रविवार, 14 मार्च 2021

बहादराबाद टोल पर नरेश टिकैत को रोका, हंगामा, टोल हुआ फ्री

हरिद्वार l भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत देहरादून के डोईवाला में महापंचायत के लिए जाते समय बहादराबाद टोल प्लाजा पर रुके।टोल प्लाजा कर्मियों की बदतमीजी का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा किसानों ने आधा घंटा टोल फ्री करा दिया।



 उधर चौधरी नरेश टिकैत के साथ चल रही सैकड़ों गाड़ियों के काफिले में एक स्कारपिओ और एक अल्टो कार की आपस में भिड़ंत हो गई जिस में बैठे लोग किसान सुरक्षित है। स्कॉर्पियो गाड़ी पीछे से टूट गई।

लद्दावाला के युवक की मोती महल में दोस्त के घर मौत


 मुज़फ्फरनगर। शहर  कोतवाली क्षेत्र में मोनीश नाम का युवक अपने परिचित के घर से मृत अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई।परिजनों ने हत्या की जताई आशंका है।

बताया गया है कि लद्दावाला निवासी मोनिश पुत्र रईस मोती महल में अपने एक दोस्त के यहां गया था। वहां उसकी हालत बिगड़ गयी। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार वह नशेड़ी था। मामले की जांच की जा रही है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 14 मार्च 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 

⛅ *दिनांक 14 मार्च 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा शाम 05:06 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद 15 मार्च रात्रि 02:20 तक तत्पश्चात रेवती*

⛅ *योग - शुभ सुबह 07:40 तक तत्पश्चात शुक्ल*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:18 से शाम 06:48 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:49* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:46* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - षडशीती संक्रांति (पुण्यकाल दोपहर 11:39 से शाम 06:04 तक), चन्द्र-दर्शन*

 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *प्रायश्चित जप* 🌷

🙏🏻 *पूर्वजन्म या इस जन्म का जो भी कुछ पाप-ताप है, उसे निवृत्त करने के लिए अथवा संचित नित्य दोष के प्रभाव को दूर करने के लिए प्रायश्चितरूप जो जप किया जाता है उसे प्रायश्चित जप कहते हैं |*

🙏🏻 *कोई पाप हो गया, कुछ गल्तियाँ हो गयीं, इससे कुल-खानदान में कुछ समस्याएँ हैं अथवा अपने से गल्ती हो गयी और आत्म-अशांति है अथवा भविष्य में उस पाप का दंड न मिले इसलिए प्रायश्चित – संबंधी जप किया जाता है |*

🌷 *ॐ ऋतं च सत्यं चाभिद्धात्तपसोऽध्यजायत |*

*ततो रात्र्यजायत तत: समुद्रो अर्णव: ||*

*समुद्रादर्णवादधि संवत्सरो अजायत |*

*अहोरात्राणि विदधद्विश्वस्य मिषतो वशी ||*

*सूर्याचन्द्रमसौ धाता यथापूर्वमकल्पयत् |*

*दिवं च पृथिवीं चान्तरिक्षमथो स्व: || (ऋग्वेद :मंडल १०, सूक्त १९०, मंत्र १ - ३ )*

🙏🏻 *इन वेदमंत्रों को पढ़कर त्रिकाल संध्या करें तो किया हुआ पाप माफ हो जाता है, उसके बदले में दूसरी नीच योनियाँ नहीं मिलतीं | इस प्रकार की विधि है |*

🙏🏻 

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *लक्ष्मी कहा विराजती है* 🌷

🙏🏻 *जहाँ भगवान व उनके भक्तों का यश गाया जाता है वहीँ भगवान की प्राणप्रिया भगवती लक्ष्मी सदा विराजती है | (श्रीमद् देवी भागवत )*

🙏🏻

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मन चंचल हो तो* 🌷

😇 *जब भी संध्या करने बैठे सुबह या शाम को | तो २४ बार मन में राम नाम का उच्चारण करके फिर बैठे | खाली २४ बार, उँगलियों पर नहीं गिनना १,२,३ मन में ही जपना मन में ही गिनती करना | मन चंचल हो तो इससे मन शांत हो जाता है कई लोग बोलते हैं न हम जप करने बैठते हैं मन नहीं लगता | तो २४ बार करके बैठे | अपनी मन की आँखों के आगे अपने इष्ट अपने को रखें | कि मेरा मन जप में, ध्यान में, उपासना में लग जाये | तो बड़ा भारी लाभ होता है | तो ब्रह्म राम ते नाम बड़, वरदायक वरदानी | ये नाम जो है वरदान देने वालो को भी वर देने वाला है | ऐसी इस नाम में शक्ति है |*

🙏🏻 

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष 

आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ लेकर आएगा। संतान के एडमिशन या किसी प्रतियोगिता की परीक्षा के लिए आज आपको भागदौड़ करनी पड़ सकती है। घर की किसी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए जीवनसाथी के साथ बाजार जा सकते हैं, जिसकी आज प्राप्ति होती दिख रही है, जिससे मन में सुकून रहेगा। प्रेम संबंधो में कुछ तनाव देखने को मिलेगा। युवाओं को रोजगार के लिए नए नए अवसर प्राप्त होंगे। किसी काम को संकल्प लेकर करेंगे, तो उसमें सफलता मिलेगी। आज शाम का समय आप अपने मित्रों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे।

वृष 

 आज आपका पारिवारिक बिजनेस परिवार के लोगों की सलाह मशवरे का मोहताज रहेगा। परिवार के व्यक्तियों की सलाह से उसमें उन्नति होगी और आपका आत्मबल बढ़ेगा। व्यापार से जुड़े जातकों के लिए आज आर्थिक लाभ होने की भरपूर योग बन रहे हैं और कामकाजी गतिविधियों को अपनी जरूरत के मुताबिक संचालित करने में सफल रहेंगे। प्रेम जीवन में आनंद दायक समय व्यतीत होगा। कार्य क्षेत्र में आज सभी का सहयोग मिलेगा और सफलतापूर्वक विस्तार भी करेंगे।

मिथुन 

यदि आज आप कोई नया कार्य शुरू करने की सोच रहे हैं, तो उसमें किसी विशेषज्ञ व अपने जीवनसाथी की सलाह अवश्य ले, तभी सफलता मिलती दिख रही है। यदि परिवार में कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज सुलझता नजर आ रहा है। छोटे बच्चों के साथ आज अच्छा समय व्यतीत करेंगे। दांपत्य जीवन में सम्मान बढ़ेगा और कोई उपहार मिल सकता है। छात्र अपनी प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटे नजर आएंगे। यदि आप अपने करियर में बदलाव करने का विचार कर रहे हैं, तो अभी समय अनुकूल नहीं है।

कर्क 

 आज आपके प्रेम जीवन में मधुरता आयेगी और बाहर घूमने जाने का प्लान बनेगा। इससे जीवन साथी के चेहरे पर खुशी का भाव देखने को मिलेगा। विदेश जाने की संभावनाएं प्रबल रूप से बनेंगी। अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे। कार्य क्षेत्र में आज आपको कुछ नए प्रोजेक्ट पर काम करने को मिलेगा, जिसमें अधिकारियों का समर्थन भी मिलेगा। पुराने मित्रों से धन लाभ होने की उम्मीद है। संतान को आज कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है, इसलिए ध्यान रखें।

सिंह 

आज आपको अपने पारिवारिक खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा क्योकि जरूरत से ज्यादा खरीदारी आपको मुसीबत में डाल सकती है, इसलिए अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर ही खर्चा करें। परिवार की किसी जरूरत को लेकर आज भागदौड़ करनी पड़ सकती है। व्यापार कर रहे लोगों को आज नगद धन की आवश्यकता पड़ सकती है। प्रेम जीवन में आज कहीं घूमने फिरने की योजना बनेगी और उसके लिए कुछ तैयारी भी करनी होगी। आज शाम का समय आप धर्म कर्म के कार्यों में व्यतीत करेंगे।

कन्या 

  कार्यक्षेत्र में किसी काम को लेकर आज मानसिक तनाव सकता है। रोजगार के क्षेत्र में परिवर्तन का वातावरण बनेगा। यदि कोई निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसमें आर्थिक लाभ होगा। शाम के समय किसी विवाद को लेकर परिवार में कटुता आ सकती है, लेकिन धैर्य रखें। व्यापार कर रहे लोगों की स्थितियां बेहतर नजर आएंगी। छात्रों को आर्थिक संकट से मुक्ति मिलेगी। आज आपके चारों ओर का वातावरण मधुरमय रहेगा। आज आप अपने प्रेम के बारे में परिवार को बता सकते हैं, जिससे परिवार का माहौल अधिक खराब हो सकता है।

तुला 

 आज आप अपने माता पिता के साथ तीर्थ स्थान पर जाने का कार्यक्रम बना सकते हैं। अपने मित्र की व्यवस्था भी करनी पड़ सकती है। छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक एकाग्रता की आवश्यकता पड़ेगी। यदि कोई संपत्ति का विवाद चल रहा है, तो स्थिति आज आपके पक्ष में नजर आएंगी। नौकरी व कार्य क्षेत्र में अधिकारी वर्ग का पूरा सहयोग मिलेगा। घर के जरूरी कार्य रुके हुए थे, आज उनको पूरा करने का समय मिलेगा।

वृश्चिक 

संतान से आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। पारिवारिक संपत्ति का भी लाभ उठाएंगे। यदि कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं, तो उसमे भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। व्यापार को सुधारने के लिए कुछ परिवर्तन करने होंगे, तभी उन्नति के अवसर बनेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यस्तता के बीच में प्रेम जीवन के लिए समय निकाल लेंगे और उनके साथ अधिक से अधिक समय गुजारना पसंद करेंगे। आज आप सामाजिक कार्य में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है, जिससे अधिक भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है। इसकी वजह से परिवार का वातावरण कुछ अवसाद में हो सकता है। आपको मनचाही शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिक संघर्ष करना पड़ सकता है। कुछ पुराने मित्रों से बातचीत करके आज मानसिक शांति प्राप्त होगी। व्यापार में आज कुछ अप्रिय शत्रु सर उठा सकते हैं, जिसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

मकर 

संतान को कार्यक्षेत्र में उन्नति करते देख मन में प्रसन्नता का भाव रहेगा। कार्य क्षेत्र में प्रगति होगी और शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा। छात्रों को शिक्षा में कुछ अवरोधों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार का पूरा सहयोग बना रहेगा। प्रेम संबंधों को स्थाई रिश्तो में बदलने की योजना बनेगी। आपके द्वारा की गई एक्सरसाइज से आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आज आप अपने व्यापार को एक नई गति देने की कोशिश में लगे नजर आएंगे। किसी भी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा।

कुंभ 

यदि आप किसी को पैसे का लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो ना करें क्योंकि उससे पैसे के वापस आने की उम्मीद कम है। कार्यक्षेत्र का वातावरण आज आपके अनुकूल होगा और नए कार्यों पर आपका ध्यान आकर्षित होगा। सामाजिक कार्य करने से आज आपकी ख्याति मे वृद्धि होगी। पिता के साथ संबंधों में मधुरता ही जीवन साथी के साथ आप मधुर समय व्यतीत करेंगे। शत्रु भी आज परास्त होंगे। परिवार का माहौल आज खुशनुमा रहेगा।

मीन 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आपके पारिवारिक बिजनेस में आज आपको बड़े भाई का सहयोग मिलेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। दांपत्य जीवन में नोक झोंक से कुछ मानसिक तनाव हो सकता है। जीवनसाथी का भरोसा जीतना जरूरी होगा। परिवार में कुछ ऐसे खर्चे सामने आएंगे, जो आप को ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे और कुछ पारिवारिक विवाद भी आज आपके सामने खड़े हो सकते हैं, जिसमें बुजुर्गों की सहयोग कुछ हद तक माहौल को ठीक करने में सहायक बनेगा। आज आप अपने कार्य क्षेत्र को लेकर भी थोड़ा चिंतित नजर आएंगे



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है।


अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50   


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी

मुजफ्फरनगर के शहरी क्षेत्र में किराये दार दे रहा धर्म परिवर्तन और बेटी की शादी करने के लिए दबाव


 मुजफ्फरनगर । अम्बा विहार में किरायेदार व उसके परिवार ने मकान मालिक पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कर बेटी से शादी करने का दबाव बनाया। मकान खाली करने पर किरायेदार ने उसे झूठे दुराचार के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। मकान मालिक ने थाने पर तहरीर दी है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अम्बा विहार निवासी रोशनलाल ने अपना मकान जमील निवासी छतैला थाना तितावी को 20 हजार रुपये में किराये पर दे रखा है। वह खुद भी मकान में एक कमरे में रहता है। आरोप है कि किरायेदार व उसके परिवार के लोग उस पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाते रहे। पीड़ित ने किरायेदार को मकान खाली करने का दबाव बनाया तो आरोपी किरायेदार ने उसे झूठे दुराचार के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपी किरायेदार जबरदस्ती उसका धर्म परिवर्तन कराकर अपनी बेटी से शादी से कराने का दबाव बनाता रहा है। इसी डर के कारण मकान मालिक अपने कमरे का ताला लगाकर चला गया। आरोप है कि वह कुछ दिनों पश्चात वापस लौटकर आया तो आरोपी किरायेदारों ने उसके कमरे का ताला तोड़कर एसी, एलईडी, कम्प्यूटर को खुर्द बुर्द कर दिया। इसके अलावा उन्होंने कमरे में रखे डेढ़ लाख रुपये व सोने की चेन चोरी कर ली। विरोध करने पर आरोपी किरायेदार व उसके परिवार के लोगों ने उससे मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्द कहे। पीड़ित ने इस मामले में आरोपी जमील, उसकी पत्नी, दो बेटो व दो बेटियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बागपत में पार्टी द्वारा आयोजित चौपाल में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान को काले झंडे दिखाने की कोशिश, कई लोग गिरफ्तार


 रमाला l भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किसान चौपाल में पहुंचे डॉ संजीव बालियान का काले झंडे दिखाकर विरोध करने पहुंचे युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया l

आपको बता दें कि रमाला गांव में आयोजित भाजपा की किसान चैपाल में भाग लेने के लिए शनिवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान पहुंचने वाले थे। इसी दौरान क्षेत्र के कुछ लोग उनके विरोध में सड़क पर जमा हो गए। जब संजीव बालियान का काफिला वहां पहुंचने वाला था तो ये लोग मुख्य मार्ग पर पहुंच गए और काले झंडे दिखाने की फिराक में थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की। लोगों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने लगभग छह लोगों को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने भिजवा दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। गौरतलब है कि भाजपा नेताओं का रालोद व भाकियू कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। जबकि केंद्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान किसानों को कृषि कानूनों की सच्चाई बताने के लिए गांव-गांव जा रहे हैं।

ममता की मदद को राकेश टिकैत पहुंचे नंदीग्राम


नई दिल्ली। भाजपा हराओ मुहिम को लेकर टीएमसी की छत्रछाया में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत इन दिनों पश्चिम बंगाल में हैं। ममता बनर्जी की नंदीग्राम में उन्होंने चुनावी राग छेडते हुए कहा कि जिस दिन किसान मोर्चा तय कर लेगा, उस दिन संसद में मंडी खोल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिर से ट्रैक्टरों की एंट्री होगी। किसकी मजाल है ट्रैक्टर रोकेगा। हमारे पास 3.5 लाख ट्रैक्टर और 25 लाख किसान हैं। हमारा अगला टारगेट संसद में फसल बेचने का होगा।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब तक कानून वापस नहीं होगा और बंगाल के किसान को जब तक एमएसपी पर रेट नहीं मिलेगा। तब तक दिल्ली बॉर्डर से किसान नहीं हटेंगे। नंदीग्राम में पत्रकारों से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि उनका अगला टारगेट संसद पर फसल बेचने का होगा। संसद में मंडी खुलेगी। पीएम ने कहा है कि मंडी के बाहर कहीं भी सब्जी बेच लो।

शादी के पांच माह बाद तक किया सुहाग रात का इंतजार, पत्नी निकली किन्नर तो उडे होश


 मुजफ्फरनगर । शादी के पांच माह तक पत्नी के साथ सुहाग रात ना मना पाने पर पति ने पत्नी की जांच करवाई तो पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट देखकर पूरे परिवार के होश उड़ गए कि लड़की किन्नर है ।  इसकी जानकारी जब लड़के वालों ने लड़की वालों को दी तो लड़की ने अपने ही पिता को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे डाली। 

मुजफ्फरनगर के निवासी एक युवक की शादी करीब पांच माह पूर्व सहारनपुर निवासी एक युवती से हुई थी। शादी के दो दिन बाद जब युवक अपनी दुल्हन के कमरे में पहुंचा तो दंग रह गया। जिस युवती के साथ जिंदगी बिताने का सपना युवक ने देखा था वो एक ही पल में फुर्र हो गया जब उसे पता चला कि वो एक किन्नर है। उसी रात युवक ने किन्नर युवती से धोखे से शादी कराने को लेकर नोकझोंक हुई। किन्नर युवती ने युवक से कहा कि अगर किन्नर वाली बात उसने किसी को बताई तो पूरे परिवार को झूठे केस में फंसवा कर जेल भिजवा देगी। कुछ दिन बाद परिवार के लोगों को पूरे प्रकरण की जानकारी हो गई, लेकिन किन्नर युवती की धमकी के कारण वो कुछ नहीं बोल पाए। उसको लेकर वो करीब पांच महीने तक अलग-अलग डाक्टरों के पास उपचार कराते फिरते रहे। 

परिवार वालों को जब युवती के किन्नर होने की जानकारी हुई तो उन्होंने युवती से पीछा छुड़ाने के लिए अदालत में तलाक की अर्जी डाल दी। शुक्रवार को जब किन्नर युवती को तलाक के बारे में पता चला तो उसने पुलिस को फोन कर घर बुला लिया। मामला कोतवाली में पहुंच गया। काफी हंगामे के बाद किन्नर युवती ने कहा कि वो पति ने उसको तलाक देने का प्रयास भी किया तो वो नहर में कूदकर जान दे देगी। धमकी देने के बाद किन्नर कोतवाली से निकल कर नहर की ओर दौड़ पड़ी। किन्नर को महिला पुलिस ने पकड़ लिया। कोतवाल ने उसके परिजनों को सूचना दी। कोतवाली में काफी देर तक चले हंगामें के बाद पुलिस ने किन्नर युवती को उसके परिजनों के सपुर्द कर दिया। युवक की एक किन्नर से शादी करने की बात नगर में दिनभर चर्चा बनी रही।

शनिवार, 13 मार्च 2021

छात्रा से छेड़छाड़ के बाद माफी मांगने पहुंचे टीचर की धुनाई


 मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के एक इंटर कालेज के अध्यापक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ के बाद  छात्रा के परिजनों ने चौकी पर पहुंचकर हंगामा किया तो मामला तूल पकड़ता देखकर अध्यापक छात्रा के गांव में माफी मांगने के लिए पहुंचा तो छात्रा व अन्य कुछ युवकों ने अध्यापक से मारपीट कर दी। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसके बाद पुलिस ने अध्यापक को हिरासत में ले लिया। 

शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित इंटर कालेज में पढ़ने आई छात्रा के साथ इसी इंटर कॉलेज के अध्यापक ने छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने स्कूल से घर पहुंचकर मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। छात्रा के परिजन उसे लेकर रोहाना चौकी पर आ गए। अध्यापक द्वारा की गयी छेड़छाड़ को लेकर क्षेत्र के कुछ लोग भी चौकी पर आ गए। कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने चौकी पर हंगामा कर दिया। इसी बीच आरोपी अध्यापक स्कूल से मौका देखकर फरार हो गया। काफी देर तक चौकी पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। 

मामला तूल पकड़ने पर आरोपी अध्यापक छात्रा के गांव में माफी मांगने के लिए पहुंच गया। कुछ लोगों ने अध्यापक को मौके पर पकड़ लिया। गांव में छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अध्यापक को सरेआम चप्पल से पिटाई की सजा सुनाई गयी। पीड़ित छात्रा व अन्य कुछ युवकों ने अध्यापक से मारपीट कर दी। इस दौरान अध्यापक के साथ मारपीट का वीडियो बना लिया गया। कुछ समय पश्चात वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।  मामले की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस गांव में पहुंच गयी और आरोपी अध्यापक को हिरासत में ले लिया। शहर कोतवाल योगेश शर्मा का कहना है कि छात्रा के परिजन व अन्य कुछ लोगों को थाने पर बुलाया गया है। अध्यापक को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है।

किसी कू दे दियो बीजेपी कू ना दियो वोट: राकेश टिकैत का चुनावी राग


कोलकाता। कोलकाता और नंदीग्राम में राकेश टिकैत ने की किसान महापंचायत के जरिए चुनावी राग छेडते हुए लोगों से बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की। टीएमसी के बुलावे पर ये नेता कोलकाता पहुंचे। 

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने शनिवार को कोलकाता और नंदीग्राम में महापंचायतों को आयोजन किया और लोगों से पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देने का आग्रह किया. नंदीग्राम से खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत महापंचायत में शामिल होने के लिए शनिवार दिन में पश्चिम बंगाल पहुंचे.

तृणमूल कांग्रेस की सांसद डोला सेन ने हवाई अड्डे पर राकेश टिकैत की अगवानी की. इसके बाद राकेश टिकैत ने शहर में और पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर के साथ किसानों को संबोधित किया. राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि केंद्र में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार किसानों और उनके आंदोलन की रीढ़ तोड़ने पर आमादा है. उन्होंने कहा कि ये जनविरोधी सरकार है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी को वोट मत देना, अगर उन्हें वोट दिया गया तो वो आपकी जमीन बड़े कॉर्पोरेट्स और उद्योगों को दे देंगे और आपको भूमिहीन बना देंगे. वो आपकी आजीविका दांव पर लगाकर देश के बड़े उद्योगपति समूहों को जमीन सौंप देंगे और आपको खतरे में डाल देंगे. राकेश टिकैत ने बीजेपी को धोखेबाजों की पार्टी कहते हुए कहा कि हम बीजेपी का विरोध करने वालों और किसानों और गरीबों के साथ खड़े होने वालों के पाले में रहेंगे.

उन्होंने स्पष्ट किया कि बंगाल में किसान महापंचायत का मतलब राज्य में किसी विशेष गैर-बीजेपी पार्टी को समर्थन देना नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं यहां किसी विशेष पार्टी के लिए वोट मांगने के लिए नहीं आया हूं. हम यहां बंगाल में किसानों की ओर से बीजेपी के खिलाफ लड़ाई शुरू करने के लिए अपील कर रहे हैं. नंदीग्राम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन की यह भूमि केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को एक नई दिशा देगी. दिल्ली की सीमाओं पर जारी आंदोलन पर उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी लंबे समय तक अपना आंदोलन जारी रखने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उनका उनका मनोबल ऊंचा है.

वसीम रिज़वी के खिलाफ असद जमा ने दी तहरीर


 मुजफ्फरनगर में धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ तहरीर दी गई है। यह तहरीर अधिवक्ता असद जमा की ओर से सीओ सिटी को दी गई। जिसमें आरोप है कि वसीम रिजवी लगातार मुस्लिमों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। लखनऊ निवासी वसीम रिजवी मुस्लिम समाज की भावनाओं को आहत करते हुए एक समाज की भावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। वसीम रिजवी ने मुसलमानों की सबसे पवित्र किताब कुरान को लेकर अनावश्यक माहौल बिगाड़ने वाली हरकत की है। जिससे दुनिया भर में मुसलमान काफी नाराज हैं। वसीम रिजवी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को खराब करने की साजिश की है। सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उन पर संगीन धाराओं में अपराधिक मुकदमे विभिन्न अदालतों में दर्ज हैं। वे लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां करके प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं।ऐसे में इस व्यक्ति के खिलाफ संप्रदायिक सोहाद्र खराब करने की साजिश, दो समुदायों के बीच आपस में वैमनस्य फैलाने, मुस्लिम समुदाय की भावनाएं भड़काने, प्रदेश की कानून व्यवस्था को खराब करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने व गिरफ्तारी के साथ ही उन पर रासुका लगाए जाने की मांग की गई है।अधिवक्ता असदजमा एडवोकेट के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। उन्होंने यह तहरीर सी ओ सिटी को सौंपी है। उनका कहना था कि यदि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज नही किया तो अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...