शनिवार, 3 अप्रैल 2021

चुनाव लड़ने के लिए छोड दी नौकरी


मुजफ्फरनगर । रणधीर सिंह लिपिक  द्वारा अपने गांव पंचायत के प्रधान पद का चुनाव लड़ने के लिए वीआरएस ले लिया गया है। उनका निर्णय एक निर्भीकता पूर्ण साहसी कदम है l रणधीर सिंह स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ पंजीकृत उत्तर प्रदेश शाखा नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के संरक्षक भी हैं l महासंघ  के अध्यक्ष निर्वाचन होने पर यह मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में रहे l

रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत


मुज़फ्फरनगर। मीरापुर थानाक्षेत्र के सम्भलहेड़ा निवासी जमालु पुत्र शाहबुद्दीन की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसका साथी हारून पुत्र अल्लाह मेहर घायल हो गया। वह बिजनौर से बुलेट पर सवार होकर लौट रहे थे। देवल के निकट रोडवेज ने बुलेट में टक्कर मारी थी।

जिले में आज 56 नए मामलों के साथ कोरोना ने पार किया 200 का आकड़ा

 


मुजफ्फरनगर l जिले में आज कोरोना अपनी चरम सीमा पर है lआज आंकड़ा 50 के ऊपर रहा जिले में 56 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

शहर में आज मिले कोरोना के 44 मामलों में साउथ सिविल लाइन तीन, नई मंडी 2, मोती महल एक, केवलपुरी एक, घेर खत्ती पांच, भरतिया कालोनी आठ, कुंदनपुरा एक, लक्ष्मण विहार चार, एसबीआई कालोनी एक, चुंगी एक, अहाला औलिया एक, सहावली एक, कांशीराम कालोनी एक, गांधी कालोनी दो, लोहिया बाजार एक, कृष्णापुरी एक, सरवट एक, द्वारिकापुरी एक, गढीगौरवान एक, सिविल लाइन एक, वसुंधरा रेजीडेंसी दो, खातियान एक, सहावली एक व गांधी नगर से दो कोरोना के मामले मिले हैं।
ग्रामीण इलाकों में 12 मरीजों कीपुष्टि हुई। इनमें पुरकाजी तीन, सिमरथी एक, धमात एक, बघरा काजीखेडा एक, खतौली खेडीतगान नावला दो, मुजफ्ॅफरनगर मैडीकल काॅलेज ब्वायज हाॅस्टिल तीन तथा जानसठ अस्थाई कवाल जेल से एक कोरोना संक्रमित मिला है। इसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की तादाद 229 हो गई है। 14 को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने शीतला माता मंदिर में की पूजा-अर्चना



मुजफ्फरनगर। कस्बा मीरापुर में सिद्ध पीठ माता शीतला के मंदिर पर कपिल देव अग्रवाल ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रत्येक वर्ष माता शीतला के मंदिर पर मेले का आयोजन होता है जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों का  आगमन होता है। उसके बाद कपिल देव ने आगामी त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव के संबंध में मंडल अध्यक्ष शिवम राजवंशी के घर बैठक बैठक ली जिसमें कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया कपिल देव ने कहा कि भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है जिससे प्रत्येक पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है।

बैठक में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष भाजपा शिवम राजवंशी जिला उपाध्यक्ष रोहतास पाल मंडल मंत्री नमीष चंदेल पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी मनोज भद्रकाशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रद्युमन शर्मा  तथा मंडल के समस्त कार्यकर्ता रहे।

11 अप्रैल तक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे कक्षा 12 तक के निजी स्कूल : अप्सा

 



लखनऊ

शासन द्वारा कक्षा आठ तक के विद्यालयों को दोबारा बंद करने का निर्णय लेने के बाद निजी स्कूलों के संगठन अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन  (अप्सा) ने 11 अप्रैल तक कक्षा 12 तक के स्कूलों को पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। पांच अप्रैल से नए सत्र की पढ़ाई ऑनलाइन शुरू होगी।

पूर्व में निजी स्कूलों ने पांच अप्रैल से मोंटेसरी से कक्षा 12 तक की नए शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया था। शुक्रवार को शासन ने एक बार फिर कक्षा आठ तक के विद्यालयों को 11 अप्रैल तक बंद रखने की घोषणा कर दी। जिसके बाद अप्सा ने संगठन से जुड़े निजी स्कूलों से राय मश्विरा लिया। संगठन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि आम राय के बाद सभी बोर्डों के निजी स्कूलों 11 अप्रैल तक कक्षा 12 तक की भी ऑफलाइन पढ़ाई स्थगित रखने का निर्णय लिया है।

इस दौरान स्कूलों द्वारा पठन-पाठन का कार्य ऑनलाइन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि संगठन से जुड़े सीतापुर, लखीमपुर, हरदोई, वाराणसी के स्कूलों के प्रतिनिधियों की भी इसमें राय शामिल है। उन्होंने बताया कि इस दौरान विद्यालयों के कार्यालय खुले रहेंगे और शिक्षकों को विद्यालय आकर अपने कार्य निपटाने होंगे। उन्होंने बताया कि शहर के मिशनरी स्कूलों में भी 11 अप्रैल तक कक्षा 12 तक की ऑफलाइन पढ़ाई स्थगित रहेगी।



खतौली थाना क्षेत्र में युवक की सड़क हादसे में मौत, परिवार में छाया मातम

 मुजफ्फरनगर । खतौली में जानसठ रोड़ पर हुए हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया गया कि मृतक युवक की 26 अप्रैल को बारात जानी थी। युवक की अचानक मौत होने से परिजनों में कोहराम मचने के साथ ही शादी की तैयारी मातम में बदल गयी। आरोपी अज्ञात चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव लाडपुर का रहने वाला युवक शगुन पुत्र प्रमोद देर शाम को बाइक द्वारा पड़ोस के गांव लिसोढा जा रहा था। इस दौरान विपरीत दिशा से आये अज्ञात वाहन के चालक ने शगुन की बाइक में सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। शगुन को सड़क पर लहूलुहान पड़ा देख राहगीरों ने इसके परिजन व पुलिस को सूचना दी।आनन फानन में परिजन व पुलिस मौके पर आ गये। पुलिस ने गम्भीर घायल शगुन को सरकारी अस्पताल भिजवाया। बताया गया कि सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने शगुन 26 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। शगुन की अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मचने के साथ ही ग्रामीणों में शोक व्याप्त हो गया।

बताया गया मृतक युवक शगुन की 26 अप्रैल को बारात जानी थी, जिसके चलते घर मे शादी की तैयारी जोरों शोरों से चल रही थी। शगुन की अचानक मौत से शादी की तैयारी मातम में तब्दील हो गयी। मृतक के परिजन की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया


जिले में एक और अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा

 मुजफ्फरनगर । थाना चरथावल पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए खुसरोपुर रोड नहरपटरी जंगल ग्राम महबलीपुर ईख के खेत से एक अभियुक्त को अवैध शस्त्र बनाते समय गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अजय उर्फ बादल पुत्र विनोद उर्फ ढाका निवासी बसायच थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर बताया गया है। 

मौके पर 6 तमंचा व 01 मसकट 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 05 अधबने तमंचा 315 बोर, 11 खोखा कारतूस विभिन्न बोर के, 06 नाल 315 बोर व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण 01 शिकंजा, 01 ग्राइन्डर मशीन व 05 ब्लेड, 05 बिट छोटी बड़ी, 10 फायरिंग पिन, 10 चाप लकड़ी की, 01 आरी लोहा, 11 आरी ब्लेड, 03 छैनी छोटी बडी, 03 पेचकश व 02 हथोडी आदि व अवैध शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। 

गिरफ्तार अभियुक्त अजय उर्फ बादल उपरोक्त शातिर किस्म का लूटेरा प्रवृत्ति का अपराधी है, जिस पर हत्या का प्रयत्न, चोरी, लूट आदि जैसी संगीन धाराओं में करीब 01 दर्जन अभियोग दर्ज हैं तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है


अलवर में मुझ पर हमला केन्द्र की भाजपा सरकार की बोखलाहट का नतीजा : राकेश टिकैत

 



नई दिल्ली

किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले पर हमला हुआ। कुछ लोगों उनकी गाड़ी रुकवाकर उन पर हमला कर दिया। उनके ऊपर स्हायी फेंकी गई, गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए। बता दें कि हमले के बाद राकेश टिकैत ने भाजपा पर हमला करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि भाजपा के गुंडो ने उनपर हमला किया है।

इसके अलावा बीकेयू के नेता राकेश टिकैत ने हमले पर बात करते हुए कहा, ये केंद्र का काम है, और कौन होगा? यह उनकी युवा शाखा थी। वो कह रहे थे, राकेश टिकैत गो बैक. मुझे कहा जाना चाहिए? उन्होंने मुझ पर पत्थर फेंके, लाठिया चलाई। वे हमसे क्यों लड़ रहे हैं, हम किसान है। हम राजनीतिक दल नहीं है।
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टिकैत को काले झंडे भी दिखाए गए हैं। काफिले पर हमला के बाद राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा है 'राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें।'

टिकैट के काफिले पर यह हमला उस समय हुआ जब वो अलवर के हरसोरा गांव से बानसूर की ओर जा रहे थे। तभी ततारपुर गांव के आसपास उनके काफिले पर हमला हो गया। टिकैत शुक्रवार को हरसोरा में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे हुए थे। सभा खत्म होने के बाद वे बूंसर के लिए निकले थे। टिकैत ने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें उनकी कार के पिछले हिस्से का शीशा टूटा हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में कुछ रोड पर नारेबाजी भी करते हुए नजर आ रहे हैं।

शहर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात युवक की शव मिलने से सनसनी

 मुजफ्फरनगर l अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई l 


मामला दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के सिटी सेंटर मार्केट का है जहां एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई l जिसकी सूचना पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया है तथा अज्ञात शव की पहचान कराने में जुट गई है l

भारत में 24 घंटे में करीब 90 हजार केस, मौतों के आंकड़ों से दहशत में देश

 



नई दिल्ली

भारत में कोरोना वायरस के रोज आने वाले मामलों में शनिवार को एक बार फिर रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी हुई है। देश में एक दिन के अंदर कोरोना के 89 हजार 129 नए मामले आए हैं। हालांकि, इससे भी ज्यादा चिंताजनक कोरोना वायरस से हो रही मौतों के आंकड़ों में बढ़ोतरी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में बीते 24 घंटे में कोविड-19 की वजह से 714 लोगों की जान गई है। 

इस दौरान देशभर में 44 हजार 202 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। अब देश में कोरोना के कुल 1 करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 मामले हैं। इनमें से से 1 करोड़ 15 लाख 69 हजार 241 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 6 लाख 58 हजार 909 ऐक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1 लाख 64 हजार 110 तक पहुंच गया है। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...