शनिवार, 13 मार्च 2021

डॉ संजीव बालियान और उमेश मलिक का रमाला में जोरदार स्वागत


 बागपत । रमाला गांव में पहुंचे केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान का जोरदार स्वागत किया गया। उनके साथ बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक रमाला ग्राम चौपाल में पहुंचे। 

यहां पहुंचने पर महिलाओं ने मंत्री संजीव बालियान व विधायक उमेश मलिक का तिलक कर व फूल बरसाकर किया जोरदार स्वागत। ग्राम चौपाल कार्यक्रम में बागपत क्षेत्र के ग्रामीणों व किसानों से  चर्चा करते हुए  बताया कि कृषि कानूनों को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। इससे किसानों को नुकसान नहीं लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इन कानूनों से किसान की जमीन पर कोई खतरा नहीं है। अगर किसी की जमीन जाती है तो सबसे पहले वे इस्तीफा देंगे। उन्होंने इन कानूनों से भ्रमित ना होने की अपील की।  कृषि बिल पर उमेश मलिक ने किसानों से चर्चा की। पंडाल में हजारों की भीड़ मौजूद रही। स्वागत कार्यक्रम में क़ई क्षेत्रीय विधायक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे । छपरौली विधायक सहेंद्र सिंह,शामली विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ग्राम चौपाल में मौजूद रहे।





पत्रकारों से मारपीट के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित 20 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज

 


मुरादाबाद l यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित 30 लोगों के खिलाफ पत्रकारों से मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है l आपको बता दें कि बृहस्पतिवार देर शाम प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाउंसर द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट की गई थी l जिसमें कई पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए थे l दरअसल मामला यह था कि पत्रकारों द्वारा यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान को लेकर अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया था l जिसको लेकर अखिलेश यादव भड़क गए जिसको लेकर एकाएक उनके बाउंसर द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता एवं मारपीट भी की गई l जिसको लेकर आज पत्रकारों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं उनके 20 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है l





मुजफ्फरनगर पुलिस कप्तान द्वारा उप निरीक्षकों के तबादले

 मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए 10 उप निरीक्षकों के तबादले किए गए l


सरकारी पुलिस ठेकाः थाने से बेच दी 1400 पेटी शराब, एसओ सहित दो सस्पेंड

एटा।  कोतवाली देहात थाने में रखी 1400 पेटी शराब पुलिसवालों ने ही बेच दी।  आठ मुकदमों की जांच के दौरान हुई तलाशी में यह शराब कम मिली है।  जांच के बाद थाना प्रभारी और हेडमुंशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच अलीगढ़ में तैनात आईपीएस विकास कुमार को दी गई है। 

डीएम डॉ. विभा चहल को सूचना मिली कि पंचायत चुनाव के लिए थाने पर जो शस्त्र जमा कराए जा रहे हैं, उनकी संख्या सही नहीं है। जो आंकड़ा बताया जा रहा है, वास्तव में उसमें काफी अंतर है। इसके सत्यापन के लिए गुरुवार की शाम एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एएसपी क्राइम राहुल कुमार पहुंच गए। दोनों अधिकारियों को जांच के दौरान जमा कराए गए शस्त्रों की संख्या बताई गई संख्या से 400 से कम मिली। तभी पता चला कि थाने पर पकड़ी शराब भी बेच दी गई है। थाने पर अब तक बरामद हुई शराब के मुकदमों की जांच की गई। सिर्फ आठ मामलों की जांच में ही करीब 1400 पेटी शराब थाने से गायब मिली। अन्य मुकदमों की भी जांच की जा रही है। थाने पर मौजूद कर्मचारियों से इसकी जानकारी की गई, तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद ये जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई गई। ये जानकारी मिलते ही ही गुरुवार की रात में ही मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी अलीगढ पीयूष मोर्डिया सहित तमाम अधिकारी थाने पर पहुंच गए। दिल्ली में दबिश देने गए थाना प्रभारी से फोन पर इस संबंध में जानकारी मांगी और उन्हें थाने पर बुलाया गया तो वो सुबह तक उपलब्ध नहीं हो सके। इस पर कोतवाली देहात के एसएसआई एनडी तिवारी की तहरीर पर मामले की एसओ इंद्रेश भदौरिया और हेड मुंशी विशाल सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। 

पुलिस ने तीन शराब तस्करों को अवैध शराब, तमंचे, कारतूस व वाहन सहित पकडा



मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जो कि बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे। 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के बीच कुछ उम्मीदवार शराब के बल पर भोले भाले मतदाताओं को लुभाने के उद्देश्य से अवैध शराब बांटने का काम कर रहे हैं।  शनिवार की सुबह एस पी देहात अतुल श्रीवास्तव व सीओ बुढाना विनय गौतम के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल के नेतृत्व में गठित टीम ने हरियाणा प्रदेश से अवैध शराब लाकर यहां पर सप्लाई करने वाले गैग के 03 सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान पुलिस चैकी परासौली के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास से पुलिस ने 17 पेटी देशी हरियाणा मार्का अवैध शराब, तीन तमचे 315 बोर, 06 कारतूस, 09 खोखा कारतूस व शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन पिकप गाडी बरामद की। इन लोगों से पूछताछ हुई तो इन्होने बताया कि वे लोग पिछले कई वर्षों से हरियाणा से अवैध शराब लाकर यूपी में सप्लाई कर रहे थे। इनमें से पकड़ा गया एक अभियुक्त अशोक का भाई नरेश राणा का सम्बन्ध पश्चिमी यूपी के शराब तस्कर विशाल उर्फ मुरली निवासी मंसूरपुर के साथ है। विशाल कुछ दिन पहले थाना मंसूरपुर व सिविल लाईन मुजफ्फरनगर से भारी मात्रा में ईएनए व शराब की बोटलिंग में प्रयोग होने वाले नकली रेपवक्कन व नकली शराब बनाने की अन्य सामग्री के साथ अपने कई साथियों सहित पकडा गया था तथा नरेश जिसका सम्बन्ध ग्राम सकी जिला रोहतक हरियाणा के राजेश राणा के साथ है। जोकि हरियाणा का अवैध शराब तस्कर है। जो कुछ दिन पहले सोनीपत में अपने लगभग 50 लोगों के गैग के साथ पकड़ा गया था। पकडे गये इन लोगों के सम्बन्ध भी उन्हीं लोगों के साथ हैं।  पकडे गये शराब तस्करों के नाम अमित पुत्र सूरजमल निवासी मोई हुड्डा थाना गोहाना सदर जनपद सोनीपत हरियाणा, अशोक पुत्र राज सिंह निवासी मोई हुड्डा थाना गोहाना सदर जनपद सोनीपत हरियाणा और साहिल पुत्र दशरथ निवासीगण ग्राम माई हुड्डा थाना गोहाना सदर जनपद सोनीपत है। इन तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद मुजफ्फरनगर के साथ साथ हरियाणा व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भी अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।  

मुजफ्फरनगर शहरी क्षेत्र में विद्युत विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप

 



मुजफ्फरनगर l सुबह 04:00 बजे अधीक्षण अभियंता ओर अधिशासी अभियंता के निर्देशानुसार सुजरु के कुंगर पट्टी में, किदवई नगर में ओर खालापार मोहल्ले में उपखंड अधिकारी प्रणव चौधरी के नेतृत्व में अवर अभियंता राजेश कुमार व 66केवी बिजली घर के अन्य स्टाफ के साथ व विजिलेंस टीम के प्रभारी ब्रजमोहन सिंह, अवर अभियंता नेत्रपाल व अन्य स्टाफ के साथ क्षेत्र में चेकिंग की गई। जिसमें लगभग 26 बिजली चोरो के खिलाफ धारा 135 में मुकदमा दर्ज किया गया। उपखंड अधिकारी प्रणव चौधरी ने यह भी बताया कि इस प्रकार मॉर्निंग व नाईट रेड भविष्य में उच्चाधिकारियो के निर्देशानुसार जारी रहेगी। वही बिजली चोरों को बाज़ आने की हिदायत भी दी है और कहा है किसी भी हाल में बिजली चोरों को बख्शा नही जाएगा।

स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने बांटे दिव्यांग जनों को उपकरण, दिव्यंगों के चेहरों पर लौटी मुस्कान






 मुजफ्फरनगर l एक स्कूल के अंदर आज स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने डेढ़ सौ दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ पैर कानों की मशीन ट्राई साइकल रिक्शा कैलिपर्स आदि दिव्यांग उपकरण प्रधानमंत्री मोदी के दिव्यांगों को सशक्तिकरण बनाने के अभियान के तहत बाटे वही मंत्री ने अपने हाथों से दिव्यांगों को उपकरण पहनाये और कहा कि दिव्यांग ही हमारे परिवार का एक हिस्सा है प्रधानमंत्री मोदी जी लगातार दिव्यांगों के लिए कार्य कर रहे हैं वह उनके अंदर जो हीन भावना है उसको निकालने के लिए लगातार इनको मजबूत बना रहे हैं इनके लिए पेंशन योजना चलाई गई है हालांकि यह सहायता राशि कोई मायने नहीं रखती लेकिन कहीं ना कहीं इन लोगों को एक मजबूती भी मिलती है इसी के तहत कर्तिम उपकरण फिटनेस शिविर का भी आयोजन किया गया वई कार्यक्रम में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,सीडीओ आलोक यादव, शिवेंद्र कुमार जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी,बीजेपी नेता संजय अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ बीजेपी के नेता मौजूद रहे दिव्यांग उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठे वहीं उन्होंने मंत्री व सरकार का आभार जताया l




देहरादून शताब्दी ट्रेन के कोच में लगी भीषण आग, सभी यात्री सुरक्षित

 


हरिद्वार । नई दिल्ली-देहरादून जन शताब्दी ट्रेन की एक बोगी में भयानक आग लग गई है।आग लगते ही ट्रेन को रोक दिया गया और तुरंत बोगी से ट्रेन से अलग कर दिया गया है। घटना में किसी के हताहत होने की अभी सूचना नहीं है। आग लगने की सूचना मिलते ही रेल मंडल मुख्यालय पर खलबली मच गई। एडीआरएम एन एन सिंह समेत अन्य रेल अफसर मौके पर पहुंच गए। मुरादाबाद से डीआरएम भी जाएंगे।


आग कैसे लगी यह अभी साफ नहीं हुआ है। कोच में जब आग लगी तब 35 यात्री सवार थे। जिन्हें मौके पर ही अगले कोच में शिफ्ट कर दिया गया। डीसीएम का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित है। सभी को देहरादून पहुंच दिया गया है। यह घटना हरिद्वार के राजा टाइगर रिजर्व के कासरों के करीब की बतायी जा रही है l 

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की देखरेख में लगेगी कोरोना वैक्सीन, जिले के दोनों मंत्रियों ने किया हेल्प डेस्क का शुभारंभ


 मुजफ्फरनगर l





जिला चिकित्सालय में आज अचानक से भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान व यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे सीएमओ से मिलकर बातचीत की और कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को साकार करने के लिए और 130 करोड़ वासियों को कोरोना वायरस कि वेक्सीन लगवाने के लिए अब बीजेपी ने खुद ही जिम्मेदारी संभाली है बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर 60 साल से ऊपर वह 45 साल से ऊपर जिनको क्रिटिकल बीमारियां है उन्हें जागरूक करेंगे और उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर कोरोना का टीका लगवाएंगे जिससे कोई भी गरीब बुजुर्ग बीमार व्यक्ति टीका लगवाने से ना बच सके मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी का सपना है कि हमारा देश कोरोना मुक्त हो और सभी लोगो के लिए कोरोना वायरस की वेक्सीन लगाने के लिए आज से जिला अस्पताल में दो हेल्पडेस्क बीजेपी की तरफ से लगाए जा रहे हैं जहां सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक बीजेपी के कार्यकर्ता बैठेंगे और रजिस्ट्रेशन करा कर लोगों को जागरूक करेंगे और उन्हें कोरोना का टीका लगवाएंगे और उन्हें सम्मानित भी करेंगे आज से इसकी शुरुआत की गई है यह लोग डॉक्टरों की हेल्प भी करेंगे दोनों मंत्रियों ने पूरे जिला चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया वैक्सीनेशन रूम में भी गए और डॉक्टरों को फूल देकर सम्मानित किया वहीं मरीजों को भी जो कोरोना का टीका लगवा रहे थे उनको भी फूल देकर सम्मानित किया और उनसे जानकारी ली कहीं कोई समस्या तो नहीं आ रही है टीका लगवाने में कोई पैसे तो नहीं मांग रहा है या डॉक्टर परेशान तो नहीं कर रहे हैं आदि कई महत्वपूर्ण बिंदुओ पर दोनों मंत्रियों ने मरीजों से बातचीत की दोनों मंत्री को पूरा भरोसा दिलाया कि सरकार और हम लोग हर तरह मरीजों के साथ है सभी को कोरोना वेक्सीन का टिका लगाया जाएगा वई दोनों मंत्रियों ने सीएमओ सीएमएस व डॉक्टरों की टीम को शुभकामनाएं दी वही शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, सीएमओ एसके अग्रवाल, सीएमएस पंकज अग्रवाल, डॉक्टर गीतांजलि वर्मा,महिला सीएमएस आभा शर्मा,सहित बीजेपी के मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे l

डॉ संजीव बालियान और कपिल देव अग्रवाल ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन





मुजफ्फरनगर । केंद्रीय पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने किया एमडीए के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। 

 वजीआईसी मैदान में आज सुबह सवेरे स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व केंद्रीयमंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान ने महावीर चौक स्थित जीआईसी मैदान में एमडीए द्वारा बनाए गए फुटपाथ पथ व  बाकी विकास कार्यों का पूजा अर्चना करके व फीता काटकर उद्घाटन किया। जीआईसी मैदान में पहले भी ओपन जिम व शहीद स्मारक एमडीए द्वारा निर्माण कराया गया है और 151 फीट ऊंचा तिरंगे का निर्माण भी एमडी द्वारा कराया  गया। इसका उद्घाटन व लोकार्पण केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल द्वारा किया गया था। आज इस फुटपाथ पथ का उद्घाटन होने पर जनपद वासियों को सुबह घूमने फिरने वर्जिश करने व कसरत करने की सुविधा मिलेगी। सुबह यहां घूमने आने वालों की कमेटी मंत्रियों ने एमडीए के द्वारा बनवाई है जिससे इस फुटपाथ पथ का रखरखाव व देखभाल कर सकेंगे। जीआईसी मैदान में मॉर्निंग वॉक को आए लोगों व कार्यसमिति ओर एमडीए ने दोनों मंत्रियों का फूल देकर जबरदस्त आभार प्रकट किया और कहा कि आप लोगों की बदौलत जनता को सुविधा मिली है। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एमडीए सचिव महेंद्र कुमार व बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...