मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के छह नये मामले पाए गए ।।
रविवार, 24 जनवरी 2021
उत्तर प्रदेश दिवस पर भव्य समारोह में जुटे जनप्रतिनिधि
मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री डा संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री विजय कश्यप, विधायक उमेश मलिक, विधायक विक्रम सैनी, विधायक प्रमोद उटवाल ने आज नुमाईश ग्राउण्ड में आयोजित तीन दिवसीय मेले/प्रदर्शनी कार्यक्रम का फीता काटकर व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात मंत्री गणों , विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियांे द्वारा उ0प्र0 दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विभागीय कल्याणकारी योजनाओं के कैम्प/स्टाॅल पर जाकर निरीक्षण भी किया। जनप्रतिनिधियों द्वारा गुड़ के स्टाॅल पर गुड़ के स्वाद केा भी चखा। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधियांे द्वारा जल संरक्षण के उददेश्य से कैच द रेन का एक पोस्टर/पम्फलेट का भी विमोचन किया गया।
केन्द्रीय राज्य मंत्री डाॅ संजीव बालियान ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि उ0प्र0 दिवस पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। उन्होने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाने का निर्णय उत्तर प्रदेश वासियों के लिए गर्व की बात है। हमे इससे अपने प्रदेश की संस्कृति आदि से जुड़ने का एक अच्छा अवसर मिलेगा। उन्होने कहा कि हमें सभी के समन्वय से अपने प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है। उन्होने कहा कि भारत में सबसे बडा हमारा राज्य है। उन्होने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का किसान सबसे अधिक मेहनत करता है। उन्होने कहा कि प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने का कार्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ है और अपराध पर लगाम लगी है। उन्होने कहा कि सभी विकास कार्यो में अपना योगदान दे जिससे प्रदेश देश में प्रथम स्थान पाये और हमारा प्रदेश उत्तम प्रदेश बने। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गयी है। स्वच्छ भारत मिशन के उदेश्य को पूरा किया जाये। उन्होने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिल रहा है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास दिये जा रहे है इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाएं संचालित है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने कल्यायणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य पारदर्शी तरीके से किया है। प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेकों योजनाएं संचालित की है और समाज के आखिरी व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया गया है। उन्होने कहा कि सभी सामाजिक हित एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में अपनी भूमिका निभायें और मन में भाव रखे कि समाज हित एवं विकास के कार्यो को बढावा देना है। जिससे हमारा प्रदेश उत्तम प्रदेश बने। इससे भी महत्वपूर्ण है कि जनपद मेें विकास कार्य हो और जनपद का तीव्र विकास हो। हम पूरी ईमानदारी से कार्य करे और अपने प्रदेश की एक अलग पहचान बनाये और प्रदेश में अपने जनपद को सिरमौर बनाये। उन्होने जनपद की जनता से अपील करते हुए कहा कि विभिन्न योजनाआंेे का लाभ प्राप्त करने के लिए इस मेले/प्रर्दशनी में अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाये व दूसरों को भी बताये।
राज्य मंत्री विजय कश्यप ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रदेश महान प्रदेश है और मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में देश में उत्तम प्रदेश बनने की ओर तीव्र गति से आगे बढ रहा है। उनहोने कहा कि आत्म निर्भर भारत का संकल्प पूरा होगा। उन्होने मेले में स्वंय सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टाॅल के सम्बन्ध में कहा कि स्वंय सहायता समूहों केा प्रोत्साहित किया जाये। उन्होने कहा कि जनपद में गुड के सम्बन्ध में अपनी अलग पहचान स्थापित की है। यहां 100 से अधिक गुड के उत्पाद तैयार किये जा रहे है। उन्होनेक हा कि संकल्प ले कि हमे अपने प्रदेश का सर्वाेत्तम प्रदेश बनाना है। विधायक बुढ़ाना उमेश मलिक ने कहा कि 24 जनवरी 1950 को प्रदेश का नाम उप्र रखा गया। उन्होने बताया कि प्रदेश का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होने कहा कि विकास के कार्य तेजी के साथ पूर्ण कराये गये है। उ0प्र0 महापुरूषों की जन्मभूमि रही है। उन्होने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी को अच्छादित किया जा रहा है।
उप्र स्थापना दिवस के अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री डा संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री विजय कश्यप, विधायक उमेश मलिक, विधायक विक्रम सैनी, विधायक प्रमोद उटवाल द्वारा विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को प्रमाणपत्रों का वितरण भी किया गया। खादी एंव ग्रामोध्योग द्वारा इलैक्ट्रिक चाक का वितरण, युवक मंगल दल द्वारा खेल सामग्री का वितरण, कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, दुग्ध विकास विभाग द्वारा लाभार्थियों को गोकुल पुरूस्कार का वितरण किया गया। उत्तर प्रदेश दिवस पर जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा उ0प्र0 दिवस के अवसर पर विभिन्न ऋण योजनाओं के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को लाभान्वित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, पी0डी0 जय सिंह यादव सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी व भारी संख्या में जनपदवासी उपस्थित रहे।
चोरी के वाहनों की कत्लगाह पकड़ी पांच कारें और कटे वाहन बरामद
मुजफ्फरनगर । पुलिस ने गाडियों को चोरी कर काटने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड कर 05 गाडियों सहित कटी हुई गाडियों के पार्टस बरामद की हैं।
थाना बुढाना पुलिस एवं वाहन चोरी निरोधक दस्ता जिला शाहदरा दिल्ली की टीम ने संयुक्त रुप से बुढाना क्षेत्र भसाना मिल रोड पर अभियुक्त के वाहन काटने वाले गोदाम का भंडाफोड़ किया।
फरार अभियुक्त का नाम मौ साजिद पुत्र नजीर अहमद नि0 मौ0 पछाला पश्चिमी कस्बा व थाना बुढाना वदो अन्य नाम पता अज्ञात हैं। उनके पास से 02 वैगनार कार, 01 सैन्ट्रो कार, 01मारुती ईको कार, 01 मारुती 800 कार, 01 होण्डा स्कूटर का चैसिस के अलावा 02 C.N.G. सिलेण्डर, 01 मारुती कार का ईंजन, 4 स्टपनी, 03 रिम, गाडी के नकली ईंजन व चैसिस नम्बर गोदने की डाई 14 नम्बर प्लेट, कार के पुर्जे- डैसबोर्ड, दो दरवाजे, ए.सी. का रेडियटर, एक ECM, स्टैयरिंग, 26 वायपर, 10 शीशे कार के दरवाजो के, दो C.N.G. किट आदि गाडी के पुर्जो को खोलने व बन्द करने के उपकरण बरामद किए गए।
अपडेट : पटेल नगर में हुई रिटायर्ड एसडीओ के यहां डकैती का खुलासा, 6 गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर l
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पटेलनगर में रिटायर्ड एसडीओ के घर हुई डकैती के मामले पुलिस ने 6 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूटी गयी नकदी व जेवरात भी बरामद कर लिए है। पुलिस सम्भवत: इस मामले में एसएसपी द्वारा प्रेसवार्ता कर जानकारी ।
मोहल्ला पटेलनगर में 5 जनवरी की शाम रिटायर्ड एसडीओ विनय कुमार अग्रवाल व उनकी प्रोफेसर पत्नी नीना अग्रवाल को बदमाशों ने बंधक बनाकर 50 हजार की नकदी व लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए थे। बदमाश दम्पति को बाथरुम में बंधक बनाकर फरार हो गए। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए पांच टीमों का गठन किया था। पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। सीसीटीवी कैमरों में पुलिस को बदमाश कार से आते दिखायी दिए थे। हालांकि जांच पडताल के बाद सामने आया कि बदमाश कार से नहीं आए थे। पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालती रही। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस के हाथ सफलता लग चुकी है। पुलिस ने डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस सूत्रों की माने तो बदमाश भोपा थाना क्षेत्र के रहने वाले है। पुलिस बदमाशों से गहन पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बदमाशों से लूटे गऐ जेवरात व नकदी भी बरामद कर लिया है। पटेलनगर की घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी।एसएसपी अभिषेक यादव आज 10:30 बजे उक्त घटना के खुलासे की प्रशंसा के लिए प्रेस वार्ता करेंगे l
मुजफ्फरनगर पुलिस ने देर रात्रि में थाना कोतवाली
नगर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही काली नदी पुल से पहले शामली बाईपास से 06 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम-*
1- पंकज पुत्र ओमवीर नि0 ग्राम मोरना थाना भोपा मु0नगर।
2- मोनिश पुत्र शईद नि0 ग्राम मोरना थाना भोपा मु0नगर।
3- साहिब पुत्र मेहरदीन नि0 ग्राम मोरना थाना भोपा मु0नगर।
4- अहमद पुत्र इकबाल नि0 ग्राम मोरना थाना भोपा मु0नगर।
5- शमीर उर्फ बीब पुत्र दीन मौहम्मद नि0 ग्राम मोरना थाना भोपा मु0नगर।
6- अजीम पुत्र शफीक नि0 ग्राम मोरना थाना भोपा मु0नगर। को गिरफ्तार किया
*बरामदगी-*
1- 03 तमंचे मय 03 खोखा कारतूस 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
2- 03 अदद चाकू नाजायज।
3- 03 अदद अंगूठी पीली धातू।
4- 01 अदद चैन पीली धातू।
5- 02 जोडी ईयररिंग फूलदार पीली धातू।
6- 02 जोडी ईयररिंग पीली धातू।
7- 01 अदद अंगूठी पीली धातू सफेद नग लगे हुए
8- 01 चैन काॅपर कलर जिस पर सफेद चमकीले नग लगे है
9- 03 कंगन पीली धातू जिस पर लाल काले रंग की फूल पत्ती बनी है
10-01 गले की चैन पीली व सफैद धातू जिसमें पीली धातू का पैंडल लगा है
11-01 अदद मोबाईल फोन आई-फोन एस
12-01 अदद अल्टो कार रंग सिल्वर नं0 यूपी 15 एडी 0083
आदि बरामद किया
*नोट--* गिरफ्तार अभियुक्त पंकज शातिर किस्म का अभियुक्त है, जिस पर रंगदारी, हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट आदि के 19 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त पंकज उपरोक्त थाना भोपा से H.S.-150A का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।
वही एसएसपी ने डकैती का खुलासा करने वाली टीम को 10000 रुपए का इनाम देने कि घोषणा की है
आज का पंचांग एवँ राशिफल 24 जनवरी 2021
विज्ञापन
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 24 जनवरी 2021*
⛅ *दिन - रविवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - शिशिर*
⛅ *मास - पौष*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - एकादशी रात्रि 10:57 तक तत्पश्चात द्वादशी*
⛅ *नक्षत्र - रोहिणी रात्रि 12:00 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*
⛅ *योग - ब्रह्म रात्रि 10:30 तक तत्पश्चात इन्द्र*
⛅ *राहुकाल - शाम 05:01 से शाम 06:24 तक*
⛅ *सूर्योदय - 07:19*
⛅ *सूर्यास्त - 18:22*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - पुत्रदा एकादशी*
💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो* 🌷
➡ *26 जनवरी 2021 मंगलवार को भौम प्रदोष योग है ।*
🙏🏻 *किसी को आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो भौम प्रदोष योग हो, उस दिन शाम को सूर्य अस्त के समय घर के आसपास कोई शिवजी का मंदिर हो तो जाए और ५ बत्ती वाला दीपक जलाये और थोड़ी देर जप करें :*
👉🏻 *ये मंत्र बोले :–*
🌷 *ॐ भौमाय नमः*
🌷 *ॐ मंगलाय नमः*
🌷 *ॐ भुजाय नमः*
🌷 *ॐ रुन्ह्र्ताय नमः*
🌷 *ॐ भूमिपुत्राय नमः*
🌷 *ॐ अंगारकाय नमः*
👉🏻 *और हर मंगलवार को ये मंगल की स्तुति करें:-*
🌷 *धरणी गर्भ संभूतं विद्युत् कांति समप्रभम |*
*कुमारं शक्ति हस्तं तं मंगलम प्रणमाम्यहम ||
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *पुत्रदा एकादशी* 🌷
🙏🏻 *पुत्रदा एकादशी ( पुत्र की इच्छा से व्रत करनेवाला पुत्र पाकर स्वर्ग का अधिकारी हो जाता है | सब पापों को हरनेवाले इस व्रत का माहात्म्य पढ़ने व सुनने से अग्निष्टोम यज्ञ का फल मिलता है | )*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *कर्ज-निवारक कुंजी भौम प्रदोष व्रत* 🌷
🙏🏻 *त्रयोदशी को मंगलवार उसे भौम प्रदोष कहते हैं ....इस दिन नमक, मिर्च नहीं खाना चाहिये, इससे जल्दी फायदा होता है | मंगलदेव ऋणहर्ता देव हैं। इस दिन संध्या के समय यदि भगवान भोलेनाथ का पूजन करें तो भोलेनाथ की, गुरु की कृपा से हम जल्दी ही कर्ज से मुक्त हो सकते हैं। इस दैवी सहायता के साथ थोड़ा स्वयं भी पुरुषार्थ करें। पूजा करते समय यह मंत्र बोलें –*
🌷 *मृत्युंजयमहादेव त्राहिमां शरणागतम्।* *जन्ममृत्युजराव्याधिपीड़ितः कर्मबन्धनः।।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक
12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक
30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत
जनवरी 2021:
रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी
रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी
प्रदोष व्रत
26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत
दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021
मेष
चंद्रमा राहु के साथ दूसरे भाव में विराजमान होगा और राशि में मंगल की उपस्थिति दिमाग और जुबान दोनों में गर्मी रखेगी, जिसकी वजह से कुछ बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं। पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाए रखने की जरूरत पड़ेगी। इसी से घर में सुख शांति का वास होगा। आपको परिवार के बड़े सदस्यों का सहयोग मिलेगा। आपकी परोपकारी नीतियों और दूसरों के भला करने की आदत आज आपको शासन अथवा प्रशासन से सम्मानित करवा सकती है। पुराने दोस्तों का किसी खास काम के लिए सहयोग प्राप्त होगा और दोस्त बनाने में भी सफलता मिलेगी। आज आपके जीवन में कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। दांपत्य जीवन में जीवन साथी का पूर्ण सहयोग आपको प्राप्त होता रहेगा और उनके साथ अपना सही तरीके से जीवन व्यतीत करें। विद्यार्थियों को शिक्षा के मामले में कुछ नए अवसर मिल सकते हैं। शाम के समय परिजनों के साथ आमोद प्रमोद में समय व्यतीत होगा।
वृष
राशि में राहु और चंद्रमा का ग्रहण योग बनेगा, जो मानसिक तौर पर तनाव देगा और महत्वपूर्ण कार्यों को लटकाएगा। आज आप काफी भागदौड़ से भरी जिंदगी जिएंगे और किसी खास काम का निर्णय लेने में आपको कुछ समस्या होगी। पुराने पड़े लंबित कामों को पूरा करने में कुछ लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता में विस्तार होगा तथा बिजनेस करने वालों के रुके हुए काम पूरे होने से आज काम में रफ्तार रहेगी। इन्वेस्टमेंट करने के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा और इसका आपको पूरा फायदा मिलेगा। पारिवारिक जीवन में अपनी मां जी का आपको पूरा सहयोग मिलेगा और कोई पारिवारिक संपत्ति मिलने की स्थिति बन सकती है। शाम के समय किसी शुभ काम में सम्मिलित हो सकते हैं
मिथुन
आपकी राशि का स्वामी बुध अष्टम भाव में शनि बृहस्पति और सूर्य के साथ है और चंद्रमा द्वादश भाव में है, जिसकी वजह से आज सेहत कमजोर रहेगी और बेवजह की चिंताओं से ग्रसित रहेंगे। आज फिजूल के खर्चे भी होंगे तथा डॉक्टर से भी मिलना पड़ सकता है। यदि राजनीति के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, तो आज आपको प्रशंसा मिलेगी। बिजनेस करने वालों को कुछ नया काम मिल सकता है, जो आपके लिए लाभप्रद होगा। कुछ रसूखदार लोगों की वजह से लाभ के सौदे मिल सकते हैं। पारिवारिक संपत्ति में बढ़ोतरी होगी और कुछ नया काम करने का विचार करेंगे। शाम के समय में संगीत का आनंद लेकर सुकून महसूस करेंगे।
कर्क
दशम भाव में मंगल की स्थिति और चंद्रमा का उच्च राशि में एकादश भाव में होना आज आर्थिक मोर्चे पर दिन को मजबूत बनाएगा और पैसों की समस्याएं खत्म हो जाएंगी। भाग्य की आप पर सीधी नजर रहेगी और कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत को भी सराहना मिलेगी और जो आपने प्रयास किए हैं, उनके आपको फल मिलेंगे। आज नाना पक्ष से विशेष प्रेम और सहयोग मिलने की संभावना बन रही है। संतान के भविष्य को लेकर चिंताओं से बाहर निकलेंगे। अपने माता-पिता की सेहत का ध्यान रखना जरूरी होगा। भाई बहन आपके काम में साथ देंगे। बिजनेस के लिए आज का दिन बहुत अनुकूल है। इन्वेस्टमेंट करने से बचें। अपनी सुख-सुविधाओं पर अच्छा धन खर्च करेंगे। विरोधियों से सतर्क रहना जरूरी होगा। पारिवारिक जरूरतों को पूरा करेंगे।
सिंह
राशि से छठे भाव में शनि बृहस्पति सूर्य और बुध की उपस्थिति तथा नवम भाव में मंगल की उपस्थिति रहेगी। इसकी वजह से खर्चों में तेजी रहेगी। आंखों से संबंधित कोई कष्ट हो सकता है। सामाजिक प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए किसी भी गलत कार्य से बचें और कानून के विरुद्ध जाकर कोई काम ना करें। शाम के समय किसी महत्वपूर्ण कार्य के पूर्ण हो जाने की खोज खबर मिलेगी। कर्ज लेने से बचें, नहीं तुम परेशानी में आ सकते हैं। पारिवारिक जीवन में तनाव रहेगा। कोई विवाद जन्म ले सकता है। हालांकि आपसी बातचीत और आप अपनी कार्यकुशलता के बलबूते समस्याओं को कम करने में सफल रहेंगे। शारीरिक तौर पर दिन कमजोर रहेगा। सेहत का ध्यान रखें। भाग्य की प्रबलता कामों में सफलता दिलाएगी।
कन्या
राशि स्वामी की पंचम भाव में उपस्थिति होना और नवम भाव में राहु के साथ चंद्रमा की अच्छी स्थिति, लेकिन ग्रहण योग एक तरफ भाग्य का साथ मिलेगा, तो दूसरी तरफ बनते हुए कार्य बिगड़ भी सकते हैं और अटका भी रहेगा। मानसिक तनाव को खुद पर भारी होने से बचाएं, लेकिन लंबी ट्रैवलिंग के योग बनेंगे। आप निडर रहेंगे और अपने काम के सिलसिले में साहस का परिचय देंगे, जिससे कठिन कार्य भी आसानी से पूरे होंगे। संतान की तरफ से कोई शुभ सूचना मिल सकती है। परिवार के बुजुर्गों का सहयोग मिल सकता है और उनका आशीर्वाद आपको आगे बढ़ाएगा। आध्यात्मिकता के प्रति रुचि बढ़ेगी। अपनी मीठी वाणी का इस्तेमाल करते हुए नाराज लोगों को भी मनाने की कोशिश करेंगे। बेवजह के खर्चों से बचने की कोशिश करें लोग आप को समझने में भूल कर सकते हैं।
तुला
ग्रहों की स्थिति इशारा कर रही है कि आज का दिन मानसिक तनाव बढ़ाने वाला होगा। आज कुछ बेवजह की चिंताए आपका दिमाग खाएंगी।आप को शांति और धैर्य का परिचय देना होगा। कोई सामाजिक कार्य करने का मौका मिलेगा, जिससे दिल खुश हो जाएगा। कार्य क्षेत्र में आपके अधिकारों में और पद में वृद्धि होने की संभावना रहेगी तथा परिवार की संपत्ति में बढ़ोतरी होगी। विद्यार्थियों को वरिष्ठ जनों और शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलेगा नए काम में निवेश करने से लाभ मिलेगा और बिजनेस में भी धन लाभ के योग बनेंगे। लव लाइफ में कोई नया रिश्ता जुड़ सकता है और उसी में आगे बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी बड़े अधिकारी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आपके कार्य में सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी। आज का दिन आपके लिए शुभ फलकारक है।
वृश्चिक
आज चंद्रमा आपके सातवे भाव में राहु के साथ उपस्थिति दर्ज कराएंगे और मंगल छठे भाव में होंगे। इसकी वजह से कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी। अपने विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे। शादीशुदा जीवन में कुछ तनाव बढ़ेगा, लेकिन जीवन साथी के साथ शॉपिंग करने जा सकते हैं। किसी बात को लेकर मन शांत रहेगा। बिजनेस में सफलता मिलने में कुछ विलंब होगा। अपनी बातों को किसी के सामने जाहिर ना करें बल्कि गोपनीयता बनाए रखें। किसी से भी बुरा ना बोलें क्योंकि इसका असर रिश्तो पर पड़ सकता है और खासतौर से लव लाइफ बिगड़ सकती है। क्रोध के कारण रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है। विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए काफी भागदौड़ करनी पड़ेगी। शाम के समय धैर्य से सभी समस्याओं को धीरे-धीरे खत्म करने में सफलता मिलेगी और विरोधियों पर जीत मिलेगी।
धनु
आज ग्रहों की कृपा से आपकी विद्या, बुद्धि और ज्ञान की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी आपके अंदर लोगों का भला करना अर्थात परोपकार की भावना के साथ-साथ दान और पुण्य करने की भावना का विकास होगा धार्मिक कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और पूरा सहयोग में दिखाएंगे भाग्य की ओर से कोई महत्वपूर्ण सहयोग मिल सकता है बिजनेस में आपके द्वारा किए गए प्रयास सफलता अर्जित करेंगे जैसे आपको आर्थिक लाभ होगा कोई वाद विवाद चल रहा है तो उसमें फैसला आपके पक्ष रहेगा। आज आपकी विद्या, बुद्धि और ज्ञान की वृद्धि होगी। आपके अंदर दान-पुण्य एवं परोपकार की भावना विकसित होगी। धार्मिक अनुष्ठानों में रूचि लेंगे और पूर्ण सहयोग भी करेंगे। भाग्य की ओर से आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा। व्यापार में आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल होंगे, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अगर कोई वाद विवाद लंबित है तो उसमें सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है। आपके बिजनेस कल विस्तार होगा गाड़ी सावधानी से चलाएं और खान-पान पर ध्यान दें।
मकर
मेहनत का फल मिलने का समय आ गया है आज जिन्हें आप पसंद करते हैं वह खुद ही आपको प्रपोज कर सकते हैं हालांकि यदि आपके ने प्रपोज करेंगे तो सफलता मिल सकती है आज किसी महंगी वस्तु की प्राप्ति हो सकती है जिससे मन हर्षित होगा ससुराल पक्ष के लोगों से मान और सम्मान की प्राप्ति होगी कुछ परिवार में बेफिजूल के खर्चे हो सकते हैं जो मजबूरी में आपको करने पड़ सकते हैं व्यवसाय में नई योजनाओं पर काम करने का मन करेगा तो रुके हुए काम भी दे दिए पूरे होने शुरू हो जाएंगे कहीं निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो कर सकते हैं ना मिलेगा कोई आवश्यक लगातार मेहनत करने के बाद आज आपको बहुमूल्य वस्तुओं की प्राप्ति होगी, जिससे मन प्रसन्न होगा और ससुराल पक्ष से मान-सम्मान मिलेगा। साथ ही परिवार में कुछ ऐसे ऐसी यात्राएं होंगी जब बिजनेस को लाभ प्रदान करेंगी।
कुंभ
राशि से बारहवें घर में कई ग्रहों की युति होगी और चंद्रमा राहु के साथ चतुर्थ भाव में तथा मंगल तीसरे भाव में उपस्थिति दर्ज कराएगा माता-पिता के साथ संबंधों में सुधार तो आएगा लेकिन जीवन साथी से वाद विवाद हो सकता है आज का दिन बुद्धि से काम लेने का है और कुछ नया करने की स्थिति आपके अंदर रहेगी आपके फिजूल के खर्चों में बढ़ोतरी होगी जिन्हें आप चाह कर भी रोक नहीं पाएंगे कार्यक्षेत्र में आपकी सफलता से आपके विरोधी चिढ़े रहेंगे। बहुत दिनों बाद कुछ पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है इसलिए खर्चा देखभाल कर करें शाम के समय किसी रिश्तेदार के घर जाना हो सकता है।
मीन
चंद्रमा का गोचर राशि से दूसरे भाव में राहु के साथ होगा तथा ग्यारहवें भाव में पांच ग्रहों की युति है। यही कारण है कि आज बिजनेस में बढ़ोतरी बाप प्राप्त करने के लिए आपको अपनी माताजी का पूरा सहयोग मिलेगा। उनकी कृपा, प्रेम और आशीर्वाद से आपके काम बनेंगे संतान से संबंधित भविष्य भविष्य की योजनाएं बनाएंगे इसकी वजह से उनके वाद विवाद का हल निकल सकता है लव लाइफ को इंप्रूव करने के लिए सामंजस्य बिठाना बहुत जरूरी होगा सामाजिक सम्मान बढ़ेगा जिससे आपका मनोबल ऊंचा होगा किसी नए काम की योजना बनाने से लाभ मिल सकता है पारिवारिक जीवन थोड़ा तनाव पूर्ण रहेगा दोस्तों और मित्रों का सहयोग रहेगा।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2022, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।
शनिवार, 23 जनवरी 2021
खतौली गंग नहर पर आरती के समय लाइट जाने पर भिड़े एक्सईन और तहसीलदार
मुजफ्फरनगर l गंगाघाट पर आरती के समय बिजली जाने को लेकर तहसील सभागार में हुई बैठक में एसडीएम व विधायक के सामने ही तहसीलदार व एक्सईएन में तीखी नोकझोंक ही नहीं हुई, बल्कि तहसीलदार ने एक्सईएन को गरमी उतारने तक की चेतावनी दे डाली। सभागार मे काफी देर तक गरमा गरमी का माहौल बना रहा।
पिछले दिनों गंगनहर पर पिकनिक पोंइट के डीएम सेल्वा कुमारी जे. व विधायक विक्रम सैनी ने उदघाटन कर गंगाआरती का शुभारम्भ किया था। उसी दिन से हर रोज गंगाघाट पर आरती का आयोजन चल रहा है। पिछले दिनों से आरती के दौरान बिजली की सप्लाई बंद होने से समिति के लोगों ने विधायक विक्रम सैनी व एसडीएम इन्द्राकांत द्विवेदी को अवगत कराया। एसडीएम ने जेई को सप्लाई बंद न होने की बात कही। अवगत कराने के बाद भी बिजली सप्लाई बंद होती रही। प्रकरण को लेकर शनिवार को तहसील सभागर में एसडीएम ने बैठक बुलाई। जिसमे तहसीलदार,पुष्कर नाथ चौधरी, विधायक विक्रम सैनी, नगर पालिका ईओ जे पी यादव, व समिति के लोग मौजूद रहे। बैठक में गंगाघाट पर लगातार हो रही घटनाओं को लेकर चर्चा की गई। पिछले दिनों साउंड स्पीकरों को शरारती तत्वों द्वारा तोडे जाने की बात भी रखी गई। इसके बाद समिति के लोगों ने आरती के समय बिजली सप्लाई बंद होने की बात कही। इसी बात को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की करीब बीस मिनट तक आपस में नोकझोंक हुई। एक्सईएन सोनम सिंह ने कहा कि बिना मीटर के वो सप्लाई नहीं दे सकते है। इसी बात को लेकर तहसीलदार से एक्सईएन की नोंकझोंक हुई। तहसीलदार ने चेतावनी देते हुए कहा कि दिमाग में जितनी भी गरमी है वो अभी निकाल दूंगा, अगर आरती के समय बिजली सप्लाई बंद की तो अच्छा नहीं होगा। दोनों के बीच हो रही गरमा गरमी को देख रहे समिति के लोग भी हैरान हो गएं। नोकझोंक के दौरान एसडीएम ने कहा कि समिति जल्द ही कनेक्शन लेकर मीटर लगवा लेगी, तब तक ऐसे ही चलने दो। इसी प्रकरण को लेकर करीब एक घंटे तक सभागार में गरमा गरमी का माहौल रहा। विधायक विक्रम सैनी से प्रकरण की जानकारी ली तो उसने कहा कि जो जैसा करेगा उसको ऐसा ही जबाब मिलेगा। एसडीएम का कहना है कि आरती के समय बिजली बंद होने की कई दिनों से जानकारी मिल रही थी। तीन दिन पूर्व जेई को भी अवगत कराया था। एक्सईन को प्रकरण से अवगत कराया गया है। कोई नोकझोंक नहीं हुई है।
विधायक देशराज कर्णवाल और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सहित यूपी सरकार ने लिए मुक़दमे वापस
लखनऊ l उत्तराखंड के झबरेडा विधायक व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री समेत नौ के खिलाफ दर्ज मुकदमे को यूपी सरकार ने वापसी के आदेश दिए हैं। उत्तराखंड के झबरेडा विधायक देशराज कर्णवाल और सहारनपुर के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विनोद तेजियान को 2011 में नौकरी में आरक्षण को बहाल करने को लेकर रेल रोकने के आरोप में अभियुक्त बनाया था।
जीपीओ रोड स्थित एक सभागार में पत्रकार वार्ता में विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि अनुसूचित जाति का 2011 में पदोन्नति में आरक्षण खत्म कर दिया गया था। पदोन्नति में आरक्षण खत्म होने के विरोध में 30 जनवरी 2011 को सहारनपुर में आयोजित सभा में लोग जुटे थे। जब आंदोलनकारी डीएम को ज्ञापन देने जा रहे कुछ लोग लाइन पार कर रहे थे, लेकिन राजनीति षड्यंत्र के तहत रेल रोकने के आरोप में मुकदमे दर्ज करा दिए गए थे।
मुकदमे में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विनोद तेजियान, पूर्व इंजनीनियर आरपी सिंह, कर्ताराम, सतेंद्र कुमार, वैजयंति माला, धनपान वाल्मिकी, ब्रजपाल सिंह, संजय तेगवाल, सिलचंद बौद्ध थे। इसके अलावा कस्तूरी गौतम, महिपालदास, प्रविंद्र धारिया, रमेश चंद गेहरा, सुरेद्र सिंह सेतू सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत 500 अज्ञात के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे। भाजपा सरकार ने मुकदमों को राजनैतिक षड्यंत्र मानते हुए ऐतिहासिक निर्णय लिया है और मुकदमे वापस करने के आदेश दिए है।
डा संजीव बालियान ने मंदिर के लिए 1.51 लाख
मुजफ्फरनगर । केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने आज ₹151000 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को मंदिर निर्माण हेतु प्रदान किए।
पराक्रम दिवस के रूप में मनाई नेता जी की जयंती
मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं श्रीराम ग्रुप आफ काॅलिजेज के सभी संस्थानो में नेताजी सुभाषचन्द बोस के जन्म दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया।
आज श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के सभी संस्थानो में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयन्ती के उपलक्ष में नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रृद्धांजलि दी गयी। श्रीराम काॅलेज में निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम, प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, डीन एकेडमिक्स डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा आदि ने, श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग में निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता, डीन एकेडमिक्स साक्षी श्रीवास्तव आदि ने, श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ में प्राचार्य डाॅ0 रविन्द्र प्रताप सिंह के साथ अन्य प्रवक्ताओं ने नेताजी सुभाषचन्द बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रृद्धांजलि दी गयी।
वंही श्रीराम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम खेड़ी विरान बहादरपुर के प्राथमिक विद्यालय में किया गया। जिसका शुभारंभ लक्ष्य गीत के माध्यम से किया गया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रूप में उत्साह के साथ मनाया। शिविर में लगभग 100 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। शिविर में नेता जी के जीवन परिचय का व्याख्यान किया गया और भारत को आजाद कराने में उनके द्वारा दिए गए योगदान के बारे में बताया गया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देश भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया और नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का प्रण लिया। साथ ही स्वयंसेवकों ने अपने नैतिक कर्तव्य को ध्यान में रखकर विद्यालय के प्रांगण में साफ सफाई की और वहां प्रशिक्षित छात्रों एवं खिलाड़ियों को साफ सफाई के महत्व को बताते हुए स्वच्छ भारत का संदेश प्रसारित किया।
कार्यक्रम के अवर पर डाॅ0 आदित्य गौतम ने कहा कि भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में असाधारण योगदान देने वाले नेता जी सुभाष चन्द्र बोस हमारे प्रमुख राष्ट्र नायकों में से एक है। उनकी देशभक्ति तथा बलिदान से सदैव प्रेरणा प्राप्त होती रहेगी। आज भले ही देश को आज़ाद हुए 72 वर्ष हो गये है किन्तु आज़ादी के संघर्ष में नेता जी का योगदान हमे सदा गौरवान्वित करता रहेगा । इस अवसर पर श्री राम कालेज आॅफ लाॅ के प्रवक्ता प्रशान्त चैहान ने महान स्वतन्त्रता सेनानी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर उन्हे नमन किया।
इसके अतिरिक्त समस्त प्रवक्तागणों द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर पुष्प समर्पित किये गये तथा अपने-अपने विचार प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को नेताजी के जीवन परिचय से अवगत कराया। कार्यक्रम में अंकित कुमार, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, सभी विभागो के विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण, देवेन्द्र चैधरी, कोषाध्यक्ष श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज आदि उपस्थित रहें।
डीएम सेल्वा कुमारी जे ने जिले को दिलाया बड़ा सम्मान
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को प्रदेश सरकार की ओर से बड़ा अवार्ड मिला है।
जनपद की लगनशील, मेहनती, कर्मठ, इमानदार, विकास कार्यों के लिए जुझारू, व्यवहार कुशल जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके विकास कार्यों को लेकर एक ओर बड़ा अवार्ड दिया है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को एनुअल स्टेट अवार्ड फॉर बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रैक्टिस अवार्ड 2020 मिला है। यह वोटर अवार्ड एजुकेशनल पार्टिसिपेंट के लिए जिलाधिकारी को मिला है। यह अवार्ड मिलने पर जनपद मुजफ्फरनगर में खुशी का माहौल है। जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे को प्रशासनिक व पुलिस विभाग व मुजफ्फरनगर की जनता की तरफ से ढेरों शुभकामनाएं प्राप्त हो रही है यह अवार्ड मुजफ्फरनगर की जनता के लिए भी गौरवान्वित करने वाला है। टीआर न्यूज की तरफ से भी सम्मानित जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे को भी हार्दिक शुभकामनाएं।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...