रविवार, 24 जनवरी 2021

अपडेट : पटेल नगर में हुई रिटायर्ड एसडीओ के यहां डकैती का खुलासा, 6 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर l


नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पटेलनगर में रिटायर्ड एसडीओ के घर हुई डकैती के मामले पुलिस ने 6 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूटी गयी नकदी व जेवरात भी बरामद कर लिए है। पुलिस सम्भवत: इस मामले में एसएसपी द्वारा प्रेसवार्ता कर जानकारी ।
 

मोहल्ला पटेलनगर में 5 जनवरी की शाम रिटायर्ड एसडीओ विनय कुमार अग्रवाल व उनकी प्रोफेसर पत्नी नीना अग्रवाल को बदमाशों ने बंधक बनाकर 50 हजार की नकदी व लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए थे। बदमाश दम्पति को बाथरुम में बंधक बनाकर फरार हो गए। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए पांच टीमों का गठन किया था। पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। सीसीटीवी कैमरों में पुलिस को बदमाश कार से आते दिखायी दिए थे। हालांकि जांच पडताल के बाद सामने आया कि बदमाश कार से नहीं आए थे। पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालती रही। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस के हाथ सफलता लग चुकी है। पुलिस ने डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस सूत्रों की माने तो बदमाश भोपा थाना क्षेत्र के रहने वाले है। पुलिस बदमाशों से गहन पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बदमाशों से लूटे गऐ जेवरात व नकदी भी बरामद कर लिया है। पटेलनगर की घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी।एसएसपी अभिषेक यादव आज 10:30 बजे उक्त घटना के खुलासे की प्रशंसा के लिए प्रेस वार्ता करेंगे l

मुजफ्फरनगर पुलिस ने देर रात्रि में थाना कोतवाली


नगर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही काली नदी पुल से पहले शामली बाईपास से 06 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। 


*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम-*

1- पंकज पुत्र ओमवीर नि0 ग्राम मोरना थाना भोपा मु0नगर।

2- मोनिश पुत्र शईद नि0 ग्राम मोरना थाना भोपा मु0नगर।

3- साहिब पुत्र मेहरदीन नि0 ग्राम मोरना थाना भोपा मु0नगर।

4- अहमद पुत्र इकबाल नि0 ग्राम मोरना थाना भोपा मु0नगर।

5- शमीर उर्फ बीब पुत्र दीन मौहम्मद नि0 ग्राम मोरना थाना भोपा मु0नगर।

6- अजीम पुत्र शफीक नि0 ग्राम मोरना थाना भोपा मु0नगर। को गिरफ्तार किया

*बरामदगी-*

1- 03 तमंचे मय 03 खोखा कारतूस 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर।

2- 03 अदद चाकू नाजायज।

3- 03 अदद अंगूठी पीली धातू।

4- 01 अदद चैन पीली धातू।

5- 02 जोडी ईयररिंग फूलदार पीली धातू।

6- 02 जोडी ईयररिंग पीली धातू।

7- 01 अदद अंगूठी पीली धातू सफेद नग लगे हुए

8- 01 चैन काॅपर कलर जिस पर सफेद चमकीले नग लगे है

9- 03 कंगन पीली धातू जिस पर लाल काले रंग की फूल पत्ती बनी है

10-01 गले की चैन पीली व सफैद धातू जिसमें पीली धातू का पैंडल लगा है

11-01 अदद मोबाईल फोन आई-फोन एस

12-01 अदद अल्टो कार रंग सिल्वर नं0 यूपी 15 एडी 0083

आदि बरामद किया

 

*नोट--* गिरफ्तार अभियुक्त पंकज शातिर किस्म का अभियुक्त है, जिस पर रंगदारी, हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट आदि के 19 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त पंकज उपरोक्त थाना भोपा से H.S.-150A का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।   

वही एसएसपी ने डकैती का खुलासा करने वाली टीम को 10000 रुपए का इनाम देने कि घोषणा की है



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...