शनिवार, 13 मार्च 2021

पुलिस ने तीन शराब तस्करों को अवैध शराब, तमंचे, कारतूस व वाहन सहित पकडा



मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जो कि बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे। 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के बीच कुछ उम्मीदवार शराब के बल पर भोले भाले मतदाताओं को लुभाने के उद्देश्य से अवैध शराब बांटने का काम कर रहे हैं।  शनिवार की सुबह एस पी देहात अतुल श्रीवास्तव व सीओ बुढाना विनय गौतम के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल के नेतृत्व में गठित टीम ने हरियाणा प्रदेश से अवैध शराब लाकर यहां पर सप्लाई करने वाले गैग के 03 सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान पुलिस चैकी परासौली के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास से पुलिस ने 17 पेटी देशी हरियाणा मार्का अवैध शराब, तीन तमचे 315 बोर, 06 कारतूस, 09 खोखा कारतूस व शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन पिकप गाडी बरामद की। इन लोगों से पूछताछ हुई तो इन्होने बताया कि वे लोग पिछले कई वर्षों से हरियाणा से अवैध शराब लाकर यूपी में सप्लाई कर रहे थे। इनमें से पकड़ा गया एक अभियुक्त अशोक का भाई नरेश राणा का सम्बन्ध पश्चिमी यूपी के शराब तस्कर विशाल उर्फ मुरली निवासी मंसूरपुर के साथ है। विशाल कुछ दिन पहले थाना मंसूरपुर व सिविल लाईन मुजफ्फरनगर से भारी मात्रा में ईएनए व शराब की बोटलिंग में प्रयोग होने वाले नकली रेपवक्कन व नकली शराब बनाने की अन्य सामग्री के साथ अपने कई साथियों सहित पकडा गया था तथा नरेश जिसका सम्बन्ध ग्राम सकी जिला रोहतक हरियाणा के राजेश राणा के साथ है। जोकि हरियाणा का अवैध शराब तस्कर है। जो कुछ दिन पहले सोनीपत में अपने लगभग 50 लोगों के गैग के साथ पकड़ा गया था। पकडे गये इन लोगों के सम्बन्ध भी उन्हीं लोगों के साथ हैं।  पकडे गये शराब तस्करों के नाम अमित पुत्र सूरजमल निवासी मोई हुड्डा थाना गोहाना सदर जनपद सोनीपत हरियाणा, अशोक पुत्र राज सिंह निवासी मोई हुड्डा थाना गोहाना सदर जनपद सोनीपत हरियाणा और साहिल पुत्र दशरथ निवासीगण ग्राम माई हुड्डा थाना गोहाना सदर जनपद सोनीपत है। इन तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद मुजफ्फरनगर के साथ साथ हरियाणा व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भी अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...