शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

तोड़फोड़ हो सकती थी इसलिए चक्का जाम वापस लिया : राकेश टिकैत


नई दिल्ली। बड़ी साजिश का खुलासा करते हुए भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया की कल यूपी और उत्तराखंड में चक्का जाम का कार्यक्रम इसलिए रद्द किया है की उन्हें पुख्ता जानकारी मिली है कि यूपी उत्तराखंड में कुछ अराजकतत्व बसों और अन्य वाहनों में तोड़फोड़ करेंगे इससे किसानों का आंदोलन बदनाम हो जाएगा। इससे जो फजीहत होती उसे किसानों को झेलनी पड़ती , इसलिए इस बड़ी साजिश का पता लगने पर हमने दोनों राज्यों में कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। टिकैत ने बताया की अब गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन में आने वाला हर किसान अपने खेत की मिट्टी लेकर आएगा और धरने पर की जा रही फुलवारी में उस मिट्टी को डालेगा और फिर बाद में उसमे से कुछ मिट्टी को अपने साथ लेकर घर जायगा और इस आंदोलन की मिट्टी को अपने खेत में मिलाएगा। राकेश ने कहा की हम सरकार से बात करने के लिए हर वक्त तैयार हे लेकिन पीएम फोन तो करे। अगर हम पीएम वाले नंबर पर फोन करते है तो फोन रिसीव करने वाला व्यक्ति हमें गालियां देते हुए गद्दार आदि शब्दों को इस्तेमाल करता है, श्री टिकैत ने कहा की कम से कम आंदोलन अहिंसा के पुजारी बापू गाँधी जी की जयंती तक तो चलेगा ही।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...