शनिवार, 3 अप्रैल 2021

जिले में आज 56 नए मामलों के साथ कोरोना ने पार किया 200 का आकड़ा

 


मुजफ्फरनगर l जिले में आज कोरोना अपनी चरम सीमा पर है lआज आंकड़ा 50 के ऊपर रहा जिले में 56 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

शहर में आज मिले कोरोना के 44 मामलों में साउथ सिविल लाइन तीन, नई मंडी 2, मोती महल एक, केवलपुरी एक, घेर खत्ती पांच, भरतिया कालोनी आठ, कुंदनपुरा एक, लक्ष्मण विहार चार, एसबीआई कालोनी एक, चुंगी एक, अहाला औलिया एक, सहावली एक, कांशीराम कालोनी एक, गांधी कालोनी दो, लोहिया बाजार एक, कृष्णापुरी एक, सरवट एक, द्वारिकापुरी एक, गढीगौरवान एक, सिविल लाइन एक, वसुंधरा रेजीडेंसी दो, खातियान एक, सहावली एक व गांधी नगर से दो कोरोना के मामले मिले हैं।
ग्रामीण इलाकों में 12 मरीजों कीपुष्टि हुई। इनमें पुरकाजी तीन, सिमरथी एक, धमात एक, बघरा काजीखेडा एक, खतौली खेडीतगान नावला दो, मुजफ्ॅफरनगर मैडीकल काॅलेज ब्वायज हाॅस्टिल तीन तथा जानसठ अस्थाई कवाल जेल से एक कोरोना संक्रमित मिला है। इसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की तादाद 229 हो गई है। 14 को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...