बुधवार, 27 जनवरी 2021

स्वतंत्र देव सिंह का स्वागत किया


मुजफ्फरनगर । रामपुर तिराहे 151 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज भाजपा के लिए पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह  के साथ मंत्री, पूर्व सांसद, विधायकों  द्वारा स्थापित किया गया। स्वतंत्र देव सिंह को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता राहुल गोयल, विजय वर्मा, राजकुमार सिद्धार्थ, श्रवण गुप्ता आदि ने स्वागत किया। 

3382 लाभार्थियों को योगी ने दिए 18.17 करोड़

मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा 3382 लाभार्थियों को मुजफ्फरनगर में 18 करोड़ 17 लाख रुपए सिंगल क्लिक के द्वारा उनके खातों में भेजे गये। 

भारत सरकार  तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे व्यक्ति जिनके पास भारतवर्ष में कहीं भी पक्का मकान न हो ऐसे व्यक्तियों के लिए भारत सरकार ने सबके लिए आवास मिशन  17 जून  2015 से लागू करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी  संचालित की गई जिसके अंतर्गत तीन किस्तों में ढाई लाख रुपए लाभार्थी के खाते में सीधे हस्तांतरित किए जाते हैं सरकार की मंशा के अनुसार योजना से जनपद मुजफ्फरनगर की नगर निकायों  के इच्छुक पात्र लाभार्थियों को भेजी गई। सफलतापूर्वक लाभान्वित किया जा रहा है। 



आज दिनांक 27 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सिंगल  क्लिक द्वारा धनराशि कुल 3 लाख 42हजार 322 लाभार्थियों को रुपए 2409 करोड़ रुपए उनके खाते में सीधे हस्तांतरित की  गई तथा 5 जनपदों के लाभार्थियों से सीधे संवाद भी किया गया। जनपद मुजफ्फरनगर की  10 नगर निकायों के 13752 पात्र लाभार्थियों में से 11971 लाभार्थियों की प्रथम किस्त के रूप मैं रुपए 50,000 तथा 10733 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त के रूप में 150000 तथा 7190 लाभार्थियों को तृतीय किस्त के रूप में 50,000 रुपए  दिए जा चुके हैं आज सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से 1535 लाभार्थियों की प्रथम किस्त के रूप में  50 हज़ार 126 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त के रूप में 1 लाख 50 हजार तथा 1721 लाभार्थियों को तृतीय किस्त के रूप में 50 हजार इस प्रकार कुल 3382 लाभार्थियों के खाते में ₹18र करोड़  17 लाख रुपए पात्र लाभार्थियों के सीधे खातों में हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समस्त नगर निकायों के कार्यालय में एलईडी के माध्यम से कराया गया जहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 50- 50 लाभार्थी संबंधित अधिशासी अधिकारियों के साथ सभासद भी उपस्थित रहे।  डीएम कार्यालय स्थित एनआईसी में कार्यक्रम में उपस्थित 15 लाभार्थियों को जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार द्वारा प्रमाण पत्र तथा चाबी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला अधिकारी  सेल्वा कुमारी जे,अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह, संदीप कुमार परियोजना अधिकारी,अमित अत्रे प्रबंधक आदि उपस्थित रहे। वही उपस्थित लाभार्थियों ने सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह और परियोजना अधिकारी संदीप कुमार का आभार जताकर आशिर्वाद दिया लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी नजर आई।

संजय मित्तल के नेतृत्व में मंडी समिति के अधिकारियों से मिला व्यापरियों का प्रतिनिधिमंडल

 मुजफ्फरनगर l


दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मंडी समिति की डिप्टी डायरेक्टर रिंकी जायसवाल व मंडी सचिव आरके सिंह से मिला जिसमें गुड खांडसारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल सचिव श्याम सिंह सैनी विवेक गर्ग भारत कुमार मिले जिसमें मंडी समिति द्वारा 6 आर 9 आर व गेट पास ऑनलाइन बनवाने के लिए व्यापारियों के ऊपर दबाव डाला जा रहा है एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल वमंत्री श्याम सिंह सैनी ने कहा कि हमें ऑनलाइन गेट पास बनवाने में कोई दिक्कत नहीं है मगर आपके कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग में कुछ टेक्निकल दिक्कत है उनको दूर कर दे हम बनवा लेंगे इस पर वार्ता के दौरान कुछ समस्याओं का निदान मौके पर हुआ डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कुछ समस्या है जो लखनऊ स्तर से हैं वह एक-दो दिन में उनका भी निदान होने उम्मीद है उन्होंने व्यापारीयो को यह भी आश्वस्त किया कि अगर भविष्य में कोई समस्या आती है तो उसके लिए हम लोग हैं उसका निदान भी कराएंगे जिन लोगों के पास कंप्यूटर वगैरह नहीं है वह मंडी समिति परिसर में आ करके अपना 9 आर व गेट पासकटवा सकते हैं व्यापारियों ने भी उन को ऑनलाइन करने का भरोसा दिलाया

ब्वाय फ्रेंड नहीं तो कॉलेज में प्रवेश नहीं


चेन्नई।
 
कट्टनकुलथुर स्थित एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमआईएसटी) का एक सर्कुलर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कॉलेज के लेटरपैड पर जारी इस सर्कुलर में कहा गया है कि सिंगल गर्ल्स को कॉलेज कैंपस में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी। छात्राओं के लिए ब्वायफ्रेंड बनाना अनिवार्य है। मामले की जानकारी मिलने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस से शिकायत की है। उनका आरोप है कि यह कॉलेज को बदनाम करने की साजिश है।


यह है पूरा मामला जानकारी के मुताबिक, एसआरएस इंस्टीट्यूट के लेटरपैड पर जारी सर्कुलर तमिलनाडु में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि यह सर्कुलर 22 जनवरी का है, जिस पर रजिस्ट्रार एन सेतुरमन के अलावा कुलपति और अध्यक्ष के भी हस्ताक्षर हैं, जिससे यह सर्कुलर असली लग रहा है।इस सर्कुलर में कहा गया कि कॉलेज छात्र-छात्राओं के बीच मुहब्बत बढ़ाना चाहता है। ऐसे में अब कॉलेज कैंपस में किसी भी ऐसी लड़की को नहीं आने दिया जाएगा, जिसका प्रेमी नहीं होगा। देखते ही देखते यह सर्कुलर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस से की मामले की शिकायत मामले की जानकारी मिलने के बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कॉलेज प्रबंधन ने बैठक की, जिसके बाद चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और चेन्नई पुलिस से मामले की शिकायत की गई। संस्थान ने कहा है कि जांच के दौरान जिन छात्रों का नाम सर्कुलर वायरल करने में शामिल पाया जाएगा, उन्हें तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया जाएगा।

संस्थान ने जारी की नई सूचना इस मामले में संस्थान की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि संस्थान के रजिस्ट्रार के नाम पर कई फर्जी सर्कुलर फैलाए जा रहे हैं। इस मामले में दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अगर कोई छात्र इसमें संलिप्त मिलता है तो उसे संस्थान से निष्कासित कर दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की गई है।

अब एक फरवरी को सांकेतिक होगा किसानों का संसद मार्च


नई दिल्ली। हिंसा के बाद जहां कई संगठनों ने आंदोलन से पैर खींच लिए हैं वहीं किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि एक फरवरी को बड़ी तादाद में किसान संसद मार्च नहीं करेंगे। चुनिंदा प्रतिनिधि अपनी मांगों का ज्ञापन लेकर पैदल मार्च करते हुए संसद तक जाएंगे।

भाकियू भानु व किसान नेता वीएम सिंह ने आंदोलन से नाम वापस ले लिया है और साथ ही राकेश टिकैत व अन्य किसान नेताओं पर कई आरोप लगाए हैं। वीएम सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने भड़काया उन पर सख्त कार्रवाई हो। वीएम सिंह ने कहा कि, सरकार की भी गलती है जब कोई 11 बजे की जगह 8 बजे निकल रहा है तो सरकार क्या कर रही थी। जब सरकार को पता था कि लाल किले पर झंडा फहराने वाले को कुछ संगठनों ने करोड़ों रुपये देने की बात की थी तो सरकार क्या कर रही थी। वीएम सिंह आगे बोले, हिंदुस्तान का झंडा, गरिमा, मर्यादा सबकी है। उस मर्यादा को अगर भंग किया है, भंग करने वाले गलत हैं और जिन्होंने भंग करने दिया वो भी गलत हैं। आईटीओ में एक साथी शहीद भी हो गया। जो लेकर गया या जिसने उकसाया उसके खिलाफ पूरी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने राकेश टिकैत पर आरोप लगाते हुए कहा कि टिकैत अलग रास्ते से जाना चाहते थे।



पं श्रीभगवान शर्मा ने निकाली विशाल तिरंगा बाइक रैली


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आज रामपुर तिराहा पर 151 फुट के तिरंगा झंडा का उद्घाटन किया। वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा ने सैंकड़ों वाहनों के काफिले के साथ तिरंगा बाइक रैली निकाली, जिसका शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने झंडी दिखाकर रवाना किया। पंडित श्री भगवान शर्मा ने रामपुर तिराहा पर पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का स्वागत किया। ग्राम पंचायत सरवट क्षेत्र के मौहल्ला बचन सिंह कालोनी की गली नंबर 8 स्थित पंडित श्री भगवान शर्मा के आवास से आज सुबह तिरंगा बाइक रैली रवाना हुई, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर व रोहिल वाल्मीकि ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर तिरंगा बाइक रैली को रवाना किया। तिरंगा बाइक रैली में 500 मोटरसाइकिल व 50 गाडियों का काफिला बचन सिंह कालोनी से रवाना होकर आदर्श कालोनी, देवपुरम, पचैंडा रोड, अंकित विहार, लालबाग, शिवनगर, सुभाषनगर पहुंचा, शिव शनि मंदिर सुभाषनगर पर पंडित श्री भगवान शर्मा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया, जिसमें मुख्य रुप से पं. सुभाषचंद शर्मा, के के शर्मा, उमेश कौशिक, राहुल शर्मा, अमित मैंबर आदि शामिल रहे। तिरंगा बाइक रैली का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। तिरंगा बाइक रैली में मा. सोहनबीर सिंह, समेंद्र शर्मा, हरपाल शर्मा, मा. श्याम लाल शर्मा, मुकेश अंबेडकर, सेठपाल उपाध्याय, मा. नीरज त्यागी, ऋष शर्मा, कर्मवीर त्यागी, रोमित शर्मा, अनिकेत शर्मा, राहुल शर्मा, तनु पंडित, राहुल त्यागी, सचिन त्यागी, विक्की, रामपाल धीमान, दीपक धीमान, कार्तिक, अनिल शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, चंद्रमोहन शर्मा, श्रीमती कमलेश शर्मा, रूबी शर्मा, कन्हैया शर्मा, अंकित शर्मा रमेश ठाकुर आदि शामिल रहे। सुभाषनगर से तिरंगा बाइक रैली भोपा रोड से होते हुए बाइपास से रामपुर तिराहा पर पहुंची, जहां पर तिरंगा झंडा का सम्मान करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे मुजफ्फरनगर 151 फीट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण व  ध्वजारोहण किया। 

कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला,  केंद्रीयमंत्री संजीव बालियान, स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक,विधायक विक्रम सैनी, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल सहित डीएम सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता व भारी जनमानस मौजूद रहे।

देवर घर से बाहर गया और महिला की हत्या हो गई


मेरठ। बुधवार की सुबह जानी थाना क्षेत्र में घर में अकेली महिला की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। कातिल इतना बेरहम था कि चाकू टूटने तक महिला पर वार करता रहा। घटना के बाद जहां पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। वहीं, हत्या के पीछे किसी भीख मांगने वाले पर शक जताया जा रहा है।

दरअसल, कलंजरी गांव का रहने वाला राजू राजस्थान में ठेकेदारी का काम करता है। इन दिनों राजू अपने काम से राजस्थान गया हुआ है। बताया जाता है बुधवार की सुबह राजू के बच्चे आशु और शैली अपने स्कूल चले गए। इस दौरान राजू की पत्नी कुमुद और उसका देवर दीपक घर पर अकेले थे। कुछ देर बाद दीपक भी किसी काम से घर से बाहर चला गया। थोड़ी देर बाद जब दीपक वापस लौटा, तो कुमुद के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था।दीपक ने भीतर जाकर देखा तो फर्श पर खून से लथपथ उसकी भाभी कुमुद की लाश पड़ी थी। कुमुद की हत्या बेरहमी के साथ चाकू से गोदकर की गई थी। टूटा हुआ आधा चाकू भी फर्श पर ही पड़ा था। वहीं, घर में सेफ और अन्य चीजों का सामान बिखरा हुआ था।

घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच के दौरान सामने आया है कि दीपक के घर से जाने के कुछ देर बाद एक भीख मांगने वाला व्यक्ति घर में दाखिल हुआ था। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। एसपी देहात केशव मिश्रा ने घटना के जल्द खुलासे का दावा किया है। 

जिले में मिले कोरोना के छह नये मामले


 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के छह नये मामले पाए गए हैं। इनमें तीन शहरी क्षेत्र में मिले हैं ।

नवाजुद्दीन के भाई ने किया शाहपुर में ध्वजारोहण

मुजफ्फरनगर ।



गणतंत्र दिवस पर शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में फिल्म स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मंझले भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। यहां पर पहुंचे शाहपुर पुलिस चौकी प्रभारी जयवीर सिंह ने गणतंत्र परेड में भाग लिया और कालेज के संस्थापक स्वर्गीय डॉक्टर राजपाल गुप्ता की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद दोनों अतिथियों फैजुद्दीन सिद्दीकी और जयबीर सिंह ने संयुक्त रूप से इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। यहां पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ अधिवक्ता रोहिताश कर्णवाल भी शामिल हुए। यहां पर शाहपुर कन्या इंटर कालेज के प्रबंधक अरविंद गुप्ता ने दोनों मुख्य अतिथियों फैजुद्दीन सिद्दीकी और जयवीर सिंह के साथ साथ अति विशिष्ट अतिथि एडवोकेट रोहिताश कर्णवाल का कालेज के समस्त स्टाफ से फूल मालाओं से भव्य स्वागत कराया। कालेज प्रधानाचार्या श्रीमती उषा अस्थाना ने सभी को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सरस्वती वन्दना को छात्रा सदफ, स्वागत गान को छात्रा सदफ, नरगिस व बुशरा ने और स्पीच शहरीन और अवनी ने दी। एक्शन सोंग सलोनी, खुशी, बुशरा, सानिया, सानिया सैफी और तानिया ने प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। छात्रा बुशरा ने संदेशे आते हैं, रहनुमा ने मेरी शान तिरंगा और नरगिस ने ऐ मेरे वतन के लोगों को अपने मधुर कंठ से गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। छात्रा नरगिस, बुशरा व रहनुमा ने भी देशभक्ति गीत को अपनी सुरीली आवाज में गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर यहां सभी टीचर्स श्रीमती रिंकी रानी, श्रीमती आदेश, श्रीमती शिवानी व श्रीमती अंजलि, राज एकेडमी से श्रीमती ज्योति शर्मा, टीचर श्रीमती रीता, कुमारी मुस्कान, फिरोज कुरैशी व शाहिद रहमानी आदि रहे। अंत में कालेज अध्यक्ष अजय भार्गव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

दिल्ली हिंसा : राकेश टिकैत सहित चार प्रमुख किसान नेता पर मुकदमा दर्ज

 नई


दिल्ली l कल ट्रैक्टर रैली के नाम पर दिल्ली में हुई हिंसा को देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा 4 किसान नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज करा दी है l इनमे प्रमुखता के साथ योगेंद्र यादव, राकेश टिकैत, दर्शनपाल और गुरनाम चढूनी पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...