शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

चुनाव से पहले यूपी में बंपर नौकरियों की बहार

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में 32,800 पद खाली पड़े हैं, इन पदों पर भर्ती के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इन सभी पदों पर 6 महीने में भर्ती पूरी करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, भर्ती आयोग ने रिपोर्ट दी है कि कई विभाग ऐसे हैं जो नई भर्ती प्रस्ताव देने में देरी कर रहे हैं। सबसे ज्यादा परिवार कल्याण, राजस्व और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में पद खाली हैं, जहां हजारों पद खाली चल रहे हैं। वहीं 29 विभाग ऐसे हैं, जहां 100 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं।

आयोग के चेयरमैन प्रवीण कुमार ने मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी को पत्र लिखा है। इसमें भर्ती प्रकिया में विसंगतियों का उल्लेख करते हुए इसे दूर करने के लिए अपने स्तर पर विभागों को निर्देशित करने का आग्रह किया है। परिवार कल्याण में सबसे ज्यादा 9222 पद खाली 1000 से अधिक रिक्त पद वाले विभागों की बात करें तो परिवार कल्याण के 9222, राजस्व परिषद 6028, बाल विकास एवं पुष्टहार में 3349, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन में 2268 पद खाली हैं. वहीं ग्राम विकास में 1658, आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षक में 1303, गन्ना एवं चीनी विभाग में 1066, शिक्षा निदेशक बेसिक के 1055 पद खाली हैं।

इसी तरह 100 से अधिक रिक्त पदों वाले विभागों में प्रमुख अभियंता परियोजना सिंचाई एवं जल संसाधन में 911, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में 790, लोक निर्माण में 440 और ग्रामीण अभियंत्र में 427 पद खाली हैं. इसी तरह सहकारी समितियों व पंचायत में 412, राज्य कृषि उत्पादन एवं मंडी परिषद में 412, आबकारी आयुक्त में 356, औद्योगिक विकास में 240, महिला कल्याण में 216 पद रिक्त हैं। इसी तरह सचिवालय प्रशासन में 199, आवास आयुक्त और दुग्ध आयुक्त में 188-188, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण व कोषागार निदेशालय 142-142 पद खाली हैं।

वहीं प्रधान एवं मुख्य वन संरक्षक के 138, राष्ट्रीय छात्र सेना दल निदेशालय के 138, राज्य सेतु निगम के 135, चकबंदी आयुक्त के 134, माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के 125, नागरिक सुरक्षा निदेशालय के 124, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं के 123 पद खाली चल रहे हैं। इसी तरह प्राविधिक शिक्षा में 119, भूतत्व एवं खनिकर्म में 118, आयुक्त एवं निबंधन सहकारिता में 116, मत्स्य निदेशालय में 111, समाज कल्याण में 105, दिव्यांगजन सशक्तिकरण में 101, रेशम निदेशालय में 101, कृषि में 100 पद खाली चल रहे हैं।

शिया समुदाय को सपा में पूरा सम्मान मिलेगा : अखिलेश यादव


मुजफ्फरनगर। प्रदेश के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री व समाजवादी पार्टी नेता शबाब आलम जैदी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिला। इस अवसर पर मीरापुर क्षेत्र के बड़े समाजसेवी सैयद मोहम्मद कासिम ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का ऐलान किया। अखिलेश यादव ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि शिया समाज को पार्टी में प्रमुख भूमिका अदा करनी है तथा उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से शबाब आलम जैदी को चुनाव लड़ाने की मांग की उनके समर्थकों ने की। अखिलेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दिया जाएगा तथा शिया समाज को भी पूरा प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ में बाल अधिकारों पर चर्चा



मुजफ्फरनगर । श्री राम काॅलेज आफ लाॅ, मुजफ्फरनगर में विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर और श्री राम काॅलेज आफ लाॅ के द्वारा संयुक्त रूप से एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसका विषय The Child Rights in India with special emphesis of POCSO Act 2012 रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सलोनी रस्तोगी, सिविल जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर तथा विशिष्ठ अतिथि डाॅ रविन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य, चैधरी हरचन्द सिंह काॅलेज आफ लाॅ, खुर्जा, डाॅ0 आदित्य गौतम, निदेशक, श्री राम काॅलेज, मुजफ्फरनगर एवं डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्य, श्रीराम काॅलेज, मुजफ्फरनगर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सलोनी रस्तोगी व अन्य अतिथियों ने दीप प्रवज्जलित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया।

कार्यक्रम के आरम्भ में समस्त अतिथियों को फूलो का गुलदस्ता देकर सभागार में स्वागत किया गया। मंच का संचालन प्रवक्ता आँचल अग्रवाल द्वारा किया गया। विषय के संबंध में छात्र शशांक अग्रवाल ने पी0पी0टी0 प्रजेन्टेशन के माध्यम से बाल अपराधों के कारण और निवारण पर प्रकाश डाला। इसके बाद छात्र आर्यन राठी ने कहा कि आज के समाज में बाल उत्पीडन की समस्या बढ़ गयी है। इसके लिए ही भारत में 2012 में पोक्सो अधिनियम पारित किया गया था छात्रा समरीन ने कहा कि आज के बालक कल के नागरिक है उन्ही के कंधों पर कल के भारत का भार है। छात्रा तबस्सुम ने कहा कि लोकतंत्र को विश्व की सबसे अच्छी शासन प्रणाली के रूप में जाना जाता है। छात्र जुनैद ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि बच्चों के प्रति अपराध ही नही वरन बच्चों के द्वारा भी अपराध बढ़ रहे है। दिव्या सिंघल ने नारी के अस्तित्व को आज के परिप्रेक्ष्य में बताते हुऐ कहा कि नारी को आज भी हर एक क्षेत्र में समानता का अधिकार नही मिल पाया है कुछ कानून है जो आज भी बदले जाने आवश्यक है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सलोनी रस्तोगी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14, 15 (3) एवं 21 के अन्र्तगत बच्चों के संरक्षण तथा पोक्सो अधिनियम 2012 के विषय में बताते हुए कहा कि शिक्षा एवं नैतिकता की कमी से बच्चों का शोषण बढ़ रहा है। अपराध के लिए समुचित और समयबद्ध दण्ड का प्राविधान न्यायप्रिय और लोकतान्त्रिक समाज का लक्षण है।

डा0 आदित्य गौतम निदेशक, श्रीराम काॅलेज ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की धरोहर है बच्चों के साथ होने वाले अपराध उनके जीवन दषा को खराब कर देते है। जिससे उनके व्यक्तित्व का पूर्ण विकास नही हो पाता। माता पिता बच्चों को अधिक से अधिक भावनात्मक एवं मानसिक सहयोग देकर उन्हे अपराध का शिकार होने से बचा सकते है।

श्रीराम काॅलेज आफ लाॅ की प्रवक्ता आँचल अग्रवाल ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की धरोहर है किसी भी देश की असली सम्पत्ति वहाँ के बच्चे तथा युवा ही है। बच्चों के विकास से न केवल उनका अपितु समाज तथा राष्ट्र का भविष्य जुड़ा है। बालको की उपेक्षा से समाज को नुकसान है बालकों के विकास को ध्यान में रखते हुए उन्हे कानून मे अधिकार दिये गये है भविष्य में सुखद समाज के निर्माण के लिए बच्चों के अधिकारो की रक्षा अति आवश्यक है इसी कारण प्रगतिशील समाज बच्चों के अधिकारो के लिए जागरूक रहता है।

कार्यक्रम के अन्त में डा0 आदित्य गौतम एंव डा0 प्रेरणा मित्तल द्वारा मुख्य अतिथि सलोनी रस्तोगी को प्रतीक चिन्ह भेट किया गया। श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ की विभागाध्यक्षा पूनम शर्मा के द्वारा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर प्रवक्तागण संजीव कुमार, सोनिया गौड, अनुज, मौ0 आमिर, कोमल मिश्रा व त्रिलोक का सराहनीय योगदान रहा ।

पूर्व सभासद के 8 वर्षीय पुत्र की छत से गिरने पर मौत

 मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नगर पालिका के पूर्व सभासद योगेश शर्मा के 8 वर्षीय पुत्र की खेलते वक्त छत से गिरकर दर्दनाक मौत गई। परिवार में कोहराम मच गया। 

थाना सिविल लाइन के मोहल्ला रैदासपुरी निवासी पूर्व सभासद योगेश शर्मा पंजाबी सत्संग मन्दिर के पुजारी भी है। शनिवार को पूर्व सभासद की बुआ की तेरहवी थी। पंजाबी सत्संग मन्दिर में तेरहवी का कार्यक्रम रखा गया था। पूर्व सभासद का 8 वर्षीय बेटा राघव शर्मा मन्दिर की छत पर खेल रहा था। मन्दिर की बुर्जी पर पंतग का आकर उलझ गयी। बच्चा बिना किसी को बताए मन्दिर की बुर्जी से पतंग उतारने चला गया। वह पतंग का मांजा खींच रहा था। अचानक उसका पैर स्लिप हो गया और वह मन्दिर के रसोई घर में नीचे आ गया। बच्चे के छत से गिरने से तेरहवी स्थल पर हड़कम्प मच गया। आनन फानन में परिवार के लोग गंभीर रुप से घायल हुए बच्चे को लेकर जिला अस्पताल में पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषि त कर दिया। हादसे से परिवार में कोहराम गया। तेरहवीं में आए सभी लोग भी घटना से स्तब्ध रह गए। दुखद घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व अन्य लोग पूर्व सभासद के घर पर पहुंचे।


भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सौंपे ज्ञापन

 मुजफ्फरनगर। भाकियू के विरोध प्रदर्शनों की कडी में आज चक्का जाम वापस होने के बाद तमाम स्थानों पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने तथा अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान बुढाना में मौजूद रहे।

सदर तहसील परिसर में आज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम सदर दीपक कुमार को सौंपा ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी शक्ति सिंह विकास शर्मा संजीव त्यागी मांगेराम त्यागी गोरव गुप्ता शहीद आलम राशिद कुरैशी सहित सैकड़ों किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बुढाना में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दियां 7 सूत्रीय मांगों को लेकर दिये गए ज्ञापन में भाकियू ने बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग भी की गई। बुढ़ाना में जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान के नेतृत्व में भाकियू ने ज्ञापन दिया


एएसपी क्यूटिक्स/टिंकी की प्रतिमा का अनावरण

 मुजफ्फरनगर। श्वान एएसपी क्यूटिक्स/टिंकी की


स्मृति अब पुलिस लाइन में उनकी प्रतिमा के रूप में यादगार बनी रहेगी। लंबे समय तक जिले में पुलिस के लिए अपराधों की पडताल में कारगर भूमिका निभाने वाली श्वान एएसपी क्यूटिक्स/टिंकी की प्रतिमा का एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की मौजूदगी में डॉग हैंडलर सुनील कुमार द्वारा अनावरण किया गया।

जनपद में 06 वर्षों से तैनात एएसपी क्यूटिक्सरु/टिंकी का 03 नवंबर को देहान्त हो गया था। एएसपी क्यूटिक्स/टिंकी द्वारा हत्या, लूट, चोरी व अन्य संगीन धाराओं के 49 अभियोगों का खुलासा करने में अहम भूमिका निभायी थी। प्रतिमा अनावरण करने वाले डॉग हैंडलर सुनील कुमार, वर्ष 2004 में उत्तर प्रदेश पुलिस में नियुक्त हुए थे तथा उन्होने श्वान को प्रशिक्षित करने व हैंडल करने में अहम भूमिका निभाई है।

एमएलसी श्रीचंद शर्मा का एसडी काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग में अभिनंदन

 


मुजफ्फरनगर। एस डी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में नव निर्वाचित सदस्य विधान परिषद श्रीचंद शर्मा व सभापति आवास चांज समिति उ प्रदेश के आगमन के अवसर पर साथ मे पूर्व विधायक अशोक कंसल, अरविंद राज शर्मा, डॉ गौतम व संस्थान के शिक्षको के साथ स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। तथा शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की। कार्यक्रम में राकेश कौशिक, संजीव शंकर आदि ने भी अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया।

किसानों का चक्का जाम ,दिल्ली पुलिस पूरी तैयार

 नई दिल्ली। किसानों के दिल्ली में चक्का जाम न करने के ऐलान के बावजूद पुलिस किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।आईटीओ पर पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं। बॉर्डर पर कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है।किसानों के चक्का जाम से पहले दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा कारणों के चलते अब तक 8 मेट्रो स्टेशन से प्रवेश और एग्जिट बंद किया। टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली के अंदर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसानों के इस चक्का जाम को कांग्रेस समेत कई पार्टियों का समर्थन प्राप्त है। हालांकि, चक्का जाम का असर राजधानी दिल्ली में नहीं होगा। प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में आज यानी शनिवार को चक्का जाम नहीं होगा। किसान देश के अन्य हिस्सों में शांतिपूर्ण तरीके से तीन घंटे के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों को बाधित करेंगे। 'चक्का जाम' शनिवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किये जाने का प्रस्ताव है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि शनिवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं होगा, लेकिन इन दोनों राज्यों के किसानों को किसी भी समय दिल्ली बुलाया जा सकता है। किसान देश के अन्य हिस्सों में शांतिपूर्ण तरीके से तीन घंटे के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों को बाधित करेंगे। नई दिल्ली के डीसीपी ने दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों को पत्र लिखकर जरूरत पड़ने पर राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय समेत इलाके के 12 मेट्रो स्टेशन शॉर्ट नोटिस पर बंद करने के लिए तैयार रहने को कहा है।



मंडी हाउस 

आईटीओ

केंद्रीय सचिवालय

दिल्ली गेट

लाल किला

जामा मस्जिद

जनपथ

विश्वविद्यालय

देखिए वीडियो : शाहपुर की पुलिस चौकी में युवक की निर्मम पिटाई, इंचार्ज समेत दो सस्पेंड



 मुजफ्फरनगर । पुलिस चौकी के भीतर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर फट्टे से युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद एस एस पी ने चौकी प्रभारी और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है।

शाहपुर क्षेत्र की हरसौली पुलिस चौकी पर युवक की फट्टे से पिटाई की गई थी। थर्ड डिग्री की वीडियो का नमूना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा हरसौली चौकी इंचार्ज सहित एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से  सस्पेंड कर दिया है।  आरोप है कि पुलिस द्वारा पीटे जा रहे युवक को पुलिस ने बिना किसी वजह अवैध हिरासत में रखा। शिकायत में कहा गया है है कि युवक के घर पर दरोगा का आना जाना था। वहां युवक के परिवार की एक महिला से दरोगा ने बात करने का प्रयास किया। जिसको लेकर युवक ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई तो दरोगा ने उसे चौकी लाकर जमकर पीटा। इसे लेकर समाजसेवी जाकिर अली त्यागी ने डीजीपी यूपी को यह वीडियो ट्वीट करके इसकी शिकायत की। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। 24 घंटे में पुलिस महकमे की दूसरी वीडियो वायरल हो रही है। 

इससे पहले तितावी क्षेत्र के पुलिस चौकी की वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें दरोगा रिश्वत के 4000 रुपए गिनते हुए नजर आ रहे थे। इससे पहले इसी दरोगा ने मोबाइल पर फोन करके मारपीट के मामले में पीड़ित से ही लैपटॉप ठीक कराने के लिए रिश्वत की मांग की थी। इस मामले में एसपी ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था।

खतौली में गन्ना डालने को लेकर भिड़े दो पक्ष, चली गोलियां, मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर l शुगर मिल में केन यार्ड के पास गन्ने से भरी बुग्गी चालक वह ट्राली चालक के बीच हुई कहासुनी के बाद किसानों में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंचे एक पक्ष के लोगों ने कई राउंड फायरिंग की, जिसे मिल में अफरातफरी मच गई। मारपीट में दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है।

खतौली थाना क्षेत्र में स्थित त्रिवेणी शुगर मिल में देर रात गांव टिटोडा निवासी किसान शुगर मिल में गन्ना डालने आए थे। केन यार्ड में पहुंचने पर ट्रैक्टर चालक किसान से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद पीपलहेडा व टिटोडा के किसानों में आपस में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट की सूचना पर शुगर मिल में गन्ना लेकर आए किसान यार्ड की ओर दौड़ पड़े, उन्होंने ग्रामीणों को शुगर मिल में झगड़ा होने की सूचना दी। बताया गया है कि दोनों गांव के किसानों में आपस में मारपीट हो ही रही थी कि बाइक सवार तीन युवक मिल के अंदर पहुंच गए। उन्होंने तमंचे से कई राउंड फायर किए।जिससे मिल में चली गोलियां की आवाज से अफरा तफरी मच गई। मिल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए, उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल एचएन सिंह मौके पर पहुंचे, उन्होंने मौके से पिपलहेडा निवासी कई किसानों को हिरासत में लिया। जबकि हमले में घायल हुए टिटोडा निवासी सुनील और चतर सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद टिटोडा गांव के कई ट्रैक्टर कोतवाली में पहुंचे, उन्होंने हमलावरों पर कार्रवाई की मांग की। घायल हुए किसानों की ओर से हमलावरों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी गई है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...