शुक्रवार, 5 मार्च 2021

अंजू अग्रवाल ने किया कंपनी बाग का निरीक्षण और खुदाई बंद करने पर जताई सहमति

 मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा कमला नेहरू वाटिका में प्रतिदिन घूमने वाले महिला, पुरुष एवं बच्चों व वयोवृद्ध प्रबुद्ध नागरिकों के अनुरोध पर वाटिका का निरीक्षण किया। वहां पर उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा जबरन आईपीएस के निर्माण की जेसीबी मशीन के माध्यम से हो रही खुदाई का भारी विरोध तथा जन आक्रोश को देखते हुए पालिका अध्यक्ष द्वारा अभिषेक कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट, दीपक कुमार उप जिला मजिस्ट्रेट एव चाहर परियोजना प्रबंधक, उत्तर प्रदेश नागर इकाई ,जल निगम से वार्ता की गई और उन्हें सभासदगण तथा नगरीय जन भावनाओं से अवगत कराया।

गया कि प्रतिदिन घूमने वाले नागरिक बहुत आक्रोशित है तथा नारेबाजी कर रहे हैं, उनका कहना है कि हजारों नागरिक प्रतिदिन सुबह हम शाम के समय कमला नेहरू वाटिका मैं, स्वास्थ्य लाभ के लिए यहां घूमने आते हैंस वाटिका में आईपीएस का निर्माण होने के बाद गंदगी होने के साथ-साथ वातावरण दूषित हो जाएगा। सइस कारण इसका निर्माण वाटिका के बगल में सटी भूमि राइफल क्लब अथवा नुमाइश ग्राउंड में आईपीएस का निर्माण करा लिया जाए। जहां पर उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा निर्माण हेतु खुदाई कराई जा रही है। इस स्थल पर लगभग 12 आम के हरे भरे फलदार कीमती वृक्ष भी उसी परिधि में आ रहे हैं, जिन्हें निर्माण के दौरान काटना बाध्यता हो जाएगी। जनता के भारी विरोध को दृष्टिगत रखते हुए अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा कहा गया कि वह संबंधित उच्च अधिकारियों से वार्ता करेंगी उसके पश्चात ही आगामी कार्रवाई होगी । स्थल पर दीपक कुमार उप जिला मजिस्ट्रेट ने भी स्थिति को देखा। पालिका अध्यक्ष द्वारा अवगत भी कराया गया इस दौरान पालिका अध्यक्ष के साथ कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी और एसके बिट्टू भी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...