शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 06 फरवरी 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 06 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - नवमी सुबह 08:13 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - अनुराधा शाम 05:18 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*

⛅ *योग - ध्रुव शाम 04:38 तक तत्पश्चात व्याघात*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:03 से सुबह 11:28 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:15* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:30* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - दशमी क्षय तिथि*

 💥 *विशेष - नवमी को लौकी नही खाना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡ *07 फरवरी 2021 रविवार को प्रातः 06:27 से 08 फरवरी, सोमवार को प्रातः 04:47 तक एकादशी हैं (यानी 07 फरवरी रविवार को षटतिला एकादशी स्मार्त एवं 08 फरवरी सोमवार को षटतिला एकादशी भागवत)*

💥 *विशेष - 08 फरवरी, सोमवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *निरापद पद की प्राप्ति में सहायक व्रत* 🌷

➡ *(षट्तिला एकादशी : 08 फरवरी )*

🙏🏻 *धर्मराज युधिष्ठिर ने भगवान् श्रीकृष्ण से पूछा : “देव ! माघ (गुजरात-महाराष्ट्र के अनुसार पौष) मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी का माहात्म्य मैं जानना चाहता हूँ |”*

🙏🏻 *भगवान् श्रीकृष्ण कहते हैं : “यह एकादशी ‘षट्तिला’ के नाम से विख्यात है | पुलस्त्य ऋषि ने दाल्भ्य ऋषि से इसके माहात्म्य का वर्णन किया था | इस एकादशी का व्रत पापों का शमन करता है | जीव को निरापद पद की प्राप्ति के लिए षट्तिला एकादशी का व्रत करना चाहिए, सर्वव्यापक भगवान हरि का पूजन करना चाहिए | काम=क्रोध आदि से लिप्त नीच कर्मों और अति भाषण का त्याग करके मौन का अवलम्बन लेना चाहिए और भगवत्सुमिरन बढ़ाकर भगवदरस लेते हुए रात्रि का जागरण करना चाहिए | (रात्रि में १२ बजे तक का जागरण ) ”*

👉🏻 *इस दिन तिलों का ६ जगह उपयोग कर लेना चाहिए –*

➡ *१] तिल, आँवला आदि मिलाकर बना उबटन लगाना |*

➡ *२] जल में तिल डालकर स्नान करना |*

➡ *३] पीनेवाले जल में तिल डाल के पानी पीना |*

➡ *४] भोजन में तिल का उपयोग करना |*

➡ *५] तिल का दान करना और*

➡ *६] हवन-यज्ञ में तिल का उपयोग करना |*

💥 *तिल हितकारी हैं परन्तु रात्रि में तिल-मिश्रित पदार्थ का सेवन हानि करता है | दही और तिल रात्रि को नहीं खाने चाहिए | जो षट्तिला एकादशी का उपवास करते हैं वे भी तिल-शक्कर की चिक्की अथवा लड्डू खा सकते हैं |*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...ऐसा डोंगरे जी महाराज के भागवत में डोंगरे जी महाराज ने कहा*

🙏🏻 🌺🙏पंचक आरम्भ

फरवरी 12, 2021, शुक्रवार को 02:11 am


पंचक अंत

फरवरी 16, 2021, मंगलवार को 08:57 pm


षटतिला एकादशी रविवार, 07 फरवरी 2021

जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


09 फरवरी- भौम प्रदोष व्रत

24 फरवरी- प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

माघ अमावस्या 11 फरवरी 2021, गुरुवार


मेष 

आज आपको अपने प्रेम जीवन में कुछ तनाव देखने को मिल सकता है और आपकी माता जी से आपका वैचारिक मतभेद भी हो सकता है। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ता पड़ सकता है। आपके घर में आज किसी सदस्य की सेहत खराब हो सकती है, जिसको लेकर आप थोड़ी चिंता रह सकती है। आपके बिजनेस की कोई खास डील फाइनल सकती है। इससे आपको बहुत खुशी होगी। आपको सामाजिक कार्य करने से सम्मान की प्राप्ति होगी और आपके भौतिक विकास का भी योग बनता नजर आ रहा है। आपके व्यापार में आज कुछ सकारात्मक बदलाव से नए सौदों की प्राप्ति होगी।

वृष 

आज आपको आपके भाई के सहयोग से उन्नति मिलेगी। आपको आज दिखावे से बचना होगा नहीं, तो आपके धर्म की हानि हो सकती है। सायं काल के समय आपको देवी स्थान की यात्रा से मन को सुकून मिलेगा। आपकी लव लाइफ आज आनंद दायक रहेगी। दिन के उत्तरार्ध में उलझनों के बावजूद भी आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। कार्य के क्षेत्र में आज आपका ध्यान कई नई योजनाओं पर होगा। इसके साथ ही वातावरण भी आपके अनुकूल ही होगा और आपको आपके साथी भी सहयोग करेंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। परिवार मे हर्ष होगा और आपके मनोरथ की सिद्धि भी होती रहेगी, जिससे आप के पारिवारिक सदस्य भी खुश नजर आएंगे

मिथुन 

आपके जीवन साथी आज आपको कोई शुभ समाचार सुनाइएंगे, जिससे उनकी उन्नति होगी और उससे आपका मन भी प्रसन्न होगा। यदि आपकी संपत्ति का कोई विवाद चल रहा है, तो वह किसी परिचित के माध्यम से सुलझता हुआ दिख रहा है। आज का दिन आपके लिए काफी सकारात्मक रहेगा। कलात्मक और रचनात्मक कामों को पूरा करने में आज आप अपना पूरा दिन बिता सकते हैं। आज के दिन आप वही कार्य करेंगे, जो आपको सबसे ज्यादा प्रिय हो और आप रिलैक्स नजर आएंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपके सीनियर आपको सहयोग देंगे और नए प्रोजेक्ट्स को बेहतर बनाने के लिए भी आपके दिमाग में आज कुछ आइडिया आएंगे। इससे आप अपने कार्य क्षेत्र में उन्नति करोगे और अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाओगे।

कर्क 

आज ऑफिस में आपके विचारों के मुताबिक माहौल बन जाएगा और आपके सहयोगी भी आपकी मदद के लिए आगे आएंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज का दिन शुभ समाचार लेकर आएगा। शाम के समय आज आप किसी शादी विवाह में जा सकते हैं। दिन आपके लिए सृजनात्मक रहेगा, जो काम आज आप करेंगे, उसका फल आप को कुछ ही समय मिल जाएगा। आपके जो कार्य बहुत समय से अधूरे हैं, आज वह निपट जाएंगे और आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी कर सकते हैं। आज आपको नए अनुबंध प्राप्त होने के योग भी बन रहे हैं।

सिंह 

आज आपको अपने पारिवारिक खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा। यदि ऐसा नहीं किया, तो वह आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकते हैं। आपका आज अपने जीवन साथी के साथ प्रेम पूर्वक समय बीतेगा और आप भविष्य की योजनाओं पर चर्चा भी करेंगे। छात्रों को अधिक एकाग्रता के साथ कार्य करने की जरूरत होगी। आपका शाम का समय आज मांगलिक कार्य में व्यतीत होगा। इससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज आप व्यस्त होने के कारण भी धर्म अध्यात्म के लिए समय निकाल ही लेंगे। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। कार्य के क्षेत्र में आज आपका अपने अधिकारियों से मनमुटाव हो सकता है। इससे आपके कार्यों में वे रुकावट डालने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए आपको आज अपने कार्यक्षेत्र पर पूरा ध्यान देना होगा।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा, ना ज्यादा अच्छा ना ज्यादा बुरा। व्यापारियों को कैस की कमी का सामना करना पड़ पड़ता सकता है। रोजगार के क्षेत्र में अस्थिरता के कारण आज आपका मन व्यथित हो सकता है। वाणी और व्यवहार मे संयम व सावधानी बरतें और यह भी ध्यान दें कि इससे आपके आसपास के लोगों से टकराव की नौबत ना आए। अपने भाग्य पर भरोसा रखें और आत्मविश्वास के साथ करते कार्य रहें, जिससे सफलता मिलेगी। छात्रों को जो आर्थिक संकट चल रहे थे, उनसे आज मुक्ति मिलेगी और भविष्य के लिए नए रास्ते भी तय होंगे, जिससे छात्र बहुत प्रसन्न नजर आएंगे।

तुला 

आज आपके कार्य व्यापार से जुड़े सभी विवाद निपट सकते हैं और आपके कार्य के क्षेत्र में भी नए प्रोजेक्ट्स पर कुछ काम शुरू हो सकता है। दैनिक व्यापारियों की आय में आज वृद्धि होगी और नए स्रोत बनेंगे। आज प्रेम जीवन में आप का सम्मान बढ़ेगा और आप अपने पार्टनर को अपने परिवार के बारे में भी बताएंगे। यदि आपका जमीन जायदाद से जुड़ा कोई मामला चल रहा है, तो उसमें आपको कुछ परेशानी का सामना जरूर करना पड़ सकता है, जो लोग सरकारी क्षेत्र में है। उन जातकों की आज पद की गरिमा बढ़ेगी। पारिवारिक संपत्ति का यदि कोई विवाद चल रहा है, तो आज उसकी स्थितियां आपको अपने पक्ष में नजर आएंगी, जिससे मन में खुशी की लहर दौड़गी।

वृश्चिक 

यदि आप नौकरी और व्यापार में कुछ नवीन तकनीकी रखना चाहते हैं, तो आगे चलकर इसका भरपूर लाभ होगा और आपके काम में नई जान भी आएगी। आपका धार्मिक कार्यों में मन लगेगा और संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। परिवार के सभी सदस्य आज आपकी बातों से प्रभावित होंगे। जीवन साथी से आपके संबंधों में मधुरता आएगी। आज का दिन अनुकूल है। भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा। आज का दिन आपके लिए लाभ के अवसर लाया है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आप अपने परिवार में सुख-शांति और स्थिरता के साथ मजबूत रहेंगे।

धनु 

आज आपको अपने किसी परिचित के लिए पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है। व्यापार धन की कमी के कारण कुछ अप्रिय स्थितियों का सामना भी करना पड़ सकता है, इसलिए व्यापारिक प्रतिस्पर्धा आपके लिए हानिकारक हो सकती हैं। पारिवारिक संपत्ति का आपको भरपूर लाभ होगा। विद्यार्थियों को अपनी मनचाही सफलता के लिए आज कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है, तभी वह सफल हो पाएंगे। अपने बिजनेस में आज कोई जोखिम उठाना पड़ेगा, तभी लाभ होने की आशा दिख रही है। आप आज रोजमर्रा के कामों से हटकर भी कुछ नए कामों में हाथ आजमाने की सोचेंगे।

मकर 

छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कुछ कामों के हाथ में आने से परेशानियां बढ़ सकती हैं, इसलिए आज पूरा ध्यान अपनी शिक्षा पर दें। व्यापार में कोई नया निवेश करना चाहते हैं, तो स्थितियां आप के पक्ष में हैं, जिसमें आपको वृद्धि होगी। साझेदारी से किए गए व्यापार में आपको भरपूर फायदा होगा। रोजमर्रा के घरेलू कामों को निपटाने का आज आपको भरपूर मौका मिलेगा। आपको अपनी संतान से संबंधित आज कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है। आय के लिए नए स्रोत विकसित होंगे और अपनी लाइफ को स्थाई रिश्तों में बदलने का आज प्रयास सफल होगा।

कुंभ 

यदि आपके पिता से आपके संबंध कुछ सही नहीं है, तो आज में सुधार होगा और लव लाइफ में नई ऊर्जा का संचार होगा। आपके व्यापार के लिए आज दिन अच्छा है और आपको अपनी आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा। अपने खानपान में आज कतई लापरवाही ना बरतें अन्यथा आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। आज आपको अपने माता-पिता की सेवा का अवसर मिलेगा और उनका आशीर्वाद भी आपको प्राप्त होगा। शाम के समय स्थिति में और भी सुधार देखने को मिलेगा। आप अपने कार्य क्षेत्र में कोई भी जल्दबाजी ना करें अन्यथा आप से कुछ भूल हो सकती है, जिसका आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

मीन

आज आप अपने व्यापार के लिए धन की योजनाओं का विचार बनाएंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आप शेयर बाजार, लॉटरी से संबंधित कार्यों में लाभ की स्थितियां बनती हुई दिख रही है। खाने पीने पर ध्यान रखें और बाहर निकलते समय स्वास्थ्य के नियमों का पालन करें। यदि आपने व्यापार में कोई जोखिम उठाया है, तो उसका परिणाम आज आपके हित में होगा। आपके परिवारिक जीवन में कुछ परेशानियां चल रही हैं, उन्हें धैर्य और अपने मधुर व्यवहार से ठीक किया जा सकता है आज आपको अपने भाई के सहयोग से संबंधित समाचार प्राप्त हो सकता है


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78



  

शुभ वर्ष : 2022, 2026   

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

सोमवार को मोदी पर रहेगी सबकी नजर, जानिए क्यों?


 नई दिल्ली। सोमवार को सबकी निगाह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर रहेगी। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा तीसरे दिन भी काफी तीखी रही। विपक्ष ने शुक्रवार को भी चर्चा को कृषि कानूनों और किसानों के मुद्दे तक ही केंद्रित रखा और सरकार से इन कानूनों को वापस लेने की मांग दोहराई। कांग्रेस ने कहा कि राज्यसभा में जब इन कानूनों को लाया गया था, तभी सरकार को चेताया गया था कि यह किसानों के लिए डेथ वारंट है, लेकिन सरकार अपनी जिद पर अड़ी रही।

सत्ता पक्ष ने कहा कि किसान इनके चेहरों को पहचाने और समझे उनका हितैषी कौन है? भाजपा ने विपक्ष पर किसानों को भड़काने का भी आरोप लगाया। शुक्रवार को चर्चा पूरी हो गई और संभवत: सोमवार को प्रधानमंत्री इसका जवाब देंगे। भाजपा ने सोमवार से सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने का व्हिप जारी कर दिया है।

कोरोना टीकाकरण में दिखा उत्साह

 





मुजफ्फरनगर । जिले में तीन स्वास्थ्य केंद्रों पर आज आवंटित किए गए लाभाथियों से अधिक लाभार्थी वैक्सीन लगवाने को पहुंचे। कलेक्ट्रेट में भी टीकाकरण किया गया। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण चोपडा ने बताया कि जनपद में कोरोना काल में दिन रात जान जोखिम में डालकर काम करने वाले पहले चरण के 466 फ्रंटलाइन वर्करों को शुक्रवार को वैक्सीन का टीका लगाया गया।

कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान में शुक्रवार से दूसरा चरण भी प्रारंभ हुआ। इसमें पुलिसकर्मियों, लेखपालों को भी टीका लगाया गया। आज छ: केंद्रों पर आठ सत्रों में 582 लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य था। इसमें स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा पुलिसकर्मी और कलक्ट्रेट कर्मियों को टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जनपद के छ: केंद्रों पर आठ सत्रों में 466 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया। पुलिस लाइन तथा क्लक्ट्रेट एवं जिला अस्पताल तथा वर्धमान हास्पिटल (जानसठ रोड) में एक-एक सत्र में टीकाकरण हुआ। शांति मदन हास्पिटल तथा मुजफ्फकरनगर मेडिकल कालेज में दो-दो सत्रों में टीकाकरण हुआ। वैक्सीन लगने के बाद सभी को आधा घंटे तक कोविड प्रोटोकॉल के तहत वैक्सीनेशन सेंटर पर बने आब्जर्वेशन कक्ष में विश्राम कराया गया। शांति मदन हॉस्पिटल पर द गुड खांडसारी ग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल को भी कोरोना का टीका लगाया गया।

डा. प्रवीण चोपडा ने बताया कि पुलिस लाइन में 75, कलक्ट्रेट में 68, जिला महिला अस्पताल में 77, शांति मदन में 130, न्यू वर्धमान हॉस्पिटल में 55, मुजफ्फरनगर मेडिकल में 61 लोगों को टीका लगा। जनपद में कुल 80 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। सीएमओ ने बताया कि वैक्सीन से किसी भी प्रकार का हानि नहीं है। इसे लगवाने में घबराने की जरुरत नहीं है। यह कोरोना महामारी की चेन तोड़ने में कारगार है और वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।

सीएमओ ने बताया कि फ्रंट लाइन वर्करों को टीकाकरण कराने को पुलिस लाइन और कलेक्ट्रेट के अलावा जिला अस्पताल, शांति मदन अस्पताल, न्यू वर्धमान हॉस्पिटल और मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में भी टीकाकरण किया गया। केवल पोर्टल से आवंटित वर्करों को ही टीका लगाया गया।

सेना के जवान से कार लूटी


मुजफ्फरनगर । सेना के जवान से बदमाशों ने आई 20 कार लूट ली। 

जनपद बिजनौर के मंडावर थानाक्षेत्र के गांव भोगपुर पट्टी हरसुख निवासी राहुल कुमार चौहान पुत्र श्रवण कुमार चौहान सेना में जवान है । गुरुवार की शाम वह अपनी कार आई20 में सवार होकर क्षेत्र के गांव कुटबा में अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था । जब वह मंसूरपुर रोड पर गांव चांदपुर के पास स्तिथ एक भट्टे के पास पहुंचा तो वहां पहले से ही मौजूद वैगनआर कार में सवार लोगों ने अपनी कार को सड़क के बीच खड़ी कर उसको रोक लिया और कार से चार लोग उतरे और उसके साथ मारपीट करने लगे व उसको जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी आई 20 कार लूट कर फरार हो गए । पीड़ित जवान ने बताया कि कार में उसका सर्विस कार्ड , एटीएम कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , कैंटीन कार्ड आदि कागजातों के अलावा कुछ रुपये भी मौजूद थे । जिनको भी वह अपने साथ ले गए । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को तलाश किया किन्तु कोई सुराग नहीं लग सका । पुलिस ने पीड़ित जवान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी । थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना का शीघ्र खुलासा कर दिया जाएगा।

लोगों को कृषि कानूनों का सच बताएंगे भाजपा कार्यकर्ता


 मुजफ्फरनगर । कृषि कानूनों को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को तोड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता लोगों के बीच जाएंगे। 

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के निवास पर हुई बैठक में इस संबंध में चर्चा की गई। बैठक में पूर्व विधायक अशोक कंसल, व्यापारी नेता अशोक बाठला, रमेश खुराना, सुखदर्शन सिंह बेदी, श्रीमोहन तायल संजय तायल, सुनील सिंघल, अतुल सैनी, प्रवीण शर्मा एवं संजय पृथ्वी समेत तमाम नेता मौजूद थे।

खेल जो हमने खेले का विमोचन

मुजफ्फरनगर। साहित्यकार डा. अमित धर्मसिंह की गद्य पुस्तक ‘खेल जो हमने खेले ‘ का लोकार्पण 25 साल से धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह के सत्याग्रह आश्रम पर संपन्न हुआ। सहज प्रकाशन द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक लोक खेलों का विवरण उनके उपकरणों और खेले जाने की विधि के साथ प्रस्तुत करती है। साथ ही यह खेलों की वैचारिकी को समाज शास्त्रीय और मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से सामने लाती है। मुख्य वक्ता रोहित कौशिक ने कहा कि साहित्य समाज अमित धर्मसिंह के लेखन से भलीभांति परिचित है। उनकी कलम गांव और उसकी पृष्ठभूमि से जुड़ी रही है। गत वर्ष उनकी पुस्तक ‘ हमारे गांव में हमारा क्या है!’ जो कि उनकी काव्यमय आत्मकथा है खासा चर्चित रही। इस पुस्तक ने साहित्य समाज को ग्रामीण परिवेश के उन दग्ध अनुभवों से रूबरू करवाया जिन से नगर और महानगर का साहित्य समाज अक्सर अनभिज्ञ रहता है। अमित धर्मसिंह की यह पुस्तक खेल जो हमने खेले भी ग्रामीण जीवन की पृष्ठिभूमि से हमें जोड़ती है। पुस्तक गांव में खेले जाने वाले खेल और उनमें व्याप्त आर्थिक और सामाजिक विसंगति को पूरी तरह उजागर करती है। कार्यक्रम के अध्यक्ष मास्टर विजय सिंह ने कहा कि जिन अधिकांश खेलों को आज का समाज लगभग भूल चुका है, उन्हें यह पुस्तक आंखों के सामने जीवंत कर देती है। वे बाल सखा जो अपनी जीविका को लेकर दुनियादारी में कहीं खोकर रह गए हैं उनकी सहज याद भी इस पुस्तक को पढ़कर हो आती है। खेलों का निश्चल स्वरूप जो अस्सी और नब्बे के दशक में दिखाई देता था वह आज दुर्लभ प्राय हो गया है लेकिन अमित धर्मसिंह की यह पुस्तक लोक खेलों के उसी स्वरूप को हमारे सामने लाती है। विशिष्ट वक्ता कमल त्यागी ने कहा कि असल में अमित धर्मसिंह की इस पुस्तक में बचपन की बहुत सी मासूम और दुरूह यादों को सहेजा गया है। पुस्तक को पढ़ते हुए हम बचपन से सहज ही जुड़ते चले जाते हैं। बचपन की स्मृतियों की एक फिल्म सी हमारे सामने चलने लगती है जो हमें न सिर्फ हमारे बचपन की याद दिलाती है बल्कि खेलों के स्वरूप में हो रहे परिवर्तनों के विषय में सोचने पर मजबूर भी करती है।

पुस्तक के प्रकाशक परमेंद्र सिंह ने कहा कि अमित धर्मसिंह की पुस्तक ʺखेल जो हमने खेलेʺ कुँवर रवीन्द्र के आवरण से सज्जित है। इस पुस्तक का एक भाग हमें बचपन की स्मृतियों के बीच ले जाता है तो दूसरा भाग खेल एवं उसके व्यवसायिक पक्ष की वास्तविकताओं से जुडी वैचारिकी से अवगत कराता है। लोक खेलों की जगह आज क्रिकेट या दूसरे बड़े खेल लेते जा रहे हैं, जिसकी वजह से बच्चों में जिस निर्द्वंद्व सामाजिकता का विकास होता था, वह आज कहीं बाधित नजर आता है। व्यवसायिकता दिनों दिन लोक खेलों को निगल रही है। पुस्तक इस और हमारा ध्यान आकृष्ट करती है। इस कारण पुस्तक पूरी तरह पठनीय और संग्रहणीय बन पड़ी है। अंत में पुस्तक के लेखक अमित धर्मसिंह ने कहा कि पुस्तक की परिकल्पना और पांडुलिपि दो हजार सोलह में प्रभाष जोशी के क्रिकेट प्रेम को पढ़ते समय तैयार की गई थी। उसी दौरान मैंने महसूस किया था कि आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े बच्चों में अन्यों के बरक्स खेल, खेल के उपकरण और खेलों की विधि में पर्याप्त भेद होता है। यह भेद कई मामलों में अच्छा तो कई मामलों में बहुत ही असंगति भरा होता है। यही कारण है कि मैंने अपने और प्रभाष जोशी के खेल प्रेम में काफी अंतर पाया। इसी अंतर को प्रस्तुत पुस्तक में प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है। पुस्तक में जिन खेलों को दर्ज किया गया हैं, वे सभी खेल मैंने नब्बे के दशक में स्वयं खेले हैं। इन्हें लिखने की भावना और वैचारिकी में मुख्य ध्येय बचपन विशेष के खेलों को लिपिबद्ध करना और वैचारिक स्तर पर लोक खेल तथा क्रिकेट के भेद को सामने लाना रहा है। कार्यक्रम में सर्वश्री सुमित, अनित, नीशू, राजा, सुशील, नीरज, हरपाल, विकास, रवि, आदि उपस्थित रहे। संचालन समीर ने किया।

सरे बाजार युवक को मौत के घाट उतार दिया

 


बिजनौर। जिले के हल्दौर के कस्बा झालू में शुक्रवार को सरे बाजार एक युवक को दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया। जान बचाने के लिए युवक एक दुकान में घुस गया था। हमलावरों ने दुकान के अंदर ही गोलियां बरसाकर उसे मार डाला। लगातार 13 राउंड फायरिंग से बाजार में दहशत फैल गई। पुलिस ने चार हत्यारोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई है। 

कोतवाली नगर के गांव स्योहारा गिरधर निवासी रचित (27वर्ष) पुत्र बब्लू शुक्रवार को झालू में खरीदारी करने गया था। झालू के मोहल्ला पीरजादगान निवासी सारिक, शादाब, शहजाद, शाहबाज और एक अन्य आरोपी ने पुरानी रंजिश को लेकर रचित पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। रचित जान बचाने के लिए एक दुकान में घुस गया, लेकिन हमलावरों ने दुकान में ही घुसकर रचित को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए। सूचना पर एसपी डॉ.धर्मवीर सिंह, सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता व प्रभारी निरीक्षक पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को तमंचों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेम प्रसंग में अलमासपुर के युवक की हत्या


मुजफ्फरनगर । अलमासपुर के युवक की उसकी प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर हत्या कर शव को सड़क किनारे खाई में फेंक दिया। हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने शव को बरामद कर आरोपी महिला व उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है।

गांव अलमासपुर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी रामराज यादव का मिस्ड कॉल के जरिये हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बारी चौक लदरौर की रहने वाली महिला फरहा उर्फ तमन्ना के साथ प्रेमप्रसंग हो गया। महिला मूल रुप से खिजपुर सैथल थाना नवाबगंज बरेली की रहने वाली है। महिला अपने पति दिलशाद के साथ दिल्ली के ओखला विहार में रहती थी। वहां उसका प्रेम प्रसंग मोहम्मद आदिल निवासी इस्लामनगर थाना चांदपुर जिला बिजनौर के साथ हो गया। महिला अपने पति व पांच साल की बच्ची को छोड़कर प्रेमी आदिल के साथ हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बारी चौक लदरौर में रहने लगी। इसी बीच महिला का दोबारा प्रेम प्रसंग रामराज यादव के साथ हो गया। महिला ने अपने प्रेमी रामराज को मिलने के लिए हिमाचल प्रदेश बुलाया था। 27 जनवरी को रामराज अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए हिमाचल प्रदेश गया। वह प्रेमिका से मिलकर वापस आ रहा था। इसी बीच महिला के प्रेमी पति को इस बात की जानकारी हो गयी। आरोपी प्रेमी पति आदिल के कहने पर महिला ने प्रेमी रामराज को दोबारा बुला लिया। हत्या की योजना तैयार कर आरोपी महिला उसे अपने साथ लेकर शिमला रोड पर लेकर चली गयी। इसी बीच आरोपी मोहम्मद आदिल ने उसके सिर पर हथौडे से वार कर दिया। लहूलुहान हालत में दोनों उसे सडक किनारे खाई में फेंककर फरार हो गए। इधर मंडी थाने में लापता रामराज के भाई श्यामलाल ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

पुलिस ने बताया कि रामराज व उसका भाई श्यामलाल माली का काम करते है। 27 जनवरी को रामराज उसे यह कहकर घर से गया था कि वह गाजियाबाद काम से जा रहा है। रात्रि 9 बजे उससे आखिरी बार बात हुई तो उसने बताया था कि गाजियाबाद पहुंच गया है। उसके बाद उसका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरु की तो उसकी लास्ट लोकेशन हिमाचल प्रदेश में मिली। पुलिस ने शक के आधार पर हिमाचल प्रदेश पहुंचकर जांच पडताल शुरु की।

नई मंडी कोतवाल अनिल कपरवान ने बताया कि रामराज का शव शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के थाना बरमाना क्षेत्र में पुलिस को मिला। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु की। वहीं इस संबंध में जांच को पहुंची नई मंडी कोतवाली पुलिस से सम्पर्क किया तो अज्ञात शव की गुत्थी सुलझ गयी। पुलिस ने सीडीआर के आधार पर महिला व उसके प्रेमी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने हत्या की घटना को कबूल लिया। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की। वारदात को खुलासा होने पर हिमाचल प्रदेश पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है।

यूपी के प्राइमरी स्कूलों में लौटेगी रौनक


 लखनऊ । कोरोना से उबरने के बाद यूपी में अब छोटे बच्चों के स्कूल भी खुलेंगे। कोरोना के कारण बंद चल रहे यह स्कूल करीब 11 महीने बाद खोले जाएंगे। सीएम योगी ने कुछ दिन पहले स्कूलों को खोलने के लिए अधिकारियों को व्यवस्था करने का निर्देश दिया था। अधिकारियों का प्रस्ताव मिलने के बाद इस पर शुक्रवार की दोपहर आदेश जारी हो गया। 

मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही स्कूल खोले जाएंगे। आदेश में कहा गया है कि 10 फरवरी से छठी से आठवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे। एक मार्च से पहली से पांचवीं तक के सभी स्कूल खुलेंगे।

तोड़फोड़ हो सकती थी इसलिए चक्का जाम वापस लिया : राकेश टिकैत


नई दिल्ली। बड़ी साजिश का खुलासा करते हुए भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया की कल यूपी और उत्तराखंड में चक्का जाम का कार्यक्रम इसलिए रद्द किया है की उन्हें पुख्ता जानकारी मिली है कि यूपी उत्तराखंड में कुछ अराजकतत्व बसों और अन्य वाहनों में तोड़फोड़ करेंगे इससे किसानों का आंदोलन बदनाम हो जाएगा। इससे जो फजीहत होती उसे किसानों को झेलनी पड़ती , इसलिए इस बड़ी साजिश का पता लगने पर हमने दोनों राज्यों में कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। टिकैत ने बताया की अब गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन में आने वाला हर किसान अपने खेत की मिट्टी लेकर आएगा और धरने पर की जा रही फुलवारी में उस मिट्टी को डालेगा और फिर बाद में उसमे से कुछ मिट्टी को अपने साथ लेकर घर जायगा और इस आंदोलन की मिट्टी को अपने खेत में मिलाएगा। राकेश ने कहा की हम सरकार से बात करने के लिए हर वक्त तैयार हे लेकिन पीएम फोन तो करे। अगर हम पीएम वाले नंबर पर फोन करते है तो फोन रिसीव करने वाला व्यक्ति हमें गालियां देते हुए गद्दार आदि शब्दों को इस्तेमाल करता है, श्री टिकैत ने कहा की कम से कम आंदोलन अहिंसा के पुजारी बापू गाँधी जी की जयंती तक तो चलेगा ही।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...