwal from 06.04.21


04446 Shakurbasti-Palwal from 05.04.21


04445 Palwal-New Delhi from 05.04.21


04465 Delhi-Shamli from 05.04.21


04446 Shamli-Delhi from 05.04.21


04433 Delhi-Rewari from 05.04.21


04434 Rewari-Delhi from 05.04.21


04432 Jakhal-Delhi from 05.04.21


04431 Delhi-Jalhal from 05.04.21


04471 Ghaziabad-Panipat from 05.04.21


04472 Panipat-Gjhaziabaz from 06.04.21


04459 Delhi-Saharanpur from 05.04.21


04460 Saharanpur-Delhi from 05.04.21


04444 New Delhi-Ghaziabad from 05.04.21


04443 Ghaziabad-New Delhi from 05.04.21



आज का पंचांग एवँ राशिफल 04 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 04 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत* 

⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अष्टमी 05 अप्रैल प्रातः 02:59 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा 05 अप्रैल रात्रि 02:06 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*

⛅ *योग - परिघ शाम 06:43 तक तत्पश्चात शिव*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:21 से शाम 06:54 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:30* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:53* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *अष्टमी तिथि और रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पारिवारिक कलहनाशक प्रयोग* 🌷

 👉🏻 *पति-पत्नी में झगड़ा हो गया हो और उसका शमन करना हो तो पति-पत्नी दोनों पार्वतीजी को तिलक करके उनकी ओर एकटक देखें तथा प्रार्थना करें | अगर पति पत्नी को निकाल देना चाहता है तो पत्नी यह प्रयोग करें | इससे झगड़ा शांत हो जायेगा |*

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *दही कैसी खाना* 🌷

👉🏻 *दही खट्टा दुश्मन को भी नहीं खिलाना और दही खाने से तो नाड़ियों में blockage होता है बड़ी उम्र में; दही को मथ के लस्सी बनाओ फिर मक्खन सब खा लो; लस्सी पी सकते हैं, दही नहीं, और दही खट्टा तो बहुत नुकसान करता है*

🙏🏻 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घर को तीर्थ जैसा पवित्र बनाएं* 🌷

🔥 *सुबह - शाम घी का दीपक करें।*

⬜ *जहाँ सोते हैं वहां २-३ दिन पुरानी चादर न बिछी रहे । एक या दूसरे दिन चादर बदल दें ....फिर भले पानी से ही धो कर सुखादें ।*

🍝 *घर में नाश्ता करने से पहले सफाई हो जानी चाहिए । ऐसा करने वाले के घर से लक्ष्मी जाती नहीं ।*

🍽 *जूठे बर्तन रख कर न सो जाएँ ।*

🙏🏻 *पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

एकादशी

07 अप्रैल: पापमोचिनी एकादशी


23 अप्रैल: कामदा एकादशी


प्रदोष

09 अप्रैल- प्रदोष व्रत

24 अप्रैल- शनि प्रदोष व्रत


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं, जिसमें धन भी अधिक व्यय होगा। आपको कुछ तनाव भी रहेगा। आज आप धार्मिक व सामाजिक कार्य में भी सहयोग करेंगे। भाई की सलाह आपके व्यापार के लिए उन्नति का कारण बनेगी। प्रेम जीवन में आज कुछ तनाव आ सकता है, इसलिए अपनी वाणी और व्यवहार दोनों पर संयम रखने और अपने रूठे जीवन साथी को मनाने की कोशिश करें। आपके भाई की सलाह आपके व्यापार की उन्नति का कारण बनेगी, इससे आपका अपने भाई के साथ रिश्ता भी मजबूत होगा। विवाह योग्य जातकों के लिए समय आज उत्तम है।

वृष

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। माता जी के साथ आज कुछ वैचारिक मतभेद हो सकता है, जिसकी वजह से आपको तकलीफ हो सकती है। छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्ति के मार्ग में कुछ अवरोधों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में रोजमर्रा के खर्च पर आप कुछ धन व्यय कर सकते हैं, जो आपको परेशानी में डाल सकता है। यदि आपको  कोई परेशानी चल रही है, तो शाम के समय उसको खत्म करने के लिए आपको पड़ोसियों का सहयोग मिलेगा। संतान को आज धार्मिक कार्य में जुटे देख मन में प्रसन्नता रहेगी।

मिथुन

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। यदि आप किसी नए कार्य में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो वह आपके लिए सफलता दायक रहेगी। परिवार में किसी बात को लेकर आज सदस्यों में मनमुटाव हो सकता है। जीवन में आनंद समय व्यतीत होगा। संतान के भविष्य की चिंता आज आपको सता सकती है। भाई बहन की शादी का प्रसंग प्रबल होगा। माता पिता की सेवा करने का आज आपको अवसर प्राप्त होगा। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ खेलकूद में व्यतीत करेंगे।

कर्क

आज का दिन आपके लिए नई उन्नति की किरण लेकर आएगा। आज आपको अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए समय निकालना होगा और अपने आलस्य को त्यागना होगा, जो लोग भी विदेश से संबंधित व्यापार करते हैं, आज उनके कार्यों में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। कार्य क्षेत्र में अधिकारी आज आप के कार्य से प्रभावित होंगे, बुद्धि व विवेक से किए गए कार्य में आपको सफलता मिलेगी। परिवार के छोटे बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। अचानक से आज कहीं से आपको धन लाभ हो सकता है।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। विदेश में रहने वाले के परिवार से शुभ समाचार मिलेगा।विवाह योग्य जातकों के लिए अच्छे-अच्छे विभाग के प्रस्ताव आएंगे। आज आप गरीबों की सहायता के लिए कुछ खर्च करेंगे, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी। इस कार्य में जीवनसाथी आपका भरपूर साथ देंगे। आपको सफलता प्राप्त होगी। सायंकाल के समय आपके रुचि धर्म व अध्यात्म के प्रति बढ़ेगी। आज आप अपनी कार्यकुशलता से दूसरे लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम रहेंगे। विद्यार्थियों को आज कुछ धन की आवश्यकता हो सकती है।

कन्या 

आज के दिन आपको कुछ ऐसे खर्चे करने पड़ेंगे, जो आप नहीं करना चाहते, लेकिन फिर भी आप की आर्थिक स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ेगा, इसलिए चिंतित ना हो। मित्रों की सहायता करने का आज आपको अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में प्रभाव में आज वृद्धि होगी। कार्य क्षेत्र में आज आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा वाद विवाद की आशंका बन रही है। प्रेम जीवन में सुखद अनुभूति होगी। छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा में अच्छे अंकों की प्राप्ति होगी। संतान के भविष्य की चिंता आज समाप्त होगी।

तुला 

आज आपको पारिवारिक सदस्यों का व्यापार में सहयोग मिलने से कठिनाइयां कम होगी। अधिक परिश्रम करने के कारण आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। अगर आप नौकरी करते हैं, तो आपके अधिकारों में वृद्धि होगी और आपका आत्मबल बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में आपका प्रोजेक्ट सफल होने से सभी लोग आपके साहस और पराक्रम की प्रशंसा करते नजर आएंगे। विद्यार्थियों को आर्थिक संकट से मुक्ति मिलेगी।सायंकाल के समय किसी जोखिम भरे कार्यों को करने से बचे, नहीं तो निराशा हाथ लग सकती है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपको भागदौड़ के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा और अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा आप को पेट से संबंधित रोग होने की आशंका बन रही है। आपके व्यापार मे कुछ योजना बनेगी, जिससे भविष्य में आपको लाभ होगा। आप व्यापार में कुछ नए-नए बदलाव करेंगे, जिनका भविष्य में आपको उत्तम लाभ होगा। आज आपके भाई बहन के विवाह का प्रस्ताव प्रबंध हो सकता है। संतान से संबंधित कोई शुभ सूचना आज आपको प्राप्त हो सकती है।

धनु 

आज का दिन आपकी प्रोन्नति का होगा और अधिकारी वर्ग आपका पूरा सहयोग करेंगे और आप के पद व गरिमा वृद्धि होगी। प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा और दांपत्य जीवन में रिश्ता और मजबूत होगा। यदि आप अपने व्यापार में अपने मन के बाद दूसरों से ज्यादा ना करें, तो आपको रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। विद्यार्थियों को गुरुजनों सहयोग मिलेगा और प्रतियोगिता परीक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आज शाम का समय आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए होगा,लेकिन यह तभी होगा जब आप अपने आलस्य को दूर रखेंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य आज पूर्ण होते ही नजर आएंगे और धार्मिक कार्य में भी आपका सहयोग बढ़ेगा। अपने कार्यक्षेत्र में व्यस्तता के चलते आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिससे जीवनसाथी प्रसन्न होंगे। पारिवारिक संपत्ति से संबंधित यदि कोई मामला चल रहा है, तो वह आज किसी बड़ी अधिकारी की मदद से सुलझता हुआ नजर आ रहा है। निर्णय लेने की क्षमता से आज आपको लाभ होगा। शाम के समय किसकी धार्मिक कार्यों में आपका सहयोग होगा और आपकी ख्याति का विस्तार होगा। प्रॉपर्टी में निवेश की सोच रहे हैं, तो आपके लिए उत्तम रहेगा।

कुंभ 

आज का दिन आपके भविष्य की नई योजनाओं के लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। यदि आज आप किसी कार्य को करने जा रहे हैं, तो उसमें माता पिता के आशीर्वाद से सफलता प्राप्त होगी। आपके अच्छे कर्मों से आपके खानदान का नाम ऊंचा होगा। व्यापार में छात्रों के कारण आज आपको कुछ परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। परिवार में आज किसी मुद्दे पर चर्चा हो सकती हैं, इसमें आपको परिवार की सलाह की आवश्यकता होगी, अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। संतान व जीवन साथी के प्रति प्रेम की भावना बढ़ेगी। नौकरी करने वाले जातकों के लिए आज प्रमोशन होने की भरपूर संभावना है। कार्यक्षेत्र में आज किसी अन्य व्यक्ति की वजह से अकस्मात चिंता हो सकती है, लेकिन आप अपनी वाकपटुता से शीघ्र ही दूर कर लेंगे। आज के दिन अपने पिताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आज आपको जनसमर्थन की प्राप्ति होगी। ससुराल पक्ष से लाभ मिलने की आशा है। नौकरी में जुड़े जातकों के ऊपर आज कार्य का बोझ बढ़ सकता है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57



  

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060    

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान 


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं

शनिवार, 3 अप्रैल 2021

ममता बनर्जी के रोड शो में भैंस घुसने से अफरातफरी


कोलकाता। ममता बनर्जी ने शनिवार को हावड़ा में रोड शो किया, लेकिन रोड शो में एक भैंस के घुस जाने से अफरातफरी मच गई। 

दरअसल भैंस ममता बनर्जी के रोड शो में घुस गई और टीएमसी नेता के साथ चल रहा हुजूम अचानक भैंस देखकर दहशत में आ गया। लोग इधर उधर भागने लगे। भीड़ के भागने की वजह से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लिहाजा भैंस को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ भैंस को आने से रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी और बहुत देश की मशक्कत के बाद पुलिस ने भैंस को अपने नियंत्रण में लिया।

प्रेमिका से मिलने गया था. खंबे से बांध कर पीटा


आगरा। तीन बच्चों की मां के प्रेम संबंधों के चलते उससे मिलने घर  गए प्रेमी को ससुरालीजनों ने रंगे हाथ दबोच लिया। बेरहमी से पीटते हुए चौराहे पर ले आए। बिजली के खंभे से बांधकर अर्द्धनग्न करके पीटा। करंट लगाने का प्रयास किया। आरोप है कि फांसी लगाने की भी कोशिश की गई।

घटना सुबह करीब आठ बजे की है। रुनकता निवासी महिला चार माह पहले कस्बे में लगी हॉट में गई थी। वहां उसकी मुलाकात ऑटो चालक बबुआ से हुई। दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए। आपस में फोन पर बात करने लगे। छुप-छुपकर मिलने लगे। विवाहिता के पति को शक हो गया। उसने पत्नी पर नजर रखना शुरू कर दिया। घर में क्लेश होने लगी। ससुरालीजनों ने बहू को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। प्लानिंग के तहत बहू को घर पर अकेला छोड़ा। पति काम पर चला गया। ससुरालीजन भी बहाना बनाकर चले गए। विवाहिता घर पर अकेली थी। आरोप है कि पीछे से बबुआ उससे मिलने आया। बबुआ घर में था। इसी दौरान ससुरालीजन आ गए। दरवाजा खटखटाया। बहू घबरा गई। पहले तो दरवाजा नहीं खोला। सूचना पर पुलिस पहुंची। विवाहिता ने यह बोला कि घर में कोई नहीं है। बेवजह उस पर शक किया जा रहा है। पुलिस वापस लौट आई।

विवाहिता ने दरवाजा बंद रखा। बबुआ छत के रास्ते भागकर जा रहा था। भीड़ ने उसे दबोच लिया। पीटते हुए चौराहे पर लेकर आए। बिजली के खंभे से हाथ बांध दिए। नीचे के कपड़े उतार दिए। कमर पर शर्ट बांध दी। उसके बाद डंडों से पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आशिक को बचाया। विवाहिता और आशिक को थाने लेकर आया गया। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पुलिस को भी मिला है। उसमें मारपीट करते जो भी दिख रहा है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रधान पद के प्रत्याशी पुजारी के लापता होने पर हंगामा

मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना के सरनावली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में प्रधान पद के प्रत्याशी महंत हरिगिरी के लापता हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने हंगामा करने के साथ-साथ दर्जनों संतों को साथ लेकर मंदिर परिसर में महंत की बरामदगी को लेकर धरने पर बैठ गए। लापता महंत हरिगिरि को स्थानीय ग्रामीणों ने प्रधानी के चुनाव में प्रत्याशी बनाकर गांव से मैदान में उतारा था महंत के लापता हो जाने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर आला अधिकारी ने डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचकर जंगलों में तलाश शुरू कर दी। आशंका है कि प्रधानी के चुनाव को लेकर महंत हरिगिरी का अपहरण किया गया है। दरअसल फुगाना थाना इलाके के सरनावली गांव में पिछले 30 सालों से शिव मंदिर में रहकर प्रसिद्ध महंत हरिगिरि पुजारी का काम करते थे। दरअसल इस बार ग्राम प्रधानी के चुनाव में स्थानीय ग्रामीणों ने एकमत होकर महंत हरिगिरि बाबा को गांव से चुनाव लड़ाने का समर्थन देकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने ग्राम प्रधानी के चुनाव में नामांकन के लिए ब्लॉक से बाबा को पर्चा दिलाकर चुनाव लड़ाने के लिए मैदान में उतार दिया लेकिन इसी बीच शुक्रवार की देर रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में प्रसिद्ध महंत हरिगिरी बाबा के मंदिर से लापता हो जाने पर इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दर्जनों संत साधुओं के साथ शनिवार को मंदिर परिसर में हंगामा करने के साथ-साथ महंत हरिगिरि बाबा की बरामदगी को लेकर धरने पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन करते हुए आशंका जताई प्रधानी के चुनाव को लेकर महंत हरिगिरि बाबा का अपहरण किया गया है, बहरहाल प्रधान पद के प्रत्याशी के अपहरण होने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर डॉग स्क्वायर के साथ पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने जंगलों में बाबा की बरामदगी को लेकर घंटों कॉम्बिंग की, कॉम्बिंग के दौरान पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों में महंत हरिगिरी बाबा के कपड़े मंदिर से कुछ दूर बड़े मिले जिनकी पुलिस फॉरेंसिक जांच करा रही है। गांव में चर्चा है कि कुख्यात बदमाश के करीबी रिश्तेदार इस बार गांव में प्रधानी का चुनाव लड़ रहे हैं यही कारण है कि बाबा महंत का अपहरण बदमाश के कहने पर ही किया गया है।

नाटे मियां की मुसीबत बना एक फोटो

 


शामली । शादी की गुहार लेकर थाने में पहुंचे अजीम मंसूरी का रिश्ता हापुड़ निवासी उसी की कद काठी की एक युवती से तय हुआ है और सगाई भी पक्की हो गई है। इस बीच उनका एक फोटो विवाद खड़ा कर रहा है। 

शनिवार को अजीम मंसूरी का एक और फोटो जिसमें वे इंसास राइफल हाथ में लिए खड़े नजर आ रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो उन्हें कानूनी शिकंजे में फंसा सकता है उधर अजीम मंसूरी के चाचा निसार मंसूरी का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह फोटो वर्ष 2013 का है उस समय कस्बे में निकाली गई शोभायात्रा में तैनात पीएसी के जवान उनकी दुकान पर ड्यूटी के दौरान चाय पीने के लिए बैठ गए थे तथा अजीम की हाइट को देखकर उन्होंने उनमें से एक जवान ने अपनी इंसास राइफल अजीम मंसूरी का हाथ में देकर मोबाइल से फोटो खींच ली थी और तत्काल इंसास राइफल उससे लेकर वे जवान अपनी ड्यूटी पर रवाना हो गए थे।

12 को शिक्षक, 20 को वकीलों का टीकाकरण


लखनऊ । प्रदेश में फोकस वैक्सीनेशन में शिक्षक 12 को और वकील 20 को टीका लगाएंगे। 

प्रदेश सरकार ने फोकस वैक्सीनेशन कराने का फैसला किया है। 8 से 23 अप्रैल तक अभियान में बैंक व प्राइवेट कर्मचारी, व्यापारी, ड्राइवर के लिए विशेष दिन निर्धारित किया गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर बढ़ने पर सरकार ने फोकस टेस्टिंग की तर्ज पर फोकस वैक्सीनेशन कराने का फैसला किया है। इस अभियान की शुरुआत 8 अप्रैल से होगी और 23 अप्रैल तक यह अभियान चलेगा।

अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि कोरोना टीकाकरण अभियान को गति प्रदान के उद्देश्य से कुछ समूह बनाते हुए इनके लिए विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं। हालांकि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग वर्तमान में कभी भी सुविधानुसार टीका लगवा सकते हैं लेकिन समूह के मुताबिक निर्धारित तिथि में उनके लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। इस सम्बन्ध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भेजे जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि 8 और 9 अप्रैल को 45 वर्ष से अधिक उम्र के मीडियाकर्मी, विभिन्न प्रतिष्ठानों के संचालक, दुकानदार, व्यवसायी अपने नजदीकी केन्द्र पर जाकर टीकाकरण करवा लें। इसी तरह 10 अप्रैल को बैंक और इंश्योरेंस कम्पनी के अधिकारियों—कर्मचारियों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें उनकी एसोसिएशन, यूनियन आदि से टीकाकरण कराने की अपील की जाएगी। 

अमित मोहन ने बताया कि 12, 13 व 14 अप्रैल को स्कूल और कॉलेजों के 45 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षकों को विशेष मौका दिया जाएगा। 15 और 16 अप्रैल को ऑटो रिक्शा चालक, रिक्शा चालक, रेहड़ी पटरी दुकानदारों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि 17 और 19 अप्रैल को जितने भी सरकारी कार्यालय हैं, उनके ऐसे अधिकारियों—कर्मचारियों को खास मौका दिया जाएगा, जिन्होंने अभी तक अपना टीकाकरण नहीं कराया है। 20 और 21 अप्रैल को अधिवक्ताओं, ज्यूडिशरी के अधिकारियों— कर्मचारियों के लिए भी टीकाकरण की विशेष व्यवस्था रहेगी। 22 और 23 अप्रैल को निजी प्रतिष्ठान, निजी कार्यालयों के लोगों को टीकाकरण करवाने का विशेष मौका दिया जाएगा। अप्रैल को मीडिया बन्धु, विभिन्न प्रतिष्ठानों दुकानदार, 10 अप्रैल को बैंक-इन्श्योरेंस कर्मी, 12,13,14 अप्रैल को स्कूल-कॉलेज में अध्यापक, 15 व 16 अप्रैल को बस-ऑटो रिक्शा ड्राइवर, रेहड़ी व पटरी दुकानदार, 17 व 19 अप्रैल को सरकारी कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारियों को व 20 व 21 अप्रैल को अधिवक्ता बन्धु व ज्यूडिशियल कर्मचारियों को, 22 व 23 अप्रैल को प्राइवेट कार्यालयों के अधिकारी व निजी कर्मचारियों से अपील है कि 45 वर्ष से ऊपर जो भी लोग हैं वे इन तिथियों पर कोविड वैक्सीनेशन अवश्य करा लें।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...