शुक्रवार, 5 मार्च 2021

अंजू अग्रवाल ने किया कंपनी बाग का निरीक्षण और खुदाई बंद करने पर जताई सहमति

 मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा कमला नेहरू वाटिका में प्रतिदिन घूमने वाले महिला, पुरुष एवं बच्चों व वयोवृद्ध प्रबुद्ध नागरिकों के अनुरोध पर वाटिका का निरीक्षण किया। वहां पर उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा जबरन आईपीएस के निर्माण की जेसीबी मशीन के माध्यम से हो रही खुदाई का भारी विरोध तथा जन आक्रोश को देखते हुए पालिका अध्यक्ष द्वारा अभिषेक कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट, दीपक कुमार उप जिला मजिस्ट्रेट एव चाहर परियोजना प्रबंधक, उत्तर प्रदेश नागर इकाई ,जल निगम से वार्ता की गई और उन्हें सभासदगण तथा नगरीय जन भावनाओं से अवगत कराया।

गया कि प्रतिदिन घूमने वाले नागरिक बहुत आक्रोशित है तथा नारेबाजी कर रहे हैं, उनका कहना है कि हजारों नागरिक प्रतिदिन सुबह हम शाम के समय कमला नेहरू वाटिका मैं, स्वास्थ्य लाभ के लिए यहां घूमने आते हैंस वाटिका में आईपीएस का निर्माण होने के बाद गंदगी होने के साथ-साथ वातावरण दूषित हो जाएगा। सइस कारण इसका निर्माण वाटिका के बगल में सटी भूमि राइफल क्लब अथवा नुमाइश ग्राउंड में आईपीएस का निर्माण करा लिया जाए। जहां पर उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा निर्माण हेतु खुदाई कराई जा रही है। इस स्थल पर लगभग 12 आम के हरे भरे फलदार कीमती वृक्ष भी उसी परिधि में आ रहे हैं, जिन्हें निर्माण के दौरान काटना बाध्यता हो जाएगी। जनता के भारी विरोध को दृष्टिगत रखते हुए अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा कहा गया कि वह संबंधित उच्च अधिकारियों से वार्ता करेंगी उसके पश्चात ही आगामी कार्रवाई होगी । स्थल पर दीपक कुमार उप जिला मजिस्ट्रेट ने भी स्थिति को देखा। पालिका अध्यक्ष द्वारा अवगत भी कराया गया इस दौरान पालिका अध्यक्ष के साथ कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी और एसके बिट्टू भी मौजूद रहे।


वैश्य समाज ने किया सीएमओ को सम्मानित

 मुजफ्फरनगर ।


जिला अस्पताल में आज अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन इकाई मुजफ्फरनगर के द्वारा अध्यक्ष राहुल गोयल के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर डॉ सुनील अग्रवाल का अभिनंदन किया गया संस्था के महासचिव शिशुकांत गर्ग एड.व कमल गोयल उपाध्यक्ष के द्वारा सीएमओ को पगड़ी पहनाई गई पवन बंसल संगठन मंत्री, डॉ दीपक गोयल सचिव ने संस्था का पटका वह माला पहनाई और अध्यक्ष राहुल गोयल, सुशील संगल कोषाध्यक्ष, अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, श्रवण गुप्ता के द्वारा डॉक्टर सुनील अग्रवाल जी सीएमओ को मोमेंटो व फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील अग्रवाल ने कहा कि कभी मैंने सोचा नहीं था कि मुझे वैश्य समाज के द्वारा इतना बड़ा सम्मान प्राप्त होगा मैं संस्था और समाज का ऋणी रहूंगा वह सर्व समाज की सेवा के लिए मैं हर समय उपलब्ध हूं और मैं अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की संस्था के पदाधिकारियों के माध्यम से यह कहूंगा की ज्यादा से ज्यादा आदरणीय बुजुर्ग लोग कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवा कर इसका लाभ प्राप्त करें इस अभिनंदन कार्यक्रम में राहुल गोयल अध्यक्ष, शिशु कांत गर्ग एडवोकेट महासचिव,पवन बंसल, कमल गोयल वरिष्ठ उपाध्याय, विजय वर्मा भाजपा नेता,डॉक्टर दीपक गोयल, सुशील संगल, श्रवण गुप्ता, डॉक्टर विकास गर्ग, अभिनव अग्रवाल एड., नवीन गुप्ता ठेकेदार,लाला प्रवीण गुप्ता, जोगिंदर गोयल, अनिल तायल, संजय जिंदल काका, रजत गोयल, अनिल गुप्ता,गौरव गुप्ता एडवोकेट,विकास राजवंशी, राजीव मित्तल आदि मौजूद रहे



कलेक्ट्रेट परिसर स्थित चकबंदी न्यायालयों के नवीनकरण भवनों का जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पूजा अर्चना करके फीता काटकर किया उद्घाटन

 

 मुजफ्फरनगर I कलेक्ट्रेट परिसर स्थित चकबंदी न्यायालयो के भवन काफी लंबे समय से जर्जर हालत में थी जिसको लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के प्रयास से चकबंदी न्यायालयों दोनों का नवीनीकरण कराया गया है जो करीब 18 लाख रुपए की लागत से भवनों का निर्माण व नवीनीकरण हुआ जिसका आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह सहित प्रशासनिक 



अधिकारियों के द्वारा नए न्यायालय के भवनों का पूजा अर्चना करने के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया एवं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने चकबंदी न्यायालयों भवन मैं स्थित न्यायालयों का भी निरीक्षण किया एवं चकबंदी अधिकारियों को शुभकामनाएं दी उद्घाटन समाहरो में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,एडीएम प्रसासन अमित कुमार,रणविजय सिंह डीडीसी,राकेश कुमार सागर एस ओ सी,सजंय शर्मा चकबंदी अधिकारी प्रथम,प्रमोद कुमार सिंह चकबंदी अधिकारी द्वितीय, सहित जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता भी मौजूद रहे



उत्तराखंड में गैरसैंण के रूप में नई कमिश्नरी की घोषणा

 देहरादून l उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी के गठन की वर्षगांठ पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को एक और बड़ा तोहफा दे दिया। सीएम ने गुरूवार को गैरसैंण के रूप में नई कमिश्नरी के गठन की घोषणा की। प्रदेश की इस तीसरी कमिश्नरी में चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले शामिल होंगे। कमिश्नरी का मुख्यालय गैरसैंण में होगा। इसके साथ ही गैरसैंण के विकास के लिए प्रस्तावित मास्टर प्लॉन का टेंडर एक महीने के भीतर कर दिया जाएगा। सीएम की घोषणा का सदन ने मेज थपथपाकर स्वागत किया।



सीएम ने आज ठीक एक साल पहले वाले अंदाज में ही गैरसैंण पर सभी को चौंकाया। पिछले साल चार मार्च 2020 को भी सीएम ने बजट पेश करने बाद गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की थी।बजट भाषण पूरा करने के बाद सीएम ने कहा कि मैं अब तीन विशेष घोषणा करना चाहता हूं। जैसे ही उन्होंने गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने की घोषणा की भाजपा विधायकों ने स्वागत करते हुए मेज थपपाते हुए पूरे सदन को गुंजा दिया।

गढ़वाल और कुमाऊं कमिश्नरी के दो-दो जिलों को हटाते हुए नई कमिश्नरी का गठन किया जाएगा। सीएम ने कहा कि गैरसैंण के विकास के लिए मास्टर प्लॉन बनाया जा रहा है। ठीक एक महीने के भीतर ही इसके टेंडर कर दिए जाएंगे। तीसरी घोषणा के रूप में सीएम ने कहा कि नई बनने वाली पंचायतों को बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक-एक करोड़ रुपये दिए जाएंकुमाऊं के बराबर होगी गैरसैंण कमिश्नरी



प्रशासनिक दायरे के लिहाज से गैरसैंण कमिश्नरी का आकार कुमाऊं कमिश्नरी के समान होगा। वर्तमान में कुमाऊं कमिनरी में छह जिले थे। अल्मोडृा और बागेश्वर के कटने से इनकी संख्या अब चार रह गई है। सात जिले वाली गढ़वाल कमिश्नरी से भी दो जिले हटाकर गैरसैंण कमिश्नरी में शामिल किए गए हैं। जिलों की संख्या के लिहाज से अब पांच जिलों के साथ गढ़वाल कमिश्नरी अब भी राज्य की सबसे बड़ृी कमिश्नरी होगी।गे।

राजस्थान के हनुमानगढ़ में बलात्कार का आरोपी ने बेल पर छूटते ही पीड़िता को जिंदा जलाया

 हनुमानगढ़। जिले में बेल पर रिहा हुए बलात्कार के आरोपी ने 30 वर्षीय पीड़िता को गुरुवार देर रात जिंदा जला दिया। पुलिस के बताया है कि पीड़िता का 70 प्रतिशत शरीर जल चुका है l गंभीर हालत में उसे बीकानेर रेफर कर दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता ब्यूटी पार्लर चलाती है और वह अपने पति से अलग होने के बाद कुछ दिनों के लिए अपनी नानी के साथ रह रही थी।

बीकानेर रेंज के आईजी प्रफुल्ल कुमार ने बताया हमने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उसका नाम प्रदीप बिश्नोई है। अभी उससे पूछताछ की जा रही है।'गुरुवार को वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और वहां से खाली बोतल सहित कुछ और सामान भी बरामद किया जो आग लगाने के लिए इस्तेमाल किए गए थे।


पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है। पीड़िता की नानी के घर के पास ही एक सीसीटीवी कैमरा लगा है। इसकी फुटेज में एक युवक बाइक पर आता दिख रहा है।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने प्रदीप बिश्नोई के खिलाफ दो साल पहले बलात्कार का केस दर्ज किया था। अभी वह बेल पर जेल से बाहर था। पुलिस ने बताया कि केस की हर ऐंगल से जांच की जा रही है.पीड़िता की नानी ने पुलिस को बताया कि आरोपी दीवार फांदकर उनके घर में घुसा और फिर मेन दरलाजे से घर में घुसना चाहा। पीड़िता का भाई कमरे के बाहर सो रहा था। आरोपी ने उसके गेट को रस्सी से बांध दिया ताकि वह खुल न सके। इसके बाद आरोपी पीड़िता के कमरे में घुसा और उसे जलाकर वहां से फरार हो गया।

एसएसपी अभिषेक यादव ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण



मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड व निरीक्षण किया। 

एस एस पी अभिषेक यादव द्वारा आज पुलिस लाईन में पुलिस परेड की सलामी लेने के बाद पुलिस लाईन स्थित भोजनालय, कैन्टीन, बैरक, शस्त्रागार, क्वार्टर गार्द, परिवहन शाखा, कार्यालय, स्नानघर, आवास आदि का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने वहां की व्यवस्था की सराहना की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 05 मार्च 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 05 मार्च 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - सप्तमी रात्रि 07:54 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - अनुराधा रात्रि 10:38 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*

⛅ *योग - हर्षण रात्रि 08:44 तक तत्पश्चात वज्र*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:22 से दोपहर 12:50 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:43* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *“ॐ लक्ष्मीनारायणाय नम: ॐ लक्ष्मीनारायणाय नम: |” जप करके स्नान करें | - 


                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


  🌷 *श्रद्धा -भक्ति बढ़ाने हेतु* 🌷

🙏🏻 *गीता के १२ वें अध्याय का दूसरा (२) और बीसवां (२०) श्लोक .. केवल दो श्लोक का पाठ कर के... भगवद गीता हाथ में रख कर..हम शुभ संकल्प करें कि " हे भगवन ! आप ने ये दो श्लोकों में जो परम श्रद्धा की बात बताई है वो हमारी हमारे गुरु चरणों में हो जाये " तो वो वचन भगवन के हैं ...भगवान सत्स्वरूप हैं तो उनके वचन भी सत है और हम उन वचनों का पाठ कर के संकल्प करें तो जो सचमुच अपने गुरु में श्रद्धा भक्ति बढ़ाना चाहते हैं उनका संकल्प भी ऐसा ही हो जाएगा ।*

🌷 *शोल्क :-*

*मय्यावेश्य मनो ये मां नित्ययुक्ता उपासते।*

*श्रद्धया परयोपेतास्ते मे युक्ततमा मताः।।2।।* 

🙏🏻 *श्री भगवान बोलेः मुझमें मन को एकाग्र करके निरन्तर मेरे भजन-ध्यान में लगे हुए जो भक्तजन अतिशय श्रेष्ठ श्रद्धा से युक्त होकर मुझ सगुणरूप परमेश्वर को भजते हैं, वे मुझको योगियों में अति उत्तम योगी मान्य हैं।(2)*

🌷 *ये तु धर्म्यामृतमिदं यथोक्तं पर्युपासते।*

*श्रद्दधाना मत्परमा भक्तास्तेऽतीव मे प्रियाः।।20।।*

🙏🏻 *परन्तु जो श्रद्धायुक्त पुरुष मेरे परायण होकर इस ऊपर कहे हुए धर्ममय अमृत को निष्काम प्रेमभाव से सेवन करते हैं, वे भक्त मुझको अतिशय प्रिय हैं।(20)*

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *उम्र बढाने हेतु* 🌷

🙏🏻 *स्कन्द पुराण में आया है कि भोजन करते समय ५ अंग धोकर जो भोजन करता है उसकी उम्र १०० साल की होती हैं ... उसकी आयु बढ़ती है ५ अंग ...२ हात ....२ पैर... और मुंह धोकर भोजन करने बैठें ।*


पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। कार्य क्षेत्र में अधिक परिश्रम की आवश्यकता है क्योंकि उसके बाद ही आपके सभी कार्य पूरे होने की उम्मीद दिख रही है। शाम के समय अतिथियों के आगमन से आपका खर्चा बढ़ सकता है, लेकिन परिवार के सदस्य उनकी आवभगत में जुटे नजर आएंगे। आज आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा, इसलिए अपने सभी पुराने अटके हुए कार्यों को करने की कोशिश करें, ताकि वह समय रहते पूरे हो जाए। संतान के रोजगार के क्षेत्र में प्रयास आज सफल रहेंगे

वृष 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा परेशानी जनक रहने वाला है। भागदौड़ भी अधिक रह सकती है, इसलिए आपको अपने खान-पान पर विशेष नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो आपको पेट दर्द या वायु प्रकोप ऐसी किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कार्य क्षेत्र में आपको आज अपने परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति की सलाह कारगर साबित होगी, जिससे आपकी व्यवसाय में तरक्की होगी। विद्यार्थियों को मेहनत के अनुसार फल प्राप्त होंगे। आज शाम का समय आप अपने दोस्तों के साथ नामकरण विवाह जन्मदिन इत्यादि में जा सकते हैं।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज सुबह से ही आपके सोचे हुए सभी कार्य पूरे होने शुरू होंगे, जिससे आपका मूड अच्छा रहेगा। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। संतान पक्ष से भी कोई संतोषजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे उनका भविष्य सुदृढ़ होगा। जीवनसाथी आपकी हर संभव मदद करेंगे। जमीन जायदाद से जुड़े मामले में आज कुछ वाद विवाद हो सकता है, इसलिए से बचने की कोशिश करें।

कर्क 

आज का दिन आपको अपने फालतू के खर्चों में कटौती करनी होगी, नहीं तो आगे चलकर नुकसान उठाना पड़ सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पर बोझ पड़ सकता है। विद्यार्थियों की कला व क्रीड़ा के क्षेत्र में आ रही बाधा दूर होगी। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मेला व सिनेमा हॉल में घूमने जा सकते हैं। आपके पिताजी की सालाह आपके कार्यक्षेत्र में आपकी हर संभव मदद करेगी, जिससे आपको अपना आगे का रास्ता साफ नजर आएगा। जीवन साथी से थोड़ी नोकझोंक हो सकती है।

सिंह 

आज का दिन व्यवसाय में उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। आज आपको आपके दिए गए उधर धन को वापस दिलवाएगा। आपके मन में खुशी तो रहेगी, लेकिन परिवार में कुछ खटपट रहेगी, जिससे आपका मन थोड़ा अशांत रहेगा। साहस व धैर्य से काम ले, नहीं तो जल्दी में कोई नुकसान हो सकता है। आज धर्म-कर्म के कार्य में भी आपकी रुचि बढ़ती दिखेगी। कोई निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा, जिसमें भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा। जीवनसाथी की सलाह से किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।

कन्या 

आज का दिन आपके परिवार में आपस में संपत्ति को लेकर कुछ तनाव उत्पन्न कर सकता है, जिसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो यह विवाद बढ़ सकता है, लेकिन बुजुर्गों की सलाह से इस विवाद को सुलझाया जा सकता है। सायंकाल के समय व्यापार में आपको कुछ धन लाभ होने की आशंका बन रही है, इससे आपके रुके हुए कार्य फिर से प्रगति पर चलने लगेंगे। आज सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में कुछ तनाव भरी स्थिति रहेगी। विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम करने की आवश्यकता है, तभी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं।

तुला 

आज समाज में आपको सम्मान मिलेगा, जिससे आपके मन में हर्ष की भावना रहेगी। यदि कोट व कचहरी में कोई मामला चल रहा है, तो वह आज समाप्त होगा, जिसमें आपकी विजय होगी। अचल संपत्ति के व्यापार से लाभ होगा। संतान की सफलता का समाचार सुनकर आपका मन खुशी से ओतप्रोत होगा। परिवार में आज कोई शुभ कार्य हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य एक साथ मिलकर खुशी मनाते नजर आएंगे। आज आपके पराक्रम में धन में वृद्धि होने के योग भी भरपूर हैं।

वृश्चिक 

राजनीति व सामाजिक क्षेत्र में परिश्रम और साहस की आवश्यकता है। शत्रु पक्ष आज कमजोर रहेगा। मामा पक्ष से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। व्यवसाय में आज आपको अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, जो आगे चलकर आपके व्यवसाय को एक नई गति देंगे। ऑफिस व व्यवसाय में आज कोई पिता समान व्यक्ति आपके आगे आकर मदद करेगा, जो आपकी सभी समस्याओं को खत्म करेगा। आपका खराब हुआ मूड अच्छा हो जाएगा। आज आप दैनिक आवश्यकताओं का कुछ सामान खरीद सकते हैं, लेकिन आपको अपनी जेब का ध्यान रखना होगा।

धनु 

आपके सामने कुछ नए-नए खर्च से निकल कर आएंगे और जिन्हें आपको ना चाहते हुए भी करना पड़ेगा, इससे आपकी बजट भी खराब हो सकता है। आज शाम से लेकर रात तक छोटी दूरी की यात्रा के योग बन रहे हैं, लेकिन आपको चौकन्ना रहना होगा और अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा। संतान की ओर से कोई हर्षवर्धक समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आपको उनके भविष्य की चिंता थोड़ी कम होगी। आज आपके पिताजी के स्वास्थ्य में कोई कमी आ सकती है, इसलिए उनका ध्यान रखिए।

मकर 

आज यदि आप कोई फैसला लेना चाहते हैं, तो सोच समझ कर लें। भविष्य में वह आपको कोई परेशानी ना दें। यदि आज आपको कोई प्रस्ताव आपको मिले, तो उसे स्वीकार करें, नहीं तो भविष्य में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को हिला कर रख देगा। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में नए-नए संपर्क बनेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण के लिए कहीं दूर जाना पड़ सकता है। प्रेम जीवन सुदृढ़ होगा। मामा पक्ष से रिश्तों में सुधार होगा।

कुंभ 

आज का दिन आपको धन के मामले में विशेष रूप से सावधान रहना होगा। किसी भी प्रकार के लेनदेन से बचना होगा। व्यय की अधिकता के कारण आज आपको किसी से कर्ज लेना पड़ सकता है। यदि कोई कार्य बहुत लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह आज पूरा होगा, जिससे परिवार के सभी सदस्य खुश नजर आएंगे। पारिवारिक कार्यो मे दौड़ धूप ज्यादा रहेगी, इसलिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

मीन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। जीवनसाथी की उन्नति देखकर आपका मन हर्षित हो उठेगा। यदि आप कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं, तो वह भी आज आपको प्राप्त होती दिख रही है, लेकिन धन व्यय अधिक हो सकता है। व्यवसाय में नए-नए उपकरणों के प्रयोग से आज आपको लाभ होगा। आपकी माताजी का जीवन साथी में आपस में कुछ मतभेद हो सकता है। विद्यार्थियों को मित्रों की सहायता से कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। पारिवारिक बिजनेस में पिताजी का भरपूर सहयोग मिलेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। 

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23  

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा

गुरुवार, 4 मार्च 2021

क्यों पड़ते हैं बीमार और कैसे करें बचाव


 *100 जानकारी जिसका ज्ञान सबको होना चाहिए*

1.योग,भोग और रोग ये तीन अवस्थाएं है।

2. *लकवा* - सोडियम की कमी के कारण होता है ।

3. *हाई वी पी में* -  स्नान व सोने से पूर्व एक गिलास जल का सेवन करें तथा स्नान करते समय थोड़ा सा नमक पानी मे डालकर स्नान करे ।

4. *लो बी पी* - सेंधा नमक डालकर पानी पीयें ।

5. *कूबड़ निकलना*- फास्फोरस की कमी ।

6. *कफ* - फास्फोरस की कमी से कफ बिगड़ता है , फास्फोरस की पूर्ति हेतु आर्सेनिक की उपस्थिति जरुरी है । गुड व शहद खाएं 

7. *दमा, अस्थमा* - सल्फर की कमी ।

8. *सिजेरियन आपरेशन* - आयरन , कैल्शियम की कमी ।

9. *सभी क्षारीय वस्तुएं दिन डूबने के बाद खायें* ।

10. *अम्लीय वस्तुएं व फल दिन डूबने से पहले खायें* ।

11. *जम्भाई*- शरीर में आक्सीजन की कमी ।

12. *जुकाम* - जो प्रातः काल जूस पीते हैं वो उस में काला नमक व अदरक डालकर पियें ।

13. *ताम्बे का पानी* - प्रातः खड़े होकर नंगे पाँव पानी ना पियें ।

14.  *किडनी* - भूलकर भी खड़े होकर गिलास का पानी ना पिये ।

15. *गिलास* एक रेखीय होता है तथा इसका सर्फेसटेन्स अधिक होता है । गिलास अंग्रेजो ( पुर्तगाल) की सभ्यता से आयी है अतः लोटे का पानी पियें,  लोटे का कम  सर्फेसटेन्स होता है ।

16. *अस्थमा , मधुमेह , कैंसर* से गहरे रंग की वनस्पतियाँ बचाती हैं ।

17. *वास्तु* के अनुसार जिस घर में जितना खुला स्थान होगा उस घर के लोगों का दिमाग व हृदय भी उतना ही खुला होगा ।

18. *परम्परायें* वहीँ विकसित होगीं जहाँ जलवायु के अनुसार व्यवस्थायें विकसित होगीं ।

19. *पथरी* - अर्जुन की छाल से पथरी की समस्यायें ना के बराबर है । 

20. *RO* का पानी कभी ना पियें यह गुणवत्ता को स्थिर नहीं रखता । कुएँ का पानी पियें । बारिस का पानी सबसे अच्छा , पानी की सफाई के लिए *सहिजन* की फली सबसे बेहतर है ।

21. *सोकर उठते समय* हमेशा दायीं करवट से उठें या जिधर का *स्वर* चल रहा हो उधर करवट लेकर उठें ।

22. *पेट के बल सोने से* हर्निया, प्रोस्टेट, एपेंडिक्स की समस्या आती है । 

23.  *भोजन* के लिए पूर्व दिशा , *पढाई* के लिए उत्तर दिशा बेहतर है ।

24.  *HDL* बढ़ने से मोटापा कम होगा LDL व VLDL कम होगा ।

25. *गैस की समस्या* होने पर भोजन में अजवाइन मिलाना शुरू कर दें ।

26.  *चीनी* के अन्दर सल्फर होता जो कि पटाखों में प्रयोग होता है , यह शरीर में जाने के बाद बाहर नहीं निकलता है। चीनी खाने से *पित्त* बढ़ता है । 

27.  *शुक्रोज* हजम नहीं होता है *फ्रेक्टोज* हजम होता है और भगवान् की हर मीठी चीज में फ्रेक्टोज है ।

28. *वात* के असर में नींद कम आती है ।

29.  *कफ* के प्रभाव में व्यक्ति प्रेम अधिक करता है ।

30. *कफ* के असर में पढाई कम होती है ।

31. *पित्त* के असर में पढाई अधिक होती है ।

33.  *आँखों के रोग* - कैट्रेक्टस, मोतियाविन्द, ग्लूकोमा , आँखों का लाल होना आदि ज्यादातर रोग कफ के कारण होता है ।

34. *शाम को वात*-नाशक चीजें खानी चाहिए ।

35.  *प्रातः 4 बजे जाग जाना चाहिए* ।

36. *सोते समय* रक्त दवाव सामान्य या सामान्य से कम होता है ।

37. *व्यायाम* - *वात रोगियों* के लिए मालिश के बाद व्यायाम , *पित्त वालों* को व्यायाम के बाद मालिश करनी चाहिए । *कफ के लोगों* को स्नान के बाद मालिश करनी चाहिए ।

38. *भारत की जलवायु* वात प्रकृति की है , दौड़ की बजाय सूर्य नमस्कार करना चाहिए ।

39. *जो माताएं* घरेलू कार्य करती हैं उनके लिए व्यायाम जरुरी नहीं ।

40. *निद्रा* से *पित्त* शांत होता है , मालिश से *वायु* शांति होती है , उल्टी से *कफ* शांत होता है तथा *उपवास* ( लंघन ) से बुखार शांत होता है ।

41.  *भारी वस्तुयें* शरीर का रक्तदाब बढाती है , क्योंकि उनका गुरुत्व अधिक होता है ।

42. *दुनियां के महान* वैज्ञानिक का स्कूली शिक्षा का सफ़र अच्छा नहीं रहा, चाहे वह 8 वीं फेल न्यूटन हों या 9 वीं फेल आइस्टीन हों , 

43. *माँस खाने वालों* के शरीर से अम्ल-स्राव करने वाली ग्रंथियाँ प्रभावित होती हैं ।

44. *तेल हमेशा* गाढ़ा खाना चाहिएं सिर्फ लकडी वाली घाणी का , दूध हमेशा पतला पीना चाहिए ।

45. *छिलके वाली दाल-सब्जियों से कोलेस्ट्रोल हमेशा घटता है ।* 

46. *कोलेस्ट्रोल की बढ़ी* हुई स्थिति में इन्सुलिन खून में नहीं जा पाता है । ब्लड शुगर का सम्बन्ध ग्लूकोस के साथ नहीं अपितु कोलेस्ट्रोल के साथ है ।

47. *मिर्गी दौरे* में अमोनिया या चूने की गंध सूँघानी चाहिए । 

48. *सिरदर्द* में एक चुटकी नौसादर व अदरक का रस रोगी को सुंघायें ।

49. *भोजन के पहले* मीठा खाने से बाद में खट्टा खाने से शुगर नहीं होता है । 

50. *भोजन* के आधे घंटे पहले सलाद खाएं उसके बाद भोजन करें । 

51. *अवसाद* में आयरन , कैल्शियम , फास्फोरस की कमी हो जाती है । फास्फोरस गुड और अमरुद में अधिक है 

52.  *पीले केले* में आयरन कम और कैल्शियम अधिक होता है । हरे केले में कैल्शियम थोडा कम लेकिन फास्फोरस ज्यादा होता है तथा लाल केले में कैल्शियम कम आयरन ज्यादा होता है । हर हरी चीज में भरपूर फास्फोरस होती है, वही हरी चीज पकने के बाद पीली हो जाती है जिसमे कैल्शियम अधिक होता है ।

53.  *छोटे केले* में बड़े केले से ज्यादा कैल्शियम होता है ।

54. *रसौली* की गलाने वाली सारी दवाएँ चूने से बनती हैं ।

55.  हेपेटाइट्स A से E तक के लिए चूना बेहतर है ।

56. *एंटी टिटनेस* के लिए हाईपेरियम 200 की दो-दो बूंद 10-10 मिनट पर तीन बार दे ।

57. *ऐसी चोट* जिसमे खून जम गया हो उसके लिए नैट्रमसल्फ दो-दो बूंद 10-10 मिनट पर तीन बार दें । बच्चो को एक बूंद पानी में डालकर दें । 

58. *मोटे लोगों में कैल्शियम* की कमी होती है अतः त्रिफला दें । त्रिकूट ( सोंठ+कालीमिर्च+ मघा पीपली ) भी दे सकते हैं ।

59. *अस्थमा में नारियल दें ।* नारियल फल होते हुए भी क्षारीय है ।दालचीनी + गुड + नारियल दें ।

60. *चूना* बालों को मजबूत करता है तथा आँखों की रोशनी बढाता है । 

61.  *दूध* का सर्फेसटेंसेज कम होने से त्वचा का कचरा बाहर निकाल देता है ।

62.  *गाय की घी सबसे अधिक पित्तनाशक फिर कफ व वायुनाशक है ।* 

63.  *जिस भोजन* में सूर्य का प्रकाश व हवा का स्पर्श ना हो उसे नहीं खाना चाहिए 

64.  *गौ-मूत्र अर्क आँखों में ना डालें ।*

65.  *गाय के दूध* में घी मिलाकर देने से कफ की संभावना कम होती है लेकिन चीनी मिलाकर देने से कफ बढ़ता है ।

66.  *मासिक के दौरान* वायु बढ़ जाता है , 3-4 दिन स्त्रियों को उल्टा सोना चाहिए इससे  गर्भाशय फैलने का खतरा नहीं रहता है । दर्द की स्थति में गर्म पानी में देशी घी दो चम्मच डालकर पियें ।

67. *रात* में आलू खाने से वजन बढ़ता है ।

68. *भोजन के* बाद बज्रासन में बैठने से *वात* नियंत्रित होता है ।

69. *भोजन* के बाद कंघी करें कंघी करते समय आपके बालों में कंघी के दांत चुभने चाहिए । बाल जल्द सफ़ेद नहीं होगा ।

70. *अजवाईन* अपान वायु को बढ़ा देता है जिससे पेट की समस्यायें कम होती है 

71. *अगर पेट* में मल बंध गया है तो अदरक का रस या सोंठ का प्रयोग करें 

72. *कब्ज* होने की अवस्था में सुबह पानी पीकर कुछ देर एडियों के बल चलना चाहिए । 

73. *रास्ता चलने*, श्रम कार्य के बाद थकने पर या धातु गर्म होने पर दायीं करवट लेटना चाहिए । 

74. *जो दिन मे दायीं करवट लेता है तथा रात्रि में बायीं करवट लेता है उसे थकान व शारीरिक पीड़ा कम होती है ।* 

75.  *बिना कैल्शियम* की उपस्थिति के कोई भी विटामिन व पोषक तत्व पूर्ण कार्य नहीं करते है ।

76. *स्वस्थ्य व्यक्ति* सिर्फ 5 मिनट शौच में लगाता है ।

77. *भोजन* करते समय डकार आपके भोजन को पूर्ण और हाजमे को संतुष्टि का संकेत है ।

78. *सुबह के नाश्ते* में फल , *दोपहर को दही* व *रात्रि को दूध* का सेवन करना चाहिए । 

79. *रात्रि* को कभी भी अधिक प्रोटीन वाली वस्तुयें नहीं खानी चाहिए । जैसे - दाल , पनीर , राजमा , लोबिया आदि । 

80.  *शौच और भोजन* के समय मुंह बंद रखें , भोजन के समय टी वी ना देखें । 

81. *मासिक चक्र* के दौरान स्त्री को ठंडे पानी से स्नान , व आग से दूर रहना चाहिए । 

82. *जो बीमारी जितनी देर से आती है , वह उतनी देर से जाती भी है ।*

83. *जो बीमारी अंदर से आती है , उसका समाधान भी अंदर से ही होना चाहिए ।*

84. *एलोपैथी* ने एक ही चीज दी है , दर्द से राहत । आज एलोपैथी की दवाओं के कारण ही लोगों की किडनी , लीवर , आतें , हृदय ख़राब हो रहे हैं । एलोपैथी एक बिमारी खत्म करती है तो दस बिमारी देकर भी जाती है । 

85. *खाने* की वस्तु में कभी भी ऊपर से नमक नहीं डालना चाहिए , ब्लड-प्रेशर बढ़ता है । 

86 .  *रंगों द्वारा* चिकित्सा करने के लिए इंद्रधनुष को समझ लें , पहले जामुनी , फिर नीला ..... अंत में लाल रंग । 

87 . *छोटे* बच्चों को सबसे अधिक सोना चाहिए , क्योंकि उनमें वह कफ प्रवृति होती है , स्त्री को भी पुरुष से अधिक विश्राम करना चाहिए 

88. *जो सूर्य निकलने* के बाद उठते हैं , उन्हें पेट की भयंकर बीमारियां होती है , क्योंकि बड़ी आँत मल को चूसने लगती है । 

89.  *बिना शरीर की गंदगी* निकाले स्वास्थ्य शरीर की कल्पना निरर्थक है , मल-मूत्र से 5% , कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ने से 22 %, तथा पसीना निकलने लगभग 70 % शरीर से विजातीय तत्व निकलते हैं । 

90. *चिंता , क्रोध , ईर्ष्या करने से गलत हार्मोन्स का निर्माण होता है जिससे कब्ज , बबासीर , अजीर्ण , अपच , रक्तचाप , थायरायड की समस्या उतपन्न होती है ।* 

91.  *गर्मियों में बेल , गुलकंद , तरबूजा , खरबूजा व सर्दियों में सफ़ेद मूसली , सोंठ का प्रयोग करें ।*

92. *प्रसव* के बाद माँ का पीला दूध बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता को 10 गुना बढ़ा देता है । बच्चो को टीके लगाने की आवश्यकता नहीं होती  है ।

93. *रात को सोते समय* सर्दियों में देशी मधु लगाकर सोयें त्वचा में निखार आएगा 

94. *दुनिया में कोई चीज व्यर्थ नहीं , हमें उपयोग करना आना चाहिए*।

95. *जो अपने दुखों* को दूर करके दूसरों के भी दुःखों को दूर करता है , वही मोक्ष का अधिकारी है । 

96. *सोने से* आधे घंटे पूर्व जल का सेवन करने से वायु नियंत्रित होती है , लकवा , हार्ट-अटैक का खतरा कम होता है । 

97. *स्नान से पूर्व और भोजन के बाद पेशाब जाने से रक्तचाप नियंत्रित होता है*। 

98 . *तेज धूप* में चलने के बाद , शारीरिक श्रम करने के बाद , शौच से आने के तुरंत बाद जल का सेवन निषिद्ध है 

99. *त्रिफला अमृत है* जिससे *वात, पित्त , कफ* तीनो शांत होते हैं । इसके अतिरिक्त भोजन के बाद पान व चूना ।  

100. इस विश्व की सबसे मँहगी *दवा। लार* है , जो प्रकृति ने तुम्हें अनमोल दी है ,इसे ना थूके ।

आचार्य डा संजीव अग्रवाल मेरठरत्न मेरठ।

_*जनजागृति हेतु लेख को पढ़ने के बाद साझा अवश्य करे*💐

75 इंस्पेक्टरों को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत

 लखनऊ l प्रदेश सरकार ने पुलिस के 75 इंस्पेक्टरों को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत


कर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा संवर्ग में पुलिस इंस्पेक्टर से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति कोटे के तहत ये आदेश जारी किए गए हैं l यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रोन्नति कोटे में उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की संस्तुति पर प्रदेश पुलिस की सेवा में मौलिक रूप से नियुक्त एवं कार्यरत 75 निरीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक एवं दलनायक को डीएसपी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। यह प्रोन्नतियां साधारण वेतनमान (15600-39100 ग्रेड पे रुपये 5400, पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स पे-लेवल-10, रुपये 56100-177500) में की गई है। अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जहां एक ओर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा अपराध नियंत्रण पर प्रभावी कार्यवाही के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को भी समय से पदोन्नतियां दी जा रही हैं l इनकी हुई डीएसपी पद पर प्रोन्नति

डीएसपी के पद पर प्रोन्नति पाने वालों में सुरेन्द्र प्रताप तिवारी, केदार राम, सतीश यादव, विपिन कुमार राय, आशीष मिश्रा, कौशल कुमार, देवेन्द्र कुमार, विनोद कुमार शुक्ला, प्रमोद कुमार शर्मा, कुंवर बहादुर सिंह, सुरेश दत्त मिश्रा, सुनील दत्त, आशुतोष कुमार ओझा, ग्रीश कुमार, नरेन्द्र सैनी, राकेश कुमार सिंह, विक्रमाजीत सिंह, अबरार अहमद, तेज बहादुर राम, संजय तलवार, राधेश्याम शर्मा, युवराज सिंह, रोहिताश कुमार धारीवाल, गजेन्द्र कुमार श्रोतिया, ब्रज मोहन गिरि, राज कुमार मिश्रा, अजय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, विजय आनंद शाही, बीना ठाकुर, शिव प्रताप सिंह, संजीव कुमार सिंह चैहान, दीपक त्यागी, प्रमोद कुमार पाण्डेय, डाल चन्द्र, धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय, कुशलपाल सिंह यादव, कुशलपाल सिंह, संत प्रसाद उपाध्याय, महेश चन्द्र गौतम, केदार नाथ सिंह, राम बिलास यादव, जितेन्द्र कुमार रस्तोगी, फणीन्द्र सिंह यादव, संसार सिंह राठी, दिनेश चन्द्र मिश्रा, रमेश चन्द्र पाण्डेय, परशुराम सिंह, ओमकार नाथ शर्मा, कुलदीप तिवारी, महेश सिंह, अजय कुमार, अशोक कुमार सिंह, राकेश सिंह, सुनील कुमार राय, रूद्र कुमार सिंह, शिवाजी सिंह, मो. कासिम, शीला रानी चैधरी, साधूराम, उमा शंकर उत्तम, कपिल मुनि सिंह, विजय राज सिंह, सुनील दत्त दूबे, अतर सिंह, अशोक कुमार त्रिपाठी, मो. असलम सिद्दीकी, कुंवर पाल सिंह, सुनील कुमार त्यागी, जय प्रकाश त्रिपाठी, नेत्रपाल सिंह, कमलेश त्रिवेदी, रघुवीर सिंह, अरविन्द कुमार व राकेश कुमार सिंह शामिल हैं।।

बड़े शराब माफिया की गर्दन मरोड़ने पर टीम अभिषेक यादव को शासन से मिला दो लाख का ईनाम


 मुजफ्फरनगर। पुलिस टीम द्वारा शराब माफिया गिरोह के विरूद्ध की गयी प्रभावी कार्यवाही पर राज्य सरकार ने दो लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। 

 मुजफ्फरनगर की थाना सिविल लाइन व एसओजी टीम को अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार ने उत्साहवर्धन हेतु प्रदेश सरकार की ओर से दो लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। इस टीम में अभिषेक यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक संजीव कुमार, प्रभारी एसओजी, उम्मेद कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन, उपनिरीक्षक अनीत कुमार, सुनील नागर, थाना सिविल लाइन, उपनिरीक्षक, सुनील शर्मा, हेड कांस्टेबल ब्रहम्मप्रकाश, जोगेन्द्र कसाना, विजय मावी, भूपेन्द्र भाटी, एसओजी तथा कान्सटेबल रूपक नागर, गुरनाम सिंह, अमित कुमार, एसओजी, कांस्टेबल धीरज मावी थाना सिविल लाइन व कांस्टेबल चालक शिवम यादव, एसओजी शामिल है।

जनपद मुजफ्फरनगर की थाना सिविल लाइन व एसओजी टीम द्वारा विगत डेढ़ वर्षो से पश्चिमी उ0प्र0 में अपमिश्रित शराब बनाने वालों व अपमिश्रित शराब में प्रयुक्त होने वाली सामग्री (ढक्कन, रैपर, होलोग्राम, ईएनए) आदि सप्लाई निर्माण करने वाले शराब माफिया गिरोह के विरूद्ध अभियान चलाकर शराब माफियाओं की कमर तोड़ी गयी। इसी कड़ी में अभियुक्त चमनलाल को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लेकर आज थाना हर्ष विहार, औद्योगिक क्षेत्र मण्डोली, दिल्ली पर नकली शराब के ढक्कन बनाने वाली फैक्ट्री श्री श्याम पैकर्स को सील किया गया। उक्त फैक्ट्री अभियुक्त सुरेश कटवा की है।  उल्लेखनीय है कि फैक्ट्री में अवैध शराब के ग्लोब्स स्प्रिट लिमिटेड बहरोड के 2 हजार ढक्कन, बेब डिस्ट्रलरी के 4 हजार ढक्कन, सरसादी लाल के लगभग 2 हजार ढक्कन, सोम डिस्ट्रलरी प्रा0लि0 छिंदवाड़ा म0प्र0 के लगभग 30 हजार ढक्कन, वैलकम डिस्ट्रलरी प्रा0लि0 छत्तीसगढ़ एक्साइज के लगभग 2 लाख ढक्कन, छत्तीसगढ़ डिस्ट्रलरी प्रा0 लि0 के 01 लाख 80 हजार से अधिक ढक्कन बरामद कर कुल 4 लाख 18 हजार से अधिक ढक्कन सीज किये गये तथा फैक्ट्री में अवैध ढक्कन बनाने वाली 03 बड़ी मशीनों को भी सीज किया गया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...