शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

कोरोना टीकाकरण में दिखा उत्साह

 





मुजफ्फरनगर । जिले में तीन स्वास्थ्य केंद्रों पर आज आवंटित किए गए लाभाथियों से अधिक लाभार्थी वैक्सीन लगवाने को पहुंचे। कलेक्ट्रेट में भी टीकाकरण किया गया। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण चोपडा ने बताया कि जनपद में कोरोना काल में दिन रात जान जोखिम में डालकर काम करने वाले पहले चरण के 466 फ्रंटलाइन वर्करों को शुक्रवार को वैक्सीन का टीका लगाया गया।

कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान में शुक्रवार से दूसरा चरण भी प्रारंभ हुआ। इसमें पुलिसकर्मियों, लेखपालों को भी टीका लगाया गया। आज छ: केंद्रों पर आठ सत्रों में 582 लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य था। इसमें स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा पुलिसकर्मी और कलक्ट्रेट कर्मियों को टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जनपद के छ: केंद्रों पर आठ सत्रों में 466 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया। पुलिस लाइन तथा क्लक्ट्रेट एवं जिला अस्पताल तथा वर्धमान हास्पिटल (जानसठ रोड) में एक-एक सत्र में टीकाकरण हुआ। शांति मदन हास्पिटल तथा मुजफ्फकरनगर मेडिकल कालेज में दो-दो सत्रों में टीकाकरण हुआ। वैक्सीन लगने के बाद सभी को आधा घंटे तक कोविड प्रोटोकॉल के तहत वैक्सीनेशन सेंटर पर बने आब्जर्वेशन कक्ष में विश्राम कराया गया। शांति मदन हॉस्पिटल पर द गुड खांडसारी ग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल को भी कोरोना का टीका लगाया गया।

डा. प्रवीण चोपडा ने बताया कि पुलिस लाइन में 75, कलक्ट्रेट में 68, जिला महिला अस्पताल में 77, शांति मदन में 130, न्यू वर्धमान हॉस्पिटल में 55, मुजफ्फरनगर मेडिकल में 61 लोगों को टीका लगा। जनपद में कुल 80 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। सीएमओ ने बताया कि वैक्सीन से किसी भी प्रकार का हानि नहीं है। इसे लगवाने में घबराने की जरुरत नहीं है। यह कोरोना महामारी की चेन तोड़ने में कारगार है और वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।

सीएमओ ने बताया कि फ्रंट लाइन वर्करों को टीकाकरण कराने को पुलिस लाइन और कलेक्ट्रेट के अलावा जिला अस्पताल, शांति मदन अस्पताल, न्यू वर्धमान हॉस्पिटल और मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में भी टीकाकरण किया गया। केवल पोर्टल से आवंटित वर्करों को ही टीका लगाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...