शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

देखिए वीडियो : शाहपुर की पुलिस चौकी में युवक की निर्मम पिटाई, इंचार्ज समेत दो सस्पेंड



 मुजफ्फरनगर । पुलिस चौकी के भीतर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर फट्टे से युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद एस एस पी ने चौकी प्रभारी और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है।

शाहपुर क्षेत्र की हरसौली पुलिस चौकी पर युवक की फट्टे से पिटाई की गई थी। थर्ड डिग्री की वीडियो का नमूना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा हरसौली चौकी इंचार्ज सहित एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से  सस्पेंड कर दिया है।  आरोप है कि पुलिस द्वारा पीटे जा रहे युवक को पुलिस ने बिना किसी वजह अवैध हिरासत में रखा। शिकायत में कहा गया है है कि युवक के घर पर दरोगा का आना जाना था। वहां युवक के परिवार की एक महिला से दरोगा ने बात करने का प्रयास किया। जिसको लेकर युवक ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई तो दरोगा ने उसे चौकी लाकर जमकर पीटा। इसे लेकर समाजसेवी जाकिर अली त्यागी ने डीजीपी यूपी को यह वीडियो ट्वीट करके इसकी शिकायत की। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। 24 घंटे में पुलिस महकमे की दूसरी वीडियो वायरल हो रही है। 

इससे पहले तितावी क्षेत्र के पुलिस चौकी की वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें दरोगा रिश्वत के 4000 रुपए गिनते हुए नजर आ रहे थे। इससे पहले इसी दरोगा ने मोबाइल पर फोन करके मारपीट के मामले में पीड़ित से ही लैपटॉप ठीक कराने के लिए रिश्वत की मांग की थी। इस मामले में एसपी ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...