शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सौंपे ज्ञापन

 मुजफ्फरनगर। भाकियू के विरोध प्रदर्शनों की कडी में आज चक्का जाम वापस होने के बाद तमाम स्थानों पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने तथा अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान बुढाना में मौजूद रहे।

सदर तहसील परिसर में आज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम सदर दीपक कुमार को सौंपा ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी शक्ति सिंह विकास शर्मा संजीव त्यागी मांगेराम त्यागी गोरव गुप्ता शहीद आलम राशिद कुरैशी सहित सैकड़ों किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बुढाना में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दियां 7 सूत्रीय मांगों को लेकर दिये गए ज्ञापन में भाकियू ने बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग भी की गई। बुढ़ाना में जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान के नेतृत्व में भाकियू ने ज्ञापन दिया


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गारमेंट कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर। नगर के मोहल्ला साकेत कॉलोनी निवासी रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी ने गुरुवार सुबह शामली रोड स्थित पर्दाफाश मोती झील में कूदकर अपनी ज...